*गोआश्रय स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएः धर्मपाल सिंह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने निराश्रित गोवंश एवं गोआश्रय स्थलों के प्रबंधन में लापरवाही बरतने के मामले में सख्त रूख अपनाते हुए बरेली के अपर निदेशक एवं अछनेरा आगरा के पशुचिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और प्रयागराज व लखनऊ के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण लिये जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोसंरक्षण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसा करने वाले संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। धनराशि की डिमांड प्राप्त होते ही 24 घंटे के अंदर धनराशि उपलब्ध कराई जाए और उसका समुचित सदुपयोग भी सुनिश्चित किया जाए। धनराशि के अभाव में किसी भी गोआश्रय स्थल मंे सुविधाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए।श्री सिंह ने आज यहां विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में निराश्रित गोवंश के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक में गोवंश आश्रय स्थलों के प्रबंधन हेतु कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह का विशेष अभियान चलाकर गोआश्रय स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए और सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक गौशाला की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि नई गौशालाओं और निर्माणाधीन गौशालाओं का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाए और वहां शेड, प्रकाश, जल, चारा-भूसा आदि व्यवस्थायें की जाए। पशुधन मंत्री ने कहा कि गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान की रिपोर्ट 26 अगस्त तक प्रस्तुत की जाए और जिन जनपदों द्वारा रिपोर्ट या सूचना नहीं दी जा रही है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गोवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाना हमारी प्राथमिकता है। विभाग द्वारा विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है, जिसका लाभ अधिक से अधिक किसानों एवं पशुपालकों को पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। पशुधन मंत्री ने गोवंश नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम एवं बधियाकरण को विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां कहीं से लम्पी रोग का एक भी प्रकरण संज्ञान में आये वहां त्वरित कार्यवाही की जाए और वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था भी की जाए।

बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा रजनीश दुबे ने मंत्री को निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के प्रबंधन और व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया और कहा कि गोआश्रय स्थलों में गोवंश के भरण-पोषण की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है और भूसा, हरा चारा, पेयजल, चोकर, प्रकाश, चिकित्सीय सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि गोआश्रय स्थलों की पर्याप्त मॉनीटरिंग की जायेगी और नियमित रूप से गोआश्रय स्थलों के लिए धनराशि आवंटित करते हुए साप्ताहिक एवं पाक्षिक समीक्षा की जायेगी। किसी भी व्यवस्था में कमी पाये जाने पर दोषी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव श्री देवेंद्र पाण्डेय, दुग्ध आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक आनन्द कुमार सिंह, पशुधन विभाग के निदेशक डा0 इन्द्रमणि तथा अपर निदेशक, गोधन डा जेके पाण्डेय उपस्थित थे।

*9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय सिंह प्रथम ने बताया कि 9 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रदेश के प्रत्येक जिले में सभी प्रकार के दीवानी वाद, अपराधिक वाद राष्ट्रीय लोक अदालत एवं राजस्व वादों का अधिकाधिक संख्या में सुलह समझौतो के आधार पर त्वरित निस्तारित किया जायेगा।

*राज्य सभा निर्वाचित सदस्य श्री हरद्वार दुबे के निधन होने पर उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी*

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्य श्री हरद्वार दुबे का निधन हो जाने के कारण रिक्त हुए स्थान की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन कराये जाने के लिए कार्यक्रम नियत कर दिया गया है।

श्री शुक्ला ने बताया कि 29 अगस्त, 2023 मंगलवार को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जायेगी। 05 सितम्बर, 2023 मंगलवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। 06 सितम्बर, 2023 बुधवार को नाम निर्देशनों की जांच की जायेगी। 08 सितम्बर, 2023 शुक्रवार को नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।

उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर, 2023 शुक्रवार को मतदान पूर्वान्ह 09ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक होगा तथा मतगणना 15 सितम्बर, 2023 शुक्रवार सायं 5 बजे से प्रारम्भ होगी। 19 सितम्बर, 2023 मंगलवार के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कराने की तिथि नियत की गयी है।

*पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को समय से पूर्व छात्रवृत्ति दिलाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाय*

लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा के अपने कक्ष मे विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 के अपेक्षा वर्ष 2023-24 में समय से पूर्व दी जाय।

पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को समय से पूर्व छात्रवृत्ति दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के लिए संचालित शादी अनुदान योजना में शादी के तीन महीने पूर्व ही शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है, जिससे उन्हें समय से शादी अनुदान का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शादी अनुदान के तहत आने वाले आवेदनों को समयबद्ध रूप से कार्यवाही कर पात्र लाभार्थी को लाभ दिलाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिये संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक से उपस्थिति दर्ज की जाय। इसके अलावा जनपदों में पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्रावासों के अनुरक्षण कार्यों को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

