डीएम के निर्देशानुसार सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का हुआ आयोजन, वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी रहे उपस्थि
औरंगाबाद - आज 21 अगस्त को जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा डीपीओ आईसीडीएस को विभागीय निर्देश के आलोक में प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस, श्वेता कुमारी द्वारा बताया गया कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत कुल 83 प्रतिशत आवेदन प्राप्त किया जा चुका है, जिसके अपलोडिंग का कार्य चल रहा है।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को हिट एंड रन के मामले से संबंधित अभिलेख तैयार कर जिला परिवहन कार्यालय में यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचल अधिकारी को पेट्रोल पम्प के लंबित एनओसी को निर्गत करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी बीडीओ को हाउस टू हाउस सर्वेक्षण को आज पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
अपर समाहर्ता द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सीपीग्राम्स एवं जनता के दरबार में मुख्यमंत्री पोर्टल की लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मंजू प्रसाद द्वारा सीपीग्राम्स से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन सभी बीडीओ, सीओ एवं सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अपने अंचल अंतर्गत लंबित सीडब्ल्यूजेसी में तथ्य विवरण तैयार करा कर यथाशीघ्र जिला विधि शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, स्थापना उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, डीपीओ आईसीडीएस श्वेता कुमारी, एडीसीपी अनिता कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 21 2023, 19:44