*पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों की सीएमओ ने देखी हकीकत, मरीजों का बेहतर उपचार करने के दिए निर्देश*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की हकीकत जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने रविवार को शहरी क्षेत्र की दुर्गापुरवा, ईस्माइलपुर और सदर बाजार पीएसची का निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा भी उनके साथ रहे। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीनों पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों को को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार किया जाए साथ ही उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसका भी ख्याल रखा जाए। इस दौरान सीएमओ ने ओपीडी, टीकाकरण की स्थिति और दवाओं की उपलब्धता की गहन समीक्षा की। शहर क्षेत्र के तीनाें पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिले। सभी जगहों पर मेला सुचारू रूप से चलता मिला। इस दौरान उन्होंने मेले में आए मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मेले में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। इसके अलावा सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता निरंतर बनी रहे, इस पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जाए। बच्चों और गर्भवती के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर बाजार परिसर के बाहर की भी बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शानू वर्मा को दिए।
सीएमओ ने बताया कि आरोग्य मेला के पुन प्रारंभ होने से एक ही स्थान पर जनता को ट्रिपल डी यानी डॉक्टर, ड्रग्स और डायग्नोस्टिक (चिकित्सक, दवा व जांच) की मुफ्त सुविधा उपलब्ध हो रही है। मेले में मरीजों को एक ही जगह विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, जांच व दवाओं की मुफ्त सुविधा दी जा रही है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की शुरुआत की थी। निरीक्षण के दौरान ईस्माइलपुर पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र वर्मा व दुर्गापुरवा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. बिलाल अख्तर मौजूद रहे।
Aug 20 2023, 15:41