पहले दरोगा अब पत्रकार की गोली मारकर हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर हुई हमलावर, नेता प्रतिपक्ष ने कहा-गुंडाराज में तेजी से बदल रहा बिहार

डेस्क : बीते दिनों समस्तीपुर जिले में एक दरोगा की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। वहीं अररिया में एक पत्रकार की उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन दो घटनाओं के बाद प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर हमलावर हो गई है। 

भाजपा विधानमंडल दल के नेता व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों के सामने घुटना टेक दिया है। अब पुलिस और पत्रकार की अपराधियों के द्वारा हत्या ने सिद्ध कर दिया है कि बिहार तेजी में जंगल राज से गुण्डाराज में बदल रहा है। अपराधी बुलंद हौसले से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को दिल्ली से पटना आने पर हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि देख लीजिए राज्य में अपराध कितना कम है।

श्री सिन्हा ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व महागठबंधन की सरकार बनी थी और उस समय से अपराधी को पुलिस का भय खत्म हो गया है। ये शासन के संरक्षण में अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इनकी सरकार बनने के बाद से अभी तक 5000 से अधिक लोगों को गोली मारी गयी है। हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, बैंक डकैती, साइबर क्राइम की घटनाओं में असीमित बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध के सभी द्वार खुल गए हैं। गौ तस्करी और गौ हत्या का बिहार अब चारागाह बन गया है। नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय सहित राज्य के कई जिलों में गौ तस्करों को सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पकड़ा गया। ये तस्कर पुलिस पर भी गोली चलाने से बाज नहीं आते हैं। राज्य के अन्दर इनकी बेरोकटोक तस्करी जारी है। सीमा पार कर ये इसे बंग्लादेशियों के हाथों बेचते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपराधियों के कारण राज्य की जनता भयभीत औऱ परेशान है। खुली छूट के कारण अपराधी किसी भी समय घटनाओं को अंजाम देते है। उनका मनोबल बढ़ा हुआ है क्योंकि सरकार इन अपराधों का संज्ञान नहीं लेती है। भाजपा राज्य की जनता के साथ खड़ी है और मौका मिलने पर अपराधियों को कानून के शिकंजे तक पहुंचाएगी।

अररिया में पत्रकार की हत्या के विरोध में औरंगाबाद के पत्रकारों ने श्रद्धांजली सह शोकसभा का किया आयोजन, हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की

औरंगाबाद : बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार की सुबह पत्रकार विमलेश यादव की निर्मम हत्या के विरोध में औरंगाबाद के प्रभारी अध्यक्ष सुजीत सिंह के अध्यक्षता में पत्रकारों ने यहां श्रद्धांजलि सह शोकसभा की। पत्रकारों ने एक स्वर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, सरकारी नौकरी देने एवं अपराधियों को शीघ्र जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की। 

शहर के रमेश चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी सभी वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे। पत्रकारों ने शोकसभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

गौरतलब है कि अररिया जिले के रानीगंज स्थित एक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार यादव को आज सुबह उनके आवास पर अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इसे लेकर औरंगाबाद के पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकसभा आयोजित की। 

इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर उसे स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा देने तथा मृत पत्रकार के परिवारों को उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा राज्य में पत्रकारों व उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नही होने और मुआवजा देने में विलंब होने पर बाध्य होकर आंदोलन की भी धमकी दी।

पत्रकार की हत्या की घटना पर औरंगाबाद के पत्रकारों ने काफी दुख जताया। कहा कि इन दिनों बिहार समेत अन्य राज्यों में भी पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर हत्या की जा रही है। पिछले साल भी बेगूसराय जिले में एक पत्रकार की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। 

