*ट्रेन में महिला यात्रियों का पर्स व मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार*
लखनऊ । थाना जीआरपी चारबाग द्वारा चलती ट्रेन में महिला यात्री का पर्स व मोबाइल की चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल व सोने के जेवरात जिसकी कीमती करीब 55000 रुपए बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देश पर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट व जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ट्रेनों में यात्री खासकर महिला यात्री सकुशल अपनी यात्रा कर सके।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाइल व सोने के जेवरात किया बरामद
इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इसी क्रम में शनिवार को थाना जीआरपी चारबाग से ट्रेनों मे ज्वैलरी,मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने वाला एक शातिर चोर मुस्कान अंसारी पुत्र पप्पू अंसारी निवासी झोपड़पट्टी सदर कैण्ट थाना कैण्ट कमिश्नरेट लखनऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उसके कब्जे से ज्वैलरी व मोबाइल कीमती 55000 रुपये बरामद किया गया । अभियुक्त को प्लेटफार्म संख्या आठ व नौ के अंतिम छोर बाराबंकी साइड से गिरफ्तार किया गया।
जीआरपी के अनुसार 10 जून 2023 को समस्तीपुर से दिल्ली की यात्रा के दौरान सुबह जब वादी फ्रेस होने गया तो देखा पत्नी का पर्स शौचालय में पड़ा है। जिसमें रखी ज्वैलरी दो झुमका, दो नाक की नथ, दो नकिया गायब है। रघवंश व जगन्नाथ का मोबाइल नोकिया व रेडमी भी गायब था। इसी प्रकार से 16 जून को यात्रा के दौरान एक यात्री अपना मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट में लगाया था जो चोरी हो गया था। इस सबका मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो यात्रियों के सो जाने पर व भीड़भाड़ से मोबाइल, ज्वैलरी, पर्स व अन्य समान चोरी करना है। अभियुक्त के खिलाफ जीआरपी चारबाग, जीआरपी बाराबंकी में पहले से मुकदमा दर्ज है।
ट्रेन में यात्रियों के सो जाने के बाद करते थे उनके सामानों की चोरी
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि करीब दो माह पहले न्यू जलपाईगुडी से आने वाली ट्रेन मे यात्रा कर रही महिला यात्री का पर्स चोरी किया था । जिसमे ज्वैलरी व नोकिया मोबाइल व रेडमी मोबाइल था । सामान निकाल कर पर्स टायलेट में फेंक दिया था । रेडमी मोबाइल उसी समय ट्रेन मे 2000 रुपए मे बेच दिया था । रुपए मौज मस्ती में खर्च हो गये ।
यह मोबाइल रियलमी गोरखपुर से आ रही इन्टरसिटी एक्स. मे चार्जिंग प्वाइंट मे लगा था मैंने उक्त मोबाइल को निकल लिया था । उपरोक्त मोबाइल रियलमी, नोकिया व ज्वैलरी आज बेचने की फिराक मे था कि आप लोगों ने पकड़ लिया । अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उ.नि. सुधीर कुमार राठी थाना जीआरपी चारबाग, उ.नि. पवन कुमार, हे.का. घनश्याम गुप्ता, का. राजन त्रिपाठी, का. अजीत सिंह, स.उ.नि. धर्मेंद्र यादव आरपीएफ सीआईबी शामिल रहे।
Aug 20 2023, 09:51