*अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत की जांच शुरू, भवन स्वामी का पाया गया रेंट एग्रीमेंट*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। ऐलिया ब्लाक के निजामपुर में अवैध रूप से संचालित एसआरएम अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत के मामले में मौके पर जांच करने पहुची टीम ने आज भवन स्वामी के बयान लिए।
जिसमे भवन स्वामी ने बताया कि उन्होंने भवन को रेंट एग्रीमेंट करके अस्पताल संचालक को दिया है। इसके अलावा जांच टीम को अस्पताल संचालक और पीड़ित परिवार में से कोई भी नहीं मिला सभी के मोबाइल स्विच ऑफ पाए गए।
ज्ञात हो कि गुरुवार को निजामपुर में अवैध रूप से संचालित एसआरएम अस्पताल में ग्राम पारा निवासिनी सावित्री पत्नी पवन का प्रसव हुआ था। जिसके कुछ घण्टों बाद प्रसूता की मौत हो गयी थी। उसके बाद प्रसूता के परिजनों व भारी संख्या में ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया था।
परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में ताला बंद कर दिया था।
मामला सीएमओ डॉ हरपाल सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने डिप्टी सीएमओ डॉ एमएल गंगवार के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी थी। शुक्रवार को जांच टीम मौके पर गयी तो वहां भवन स्वामी के अलावा कोई भी नहीं मिला। अस्पताल संचालक व पीड़ित परिजनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ थे।
Aug 19 2023, 15:48