सड़क किनारे पड़ा मिला एक वृद्ध का शव, इलाके मे सनसनी

वाल्मीकि नगर : थाना क्षेत्र के चंपापुर-गोनौली पंचायत के धुंमवाटाड गांव निवासी किशोर राय उम्र लगभग 60 वर्ष पिता स्वर्गीय संत राय को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के झरहरवा भीमसेनवा टोला स्थित कच्ची सड़क पर मंगलवार की दोपहर मृत अवस्था में गिरा पड़ा था। 

इसको देख झरहरवा गांव के ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाने को दी गई। घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार एवं अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृत गिरे पड़े वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। 

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि मृत अवस्था में गिरे पड़े व्यक्ति को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। 

मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा। 

उन्होंने आगे बताया कि मृत वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

वाल्मीकि नगर स्थित भारत-नेपाल सीमा के चेक पोस्ट पर एसएसबी के प्रशिक्षु श्वानदस्ता ने किया प्रदर्शन, कराया विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द

वाल्मीकि नगर : आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम अवसर पर मंगलवार को वाल्मीकि नगर के गंडक बराज स्थित भारत-नेपाल सीमा चौकी पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे के द्वारा झंडोतोलन किया गया। वहीं एसएसबी के जवानों द्वारा सलामी दिया गई। उसके बाद वृक्षारोपण कर सांसद ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारो से अवगत कराते हुए हर घर से माटी लेकर पूरे राष्ट्र को समर्पित शहीदो के स्मृति पार्क में मिट्टी का इस्तेमाल करने पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात एसएसबी 21 वीं वाहिनी के सेनानायक श्री प्रकाश ने जवानों को संबोधित किया। तथा देश के एकता ,अखंडता को बनाए रखने के लिए एसएसबी के भूमिका का तारीफ किया। 

उसके बाद एसएसबी के प्रशिक्षित स्वानदस्त के द्वारा राज्यसभा सांसद सहित आम जनता के बीच सलामी देते हुए विभिन्न प्रकार का प्रदर्शनी किया।तथा एसएसबी के अधिकारियों व जवानों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर गंडक बराज से तीन आर डी पुल चौक तक किया गया। इसी के साथ एसएसबी के अधिकारी व जवानों ने "काश्मीर से कन्याकुमारी' 'भारत माता एक हमारी" का नारा बुलंद किया गया। 

कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानी, जनमानस, भूतपूर्व सैनिको का स्वागत व अभिनंदन कर स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिको को शॉल भेट कर सम्मानित किया। तथा सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा बल के सभी सदस्यों को प्रेरणा स्वरूप भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने आगे बताया कि आज का दिन उन वीरों के नाम है।जिनकी शहादत से हमारा देश आजाद है एवं सुरक्षित है। अंत में उन्होंने उपस्थित जनमानस व जवानों को धन्यवाद किया। उपस्थित सभी जवानों को मिष्ठान वितरित किया। साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के सैनिक के अधिकारी व जवानों को मिष्ठान भेट किया। 

कार्यक्रम के अगले दौर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा इस रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी कलाकारी की प्रस्तुति की। 

एसएसबी के द्वारा कराए गए विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण ,कविता प्रतियोगिता ,सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें सौम्या की शास्त्रीय नृत्य,थारू समुदाय का डांडिया नृत्य दर्शकों के दिलों में जगह हाथ बनाने में कामयाब रहा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, कमांडेंट श्री प्रकाश, पशु चिकित्सा कमांडेंट डां गुरु गोविंदर सिंह,डां ममता अग्रवाल, उप सेनानायक उमाशंकर नाशना, उप सेनानायक निरंजन लाल, सहायक कमांडेंट वंशदीप माझी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल, पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, अचित्य लाल, लक्ष्मी खत्री, रितु जायसवाल, आकाश कुमार, अजय झा, अंकित कुमार समेत एसएसबी के कई अधिकारी व जवान के साथ विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्र व गणमान्य गण उपस्थित थे।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से की मुलाकात, पांच सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

बेतिया : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया की महाविद्यालय इकाई ने कॉलेज उपाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में आज एमजेके प्राचार्य से मिल कर 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा। 

जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि एमजेके महाविद्यालय का दुर्भाग्य है की यहाँ का प्रशासन इतना लचर एवं पूरी तरह से भ्रष्ट है। सभी भ्रष्टाचार के कारनामों में प्राचार्य की भूमिका भी संदेहास्पद नजर आती है। 

उन्होंने यह आरोप लगाया कि प्राचार्य ज़वाब देने से डरते हैं। अगर हमारी मांगों के उपर प्राचार्य सात दिन के अंदर काम नहीं करते हैं तो हम सभी कार्यकर्त्ता लगातार श्रृंखलाबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। 

नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रशांत मिश्रा एवं निक्कू कुमार ने कहा कि हमारी सभी मांगे जायज हैं। 

महाविद्यालय प्रशासन ने जो पोस्ट ग्रेजुएशन सत्र 2022-24 में जो छात्राओं से शुल्क लिया है उसे अविलम्ब वापस किया जाए। 

महाविद्यालय का दक्षिणी द्वार खोला जाए तथा सभी विभागों में पढ़ाई के लिए अलग भवन सुनिश्चित कराना आदि सम्मिलित है। 

मौके पर नितेश कुमार, शैलेश कुशवाहा, अनुज कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

आजादी के 76 साल बाद भी हमें गरीबी, बेरोजगारी,अशिक्षा और गंदगी से आजाद होने की दरकार : गरिमा

बेतिया : स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। जहां महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार और अन्य पार्षदगण, कर्मचारियों की मौजूदगी में झंडोतोलन किया। 

इसके बाद उन्होंने कहा कि अपना देश अंग्रेजों की गुलामी से 76 साल पहले आजाद हो चुका है। लेकिन हमें आज भी गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और गंदगी से आजाद होना काफी हद तक बाकी है। 

इस युद्ध को जीतने का कार्य केवल किसी के भरोसे नहीं बल्कि जिम्मेदारी लेने की सोंच और व्यवहार परिवर्तन से ही संभव है। 

इसके बाद निगम के नजरबाग पार्क में झंडारोहण के बाद दर्जनों बड़े बुजुर्गों को शाल ओड़ाकर महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा सम्मानित किया गया। 

उसके बाद पिंजरापोल गौशाला के बाहर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास ध्वजारोहण के बाद यतीमखाना (अनाथालय) में पल बढ़ रहे बेसहारा बच्चों के साथ झंडातोलन करने के बाद उन बच्चों को महापौर द्वारा स्कूल बैग का वितरण किया गया।

स्वच्छता कर्मियों को शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता नायक सम्मान से किया गया सम्मानित

नरकटियागंज : आज नगर परिषद नरकटियागंज के सभागार में शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट द्वारा पंद्रह पुरुष और दो महिला स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता नायक सम्मान के प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर सभापति रीना देवी ने अपने संबोधन में कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने में हमारे सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं.उनकी सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.

स्वच्छता ही सेवा है और हमारे सफाई कर्मचारी स्वच्छता का कार्य कर देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं. बीमारियों को पनपने से रोक रहे हैं, समाज को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करा रहे हैं.

     

नगर कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सोहेल ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह में कहा कि सुनिश्चित रूप से सफाई कर्मियों का कार्य नौकरी के दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ समाज सेवा व देश का कार्य है. अपने सफाई कार्य के दौरान लोगों तक स्वच्छता का संदेश फैलाएं, उन्हें समझाएं कि वे सार्वजनिक स्थानों में कचरा न फेंके .शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें.  

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद ने कहा कि जब शहर स्वच्छ रहेगा, गदंगी नहीं रहेगी तो बीमारियां भी नहीं रहेंगी. लोग स्वस्थ व ऊर्जावान रहेंगे तथा देश की प्रगति में अपना अधिक सहयोग दे सकेंगे उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि मिशन के अंतर्गत आज घर-घर में शौचालय निर्माण एक सामाजिक अभियान के रूप में चलाया गया है.

    

इस सम्मान समारोह में शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मियों के अतिरिक्त नगर प्रबंधक श्री रीतेश कुमार गुप्ता और कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सोहेल को भी प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया.

