*अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत की जांच शुरू, भवन स्वामी का पाया गया रेंट एग्रीमेंट*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ऐलिया ब्लाक के निजामपुर में अवैध रूप से संचालित एसआरएम अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत के मामले में मौके पर जांच करने पहुची टीम ने आज भवन स्वामी के बयान लिए।

जिसमे भवन स्वामी ने बताया कि उन्होंने भवन को रेंट एग्रीमेंट करके अस्पताल संचालक को दिया है। इसके अलावा जांच टीम को अस्पताल संचालक और पीड़ित परिवार में से कोई भी नहीं मिला सभी के मोबाइल स्विच ऑफ पाए गए।

ज्ञात हो कि गुरुवार को निजामपुर में अवैध रूप से संचालित एसआरएम अस्पताल में ग्राम पारा निवासिनी सावित्री पत्नी पवन का प्रसव हुआ था। जिसके कुछ घण्टों बाद प्रसूता की मौत हो गयी थी। उसके बाद प्रसूता के परिजनों व भारी संख्या में ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया था।

परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में ताला बंद कर दिया था।

मामला सीएमओ डॉ हरपाल सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने डिप्टी सीएमओ डॉ एमएल गंगवार के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी थी। शुक्रवार को जांच टीम मौके पर गयी तो वहां भवन स्वामी के अलावा कोई भी नहीं मिला। अस्पताल संचालक व पीड़ित परिजनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ थे।

*चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बनाया गया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ज्योति बिश्नोई एवं पुलिस टीम के द्वारा हरगांव मार्ग पर ग्राम रमवापुर मोड़ के निकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहा था तभी पुलिस को देखकर भाग रहे ।

एक व्यक्ति को पकड़ कर जब जांच हेतु रोका गया उसके पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम कुलदीप शुक्ला उर्फ छोटू पुत्र चंद्र प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम नवीनगर थाना लहरपुर बताया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।

*₹25000 का इनामिया शातिर अपराधी को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान बनाया बंदी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव अंतर्गत₹25000 का इनामिया शातिर अपराधी पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान बनाया बंदी।

भाग रहे बदमाशों के द्वारा पुलिस पर चलाई गई गोली पुलिस ने गोली मारकर एक को बनाया बंदी जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव पुलिस व एसओजी टीम के द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर के निकट बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगों को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया।

भागने लगे, पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो के पीछे बैठे व्यक्ति के बाएं पैर में लगी पीछे बैठा व्यक्ति बाइक से गिर गया और बाइक सवार भागने में सफल रहा, पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक 315 बोर तमंचा दो कारतूस ₹9500 नगद एक मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम तोताराम पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम कोडवा धम-धम पुर थाना रेउसा बताया, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बताया कि पकड़ा गया तोताराम एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में विभिन्न कोतवाली क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज हैं उन्होंने बताया कि तोताराम काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था।

क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बताया कि, बरामद मोबाइल थाना रेउसा में उसके द्वारा की गई एक चोरी का है और उक्त अपराधी के द्वारा कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम बहबूदपुर में भी चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। इस संबंध में ताल गांव कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया की धारा 307 धारा 25 (1-B) के तहत अपराध दर्ज कर उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*पौधों की देखभाल करने एवं संरक्षित रखने का लिया संकल्प*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विधालयों और सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण करने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में मेरी माटी मेरा देश ,कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए ए आर पी बजरंग सिंह ने कहा कि, वृक्षों से हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बहुत से लाभ तो हैं ही, साथ ही साथ वृक्षों का धार्मिक महत्व भी है, इसलिए सभी धर्मों में वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना गया है, हम सबको मिलकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए।

संगोष्ठी में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा, शिक्षक अनवर अली, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल आदि ने भी बच्चा रूपों के महत्व और उसके होने वाले फायदे से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने फलदार, और छायादार विभिन्न प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण किया और उनकी देखभाल करने एवं संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा,उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशा बहू प्रेमा, अभिभावक गुलाली, लल्ली देवी, ज्ञानवती, रमाशंकर आदि मौजूद थे।

*भारतीय स्टेट बैंक एवं उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय स्टेट एवम उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सीतापुर नीरज कुमार राय ने कहा वृक्ष इस संसार की अमूल्य निधि है।

ज्यादा से ज्यादा लोगो को पौधारोपण करना चाहिए उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ

पौधों को संरक्षित रखना भी आवश्यक है ।

बैंक के द्वारा ग्राम दरियापुर और महमूदपुर में 600 पौधे विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।

शाखा प्रबंधक सिंगनापुर रजनीश कुमार सिंह ने कहा वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है वृक्ष हमें प्राणवायु ऑक्सीजन के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी करते हैं।

क्षेत्रीय प्रबंधक राय ने बताया कि संस्थान बैंकिंग सेवा के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्य भी करती है।

इस अवसर पर राजेश मिश्र,प्रदीप कुमार,संगम लाल,मनोज,किसान डॉक्टर सुलतान अली खान,सुरेंद्र कुमार वर्मा सहित भारी संख्या लोग उपस्थित थे।

*प्रधान के बैठक में न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क किया जाम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ब्लॉक बेहटा की ग्राम पंचायत शेखनापुर में गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक में प्रस्ताव होना था । जिसको लेकर भारी संख्या में ग्राम पंचायत सचिवालय पर ग्रामीण जमा थे।

