*जूनियर हाई स्कूल मानपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जूनियर हाई स्कूल मानपुर में ,शिक्षा चौपाल, का आयोजन किया गया, चौपाल में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा चौपाल में विद्यालय को बेहतर बनाने, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा छात्रों की शत-शत उपस्थित पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर अभिभावकों और छात्रों को मुख्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी, आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता एवं आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य रामचंद्र वर्मा ने चौपाल में प्रतिभाग कर रहे अतिथियों का स्वागत किया।
शिक्षा चौपाल में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसे सफल बनाने हेतु अभिभावकों से सहयोग की अपील की और कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहें और प्रतिदिन विधालय अवश्य भेजें। शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग कर रहे पुलिस विभाग के आरक्षी आसिफ अबरार एवं आसिफ खान ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।
जबकि आरक्षी आसिफ खान ने अग्निशमन यंत्र के प्रयोग तथा आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीकों पर लोगों को जागरूक किया । शिक्षिका सारिका बैसवार ने पिंक बॉक्स की उपयोगिता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा चौपाल में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके छात्रों तथा बेहतर उपस्थिति वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमरनाथ, शिक्षक अवधेश कुमार सिंह, अजीत कुमार राजवंशी, सुधीर कुमार, शैलेंद्री कुमारी ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
Aug 26 2023, 18:47