औरंगाबाद: जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम संसद सद्भाव यात्रा के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
औरंगाबाद: आज जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम संसद सद्भाव यात्रा के तहत बारुण प्रखंड के मेंह पंचायत अंतर्गत ग्राम अंबा, धमनी पंचायत अंतर्गत ग्राम शंकरपुर एवं बारुण नगर पंचायत अंतर्गत चंदरबीधा में जनता के बीच चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा विस्तार पूर्वक बिहार सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद ने उल्लेख करते हुए कहा कि श्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के शासनकाल में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है। इसके मूल में न्याय के साथ विकास की अवधारणा है। संध्या होने के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे। आज कहीं भी किसी भी समय लोग यात्रा कर सकते हैं। राज्य में विधि व्यवस्था बहाल कर कानून का राज्य स्थापित किया गया। अपराध पर नियंत्रण तथा अपराधियों को नियंत्रित कर शांति व्यवस्था कायम की गई जिसे आप लोगों ने देखा है ।
सात निश्चय कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।
हर घर बिजली, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नाली, घर में शौचालय निर्माण, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए संस्थाओं की स्थापना, युवा सशक्तीकरण के लिए उच्च शिक्षा एवं उद्यमशीलता के लिए 10 लख रुपए वित्तीय सहायता देना जिसमें ₹500000 की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से चार लाख रुपए की सहायता देना और महिला सशक्तीकरण के लिए सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देना आदि प्रमुख उपलब्धियों में से एक है।
हमारी सरकार घर- घर बिजली पहुंचाने जैसे बड़े लक्ष्य को समय से पहले पूरा करके दिखाया।
अभी सरकार हर खेत को पानी देने की योजना पर काम कर रहा है और जल्द ही सभी खेतों में पानी की व्यवस्था कर दी जाएगी।
श्री नीतीश कुमार ने गरीब एवं असहाय लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
इतना ही नहीं सत्ता में आते ही उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग आयोग एवं महादलित आयोग का गठन किया जो समाज के कमजोर एवं वंचित तबकों के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित हुआ और सामाजिक सद्भाव को विस्तार मिला। इसी कड़ी में सवर्ण आयोग का भी गठन किया गया।
इस भ्रमण कार्यक्रम में पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह, नबीनगर विधानसभा के प्रभारी सह प्रदेश महासचिव राजू गुप्ता, प्रखंड प्रभारी बारून सह जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह नबीनगर प्रखंड प्रभारी विभूति नारायण पांडे, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव ,राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, अत्यंत पिछड़ा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, प्रखंड महासचिव एवं मीडिया प्रभारी केदार यादव, मेंह पंचायत अध्यक्ष जोखू सिंह, पंचायत प्रभारी सुनील गुप्ता, जिला सचिव मुकेश पटेल, धमनी पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह, बारुण नगर अध्यक्ष पिंटू सिंह , प्रभारी अखिलेश कुमार, प्रखंड महासचिव अशोक सिंह, प्रखंड सचिव सुरेंद्र सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर जी, डॉ हीरा लाल राम आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Aug 19 2023, 19:32