*राशन कार्ड बनाने को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, सप्लाई इंस्पेक्टर पर लगे कार्य में उदासीनता बरतने का आरोप*
सीतापुर- नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के सभासदों ने नगर के पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि, विभिन्न वार्डों में ऐसे तमाम राशन कार्ड है, जिनकी शादी हो चुकी है या तो मृत्यु हो गई है और उनके यूनिट निरस्त नहीं हुए हैं और उनकी जगह पर बहुत से पात्र व्यक्ति हैं जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है।
सभासदों ने आरोप लगाया है कि सप्लाई इंस्पेक्टर की उदासीनता के चलते काफी संख्या में पात्र लोग लाभ से वंचित है, सभासदों ने आरोप लगाया है कि पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि 70% कार्ड अपनी मर्जी से बनाएंगे और 30% आप लोगों की मर्जी से बनेंगे जिसके चलते सभासदों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सभासदों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है जिससे पात्र व्यक्ति और गरीबों तक उनका हक पहुंच सके। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सभासद संजीत अवस्थी, सुहेल खान,मो. मोईन खां, इस्लामुद्दीन, उस्मान,आफताब अहमद, सुशील कुमार,मो. रफी,मो. शुहेब, मधु,रहमत अली,हकनवाज सहित अधिकांश सभासद मौजूद थे।
Aug 19 2023, 17:21