कब्रिस्तान की घेराबंदी में बरती जा रही घोर अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश
औरंगाबाद : कब्रिस्तान की घेराबंदी में घोर अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जिले के कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में बसा लक्षण बीघा गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी ठेकेदारों द्वारा कराई गईं है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि घेराबंदी में ठेकेदार द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। इसकी शिकायत ठेकेदारों से किया गया, लेकिन ठेकेदारों द्वारा उन्हें डरा धमका कर किसी तरह से जुनियर इंजीनियर के मिली भगत से कार्य को पूरा कर लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर ईंट घटिया किसिम का इस्तेमाल किया गया। शरिया में भी जहां पर 12 एमएम के लगाना चाहिए वहां पर 8 एमएम का यूज़ किया गया है। जबकि पाइलिंग का गड्डा नियमानुसार 5 फीट होना चाहिए। उसमें डेढ़ फीट कटौती कर ली गई है, और इस तरह से कार्य को पूरा किया गया।
हालांकि इसकी शिकायत ग्रामीणों ने औरंगाबाद अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
इस मौके पर मों अजीज अंसारी, अबुल हसन अंसारी, मंसूर अंसारी, मों जाह्नगीर आलम, मों क़ासिम , मों जैसीम, मों अल्ताफ हुसैन,नश्रुदिन अंसारी, नेहाल अंसारी, शेरमोहामद अंसारी, परवेज आलम आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और इसका वरोध किया।
ग्रामीणों की मांग है कि इस पर पदाधिकारियों द्वारा उचित जाँच कराई जाए।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 18 2023, 14:07