ग्रामीणों ने 2 बजे तक प्रधान राजकुमार का इंतजार किया परंतु प्रधान के बैठक में ना आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग को जाम कर दिया, जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक करुणेश सिंह व भदफर पुलिस, नायब तहसीलदार अशोक यादव ने ग्रामीणों को समझाया और प्रधान को बैठक में आने के लिए निर्देशित किया परंतु प्रधान द्वारा तबीयत खराब होने के कारण आने में असमर्थता व्यक्त की गई।

जिसके उपरांत ग्रामीण शांत हो गए और जाम को हटा दिया जिससे यातायात बहाल हो सका। लगभग आधे घंटे से अधिक मार्ग पर लगे जाम से, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैठक को संपन्न कराने के लिए नामित अधिकारी रमेश कुमार एडीओ आई एस बी बेहटा, ग्राम विकास अधिकारी गौरव मिश्रा मौजूद रहे।

समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रधान के न आने से बैठक प्रारंभ नहीं हो सकी थी और कोटे का चयन नहीं हो सकने से ग्रामीणों में मायूसी छा गईह्ण इस संबंध में एडीओ रमेश कुमार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी बेहटा के निर्देश पर आगामी खुली बैठक 21 अगस्त को आहूत कराई जाएगी।

*छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से किया सम्मानित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श कैलाश नाथ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं, गृह कार्य करने वाले बच्चों व राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने की।विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह निरीक्षक आईआईटी सीतापुर, डॉ संदीप कुमार शुक्ला. जेपी सिंह निदेशक प्रवेश प्रकोष्ठ, कमलेश कुमार वर्मा जिला कमिश्नर स्काउट, पालिका परिषद अध्यक्ष ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार वितरित किए।

हाईस्कूल व इंटर के टॉप 10 सूची के पांच, 5 छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा 90% अंक पाने वाली 2 छात्राओं को भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार निगम ने किया। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम की प्रशंसा की।

*अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है।वहीं आरोप यह भी है कि पुलिस ने मृतका के परिजनों के आने से पहले ही ज़बरदस्ती शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

जानकारी के अनुसार थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के सीतापुर-गोला मार्ग पर निजामपुर मजरा देवई में एसआरएम अस्पताल अभी हाल ही में खुला है। बताते है कि इस अस्पताल के पंजीकरण की प्रक्रिया अभी चल रही है।

बीती रात इस अस्पताल में प्रसूता सावित्री पत्नी पवन निवासी ग्राम पारा थाना इमलिया सुल्तानपुर का प्रसव हुआ था। सुबह अचानक प्रसूता की तबियत बिगड़ गयी। थोड़ी देर बाद उसकी अस्पताल में ही मौत हो गयी। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।

अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने हंगामा काट रहे लोगों को शांत करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रसूता की मौत की सूचना पाकर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की जांच की जहॉं कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला।

अस्पताल में दवायें, बेड व अन्य चिकित्सीय उपकरण मौजूद मिले। अन्य सामग्री जैसे अस्पताल का रजिस्ट्रेशन व कागजात तथा डाक्टर नहीं मिलने के कारण अस्पताल में ताला लगा दिया गया है।

*प्रभु श्री राम का सुमिरन करने से मनुष्य के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं:पंडित राम शंकर वेदांती*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा को विराम देते हुए संत शिरोमणि पंडित राम शंकर वेदांती महाराज ने कहा कि जब भी संकट दुख विपत्ति आए तो प्रभु श्री राम का सुमिरन करें, प्रभु श्री राम का सुमिरन करने से मनुष्य के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं।

संत शिरोमणि ने सत्संग और तपस्या से होने वाले पुण्य की कथा कहते हुए कहा कि, सत्संग से मिलने वाला पुण्य तपस्या से मिलने वाले पुण्य से अधिक भारी है। संत शिरोमणि श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए, भोले शंकर द्वारा श्री राम कथा के श्रवण एवं सती जी द्वारा प्रभु श्री राम पर शंका की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया।

उसके उपरांत संत शिरोमणि ने भोले शंकर के विवाह का भव्य वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। संत शिरोमणि ने श्री राम कथा को विराम देते हुए कहा कि, श्री राम कथा इस कलिकाल में मनोवांछित फल देने वाली है, इसके सुनने मात्र से ही मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

संत शिरोमणि ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि, आपने जो भी श्री राम कथा में श्रवण किया है उसे अपने जीवन में अनुसरण करें। श्री राम कथा की पूर्णाहुति के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

श्री राम कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु ,महिलाएं बच्चे, पुरूष उपस्थित थे।

*प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों के द्वारा छात्रों के वजन, लंबाई और स्वास्थ्य की जांच की गई और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डाक्टर सैयद राशिद अली ने कहा कि, सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और संतुलित आहार, स्वच्छ जल और नियमित व्यायाम करने से व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ रहता है।

किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह लें। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों को प्रतिदिन स्वच्छ ड्रेस पहन कर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया ।

ए एन एम अंजली तिवारी ने बच्चों में होने वाली बीमारियों औऊ उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए टीकाकरण कराने हेतु हेतु। शिविर में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशा बहू प्रेमा अभिभावक मैना देवी, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, लल्ली देवी, ज्ञानवती, रमाशंकर आदि मौजूद थे। स्वास्थ्य शिविर में 114 छात्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

जिसमें चर्म, दंत और त्वचा रोग से ग्रसित 12 छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर इलाज के लिए चिंहित किया गया।