*किसान जोड़ो यात्रा, भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का लक्ष्य*
फर्रुखाबाद ।जिले के विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के थाना जहानगंज के अंतर्गत ग्राम बिढैल में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी और छविनाथ सिंह मुड़गांव पूर्व प्रधान जिन्होंने आज ग्राम बिढैल में वर्तमान प्रधान गौतम यादव ने मीटिंग बुलाई । इस मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष द्वारा मीटिंग की अध्यक्षता की गई और लोगों का अभिनंदन भी स्वीकार किया ।
जिला अध्यक्ष का कहना है कि यह जो बिढैल गांव है इस गांव में जो ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय रामानंद यादव उनके बेटे गौतम यादव इस समय वर्तमान प्रधान है जो हमारे समक्ष हैं l जो सबसे बड़ी बात यह है जब यह हमारे संगठन में सम्मिलित होंगे तो एक नई ताकत मिलेगी और वह अपने पिता की तरह ही मजदूर ,गरीब ,और किसानों, की मदद करेंगे और जनता का सम्मान रखेंगे और सभी का सहयोग करेंगे ।
इस अपेक्षा के साथ हम आए थे उस अपेक्षा पर हमारी जनता खरी उतरी है काफी तादात में लोग इकट्ठा हुए इससे यह प्रतीत होता है कि यह अपने पिता की तरह लोगों की सेवा कर रहे हैं जो संगठन से सहानुभूति रखते हैं संगठन में आने के लिए उन्होंने मीटिंग बुलाई थी । भारतीय किसान यूनियन भानू गुट में स्वागत है उनको सम्मिलित होने पर सम्मानित पद दिया जाएगा ।
बिढैल गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह यादव और वर्तमान प्रधान ने कहा कि छावनाथ सिंह उर्फ छन्नू पूर्व प्रधान ने हमें बताया कि भारतीय किसान यूनियन भानू गुट लगातार जिले में संघर्ष कर किसानों और मजलूमों की समस्याओं को उठाकर उनकी मदद कर रहा है और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर मैं पार्टी को और संगठन से जुड़ रहा हूं और उनकी नीतियों का प्रचार प्रसार जिले भर में करूंगा अभी किसी पद पर नियुक्ति नहीं हुई है ।
गांव की अभी तक ऐसी कोई समस्या नहीं है संगठन से जुड़ा रहूंगा और जब इस संगठन से जुड़ जाऊंगा तो सभी की समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा ।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जिला सह सयोजक छविनाथ सिंह उर्फ छन्नू पूर्व प्रधान मुड़गांव विनोद ठाकुर ,आशीष कुमार जिला सचिव, अजय कुमार शुक्ला ,बबलू सोमवंशी, विपिन शुक्ला, दिनेश पाल, गौतम यादव प्रधान राजेंद्र सिंह यादव अन्य सभी ग्रामीण मौजूद रहे ।
Aug 24 2023, 17:03