  

कार्यवाहक अध्यक्ष समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने घोषणा करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार स्वच्छता कर्मियों को नगर के 25 वार्डो में लोगों के विचारोपरांत इन सफाई कर्मियों विश्वकर्मा राउत, नन्दलाल राउत, पमेंद्र राउत, रंजीत राउत, रामतेश राउत, संतोष राउत,सिकन्दर राउत,राकेश राउत, प्रदीप चौरसिया, जयप्रकाश राउत,सुनील पासवान, राजू राउत,युनुस आलम,चंचल राम , संतोष कुमार, उषादेवी और पूनम देवी को चयनित किया गया है। 

उसी प्रकार जो भी माननीय वार्ड पार्षद अपने वार्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें अगले वर्ष हमारी संस्था द्वारा पांच उत्कृष्ट वार्ड पार्षद के रुप में सम्मानित किया जाएगा.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर उपसभापति पूनम देवी , सचिव अवध किशोर सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, राजेश कुमार पूर्व वार्ड पार्षद,वीरेंद्र कुमार, आदि ने अपने विचार व्यक्त किया. मंच का सफल संचालन जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार मुकुंद मुरारी ने किया.

उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रभारी मंत्री ने मुख्य समारोह स्थल पर किया झंडोत्तोलन

शिक्षा एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 07 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति, शिल्ड देकर किया गया सम्मानित।

बेतिया : जिले में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। समूचे जिले में आन-बान-शान से तिरंगा लहराया। मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम, बेतिया में ललित कुमार यादव, मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा पूर्वाह्न 09.00 बजे झंडोत्तोलन किया गया। मंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डी अमरकेश, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

वहीं मंत्री की उपस्थिति में नगर निगम, बेतिया के वार्ड नंबर-22 अवस्थित महादलित टोला में मु0 रामपती देवी ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति सहित महादलित टोला के निवासी उपस्थित रहे।

समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त,अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक, डी अमरकेश, अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, महादलित बस्तियों, अमृत सरोवरों पर हर्ष एवं उल्लास के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया जिसे जिलेवासियों ने देखा और सुना। 

 

मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में झंडोत्तोतलन के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को साझा किया गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज ही के दिन सन् 1947 में हमारा देश आजाद हुआ। पश्चिम चम्पारण वह जिला है जहां से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद हुआ, आज उसी भूमि पर राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन करते हुए मैं अपार हर्ष का अनुभव कर रहा हूँ। 

कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में पश्चिम चम्पारण जिला का अतुलनीय योगदान रहा है। अगस्त, 1942 में महात्मा गाँधी के ’करो या मरो’ के आह्वान पर 24 अगस्त, 1942 को बेतिया में लगभग 10,000(दस हजार) निहत्थे प्रदर्शनकारियों ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ों का नारा बुलंद किया था। इस शुभ अवसर पर जो स्वतंत्रता सेनानी, महान सपूत जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया, उन्हें मैं नमन करता हूँ।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में राज्य सरकार द्वारा जनहित में कई कदम उठाये गये हैं जिसमें महत्वपूर्ण रूप से बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 का क्रियान्वयन भी है। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पादअधिनियम के तहत 5 अप्रैल 2016 से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है। फलतः राज्य में अवैध रूप से किसी प्रकार के शराब का निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, भंडारण एवं सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है।

 

जिला विकास शाखा अन्तर्गत जिले में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयंसहायता भत्ता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं शहरी गली-नाली पक्कीकरण योजना, शौचालय निर्माण घर का सम्मान ग्रामीण एवं शहरी योजना जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है।

 

जिला आपदा कार्यालय द्वारा नदी/तालाबों/नहरो/वज्रपात से इस वित्तीय वर्ष में 69 मृत व्यक्तियों के आश्रितों के बीच 4 लाख रूपये की दर से कुल 2,76,00,000 (दो करोड़ छिहत्तर लाख) रूपये का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत गरीबों को कुल 1438 (एक हजार, चार सौ अड़तीस) टेम्पू/ऑटोरिक्शा तथा 15 एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण योजनान्तर्गत प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री परित्यक्ता/तलाकशुदा योजना, मदरसा सुदृढिकरण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋणयोजना के क्षेत्र में जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। 

अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत कुल 15 (पन्द्रह) पेंशनधारियों को मो0-5000.00 (पाँच हजार) रू0 की दर से प्रतिमाह पेंशन का भुगतान किया जाता है। इस जिले में अनुसुचित जाति संवर्ग के छात्रों के लिए कुल 05 छात्रावास तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए जननायक कर्पूरी छात्रावास का सफल संचालन किया जा रहा है।अनुसुचित जाति एवं जनजाति के उत्थान हेतु इस जिलान्तर्गत कुल 08 आवासीय विद्यालय संचालित है। अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को बी0पी0एस0सी की प्रारंभिक परीक्षा में उर्तीण होने पर 50000. 00( पच्चास हजार) एवं यू0पी0एस0सी0 की प्रारंभिक परीक्षा में उर्तीण होने पर 100000.00 (एक लाख) रू० मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि थरुहट क्षेत्र के अनुसूचित जनजातियों (थारू, उरांव एवं गोड) एवं अन्य गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे व्यक्तियों के समेकित विकास हेतु बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2009 में समेकित थरूहट विकास अभिकरण की स्थापना इस जिले में की गई है। थरुहट क्षेत्र के चार प्रखण्डों (बगहा-02, रामनगर, गौनाहा एवं मैनाटाड़) में कुल 43 पंचायतों में यह योजना कार्यान्वित है। युवा कौशल विकास हेतु इस क्षेत्र के युवक/युवतियों को कम्प्युटर प्रशिक्षण, सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण, ड्रेस मेकिंग, सिलाई-कटाई प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि का प्रशिक्षण कराया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2010-11 से 2022-23 तक 254 योजनायें पूर्ण है, जिसके विरुद्ध 4940.31 लाख (उनचास करोड़, चालीस लाख, एकतीस हजार) रुपये का व्यय किया गया है। 

मंत्री ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक रुप से प्रसिद्ध रहा है। वर्तमान में पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। अमवा मन को गेट-वे ऑफ पश्चिम चम्पारण के रुप में विकसित किया गया है, जो एक मनोरम प्राकृतिक जलाशय है। 

जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण जिले के प्रसिद्ध मर्चा चूड़ा को जी0 आई टैग दिलाने हेतु प्रयासरत है। यह प्रयास अब अंतिम चरण में है, शीघ्र ही जिले के मर्चा चूड़ा को जी0आई टैग मिलने की प्रबल संभावना है। वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व/उदयपुर पक्षी विहार, हजारीमल धर्मशाला, वृंदावन आश्रम, सिद्धपिठ पुजहाँ पटजिरवा माई स्थान, बैरिया, सरेयामन उदयपुर (जंगल), सनकहिया माई स्थान, बैरिया, खड्डा माई स्थान, नौतन, दुर्गा स्थान, बेतिया, नंदनगढ़, लौरिया, वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व, सोमेश्वर पहाड़ी, रामनगर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को आधारभूत सुविधाओं से युक्त करते हुए परिवहन के केन्द्रों से जोड़ा जा रहा है, जो पश्चिम चम्पारण में बिहार ही नही बल्कि भारत में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में बढ़ता हुआ कदम है। 

उन्होंने कहा कि अपार हर्ष के साथ आप सभी को सूचित करना है कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा गौनाहा प्रखंड के धमौरा पंचायत अंतर्गत भिखनाठोरी ग्राम में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य योजना के तहत कुल तीन (03) अदद् सौर उर्जा आधारित लघु जलापूर्ति योजना का शिलान्यास दिनांक 14.08.2023 को किया गया है, जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 43.818 लाख (तैतालस लाख, इक्यासी हजार, आठ सौ रू0) है। इस योजना में सोलर पलेट की सहायता से मोटर का संचालन होगा एवं योजना के पास दस (10) अदद् जल स्तंभ बनाया जाएगा। साथ हीं तीन (03) में से एक (01) योजना भिखनाठोरी में अवस्थित विद्यालय के लिए विशेष रूप से दिया गया है ताकि बच्चों को पानी मिल सके। इस योजना के धरातल पर आते ही पश्चिम चम्पारण जिले में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। 

