अपनी मांगों को लेकर अभाविप के सदस्यों ने सिन्हा कॉलेज के प्रशासकीय भवन के मुख्य द्वार को बंद कर किया प्रदर्शन
औरंगाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के द्वारा सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्रशासकीय भवन के मुख्य द्वार को बंद कर जमकर हंगामा किया गया।
अभाविप सदस्यों के द्वारा मुख्यद्वार पर ताला बंद किए जाने के कारण अंदर महाविद्यालय के कर्मी एवं दर्जनों छात्र छात्राएं बंद रहे।
हंगामा कर रहे अभाविप के सदस्यों ने बताया कि बीते 8 अगस्त से कॉलेज में फॉर्म भराने का काम चल रहा है।लेकिन महाविद्यालय के कर्मियों के द्वारा किए जा रहे अड़ियल रवैए के कारण फॉर्म प्राप्ति को लेकर दूर दूर से आने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
क्योंकि महाविद्यालय का काउंटर खोलने एवं बंद करने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं थी।
ऐसी स्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मे आई हेल्प यू काउंटर चलाया और अपने स्तर से फॉर्म खरीद कर उसी कीमत पर छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा रही थी।
आज जब फॉर्म खत्म हो गया तब अभाविप के सदस्य काउंटर पर फॉर्म लेने पहुंचे ताकि जो छात्र काफी दूर से आए हैं उन्हे उपलब्ध कराया के सके।
लेकिन काउंटर पर बैठे कर्मी बेवजह उलझ पड़े और वहां मौजूद गार्ड ने संगठन के सदस्यों की पिटाई कर दी।
पिटाई के बाद उग्र हुए अभाविप के सदस्यों ने प्रशासकीय भवन के मुख्य द्वार को बंद करके हंगामा शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की।जिसका साथ महाविद्यालय आए अन्य छात्रों ने दिया।
हंगामा कर रहे अभाविप के सदस्य कुणाल ने बताया कि जब तक कॉलेज प्रबंधन आकर छात्र संगठन अभाविप से वार्ता नही करती और जिस गार्ड ने पिटाई की उसे बरखास्त नहीं करती तब तक था हंगामा जारी रहेगा।
वही इस हंगामे को देखते हुए पूर्व वरसर अपनी गाड़ी से जाने लगे तो छात्रों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए उनकी गाड़ी को रोक ली और अपनी समस्या से अवगत कराया।
इधर जब पूर्व वरसर कमलेश सिंह से छात्रों की समस्या की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने तो पहले कैमरा पर हाथ रखकर इसे बंद करने को कहा। लेकिन माजरा देख बताया कि समस्या के समाधान को लेकर प्राचार्या साथ बैठकर बात की जाएगी और उसका सम्मधन निकाला जाएगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 15 2023, 12:37