दिव्यागंजन मंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए समेकित विद्य़ालय खोले जाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिव्यागंजनों के शिक्षित होने से उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य निधि के सम्बन्ध मे जनपद से प्रस्ताव प्राप्त करते हुए दिव्यांगजनो के लिए विभिन्न गतिवधियों को संचालित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को दिलाया जाय। वित्तीय वर्ष 2023-24 की दिव्यांग तथा कुष्ठावस्था पेंशन की प्रथम किस्त जारी कर दी गयी।

उन्होंने दिव्यांजनों के लिए संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना, दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना तथा दिव्यांगता निवारण के लिए शल्य चिकित्सा अनुदान योजना की समीक्षा। इसके अलावा डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के विभिन्न संकायों में दिव्यांगजनों के प्रवेश एवं संकाय संचालन हेतु प्रोफेसर की नियुक्ति व अन्य बिन्दुओं के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेमन्त राव, विशेष सचिव व निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस. चौधरी, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण वन्दना वर्मा, आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*यूपी में अपराध से निपटने के लिए चंद्रमा की कलाओं के हिसाब से पुलिस की लगेगी ड्यूटी, हिन्दू पंचांग के हिसाब से कार्य करने के लिए डीजीपी ने दिया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हिंदू कैलेंडर या 'पंचांग' का इस्तेमाल करेगी. यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उस अवधि का पता लगाने के लिए हिंदू कैलेंडर या 'पंचांग' का उपयोग करें, जिसके दौरान अपराध बढ़ने की संभावना है और उसके अनुसार सतर्कता बढ़ाएं।

14 अगस्त को जारी एक सर्कुलर में, डीजीपी ने कहा कि रिकॉर्ड के विश्लेषण से पता चला है कि 'अमावस्या' से एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद की रात में अपराध बढ़े हैं । मुख्यालय स्तर पर राज्य के सभी जिलों में हुई घटनाओं का विश्लेषण करने पर पाया गया कि हिंदू कैलेंडर की अमावस्या की तारीख से एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद की रात में अधिक घटनाएं होती हैं.” सर्कुलर में कहा गया है कि यह विश्लेषण हर महीने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्तर पर किया जाना चाहिए।

डीजीपी की ओर से जारी सर्कुलर में आगे कहा गया है कि अमावस्या 16 अगस्त, 14 सितंबर और 14 अक्टूबर को होने वाली है और अधिकारियों को इसके एक सप्ताह पहले और बाद में सतर्क रहना चाहिए। अमावस्या की तारीख से एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद, अपराध मानचित्रण किया जाना चाहिए किया जाए। इसमें कहा गया है कि रात्रि गश्त अधिक प्रभावी ढंग से की जानी चाहिए।

डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि अपराध की प्रभावी रोकथाम पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मजबूत पुलिसिंग के माध्यम से प्रदेश में आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का माहौल स्थापित करना है. इसके लिए जरूरी है कि रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी ढंग से किया जाए ताकि आम जनता में अपनी सुरक्षा के प्रति विश्वास का भाव पैदा हो सके। सर्कुलर में डीजीपी ने अधिकारियों से आपराधिक हॉटस्पॉट की पहचान करने और अपराध की किसी भी घटना को मैप करने के लिए भी कहा ताकि उन्हें योजनाबद्ध तरीके से कम किया जा सके।

हिन्दुस्तान का चंद्रयान चांद पर उतरने की तैयारी कर रहा है तो वहीं यूपी के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार साहब अपराधियों को पकड़ने के लिए चांद की कलाएं गिनवा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए नया नारा दिया था कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश...कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार खगोलविद बनकर उस नारे को मूर्त रूप देने में लगे हैं।

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी साहब का खगोलविद की भूमिका निभाते एक वीडियो सामने आया है जिसमें हिंदू पंचाग का हवाला देते हुए बता रहे हैं कि किस तिथि को चंद्रमा कितने बजे उगता है, कितने बजे अस्त होता है। पुलिस विभाग के एडीजी, आईजी, और कप्तान सहित तमाम मातहत ख्याल रखें कि पुलिसिंग करनी है तो यूपी पुलिस रिवाल्वर, पिस्टल और अत्याधुनिक हथियारों के साथ पंचाग और पत्रा भी साथ रखें। अमावस्या, द्वादशी, प्रदोष और एकादशी का भी ख्याल रखना पड़ेगा...समझे।

*पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा 26 सितंबर से*

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)- 2023 की मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक होगी। चार दिनों में आठ प्रश्न पत्र प्रत्येक अभ्यर्थी को हल करने होंगे। इस बार मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय खत्म कर दिया गया है। उसके स्थान पर यूपी विशेष के दो प्रश्न पत्र रखे गए हैं। अगले महीने इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में कराई जाएगी

पीसीएस के रिक्त 254 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया मार्च 2023 में शुरू हुई थी। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष 5,65,459 आवेदन आए थे। प्री परीक्षा 14 मई को प्रदेश भर के 51 जिलों में 1241 केंद्रों पर दो पाली में कराई गई थी। जिसमें 3,45,022 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 26 जून को प्री परीक्षा का परिणाम आया तो 4047 अभ्यर्थी सफल हुए। इन अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 28 जुलाई तक आफलाइन आवेदन मांगा गया। आफलाइन आए आवेदनों की जांच के बाद अब मुख्य परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज और लखनऊ में कराई जाएगी। परीक्षा दो पाली में सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। आयोग ने वेबसाइट पर इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।

इन तिथियों पर होगी परीक्षा

मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी। 26 सितंबर को पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी। यह प्रश्न पत्र 150-150 अंकों के होंगे। 27, 28 और 29 सितंबर को सामान्य अध्ययन के छह प्रश्न पत्र होंगे। सामान्य अध्ययन का प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का है। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का 100 अंकों का साक्षात्कार होगा। उसके बाद अंतिम रूप से चयन होगा।

*पीएमओ कार्यालय का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले को एसटीएफ ने दबोचा*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों व पीएमओ कार्यालय का अधिकारी बनकर जनता के लोगों एवं विभिन्न सरकारी विभागों में रौब गांठकर ठगी व धन उगाही करने वाला संतोष सिंह उर्फ अभिषेक सिंह व एक उसके साथी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र, चार बैंक खाता चेकबुक, दो हेल्थ कार्ड, आठ मोबाइल फोन, दो कार, एक एप्पल स्मार्ट वाच, एक जोड़ी आईफोन इयरवर्ड्स तथा 5,465 रुपये नकद बरामद किया है।

एसटीएफ को काफी दिनों से इनके बारे में मिल रही थी सूचना

विगत दिनों से यूपी एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि अभिषेक सिंह नाम का एक व्यक्ति जो अपने को पीएमओ कार्यालय का अधिकारी बनकर आम जनता एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से रौब गांठकर ठगी करता है। इस सम्बन्ध में विमल कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में एक टीम को अभिसूचना संकलन के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

कार पर बकायदा लगा रहा था पुलिस का स्टीकर

इसी क्रम में 20 अगस्त को ज्ञात हुआ कि पीएमओ कार्यालय का अधिकारी बनकर आम जनता एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से रौब गांठकर ठगी करने वाला व्यक्ति जिसके विरूद्ध थाना बिठूर कानपुर में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है, जो बैंक ऑफ बडौदा रीजनल ऑफिस से होटल हयात रीजेन्सी की ओर जाने वाले रास्ते पर उत्तर-प्रदेश पुलिस आवास निगम के पास थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के पास पुलिस लिखा स्टीकर लगी हुई दो कार के साथ मौजूद है। इस सूचना पर निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह यादव, उमाशंकर, मुख्य आरक्षी श्रीराम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, कामाण्डो सुबोष सिंह की एक टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को अावश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

मूल रूप से वाराणसी जनपद का रहने वाला है ठग

गिरफ्तार अभियुक्त संतोष सिंह ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरा वास्तविक नाम संतोष सिंह है तथा मैं मूलरूप से जनपद वाराणसी का रहने वाला हूं, किन्तु मैं लाभार्जन व शानौ शौकत के लिए अपने छदम नाम अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ अभी के नाम से कानपुर में उपरोक्त पते पर एक दो मंजिला मकान में किराये पर रहता हूं तथा केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के अधिकारी के छदम वेश व छदम नाम से जालसाजी व धोखाधड़ी करता हूं तथा रंगदारी भी वसूलता हूं और शानौ शौकत से रहता हूं। कानपुर के उपरोक्त पते पर मेरे साथ मेरा ममेरा भाई प्रदीप सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी ग्राम ददरा थाना खानपुर तहसील सैदपुर जनपद गाजीपुर, मेरा ड्राईवर धर्मेन्द्र कुमार यादव उपरोक्त और मेरी प्रेमिका निवासी जनपद जौनपुर एक साथ रहते हैं। मैं शासन-प्रशासन के अधिकारियों के नाम व वेश से आम जनता व शासन प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को ठगता हूं और छदम पद नाम व रुतवे की धौंस जमाकर रंगदारी वसूल कर धनार्जन करता हूं।

