*रोजगार सेवकों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश इकाई ब्लॉक परसेंडी अध्यक्ष हारून सिद्दीकी की अध्यक्षता में ब्लॉक के समस्त रोजगार सेवकों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी को दिया।
ज्ञापन में 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम रोजगार सेवको व मनरेगा कार्मियो के सम्बन्ध मे की गयी घोषणाओ पर अभी तक कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि संगठन द्वारा कई बार पत्राचार व वार्ता के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। वर्तमान समय में मानदेय 7788 रु0 प्रति माह मिल रहा है परंतु 2212 रुपए विगत 22 माह बाद भी ईपीएफ के यूएएन के खाते में जमा नहीं किया गया है जिससे किसी भी मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रित को कोई लाभ नहीं मिल पाता है। और मृतक आश्रित को उसी पद पर समायोजन भी कराया जाए।
ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायतों के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाए। जॉब चार्ट में कार्य जोड़ना, सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की ही सहमति से किया जाये, हिमाचल प्रदेश / राजस्थान / मध्यप्रदेश की तरह वेतनमान में बढ़ोत्तरी की जाय, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाय, मूल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाय, कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक / दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा मे समायोजित किया जाय, ई0पी0एफ0 कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियो के यू0ए0एन खाते में भेजी जाए, हम सभी को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।
पूर्व वित्तीय वर्षो का वकाया मानदेय दिलाया जाय। इस मौके पर सदस्य संजय कुमार, राजेश सिंह, प्रशांत कुमार वर्मा, मो. फारूक, राम सेवक, अमित कुमार, अमरेश कुमार, अनवर अली, दिनेश कुमार लोधी, अनुज कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार वर्मा, सुखबीर सिंह, कामता प्रसाद, अंजली यादव, नीलम सिंह, सुनील कुमार लोधी, पुत्तीलाल मौर्य, राजेंद्र कुमार, देव प्रकाश, मनोज कुमार वर्मा, प्रकाश चंद, रमेश चंद्र, सरवन कुमार आदि मौजूद रहे।
Aug 26 2023, 18:48