*सेल्समैन को बाइक सवार हमलावरो ने गोली मारी ,घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती*

फर्रुखाबाद l कांशीराम कालोनी के पास सेल्समैन के अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौके से फरार हो गए l सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायल को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंच कर सीओ सिटी ने घायल से घटना की जानकारी ली l

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी हैबतपुर गढ़िया निवासी गौरव गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता त्रिपोलिया चौक के पास स्थित शोरूम में काम करता है l घायल ने बताया कि वह ड्यूटी कर घर वापस ई-रिक्शा से जा रहा था l चिलसरा रोड चुंगी के पास दो अज्ञात हमलावरों में से एक ने तमंचे से गोली चला दी l

घायल ने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए l सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि घायल युवक का नाला मछरट्टा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर है l

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर थाना पुलिस वा फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है lसाक्ष्यों को एकत्रित करने के साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है l कैमरे के फुटेज को बारीकी से परखा जा रहा है l उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा l

*काल करने के बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस, लखनऊ के राजभवन के गेट के बाहर गर्भवती महिला का गर्भपात, नवजात की मौत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंदर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। राजधानी में राजभवन के गेट के बाहर एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन एंबुलेंस के न पहुंचने पर और गर्भवती की तबियत बिगड़ने पर महिलाओं ने चादर से घेरकर सड़क पर ही डिलीवरी कराई। इसमें नवजात की मौके पर ही मौत हो गई है। मामला सोशल मीडिया पर हाईलाइट होने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौके पर पहुंच गए। डिप्टी सीएम ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। 

बताया जा रहा है कि एक घंटे बाद पुलिस कर्मी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद आनन-फानन में महिला और बच्चे को लेकर झलकारी बाई हजरतगंज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।वहीं मामले की सूचना पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपनी पत्नी नम्रता के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ओटी रूम में पीड़ित महिला से मुलाकात की। उन्होंने कहा, साढ़े चार माह का गर्भ था, प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है। एम्बुलेंस आने में देरी होने पर जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपनी पत्नी के साथ पीड़ित पिता ब्रजेश को लेकर बैकुंठ धाम गए। यहां भ्रूण शव को दफनाया गया।

इस मामले को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राज भवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े, तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है।कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। 

मुख्यमंत्री आवास के क्षेत्र में महिला को जब इलाज नहीं मिल पाया। 4 दिन से एडमिट होने का प्रयास कर रही थी, मजबूरन सड़क पर निकल रहे लोगों ने सड़क पर प्रसव करवाया। इससे शर्मनाक क्या होगा, लेकिन सरकार के लोग एसी में बैठकर झूठ पर झूठ बोले जा रहे कि सब ठीक है। पूरा विभाग भ्रष्टाचार में डूबा है।झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम ने चादर से घेरकर महिला की डिलीवरी कराई। महिला पति के साथ हजरत निजामुद्दीन से दमोह जा रही थी। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर दोनों झांसी में उतर गए। महिला को दर्द से कराहता देखकर वेंडर तनवीर ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय से मदद मांगी। ट्वीट करने के महज 20 मिनट बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई।

*भदोही में धारदार हथियार से युवक की हत्या*


नितेश श्रीवास्तव

 भदोही जिले के चौरी थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक 35 साल के युवक की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

 घायल अवस्था में युवक घर के पास एक खेत में मिला था। अस्पताल पहुंचने के पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।घटना चौरी थाना इलाके के गोहिलाव गांव की है। बताया जा रहा है कि 35 साल के अनुराग पटेल को बीती देर रात किसी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। जब वह बाइक से फोन करने वाले शख्स से घर से मिलने के लिए निकला था।

 कुछ समय के बाद परिजनों को जानकारी हुई कि घर के पास खेत में युवक खून से लतपथ युवक पड़ा हुआ है। परिजनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार युवक चौरी क्षेत्र में ही छोटे स्तर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था।मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

पुलिस का मानना है कि युवक के किसी जानने वाले व्यक्ति ने ही उसकी हत्या की है। भदोही की एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन मौके पर पहुंची जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की है और घटना से संबंधित जरूरी जानकारी हासिल की है ।

एसपी ने कहा कि पुलिस की कई टीमें मामले की जांच पड़ताल में जुटी है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

*उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन देने के लिए झटपट पोर्टल की, की जा रही गहन मानीटरिंगः एके शर्मा*

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आज विधान सभा में नियम-56 के तहत विपक्ष द्वारा घरेलू बिजली कनेक्शन लेने में आ रही परेशानियों सम्बंधी दिये गये नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बना रही है। जर्जर तार एवं पोल को बदला जा रहा है। 

ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है जिससे कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जा सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से विद्युत कनेक्शन लेने के लिए झटपट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन व्यवस्था की है। उपभोक्ता का आवासीय परिसर 40 मीटर की दूरी पर होने पर एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन निर्गत कर दिया जाता है। 40 मीटर से अधिक दूरी पर उन्हें स्टीमेट दिया जाता है। जिसका भुगतान करने पर संयोजन निर्गत किया जाता है।

 उपभोक्ता द्वारा स्टीमेट का पैसा जमा करने के बाद भी कहीं-कहीं पर स्थानीय स्तर पर ही व्यवधान हो जाता है। आस-पास के लोग ही लाइन बनाने में व्यवधान डाल देते हैं, जिससे विलम्ब हो जाता है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि उपभोक्ताओं को संयोजन निर्गत करने में किसी भी प्रकार की शिकायत या लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित कार्मिक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सदन को अवगत कराया कि इस समय प्रदेश में कुल 3.30 करोड़ उपभोक्ता हैं। 

जिसमें से 2.87 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं। झटपट पोर्टल के माध्यम से पिछले एक वर्ष में 16.62 लाख घरेलू एवं वाणिज्यिक कनेक्शन दिये गये। जनवरी, 2023 माह में 1.225 लाख कनेक्शन दिये गये। अभी अप्रैल से जुलाई के चार महीने में 4.44 लाख कनेक्शन इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को दिये गये।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन मिले, इसके लिए झटपट पोर्टल की ऑनलाइन व्यवस्था की गहन मानीटरिंग भी की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार का व्यवधान एवं परेशानी उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि विभाग की ऐसी कोई नियमावली नहीं है जिसमें उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के लिए जन-प्रतिनिधियों के निधि का प्रयोग किया जाय।

*डीजीपी विजय कुमार ने अमृत काल के पंचप्रण की दिलायी शपथ*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा बुधवार को कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से आयोजन के कम में अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी । 

इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में शपथ ली गयी कि मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर सम्भव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिये हमेशा कार्य करता रहूंगा।

देश की एकता और एकजुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहूंगा । राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। देश के गौरव के लिये प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये समर्पित रहूंगा ।

*जामुन के पेड़ की डाल गुमटी पर गिरी, बाल-बाल बचे लोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर चौराहे पर अचानक एक मोटी डाल टूटकर चाय की गुमटी पर गिरने से मचा हड़कंप, बाल बाल बच्चे लोग।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम गणेशपुर चौराहे पर हनीफ पुत्र शमीम निवासी ग्राम नेवादा की चाय की गुमटी जामुन के पेड़ के नीचे रखी हुई थी अचानक जामुन के पेड़ की मोटी डाल टूटकर गुमटी के ऊपर गिर गई जिस पर गुमटी में चाय पी रहे लोग भाग खड़े हुए और एक मोटरसाइकिल पेड़ की डाल के नीचे दब कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए।

*जंगली जानवर की दहाड़ सुनकर भागे ग्रामीण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के शेखुपुर चौराहे के निकट नग्ई मल्लापुर मार्ग पर सड़क के किनारे अपने मवेशी चरा रहे लल्लू खां निवासी शेखपुर ने अज्ञात जंगली जानवर की दहाड़ सुनकर मचाया शोर और मौके से भाग निकले शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लल्लू खान निवासी ग्राम शेखुपुर अपने जानवर नगई मल्लापुर मार्ग पर सड़क के किनारे खाली पड़े खेत में चरा रहे थे तभी अचानक गन्ने के खेत से जंगली जानवर की दहाड़ सुनाई पड़ी, जंगली जानवर की आवाज सुनाई देने से चरवाहों ने शोर मचाया, चिल्लाने की आवाज सुनकर जंगली जानवर गन्ने के खेत की तरफ भाग गया।

 सूचना पर ग्रामीण लोगों की काफी भीड़ लग गई। जंगली जानवर की आहट पर गांव में दहशत अफरा-तफरी का माहौल। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी, वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है, कांबिंग की जा रही है।

*पैमाइश के बाद भू माफियाओं ने तोडी दीवार, पीड़ित ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार*

लखनऊ। जबरा मारे रोवे न दे की कहावत चिनहट थाना क्षेत्र के निजामपुर मल्हौर क्षेत्र म उसे समय देखने को मिली जब खुद की जमीन पर पहुंचे जमीन के मालिक मजदूरों FCको दीवार खड़ा करते समय दबंग भू माफियाओं ने मारपीट कर भगा दिया।

जबकि भूमाफियाओं के खिलाफ जमीन मालिक ने कई बार स्थानीय पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी शिकायत के बाद एसडीएम सदर की अगुवाई में एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर बीते 24 जुलाई 2023 को फिर से जमीन की पैमाइश करवाई थी ।