कार का चालक साहब बताकर लोगों से कराता था परिचय

मेरे इस कार्य मे मेरा ममेरा भाई प्रदीप सिंह उपरोक्त मेरे विभिन्न छदम पद नाम के अनुसार छदम निजी सचिव व पीआरओ बनकर शासन प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों तथा जनता के भोले भाले लोगों को अपने मोबाईल नम्बरों से काल कर मुझसे वार्ता कराता हैं या दुबारा बात करने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस प्रकार हम लोग कभी-कभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से भी धोखा देकर कार्य करा लेते है और कभी-कभी पुलिस सुरक्षा आदि भी सुविधाओं का भी अनुचित लाभ ले लेते है। इस प्रकार ठगी व रंगदारी कर आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करते है। मेरे इस कार्य मे मेरा चालक धर्मेन्द्र कुमार यादव उपरोक्त भी सहयोग करता है तथा आम जनमानस मे मुझे अपना साहब बताकर मेरा परिचय देता है।

अपनी काली कमाई से प्रेमिका को करा रहा है एमबीबीएस

मैं अपने इस ठगी व रंगदारी के कृत्य में अपने द्वारा उपयोग किये जाने वाले विभिन्न मोबाइल नम्बरों को ट्रू कालर पर विभिन्न छदम नाम व पद नामों को प्रदर्शित कर धोखाधड़ी करता हूं धोखाधड़ी व रंगदारी से अर्जित धनराशि को मैं नकद तथा अपने स्वयं, चालक धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं ममेरा भाई प्रदीप सिंह व अन्य परिचित व रिश्तेदारों के विभिन्न बैंक खातों मे धोखे से जमा कराकर लाभार्जन करता हूं तथा दिखावे के लिए धर्मेन्द्र कुमार यादव व प्रदीप सिंह को प्रति माह के हिसाब से नौकरी पर रखा हुआ हूं । मेरी प्रेमिका जो मेडिकल कालेज मंधना थाना क्षेत्र बिठूर जनपद कानपुर नगर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है, उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च भी मैं अपने इसी ठगी व रंगदारी के पैसों से वहन करता हूं वह रामा मेडिकल कालेज के हास्टल मे भी रहती है और मेरे साथ मेरे घर में भी रहती है।

जालसाजी की पैसों से भरता था कार की किस्त

मैने रंगदारी व जालसाजी के पैसो से ही इन दोनो कारों मे से इनोवा को अपने परिचित व सहयोगी मन्तोष कुमार शाही पुत्र कन्हैया शाही निवासी ग्राम कटिहारी जनपद मऊ उत्तर प्रदेश एवं होण्डा सिटी कार को अपने परिचित व सहयोगी शशिकान्त सिंह पुत्र होरीलाल सिंह निवासी न्यू कालोनी ककरमत्ता वाराणसी के नाम फाईनेन्स व कुछ नकद जमा कर खरीदा है ।जिनकी ऋण अदायगी किश्तें स्वयं इन्ही जालसाजी के पैसो से भरता हूं और इन दोनों कारों का उपयोग इसी जालसाजी व रंगदारी वसूलने में करते हूं। जालसाजी व रंगदारी से वसूले गये रुपयों में से मेरे द्वारा पांच लाख रुपये अपने परिचित व सहयोगी मन्तोष कुमार शाही उपरोक्त को ठेकेदारी करने के लिए दिया गया है।

पीएमओ प्रतिनिधि बताकर लोगों को करता था भयाक्रांत, फिर वसूली

जिसके ठेको दिलाने मैं अपने छदम नाम व पदनाम का जरिए भी सहयोग करता हूं तथा 22 लाख रुपये मेडिकल स्टोर सिगरा वाराणसी के डाक्टर गुलाब चन्द्र को बिजनेस के लिए दिया हूं तथा ठगी व रंगदारी से अर्जित लगभग 30 लाख रुपये मेरे स्वयं के नाम के विभिन्न बैंक खातों मे जमा है। कानपुर शहर मे पायनियर ग्रीन सिटी सिंहपुर उपरोक्त की जिस सोसाईटी में रहता हूं वहीं निखिल शर्मा नामक व्यक्ति से मैने, अपने सहयोगियो प्रदीप सिंह व धर्मेन्द्र कुमार यादव के सहयोग से पिछले साल नवम्बर महीने में 20 लाख रुपये अपने छदम नाम व पदनाम की धौंस जमाकर वसूला था। मैने उनसे अपने को प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ प्रतिनिधि बताया था तथा उनको भयाक्रान्त भी किया था।इनके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