शोकसभा में पत्रकार सुजीत सिंह अभिनेष कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह, दीनानाथ मौआर, मनीष तिवारी, सुबोध सिंह, आकाश कुमार, धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, गणेश प्रसाद, सुधीर सिन्हा, हरेन्द्र कुमार आदित्य सिंह, कपिल कुमार, ओमप्रकाश सिंह उर्फ विपुल सिंह, सूरज कुमार, रमाकांत सिंह नेयाज समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अररिया में पत्रकार की हत्या के विरोध में औरंगाबाद के पत्रकारों ने श्रद्धांजली सह शोकसभा का किया आयोजन, हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की

औरंगाबाद : बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार की सुबह पत्रकार विमलेश यादव की निर्मम हत्या के विरोध में औरंगाबाद के पत्रकारों ने यहां श्रद्धांजलि सह शोकसभा की। पत्रकारों ने एक स्वर से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, सरकारी नौकरी देने एवं अपराधियों को शीघ्र जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की। 

शहर के रमेश चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे। पत्रकारों ने शोकसभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

गौरतलब है कि अररिया जिले के रानीगंज स्थित एक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार यादव को आज सुबह उनके आवास पर अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इसे लेकर औरंगाबाद के पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकसभा आयोजित की। 

इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर उसे स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा देने तथा मृत पत्रकार के परिवारों को उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा राज्य में पत्रकारों व उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नही होने और मुआवजा देने में विलंब होने पर बाध्य होकर आंदोलन की भी धमकी दी।

पत्रकार की हत्या की घटना पर औरंगाबाद के पत्रकारों ने काफी दुख जताया। कहा कि इन दिनों बिहार समेत अन्य राज्यों में भी पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर हत्या की जा रही है। पिछले साल भी बेगूसराय जिले में एक पत्रकार की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। 

शोकसभा में पत्रकार अभिनेष कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह, दीनानाथ मौआर, सुजीत सिंह, मनीष तिवारी, सुबोध सिंह, आकाश कुमार, धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, गणेश प्रसाद, सुधीर सिन्हा, हरेन्द्र कुमार आदित्य सिंह, कपिल कुमार, ओमप्रकाश सिंह उर्फ विपुल सिंह, सूरज कुमार, रमाकांत सिंह नेयाज समेत अन्य पत्रकार शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पटना हवाई अड्डा के नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य का लिया जायजा

डेस्क :  आज पटना हवाई अड्डा के नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का निरीक्षण किया। 

नवनिर्मित भवन के मीटिंग हॉल में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डा पर चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

कार्यक्रम के पश्चात् पटना हवाई अड्डा से निकलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार का जो क्षेत्र है वहां पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। एक हिस्से का काम हो गया है और एक हिस्से का कार्य प्रगति पर है, उसका हम जायजा लेने आए हैं। बहुत पहले ही हमने इस सड़क का चौड़ीकरण करवाया ताकि पटना एयरपोर्ट तक लोगों का आवागमन आसान हो सके।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बहुत ही ऐतिहासिक है इसलिए यहां ज्यादा कुछ छेड़छाड़ कर निर्माण कार्य नहीं कर सकते हैं और वृक्षों को काटना भी ठीक नहीं है। बगल से भी हमलोग रास्ता बनवा रहे हैं ताकि पटना हवाई अड्डा तक पहुंचने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो। जब बिहटा एयरपोर्ट बन जाएगा तो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी। दोनों एयरपोर्ट तक लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा सुनील कुमार, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक अंचल प्रकाश, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के जेनरल मैनेजर के०एस० विजयन सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कासमा के चेव गांव में मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन,संचालन गिरफ्तार

औरंगाबाद। कासमा थाना क्षेत्र के चेव गांव में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया है और इस मामले में अवैध गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने वीडियो बयान जारी कर बताया कि कसमा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि चेव गांव में लक्ष्मण दास के पुत्र प्रभु दास के द्वारा घर में अवैध तरीके से गन फैक्ट्री चलाया जा रहा है एवं अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है।

सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष कासमा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभु दास के घर में तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में प्रभूदास घर से फरार पाया गया। परंतु हथियार एवं हथियार बनाने से संबंधित उपकरण उसके घर से बरामद किए गए।

