Sitapur

Aug 21 2023, 14:19

*पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारी गई गोली, हालत गंभीर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया कलां के निकट पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारी गई गोली, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

 जानकारी के अनुसार रविवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया कलां के निकट मोहित दीक्षित व उसका भाई सोभित पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम सरैया हसनापुर थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी जो कि अपनी ससुराल रेवसा से वापस अपने गांव जा रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते एक ही बाइक पर सवार जीतू संतोष हरनंदन पुत्र जुगल किशोर ने उसके भाई मोहित दीक्षित को गोली मार दी। 

इसके बाद मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घायल को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल नकहा में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया गया।

 इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना घटित हुई है, मामले में धारा 307 के तहत नामजद तीन लोगों के विरुद्धअपराध दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Aug 21 2023, 11:51

*बाबा जंगली नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, मंदिर जाने वाले मार्ग पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के सातवें सोमवार एवं नाग पंचमी पर्व को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, मंदिर जाने वाले मार्ग पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब।

भारी संख्या में कावड़ियों ने भी किया जलाभिषेक, भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

आज सातवें सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये, मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर जा रहे थे ।

जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था, भारी संख्या में कांवड़ियों ने भी बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने मेले में लगाए गए झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

Sitapur

Aug 20 2023, 17:29

*प्राचीन हनुमान मंदिर समिति द्वारा सप्तम कावड़ यात्रा की गई शुरू*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। रविवार को विश्व हिंदू परिषद सीतापुर के स्टेशन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर समिति द्वारा श्रावण मास के सोमवार व नागपंचमी की पूर्व संध्या पर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया।

यात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर नैमिष से कावड़ भर कर सोमवार को श्यामनाथ मन्दिर में कांवड़िए जलाभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में विहिप प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, सह धर्म प्रसार प्रमुख विपुल सिंह, जिला मंत्री त्रिपुरेश, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, नगर सह मंत्री श्याम यादव, रामलखन आदि सैकड़ों शिवभक्त झूमते नाचते यात्रा में सामिल रहे ।

यात्रा का आयोजन मंदिर समिति अध्यक्ष अमित भदौरिया ,पुजारी ओंकार दीक्षित के नेतृत्व में किया गया। यह यात्रा अमित भदौरिया के नेतृत्व में सातवी बार आयोजित की गई है।

Sitapur

Aug 20 2023, 15:41

*पुलिस ने अवैध स्मैक को बेचने जाते समय एक को बनाया बंदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव पुलिस ने अवैध स्मैक को बेचने जाते समय एक को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक मनोज कुमार ने सूचना के आधार पर कसरैला चौराहे के निकट टैक्सी स्टैंड के पास एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका, तो पुलिस ने जांच के दौरान उसके पास से 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सुफियान पुत्र मुंशी निवासी हुसैनवापुर मजरा मदनापुर बताया, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बंदी बनाए गए व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस की एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।

Sitapur

Aug 20 2023, 15:40

*पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों की सीएमओ ने देखी हकीकत, मरीजों का बेहतर उपचार करने के दिए निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की हकीकत जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने रविवार को शहरी क्षेत्र की दुर्गापुरवा, ईस्माइलपुर और सदर बाजार पीएसची का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा भी उनके साथ रहे। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीनों पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों को को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार किया जाए साथ ही उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसका भी ख्याल रखा जाए। इस दौरान सीएमओ ने ओपीडी, टीकाकरण की स्थिति और दवाओं की उपलब्धता की गहन समीक्षा की। शहर क्षेत्र के तीनाें पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिले। सभी जगहों पर मेला सुचारू रूप से चलता मिला। इस दौरान उन्होंने मेले में आए मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मेले में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। इसके अलावा सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता निरंतर बनी रहे, इस पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जाए। बच्चों और गर्भवती के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर बाजार परिसर के बाहर की भी बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शानू वर्मा को दिए।

सीएमओ ने बताया कि आरोग्य मेला के पुन प्रारंभ होने से एक ही स्थान पर जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक (चिकित्सक, दवा व जांच) की मुफ्त सुविधा उपलब्ध हो रही है। मेले में मरीजों को एक ही जगह विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, जांच व दवाओं की मुफ्त सुविधा दी जा रही है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की शुरुआत की थी। निरीक्षण के दौरान ईस्माइलपुर पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र वर्मा व दुर्गापुरवा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. बिलाल अख्तर मौजूद रहे।