*लखनऊ में गर्ल्स हॉस्टल में फटा सिलेंडर, मचा हड़कंप*

लखनऊ । राजधानी के नरही क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में सिलेंडर फटने से छात्राओं में हड़कंप मच गया। छात्राएं दहशत में आकर भागने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और छात्राओं को एक जगह एकत्र करने के बाद आग को बुझाया।

चूंकि धमाका इतनी तेज था कि जहां पर सिलेंडर फटा वहां की दीवार उखड़ गयी है। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर कोई छात्रा मौजूद नहीं था। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आग बुझाने का छात्राओं को सिखाया तरीका

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर को नरही में एक गर्ल्स हॉस्टल में छोटा सिलेंडर फटने की सूचना मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर दो दमकल की गाड़ी के साथ वह स्वयं पहुंचे। तीसरे मंजिल पर सिलेंडर फटने से आग लगी थी।

एक छात्रा छोटे सिलेंडर पर खाना बना रही थी। इस दौरान ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था। आग को बुझा लिया गया। कहीं को कोई हताहत नहीं हुआ है। हॉस्टल में कोई आग बुझाने का उपकरण नहीं मिला। ऐसे में हॉस्टल में रह रही छात्राओं को आग से निपटने का तरीका बताया गया।

*साइबर क्राइम सेल ने आनलाइन ठगी का वापस कराया पैसा*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकतार्ओं के खाते से फ्रॉडस्टर द्वारा ठगे गये क्रमश: 66,395 व 4,302 रुपए वापस कराये गये ।रवि धानुक द्वारा एक प्रार्थनापत्र साइबर क्राइम सेल में दिया गया था।

जिसमें अंकित तथ्यो के अनुसार साइबर अपराधियों द्वारा शिकायतकर्ता को प्राप्त नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी लेकर रू0 33,719 आॅनलाइन ठग लिया गया था एवं शिकायतकर्ता अजरा ऐश के द्वारा साइबर सेल आकर अवगत कराया गया उनके पति को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आर्मी आॅफिसर बनकर जवानों के दांत का डिजिटल एक्स-रे एवं ओरल क्लीनिंग के नाम पर एडवांस पेमेंट के नाम का झांसा देकर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर शिकायतकर्ता एवं उनके पति के बैंक आॅफ इण्डिया एवं एक्सिस बैंक के खाते से 66,395 रुपये धोखाधड़ीपूर्वक ट्रांसफर करा लिये गये थे।

शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सेल में दिये गये प्रार्थनापत्र पर साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियोे से सम्पर्क कर व इलैक्ट्रानिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये साइबर ठगों के द्वारा निकाली गयी धनराशि क्रमश: रू0 66,395 व 4,302 को शिकायतकर्ता क्रमश: अजरा ऐश एवं रवि धानुक के खाते में पुन: वापस कराया गया है।

साथ ही अपील किया किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, खाता नंबर, ओटीपीआदि शेयर न करे तथा कोई भी एप किसी अंजान व्यक्ति के कहेनुसार डाउनलोड न करे। गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन से प्राप्त किसी भी कम्पनी के हेल्प लाइन नंबर पर फोन करने से पहले उसे जांच ले। कोई भी कम्पनी निजी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, खाता नंबर ओटीपी आदि नहीं पूछती ।

*सपा ने सिर्फ अपने स्वजातीय लोगों को ही आगे बढ़ाने का काम किया है : ओमप्रकाश राजभर*

लखनऊ । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष द्वारा बनाया गया पीडीए सिर्फ छलावा है ।

चार बार सत्ता संभालने वाली सपा ने सिर्फ अपने स्वजातीय लोगों को ही आगे बढ़ाने का काम किया है। इसलिए समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी होने के कगार पर पहुंच चुकी है । उन्होंने कहा कि सपा के नेता हमेशा से पिछड़ों, दलितों और वंचितों को ठगने का ही काम किया है। उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया है।

राजभर सोमवार को लखनऊ के रवीन्द्रालय में आयोजित सुभासपा के प्रांतीय संगठन की समीक्षा कर रहे थे। पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि सुभासपा के संघर्षों का परिणाम है कि एनडीए सरकार पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार देने के लिए रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को स्वीकृति देते हुए उसे जल्द लागू करने जा रही है।

इस मौके पर सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि जिस प्रकार से सुभासपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को 49 सीटों से 125 सीटों पर पहुंचाने का काम किया था, अब वही सुभासपा भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों में सपा का सुपड़ा साफ करेगी।