इस संबंध में कासमा थाना में मामला दर्ज करते हुए छापेमारी कर प्रभु दास को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रभु से हथियार निर्माण के उद्देश्य और उसकी सप्लाई कहां की जाती थी संबंध में गहराई से पूछताछ की जा रही है।

एसपी ने बताया कि बरामद हथियार में दो देसी कट्टा, दो अर्ध निर्मित कट्टा, एक दो नाली बंदूक, दो देसी मस्कट, 16 जिंदा मस्कट कारतूस, 9mm के चार कारतूस, एक देसी कट्टा की गोली, एक ब्लावर ,दो अर्ध निर्मित बैरल, आरी एक, एक हेक्साब्लैड, एक हेक्सा फ्रेम, एक छेनी, एक विंडोलिया,

13 लोहे का स्प्रिंग, एक मिनी ड्रिल मशीन, 10 ग्राइंडर ब्लेड, एक डाई मशीन, एक सड़सी, तीन हथोड़ी, 2 स्टील पाइप, 2 लोहे का पाइप, 2 रेती, एक धार लगाने वाला पत्थर, एक ग्राइंडर मशीन बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि इस छापेमारी में कासमा थानाध्यक्ष मनेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सूरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमोद कुमार, सिपाही अनीराम, उदय कुमार महिला सिपाही बबीता कुमारी, सिपाही विंध्याचल प्रसाद, संजय कुमार यादव, निलेश चंद्रवंशी चौकीदार शंभू पासवान शामिल थे।इस कांड के उद्भेदन में लगे सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

चचेरे भाई के हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, की हुई सजा

आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा ने एस टी आर 191/21, रफ़ीगंज थाना कांड संख्या -83/21 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए बंदी अभियुक्त नीरज कुमार गरवा रफ़ीगंज को सज़ा सुनाई है, एपीपी बिगु प्रसाद ने बताया कि कुल तीन अभियुक्तों में से

09/08/23 को अभियुक्त रंजू देवी और अमित कुमार सिंह को भादंवि धारा 302/34 में निर्दोष पाकर रिहा किया गया था, वहीं काराधीन अभियुक्त नीरज कुमार को भादंवि धारा 302/34 में दोषी करार दिया गया था, आज सजा के बिन्दु पर दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात अभियुक्त नीरज कुमार को भादंवि धारा 302/34 में आजीवन कारावास और पचीस हजार जुर्माना, जूर्माना न देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास होगी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी कामेश्वर सिंह गरवा रफ़ीगंज ने 14/03/21 को दर्ज कराई थी

जिसमें कहा था कि दोपहर में वे अपने पुत्र हरेराम के साथ घर के दरवाजे पर खड़े थे अभियुक्तों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की नीरज कुमार ने चाकू से मेरे पुत्र हरेराम के पंजरी पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया तत्पश्चात में इलाज के लिए रफ़ीगंज अस्पताल ले जा रहा था रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई,

में भी लाठी डंडे से घायल हो गया था सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के दौरान बयान दिया था, आगे बताया कि सूचक के परिजन अपने घर पर मवेशी पानी से सुबह में धो रहे थे तो हरेराम के माता और नीरज के माता के बीच पानी बहने के लेकर गाली-गलौज हुई थी उसी से दोनों गोतिया में विवाद बढ़ा था ,

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायधीश ने कहा है कि मृतक के माता-पिता इस मामले में पीड़ित है उन्होंने 19 साल का लड़का खोया है, उसकी भविष्य की सम्भावना थी

इसलिए राज्य सरकार तत्काल मुआवजा राशि पीड़ित के परिजन को दें,

12 दिन की शांति के बाद मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में तीन कुकी नागरिकों की मौत

