*अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है।वहीं आरोप यह भी है कि पुलिस ने मृतका के परिजनों के आने से पहले ही ज़बरदस्ती शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के सीतापुर-गोला मार्ग पर निजामपुर मजरा देवई में एसआरएम अस्पताल अभी हाल ही में खुला है। बताते है कि इस अस्पताल के पंजीकरण की प्रक्रिया अभी चल रही है।
बीती रात इस अस्पताल में प्रसूता सावित्री पत्नी पवन निवासी ग्राम पारा थाना इमलिया सुल्तानपुर का प्रसव हुआ था। सुबह अचानक प्रसूता की तबियत बिगड़ गयी। थोड़ी देर बाद उसकी अस्पताल में ही मौत हो गयी। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।
अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने हंगामा काट रहे लोगों को शांत करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्रसूता की मौत की सूचना पाकर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की जांच की जहॉं कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला।
अस्पताल में दवायें, बेड व अन्य चिकित्सीय उपकरण मौजूद मिले। अन्य सामग्री जैसे अस्पताल का रजिस्ट्रेशन व कागजात तथा डाक्टर नहीं मिलने के कारण अस्पताल में ताला लगा दिया गया है।
Aug 17 2023, 18:18