कहा कि आप अवगत हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां की गंगा-जमुनी तहजीब विश्व विख्यात है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि-व्यवस्था का संधारण एवं कानून का राज स्थापित करना है। राज्य के सभी नागरिक बिना भय के अमन-चैन से रहें तथा साम्प्रदायिक सौहार्द, भाई-चारा बनाये रखें, समाज के सभी वर्गों को न्याय एवं उनका हक मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिला प्रशासन द्वारा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप कानून एवं विधि-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज इस महान अवसर पर हम समाज के सभी धर्मों, सम्प्रदायों, वर्गों, जातियों के लोगों का आह्वान करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में मिल जुलकर काम करें एवं जागरूक रहकर भ्रष्टाचार मुक्त एक स्वस्थ एवं समृद्ध देश का निर्माण करेंगे।

इस अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों गौतम कुमार, गीता कुमारी, प्रीति कुमारी, विश्वजीत कुमार, चंदा कुमारी तथा मैट्रिक परीक्षा 2023 में स्टेट टॉपर रहे संतोष जायसवाल, भावना कुमारी को प्रशस्ति पत्र, शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे एसएसवी 44 वाहिनी द्वारा वाहिनी मुख्यालय एवं सभी सीमा चौकियों मे किया गया ध्वजारोहण

बेतिया : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा वाहिनी मुख्यालय एवं सभी सीमा चौकियों मे ध्वजारोहण कार्यक्रम सहित स्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया l 

यह कार्यक्रम का आयोजन ''आजादी का अमृत महोत्सव'' के अंतर्गत किया गया, जिसमें D. A.V. पब्लिक स्कूल नरकटियागंज के बच्चों के लिए सीमा क्षेत्र भीखनाठोरी मे सीमा दर्शन, हिंदी कविता, शस्त्र प्रदर्शन, ड्राइंग पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम पौधोरोपण तथा सेंट जेवियर्स स्कूल पचरौता के बच्चों के लिए पेंटिंग, हिंदी कविता लेखन एवं गायन कार्यक्रम का आयोजन करते हुऐ साथ ही अन्य सीमा चौकी मे भी कार्यक्रम कराये गए| 

कार्यक्रम मे भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमाडेंट के द्वारा प्रशंसा पत्र भी वितरण किया गया। 

साथ ही 44वाहिनी SSB द्वारा APF नेपाल के सशस्त्र प्रहरी को मुख्य सीमा स्तम्भ पर मिठाईयां भेंट क़ि गई जिस पर APF नेपाल के कार्मिक ख़ुशी जताते हुऐ स्वतंत्रता दिवस क़ि बधाई दी l

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अध्यापकगणों व स्कूल के बच्चों ने प्रसंता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के आयोजन हेतु 44 वाहिनी SSB की सराहना की l 

इस मौके पर 44 वाहिनी के राजेश कुमार कुजूर, उप-कमान्डेंट, देवा सैकिया सहायक कमान्डेंट, अन्य बलकार्मिक एवं स्कूल की प्रिंसिपल प्रशांत गिरी, अध्यापक, बच्चों सहित 600 से अधिक की उपस्थित रही|

रूस में बड़ा हादसा, गैस स्टेशन में हुए भीषण विस्फोट में 25 से ज्यादा लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल*

#russia_dagestan_gas_station_explosion_25_killed_100_injured



रूस के मखाचकाला में एक गैस स्टेशन में भीषण धमाका हो गया है। इस धमाके में तीन बच्चों समेत 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। 

बताया जा रहा है कि आग पहले कार की मरम्मत करने वाली दुकान में लगी और देखते ही देखते पास के गैस स्टेशन में फैल गई।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती की देश के आपातकाल मंत्रालय के हवाले से जारी की गई खबर के मुताबिक, क्षेत्र की राजधानी मखचकाला के बाहरी क्षेत्र में स्थित गैस स्टेशन में सोमवार रात को विस्फोट हुआ था। आग पहले कार की मरम्मत करने वाली दुकान में लगी और देखते ही देखते पास के गैस स्टेशन में फैल गई। खबर के मुताबिक, गैस स्टेशन में लगी आग थोड़ी ही देर में 600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैल गई। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को साढ़े तीन घंटे से अधिक समय लगा।