Sitapur

Aug 20 2023, 15:38

*मना कर रहे परिवारों को दवा खिलाने में मदद कर रहे रोगी सहायता समूह के सदस्य*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। हरगांव ब्लॉक के नवीनगर गांव के रामचंद्र के घर जब गांव की आशा कार्यकर्ता किरन गुप्ता जब फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने पहुंची तो रामचंद्र और उनकी पत्नी ने दवा खाने से साफ इंकार कर दिया।

आशा कार्यकर्ता ने जब इसकी जानकारी गांव के नाथू बाबा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की पूजा को दी और दवा खिलाने में सहयोग करने को कहा।

आशा कार्यकर्ता के साथ पूजा तुरंत ही रामचंद्र के घर पहुंच कर अपनी कहानी सुनाते हुए बताया कि वह खुद 10-12 सालों से फाइलेरिया से ग्रसित है और ऐसे में उन्हें दैनिक काम करने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यह फाइलेरिया से बचाव से बचाव की दवा है और इसे हर किसी को खानी है। मैंने अपने पूरे परिवार को यह दवा खिलाई है। मेरे बाद किसी को फाइलेरिया न हो इसलिए मैं चाहती हूं हर कोई यह दवा खाए, आप और आपका परिवार भी यह दवा खाए और फाइलेरिया के संक्रमण से बचे।

जिसके बाद रामचंद्र ने तो फाइलेरिया से बचाव की दवा खाई, साथ ही घर पर मौजूद अपनी पुत्रवधू और पौत्र को भी आशा कार्यकर्ता के सामने दवा खिलाई।

यह कहानी अकेले नवीनगर गांव की ही नहीं है। हरगांव ब्लॉक के मंगरूआ और चकजोशी गांव की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। मंगरुआ गांव शिवशक्ति फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य महेसा, सुरजाना और पुष्पा ने आशा कार्यकर्ता उमा रानी के साथ बुधवार को 25 घरों का भ्रमण किया।

इस दौरान इन सदस्यों ने इंकार करने वाले सात लोगों को और चकजोशी गांव के जिन्द बाबा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य नगीना ने इंकार करने वाले सात लोगों को समझा कर उन्हें दवा खिलाने में सहयोग किया है। इसी तरह नवीनगर गांव के शिवाला फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य नसरीन ने इंकार करने वाले तीन घरों के आठ लोगों को, इसी गांव के कोठी फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य सरवरी और प्रेम कुमारी ने इंकार करने वाले छह लोगों को।

इसी गांव के शिवाला फाइलेरिया रोगी सहायता समूह के सदस्य अशोक कुमार ने इंकार करने वाले तीन घरों के 13 लोगों को और इसी गांव के नाथू बाबा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य पूजा देवी ने इंकार करने वाले तीन लोगों को समझा कर उन्हें दवा खिलाने में आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग किया है।

पूरी तरह से सुरक्षित है दवा: सीएमओ ---

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही करवाएं। दवा खाली पेट नहीं खानी है। फाइलेरिया से बचाव की दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। कई परीक्षणों के बाद यह दवा आमजन के खाने के लिए आई है। इसे हर किसी को खाने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।

किसी भी विशेष परिस्थिति में सीएचसी अथवा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आरआर टीम का सहयोग लिया जा सकता है।

Sitapur

Aug 20 2023, 14:13

*तीज महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया प्रतिभाग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध मां संतोषी माता मन्दिर खत्रीयाना प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीज महोत्सव का आयोजन शनिवार देर रात किया गया जिसमें भारी संख्या में नगर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया गया।

तीज महोत्सव का आयोजन अलका टंडन,रिशु टंडन,नेहा टंडन व रिया टंडन के द्वारा किया गया। तीज महोत्सव में उपस्थित महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर तीज सुन्दरी का चयन किया गया जिसमें अपर्णा टंडन को तीज सुंदरी का खिताब सर्वसम्मति से दिया गया।

कार्यक्रम में अनुष्का मेहरोत्रा, प्रिया मेहरोत्रा,मीतू मेहरोत्रा, क्षमा मेहरोत्रा, अलका टंडन, नेहा टंडन, रिशू,रिया, अमिता,आदि खत्री महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।

