Sitapur

Aug 20 2023, 15:38

*मना कर रहे परिवारों को दवा खिलाने में मदद कर रहे रोगी सहायता समूह के सदस्य*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। हरगांव ब्लॉक के नवीनगर गांव के रामचंद्र के घर जब गांव की आशा कार्यकर्ता किरन गुप्ता जब फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने पहुंची तो रामचंद्र और उनकी पत्नी ने दवा खाने से साफ इंकार कर दिया।

आशा कार्यकर्ता ने जब इसकी जानकारी गांव के नाथू बाबा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की पूजा को दी और दवा खिलाने में सहयोग करने को कहा।

आशा कार्यकर्ता के साथ पूजा तुरंत ही रामचंद्र के घर पहुंच कर अपनी कहानी सुनाते हुए बताया कि वह खुद 10-12 सालों से फाइलेरिया से ग्रसित है और ऐसे में उन्हें दैनिक काम करने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यह फाइलेरिया से बचाव से बचाव की दवा है और इसे हर किसी को खानी है। मैंने अपने पूरे परिवार को यह दवा खिलाई है। मेरे बाद किसी को फाइलेरिया न हो इसलिए मैं चाहती हूं हर कोई यह दवा खाए, आप और आपका परिवार भी यह दवा खाए और फाइलेरिया के संक्रमण से बचे।

जिसके बाद रामचंद्र ने तो फाइलेरिया से बचाव की दवा खाई, साथ ही घर पर मौजूद अपनी पुत्रवधू और पौत्र को भी आशा कार्यकर्ता के सामने दवा खिलाई।

यह कहानी अकेले नवीनगर गांव की ही नहीं है। हरगांव ब्लॉक के मंगरूआ और चकजोशी गांव की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। मंगरुआ गांव शिवशक्ति फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य महेसा, सुरजाना और पुष्पा ने आशा कार्यकर्ता उमा रानी के साथ बुधवार को 25 घरों का भ्रमण किया।

इस दौरान इन सदस्यों ने इंकार करने वाले सात लोगों को और चकजोशी गांव के जिन्द बाबा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य नगीना ने इंकार करने वाले सात लोगों को समझा कर उन्हें दवा खिलाने में सहयोग किया है। इसी तरह नवीनगर गांव के शिवाला फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य नसरीन ने इंकार करने वाले तीन घरों के आठ लोगों को, इसी गांव के कोठी फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य सरवरी और प्रेम कुमारी ने इंकार करने वाले छह लोगों को।

इसी गांव के शिवाला फाइलेरिया रोगी सहायता समूह के सदस्य अशोक कुमार ने इंकार करने वाले तीन घरों के 13 लोगों को और इसी गांव के नाथू बाबा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सदस्य पूजा देवी ने इंकार करने वाले तीन लोगों को समझा कर उन्हें दवा खिलाने में आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग किया है।

पूरी तरह से सुरक्षित है दवा: सीएमओ ---

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही करवाएं। दवा खाली पेट नहीं खानी है। फाइलेरिया से बचाव की दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। कई परीक्षणों के बाद यह दवा आमजन के खाने के लिए आई है। इसे हर किसी को खाने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।

किसी भी विशेष परिस्थिति में सीएचसी अथवा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आरआर टीम का सहयोग लिया जा सकता है।

Sitapur

Aug 20 2023, 14:13

*तीज महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया प्रतिभाग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध मां संतोषी माता मन्दिर खत्रीयाना प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीज महोत्सव का आयोजन शनिवार देर रात किया गया जिसमें भारी संख्या में नगर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया गया।

तीज महोत्सव का आयोजन अलका टंडन,रिशु टंडन,नेहा टंडन व रिया टंडन के द्वारा किया गया। तीज महोत्सव में उपस्थित महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर तीज सुन्दरी का चयन किया गया जिसमें अपर्णा टंडन को तीज सुंदरी का खिताब सर्वसम्मति से दिया गया।

कार्यक्रम में अनुष्का मेहरोत्रा, प्रिया मेहरोत्रा,मीतू मेहरोत्रा, क्षमा मेहरोत्रा, अलका टंडन, नेहा टंडन, रिशू,रिया, अमिता,आदि खत्री महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।

Sitapur

Aug 20 2023, 14:11

*अवैध अस्पताल में प्रसूता की मौत मामले में मास्टर माइंड आशाबहू सहित तीन पर दर्ज हुई एफआईआर*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत मामले में मास्टर माइंड आशाबहू सहित तीन लोगों के विरुद्ध मृतका के पति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ज्ञात हो कि 17 अगस्त को निजामपुर गांव में अवैध रूप से संचालित एसआरएम अस्पताल में ग्राम पारा निवासिनी सीतू पत्नी पवन की प्रसव के कुछ घण्टों के बाद मौत हो गयी थी।

जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों व मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर आशाबहू रमाकांती, डॉ कविता व डॉ पवन कुमार तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के नाम पर कर रही लापरवाही

स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए लगातार तीन दिन मौके पर तो गयी। लेकिन वह अवैध रूप से अस्पताल संचालित कर रहे मास्टर माइंड लोगों तक नहीं पहुंच सकी। जांच में सिर्फ भवन स्वामी द्वारा भवन को रेंट एग्रीमेंट करके भवन दिया जाना पाया गया है।

भवन स्वामी से हुई वार्ता में भवन स्वामी ने बताया कि भवन का रेंट एग्रीमेंट करके भवन दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब वारदात के तीसरे दिन अस्पताल के भवन को सीज किया गया। वारदात के दिन अस्पताल में केवल ताला लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग की जांच अभी जारी है। उधर पुलिस ने मास्टर माइंड लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

चर्चा में रहते हैं पवन तिवारी

पवन तिवारी इस क्षेत्र में हमेशा चर्चा में रहते है। स्वास्थ्य विभाग के लिए भी यह कोई नया नाम नहीं है। अभी हाल ही में इमलिया सुल्तानपुर में संचालित हो रहे अवध अस्पताल में हुई एक मरीज की मौत के मामले में पवन तिवारी उर्फ डॉ पवन का नाम चर्चा में आया था। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही न होने से पवन के हौसले बुलंद हैं।

पवन को ही लोग अवैध अस्पताल संचालन का मास्टर माइंड बताते हैं। सूत्रों के मुताबिक भोलेभाले मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ले जाने का गिरोह इसी के नेतृत्व में संचालित होता है।

रसूखदार लोगों के भवन को लेते हैं किराये पर

पवन तिवारी उर्फ डॉ पवन इतना शातिर है कि हमेशा अस्पताल संचालन के लिए किसी न किसी माध्यम से क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के भवन को किराए पर लेता है। जिससे अस्पताल पर कोई उंगली न उठे और लोग विश्वास करके वहां अपना इलाज कराएं और प्रतिष्ठित भवन स्वामी उसका सुरक्षा कवच बनें रहे। लेकिन इनके गलत कारनामों के चलते पहले अवध अस्पताल और अब एसआरएम अस्पताल के भवन स्वामी छवि धूमिल हुई है।

Sitapur

Aug 19 2023, 18:32

*घर के दरवाजे पर बाल पड़ोसी के बाल कटाने पर जताया एतराज, मारपीट तक पहुंचा मामला*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम तल्हा शरीफपुर निवासिनी जगमता पत्नी रामलाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, गांव के दीपू पुत्र कामता मेरे दरवाजे पर अपने बाल कटवा रहे थे, मेरे द्वारा मना करने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि बात नहीं कर पाएंगे चाहे जो कर लो और मारपीट पर उतारू हो गए उन्होंने अपनी पत्नी रेशमा, कामता, लल्लन के साथ मिलकर जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी,जिससे उसे गंभीर चोटे आई।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव विरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उक्त लोगों के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 19 2023, 18:03

*कुत्ते को लेकर विवाद, दो भाइयो के परिवार के बीच मारपीट*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की ग्राम बेनी सराय में कुत्ते के पिल्ले को लेकर हुए विवाद के चलते सगे भाई ने अपने भाई और उसकी पत्नी को अपने सालों से पिटवाया, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

जानकारी के अनुसार ग्राम बेनी सराय निवासी शैलजाकांत वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि उसका भाई शशिकांत अपनी ससुराल से कुत्ते का पिल्ला लाया था, जिसको देखकर उसकी पत्नी दीक्षा वर्मा डर गई, मेरे द्वारा शिकायत किये जाने पर विवाद होने लगा जिस पर मेरे भाई शशिकांत ने अपने साले कुलदीप प्रदीप, संदीप को ग्राम ओझिया सलारपुर थाना हरगांव से बुला लिया और अपने सालों के साथ मिलकर मुझे वह मेरी पत्नी को गंदी-गंदी गालियां दी व लाठी डंडों बेल्टो से जमकर मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की शैलजा कांत वर्मा की तहरीर पर धारा 323, 504,506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 19 2023, 17:21

*3 दिन से लापता युवक का शव बरामद*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर - कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोस्तपुर में 3 दिन से लापता युवक का शव केले के खेत में लगे पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भंवासी निवासी 17 साल का रजनीश घर से बुधवार को बकरी चराने गया था। तभी से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। परिजनों के द्वारा उसे काफी तलाशा गया, लेकिन कुछ पता नही चल सका। जिस पर परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

आज शनिवार को दोस्तपुर व भवासी गांव के बीच एक केले के खेत में मिट्टी से लथपथ रजनीश का शव रस्सी से पेड़ में लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवा कर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू की।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, परिजनों द्वारा कोई भी आरोप-प्रत्यारोप नही लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Aug 19 2023, 17:20

