*प्रभु श्री राम का सुमिरन करने से मनुष्य के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं:पंडित राम शंकर वेदांती*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा को विराम देते हुए संत शिरोमणि पंडित राम शंकर वेदांती महाराज ने कहा कि जब भी संकट दुख विपत्ति आए तो प्रभु श्री राम का सुमिरन करें, प्रभु श्री राम का सुमिरन करने से मनुष्य के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं।
संत शिरोमणि ने सत्संग और तपस्या से होने वाले पुण्य की कथा कहते हुए कहा कि, सत्संग से मिलने वाला पुण्य तपस्या से मिलने वाले पुण्य से अधिक भारी है। संत शिरोमणि श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए, भोले शंकर द्वारा श्री राम कथा के श्रवण एवं सती जी द्वारा प्रभु श्री राम पर शंका की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया।
उसके उपरांत संत शिरोमणि ने भोले शंकर के विवाह का भव्य वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। संत शिरोमणि ने श्री राम कथा को विराम देते हुए कहा कि, श्री राम कथा इस कलिकाल में मनोवांछित फल देने वाली है, इसके सुनने मात्र से ही मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
संत शिरोमणि ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि, आपने जो भी श्री राम कथा में श्रवण किया है उसे अपने जीवन में अनुसरण करें। श्री राम कथा की पूर्णाहुति के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।
श्री राम कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु ,महिलाएं बच्चे, पुरूष उपस्थित थे।
Aug 17 2023, 17:12