Sitapur

Aug 20 2023, 14:11

*अवैध अस्पताल में प्रसूता की मौत मामले में मास्टर माइंड आशाबहू सहित तीन पर दर्ज हुई एफआईआर*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत मामले में मास्टर माइंड आशाबहू सहित तीन लोगों के विरुद्ध मृतका के पति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ज्ञात हो कि 17 अगस्त को निजामपुर गांव में अवैध रूप से संचालित एसआरएम अस्पताल में ग्राम पारा निवासिनी सीतू पत्नी पवन की प्रसव के कुछ घण्टों के बाद मौत हो गयी थी।

जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों व मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर आशाबहू रमाकांती, डॉ कविता व डॉ पवन कुमार तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के नाम पर कर रही लापरवाही

स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए लगातार तीन दिन मौके पर तो गयी। लेकिन वह अवैध रूप से अस्पताल संचालित कर रहे मास्टर माइंड लोगों तक नहीं पहुंच सकी। जांच में सिर्फ भवन स्वामी द्वारा भवन को रेंट एग्रीमेंट करके भवन दिया जाना पाया गया है।

भवन स्वामी से हुई वार्ता में भवन स्वामी ने बताया कि भवन का रेंट एग्रीमेंट करके भवन दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब वारदात के तीसरे दिन अस्पताल के भवन को सीज किया गया। वारदात के दिन अस्पताल में केवल ताला लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की जांच अभी जारी है। उधर पुलिस ने मास्टर माइंड लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

चर्चा में रहते हैं पवन तिवारी

पवन तिवारी इस क्षेत्र में हमेशा चर्चा में रहते है। स्वास्थ्य विभाग के लिए भी यह कोई नया नाम नहीं है। अभी हाल ही में इमलिया सुल्तानपुर में संचालित हो रहे अवध अस्पताल में हुई एक मरीज की मौत के मामले में पवन तिवारी उर्फ डॉ पवन का नाम चर्चा में आया था। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही न होने से पवन के हौसले बुलंद हैं।

पवन को ही लोग अवैध अस्पताल संचालन का मास्टर माइंड बताते हैं। सूत्रों के मुताबिक भोलेभाले मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाने का गिरोह इसी के नेतृत्व में संचालित होता है।

रसूखदार लोगों के भवन को लेते हैं किराये पर

पवन तिवारी उर्फ डॉ पवन इतना शातिर है कि हमेशा अस्पताल संचालन के लिए किसी न किसी माध्यम से क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के भवन को किराए पर लेता है। जिससे अस्पताल पर कोई उंगली न उठे और लोग विश्वास करके वहां अपना इलाज कराएं और प्रतिष्ठित भवन स्वामी उसका सुरक्षा कवच बनें रहे। लेकिन इनके गलत कारनामों के चलते पहले अवध अस्पताल और अब एसआरएम अस्पताल के भवन स्वामी छवि धूमिल हुई है।

Sitapur

Aug 19 2023, 18:32

*घर के दरवाजे पर बाल पड़ोसी के बाल कटाने पर जताया एतराज, मारपीट तक पहुंचा मामला*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम तल्हा शरीफपुर निवासिनी जगमता पत्नी रामलाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, गांव के दीपू पुत्र कामता मेरे दरवाजे पर अपने बाल कटवा रहे थे, मेरे द्वारा मना करने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि बात नहीं कर पाएंगे चाहे जो कर लो और मारपीट पर उतारू हो गए उन्होंने अपनी पत्नी रेशमा, कामता, लल्लन के साथ मिलकर जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी,जिससे उसे गंभीर चोटे आई।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव विरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उक्त लोगों के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 19 2023, 18:03

*कुत्ते को लेकर विवाद, दो भाइयो के परिवार के बीच मारपीट*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की ग्राम बेनी सराय में कुत्ते के पिल्ले को लेकर हुए विवाद के चलते सगे भाई ने अपने भाई और उसकी पत्नी को अपने सालों से पिटवाया, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

जानकारी के अनुसार ग्राम बेनी सराय निवासी शैलजाकांत वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि उसका भाई शशिकांत अपनी ससुराल से कुत्ते का पिल्ला लाया था, जिसको देखकर उसकी पत्नी दीक्षा वर्मा डर गई, मेरे द्वारा शिकायत किये जाने पर विवाद होने लगा जिस पर मेरे भाई शशिकांत ने अपने साले कुलदीप प्रदीप, संदीप को ग्राम ओझिया सलारपुर थाना हरगांव से बुला लिया और अपने सालों के साथ मिलकर मुझे वह मेरी पत्नी को गंदी-गंदी गालियां दी व लाठी डंडों बेल्टो से जमकर मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की शैलजा कांत वर्मा की तहरीर पर धारा 323, 504,506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।