रूसी उप स्वास्थ्य मंत्री व्लादिमीर फिसेन्को ने बताया है कि घायलों में से 10 की हालत गंभीर है। इंटरफैक्स ने दागेस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि घायलों में तेरह बच्चे हैं। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि गंभीर रूप से घायलों को मॉस्को ले जाने के लिए माखचकाला में एक विमान भेजा गया था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मखचकाला में ग्लोबस शॉपिंग सेंटर के पास एक कार सर्विस सेंटर में विस्फोट हुआ था। क्षेत्रीय गवर्नर ने मंगलवार 15 अगस्त को कहा कि दागेस्तान के दक्षिणी रूसी क्षेत्र में एक गैस स्टेशन में आग लगने का मामला सामने आया। डागेस्टानी डिजास्टर मेडिसिन सेंटर की जानकारी के अनुसार, 12.00 बजे (मॉस्को समय) तक 12 लोग मारे गए, 50 घायल हो गए। हालांकि बाद में मृतकों की संख्या और बढ़ी जो कि 25 से ज्यादा पहुंच गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।

पीएम मोदी के 2024 में लाल किले से तिरंगा फहराने वाले बयान पर विपक्ष हमलावर, लालू -खड़गे ने यूं किया पलटवार

#kharge-andlaluyadavreplyonpmnarendramodi_statement 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर 10वीं बार तिरंगा फहराया।

 इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को जनता के सामने रखेंगे।प्रधानमंत्री अपने इस दावे पर घिरते नजर आ रहे हैं।2024 में फिर से लाल किले से तिरंगा फहराने के पीएम मोदी के दावे पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बी इस बयान पर पलटवार किया है।

पीएम मोदी के बयान पर लालू “लाल”

दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से पूछा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले साल लाल किले से तिरंगा फहराएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लाल किले से अंतिम बार तिरंगा फहरा रहे हैं, अगली बार हम तिरंगा फहराएंगे।

अगली बार पीएम मोदी तिरंगा अपने घर पर फहराएंगे

पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी झंडा तो फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर। खरगे ने कहा कि हर इंसान कहता है कि मैं ही जीतूंगा. लेकिन जीताती तो जनता है। वे (मोदी) अहंकार की तरह बोल रहे हैं।

हर भारतीय की आवाज़ है भारत माता..', राहुल गांधी ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, भारत जोड़ो यात्रा का भी किया जिक्र

 कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार (15 अगस्त) को देश के लोगों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और भारत माता को हर भारतीय की आवाज बताया। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर राहुल गांधी ने कहा कि, "भारत माता हर भारतीय की आवाज है! सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।"

इसके साथ ही राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' का अपना अनुभव भी साझा किया और कहा कि उन्होंने समुद्र के किनारे से 145 दिन की पैदल यात्रा शुरू की और कश्मीर की बर्फ पर पहुंचे। राहुल ने कहा कि, 'पिछले साल मैंने एक सौ पैंतालीस दिन उस ज़मीन पर घूमते हुए बिताए जिसे मैं अपना घर कहता हूँ। मैंने समुद्र के किनारे से शुरुआत की और गर्मी, धूल और बारिश से गुज़रा। जंगलों, कस्बों और पहाड़ियों से होते हुए, जब तक कि मैं नरम बर्फ तक नहीं पहुँच गया मेरे प्यारे कश्मीर की।'

उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखने के दौरान हुए दर्द और उस प्रेरणा का भी उल्लेख किया जिसने उन्हें यात्रा जारी रखने में मदद की। राहुल गांधी ने कहा कि, "कुछ ही दिनों में, दर्द शुरू हो गया। मेरी पुरानी घुटने की चोट, जो फिजियोथेरेपी के घंटों के बाद खत्म हो गई थी, वापस आ गई। कुछ दिनों की सैर के बाद, मेरा फिजियो हमारे साथ आ गया, वह आया और मुझे उचित सलाह दी। दर्द बना रहा। और फिर मैंने कुछ नोटिस करना शुरू कर दिया। हर बार जब मैं रुकने के बारे में सोचता, हर बार जब मैं हार मानने के बारे में सोचता, कोई आता और मुझे जारी रखने की ऊर्जा उपहार में देता।'

बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी करते हुए पुलिस कर्मियों ने वाहनों की जांच की। स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत में विभिन्न प्रतिष्ठित इमारतों और स्मारकों को तिरंगे की रोशनी में रोशन किया गया है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इंडिया गेट रोशनी से जगमगा रहे क्योंकि शहर स्वतंत्रता दिवस के उत्साह में डूबा हुआ है।