*प्रधान के बैठक में न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क किया जाम*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ब्लॉक बेहटा की ग्राम पंचायत शेखनापुर में गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक में प्रस्ताव होना था । जिसको लेकर भारी संख्या में ग्राम पंचायत सचिवालय पर ग्रामीण जमा थे।
ग्रामीणों ने 2 बजे तक प्रधान राजकुमार का इंतजार किया परंतु प्रधान के बैठक में ना आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग को जाम कर दिया, जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक करुणेश सिंह व भदफर पुलिस, नायब तहसीलदार अशोक यादव ने ग्रामीणों को समझाया और प्रधान को बैठक में आने के लिए निर्देशित किया परंतु प्रधान द्वारा तबीयत खराब होने के कारण आने में असमर्थता व्यक्त की गई।
जिसके उपरांत ग्रामीण शांत हो गए और जाम को हटा दिया जिससे यातायात बहाल हो सका। लगभग आधे घंटे से अधिक मार्ग पर लगे जाम से, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैठक को संपन्न कराने के लिए नामित अधिकारी रमेश कुमार एडीओ आई एस बी बेहटा, ग्राम विकास अधिकारी गौरव मिश्रा मौजूद रहे।
समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रधान के न आने से बैठक प्रारंभ नहीं हो सकी थी और कोटे का चयन नहीं हो सकने से ग्रामीणों में मायूसी छा गईह्ण इस संबंध में एडीओ रमेश कुमार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी बेहटा के निर्देश पर आगामी खुली बैठक 21 अगस्त को आहूत कराई जाएगी।
Aug 17 2023, 18:49