#manipur_violence_three_village_volunteers_killed

मणिपुर पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से जल रहा है। राज्य में रूक रूककर हिंसा भड़क जा रही है। पिछले 12 दिनों से घाटी में शांति थी, लेकिन आज शुक्रवार की सुबह एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। मणिपुर के उखरुल जिले में शुक्रवार सुबह भड़की ताजा हिंसा के दौरान तीन कुकी लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4.30 गांव में उपद्रवियों ने गोलीबारी की जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के पीछे मैतेई समुदाय का हाथ बताया जा रह है। फिलहाल पुलिस गोलीबारी करने वालों की पहचान करने में जुटी है।

मणिपुर पुलिस ने बताया कि यह घटना उखरूल जिले से लगभग 47 किलोमीटर दूर स्थित थोवई गांव में सुबह करीब 4.30 बजे हुई, यह कुकी बहुल गांव है। उखरुल के पुलिस अधीक्षक एन वाशुम के मुताबिक, हथियारबंद उपद्रवियों का एक समूह गांव के पूर्व में स्थित पहाड़ियों से गांव के पास आया और ग्राम रक्षकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में गांव के 3 लोगों की मौत हो गई है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि मैतेई उपद्रवियों ने सबसे पहले गांव के ड्यूटी पोस्ट पर हमला किया, जहां स्वयंसेवक गांव की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे थे। इस गोलीबारी में कुकी स्वयंसेवकों के तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बचाया है कि जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तब यहां जंगल के इलाके से 3 शव बरामद हुए हैं। मारे गए लोगों की पहचान जामखोगिन हाओकिप (26), थांगखोकाई हाओकिप (35) और होलेनसोन बाइते (24) के रूप में हुई है।चाकू से इनके शरीर पर निशान बनाए गए हैं, जबकि अंगों को भी काटा गया है।

राज्य में अब तक 190 लोगों की मौत

मैतइ और कुकी समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर शुरू हुई जातीय हिंसा ने धीरे-धीरे पूरे राज्य में हिंसा का स्वरूप ले लिया था, जिसके बाद कई जान चली गई। हिंसा की ताजा घटना के साथ, मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष में कम से कम 190 लोग मारे गए हैं। राज्य में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच व्यापक हिंसा देखी गई है। हिंसा भड़कने के बाद से लगभग 60,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं। राज्य में बलात्कार और हत्या के मामले सामने आए हैं और केंद्रीय सुरक्षा बलों की भारी उपस्थिति के बावजूद भीड़ ने पुलिस शस्त्रागार लूट लिया और कई घरों में आग लगा दी।

हिंसा की वजह

बता दें कि मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय जनजातीय आरक्षण देने की मांग कर रहा है। इसकी वजह ये है कि मैतई समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है लेकिन ये लोग राज्य के सिर्फ 10 प्रतिशत मैदानी इलाके में रहते हैं। वहीं कुकी और नगा समुदाय राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं जो की राज्य का करीब 90 फीसदी है। जमीन सुधार कानून के तहत मैतई समुदाय के लोग पहाड़ों पर जमीन नहीं खरीद सकते, जबकि कुकी और नगा समुदाय पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। यही वजह है, जिसकी वजह से हिंसा शुरू हुई और अब तक इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा-भारत के पैसे से पलते हैं पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी

#shoaib_akhtar_big_comment_on_bcci_reven

पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर रिटायरमेंट के बाद भी अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद गहरा सकता है। उन्होंने भारतीय खेल पत्रकार को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है। शोएब अख्तर ने कहा कि भारत के पैसों से पाकिस्तान के क्रिकेटर पलते हैं।अख्तर के इस बयान पर पाकिस्तान में काफी बवाल हो सकता है।

शोएब अख्तर ने वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से खास बातचीत में बताया कि बीसीसीआई वर्ल्ड क्रिकेट में कितनी पावरफुल एसोसिएशन है।एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर बोरिया मजूमदार से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने इस बात को माना कि बीसीसीआई के जरिए जो पैसा आईसीसी के पास आता है और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल रेवेन्यू शेयरिंग के तहत वो पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजती है। उसी पैसे के दम पर ही पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटर्स को मैच फीस मिल पाती है।

