औरंगाबाद के झारी गांव में डायरिया का कहर, एक ही परिवार में तीन बच्चों समेत 9 आक्रांत
औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड के झारी गांव में डायरिया से तीन बच्चे समेत 9 लोग आक्रांत पाए गए है। जिनके इलाज में चिकित्सक जुट गए है। हालाँकि डायरिया के प्रकोप एक ही परिवार में हुई है।जिससे गांव के लोग भी भयभीत हैं।
पिछले सोमवार से एक ही परिवार में उल्टी दस्त से एक- एक कर 9 लोगों के बीमार होने का सिलसिला लगा हुआ है।
बताया जाता हैं कि झारी गांव निवासी सुनील प्रसाद की पत्नी आशा देवी को सोमवार की रात में ही उल्टी व दस्त होना सुरु हुआ जिनका इलाज स्थानिय क्लिनिक में कराया गया।उसके बाद एक एक कर यानी गुरुवार तक लगातार सभी 9 परिवार डायरिया के चपेट में आ गए।
परिजनो की मदद से सभी को समुदायिक स्वाथ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
डायरिया की चपेट में आने से सुनील प्रसाद,आशा देवी, मृत्युंजय कुमार (24 )सौर्य कुमार (3) आयुष कुमार द(10) अंस कुमार (13) दीपू कुमारी( 5 )ब्यूटी कुमारी( 16) रंजय कुमार सामिल है।
चिकित्सा पदाधिकारी अभिनव चन्द्र ने बताया कि डायरिया से आक्रांत लोगो का इलाज जारी है।सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 18 2023, 19:47