*राशन कार्ड बनाने को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, सप्लाई इंस्पेक्टर पर लगे कार्य में उदासीनता बरतने का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के सभासदों ने नगर के पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि, विभिन्न वार्डों में ऐसे तमाम राशन कार्ड है, जिनकी शादी हो चुकी है या तो मृत्यु हो गई है और उनके यूनिट निरस्त नहीं हुए हैं और उनकी जगह पर बहुत से पात्र व्यक्ति हैं जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है।

सभासदों ने आरोप लगाया है कि सप्लाई इंस्पेक्टर की उदासीनता के चलते काफी संख्या में पात्र लोग लाभ से वंचित है, सभासदों ने आरोप लगाया है कि पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि 70% कार्ड अपनी मर्जी से बनाएंगे और 30% आप लोगों की मर्जी से बनेंगे जिसके चलते सभासदों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सभासदों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है जिससे पात्र व्यक्ति और गरीबों तक उनका हक पहुंच सके। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सभासद संजीत अवस्थी, सुहेल खान,मो. मोईन खां, इस्लामुद्दीन, उस्मान,आफताब अहमद, सुशील कुमार,मो. रफी,मो. शुहेब, मधु,रहमत अली,हकनवाज सहित अधिकांश सभासद मौजूद थे।

Sitapur

Aug 19 2023, 17:19

*मंत्री सुरेश राही के नेतृत्व में निकाली गई बाइक तिरंगा यात्रा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दंड पुरवा से ग्राम शाहपुर शिव मंदिर तक एक विशाल तिरंगा बाइक यात्रा, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

शिव मंदिर पर तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, तिरंगा यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है। इस मौके पर उन्होंने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता संतोष गुप्ता, वासुदेव पांडे, राम जी शुक्ला, विनोद शुक्ला, प्रेम कुमारी भार्गव, विजय मिश्रा प्रधान, रामू शुक्ला, जगदंबा गिरी प्रधान, करुणा शंकर गिरी , बृजकिशोर दीक्षित प्रधान, चंद्र प्रकाश , प्रधान राज कुमार गौतम, सुशील निषाद, ज्ञानू शुक्ला, प्रधान अनुपम शुक्ला, राजा शुक्ला, पंकज शुक्ला, प्रधान संग्राम सिंह, राहुल यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 19 2023, 15:48

*कोषागार के बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- एंटीकरप्शन टीम ने शनिवार को कोषागार में तैनात एक बाबू को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता की मां की पेंशन बनाने के लिए बाबू ने तीस हजार रुपये घूस दिए जाने की मांग की थी।

बता दें कि मुंशीगंज निवासी अनिल सिंह के पिता रुद्र पाल सिंह सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। जिनका हाल ही में निधन हो गया था। अनिल सिंह ने अपनी माँ की पेंशन बनवाने के लिए कोषागार में तैनात बाबू रमेश चन्द्र से संपर्क किया था। अनिल सिंह के मुताबिक पेंशन बनाने के लिए बाबू ने तीस हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने एंटीकरप्शन टीम से की थी।

शनिवार को टीम ने अनिल सिंह को दस हजार रुपये देकर बाबू रमेश चन्द्र के पास भेजा था। बाबू द्वारा घूस लेते वक्त टीम ने वहां पहुंचकर उसे रँगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

Sitapur

Aug 18 2023, 18:45

*अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत की जांच शुरू, भवन स्वामी का पाया गया रेंट एग्रीमेंट*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ऐलिया ब्लाक के निजामपुर में अवैध रूप से संचालित एसआरएम अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत के मामले में मौके पर जांच करने पहुची टीम ने आज भवन स्वामी के बयान लिए।

जिसमे भवन स्वामी ने बताया कि उन्होंने भवन को रेंट एग्रीमेंट करके अस्पताल संचालक को दिया है। इसके अलावा जांच टीम को अस्पताल संचालक और पीड़ित परिवार में से कोई भी नहीं मिला सभी के मोबाइल स्विच ऑफ पाए गए।

ज्ञात हो कि गुरुवार को निजामपुर में अवैध रूप से संचालित एसआरएम अस्पताल में ग्राम पारा निवासिनी सावित्री पत्नी पवन का प्रसव हुआ था। जिसके कुछ घण्टों बाद प्रसूता की मौत हो गयी थी। उसके बाद प्रसूता के परिजनों व भारी संख्या में ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया था।

परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में ताला बंद कर दिया था।

मामला सीएमओ डॉ हरपाल सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने डिप्टी सीएमओ डॉ एमएल गंगवार के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी थी। शुक्रवार को जांच टीम मौके पर गयी तो वहां भवन स्वामी के अलावा कोई भी नहीं मिला। अस्पताल संचालक व पीड़ित परिजनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ थे।