शोएब अख्तर ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप 2023 सुपरहिट होने वाला है। अख्तर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीसीसीआई इस वर्ल्ड कप से काफी पैसा कमाएगी। इससे बीसीसीआई की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो जाएगी।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत इस विश्व कप से खूब पैसे बनाए।कई लोग इस बात को कहने से हिचकेंगे।लेकिन मैं साफ कहता हूं कि भारत से जो रेवेन्यू आईसीसी को जाता है। उसका हिस्सा पाकिस्तान में भी आता है और इससे हमारे घरेलू क्रिकेटरों को मैच फीस मिलती है। यानी भारत से जो पैसा आ रहा है, उससे हमारे युवा क्रिकेटर पल रहे हैं।

शोएब अख्तर ने आईगे कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में एक बार फिर टीम इंडिया पर ही दबाव होगा। अख्तर ने कहा कि ये दबाव मीडिया की वजह से बनता है। लगातार टीम इंडिया की जीत के ही दावे किए जाते हैं। स्टेडियम भी बिल्कुल ब्लू कर दिए जाते हैं। इससे पाकिस्तान को मदद ही मिलती है क्योंकि वो अपने आप ही डार्कहॉर्स बन जाती है और इससे उसके खिलाड़ियों को खुलकर खेलने में मदद मिलती है।

कब्रिस्तान की घेराबंदी में बरती जा रही घोर अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश

औरंगाबाद : कब्रिस्तान की घेराबंदी में घोर अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

जिले के कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में बसा लक्षण बीघा गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी ठेकेदारों द्वारा कराई गईं है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि घेराबंदी में ठेकेदार द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। इसकी शिकायत ठेकेदारों से किया गया, लेकिन ठेकेदारों द्वारा उन्हें डरा धमका कर किसी तरह से जुनियर इंजीनियर के मिली भगत से कार्य को पूरा कर लिया गया। 

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर ईंट घटिया किसिम का इस्तेमाल किया गया। शरिया में भी जहां पर 12 एमएम के लगाना चाहिए वहां पर 8 एमएम का यूज़ किया गया है। जबकि पाइलिंग का गड्डा नियमानुसार 5 फीट होना चाहिए। उसमें डेढ़ फीट कटौती कर ली गई है, और इस तरह से कार्य को पूरा किया गया।  

हालांकि इसकी शिकायत ग्रामीणों ने औरंगाबाद अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। 

 इस मौके पर मों अजीज अंसारी, अबुल हसन अंसारी, मंसूर अंसारी, मों जाह्नगीर आलम, मों क़ासिम , मों जैसीम, मों अल्ताफ हुसैन,नश्रुदिन अंसारी, नेहाल अंसारी, शेरमोहामद अंसारी, परवेज आलम आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और इसका वरोध किया। 

ग्रामीणों की मांग है कि इस पर पदाधिकारियों द्वारा उचित जाँच कराई जाए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर, सभी यात्रियों को उतारा गया

#bomb_threat_on_delhi_pune_vistara_flight_at_delhi_airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिली।जिसके बाद एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की जांच शुरू हो गई। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतारा गया।विमान में बम होने की जानकारी जीएमआर सेंटर को दी गई।

जानकारी के अनुसार जीएमआर कॉल सेंटर में शुक्रवार सुबह फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली। काल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।सुरक्षा एजेसिंयों की तरफ से विमान की जांच की गई।बम रखे जाने की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।

एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण किया गया। विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

यह पहली बार नहीं है जब विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। जून महीने में दिल्ली से एक शख्स दुबई जा रहा था जब उसने कथित रूप सै गुस्से में कहा कि उनके बैग में बम है। बस क्या था, यात्री के बगल में बैठी एक महिला यात्री ने गलत सुन लिया और घबरा गई। उसने शोर मचाया और केबिन क्रू को बुलाया। शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था।