उसी समय जमीन मालिक ने मेड़बंदी कर ले लिया था बावजूद इसके 9 अगस्त 2023 को दोबारा भू माफियाओं और खुद को आईएएस आईपीएस का प्रतिनिधि बताकर मनोज सिंह, राकेश जयसवाल ,प्रदीप कुमार शुक्ला समेत कई लोग उसी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए और दीवार खड़ी कर रहे मजदूरों को मारकर भगा दिया जिसकी सूचना पीड़ित फुरकान ने सबसे पहले स्थानीय पुलिस को दी लेकिन पीड़ित को पुलिस से कोई राहत नहीं मिली इस संबंध में हेरा सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड के सचिव फुरकान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वह जैसे ही अपनी जमीन पर जाते है वैसे जी मनोज सिंह अपने गुर्गों को भेज देते है और लोकल पुलिस भी प्रार्थी को उसे अपनी जमीन पर जाने से मना करती है।

मनोज सिंह ने लोकल पुलिस को अपने फेवर में मिला कर गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी, एवं हत्या करने की साजिश रच रहे हैं।यही नहीं पीड़ित फुरकान का कहना है कि दबंग भू माफिया किस्म के ये लोग उसकी संपत्ति हड़प लेना चाहते हैं पीड़ित फुरकान ने स्थानीय पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है विपक्षियों ने भी शिकायत की है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है

*प्रकृति संरक्षण से ही धरती पर जीवन सुरक्षित होगा:एसके शुक्ल आईजीएल बिजनेस हेड*

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने जीरो पॉइंट पर वृक्षारोपण कराया और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव (आईएफएस ) रहे और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक प्रोजेक्ट अमिताभ पांडेय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार रहे। इस मौके पर गरिमामई उपस्थित एस के शुक्ल की रही।

 

 वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की कपंनी द्वारा निर्धारित तीस हजार पौधरोपण के लक्ष्य को २० अगस्त से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा और अभी तक १७ हजार पौधरोपण किया जा चुका है। रिमझिम बारिश के दौरान ही डीएफवो एवं बिजनेस हेड ने वृक्षारोपण करते हुए आमजनमानस को संदेश दिया की -वृक्षों की जब करोगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा। 

   

इसके साथ ही डीएफवो विकास यादव ने कहा की आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण में अपना अतुलनीय योगदान देती है। एस के शुक्ल ने ख्य अतिथि को समृति चिन्ह भेंटकर उनके सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया।

   

   इसके साथ ही वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अखिलेश तिवारी को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया और कहा की आपके मार्गदर्शन में सभी पेड़ सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही उप निरीक्षक वन विभाग आशुतोष तिवारी को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सभी अतिथियों के साथ उपस्थित लोगो ने पांच सौ से अधिक वृक्षारोपण किया। प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने सभी अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया और स्वयं दस से अधिक पौधों का रोपण किया। 

 एस के शुक्ल ने कहा की पेड़ो के बिना जीवन में होगा अंधकार इसलिए सभी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन तीस करोड़ को सफल करने हेतु आगे आना चाहिए। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित किया और सब्बीर अहमद ने उन्हें रोपण कराया। कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मचारी , एनएचआई के कर्मचारी एवं आईजीएल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

*महिला हॉस्पिटल के कर्मचारियों अधिकारियों ने आंसू भरी आंखों से किया मीरा शुक्ला ( मैट्रन ) का ऐतिहासिक विदाई*

बस्ती/ खलीलाबाद। महिला हॉस्पिटल की चर्चित स्टाफ नर्सों की हेड मैट्रन मीरा शुक्ला का सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने भव्य स्वागत करते हुए उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी स्वास्थ विभाग परिवार ने उन्हें फूलों और कई तरह के उपहार गिफ्ट में दिए कुछ लोगों ने उन्हें चैन और अंगूठी भी भेट किया उनके पति जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं उन्होंने हाथ में अंगूठी पहना कर स्वागत किया । मीरा शुक्ला एक ऐसा नाम है जिन्होंने कई वर्षों तक महिला हॉस्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स का कार्य करते हुए सभी मरीजों की निस्वार्थ भावना से सेवा किया।

 वहां उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि श्रीमती शुक्ला सभी गरीब मरीजों का स्वास्थ सेवाओं के साथ-साथ उनका पैसे से भी सहयोग करती थी, कर्मचारियों अधिकारियों के साथ बहन,बेटी,की भूमिका निभा कर सभी का ख्याल रखती थी, इसी कारण से उनकी विदाई के समय सभी की आंखों में आंसू थे। वहां के सीएमएस,डॉक्टर, स्टाफ नर्स, और फोर्थ क्लास के कर्मचारियों में डॉ पीके श्रीवास्तव,डॉ सुधांशु त्रिवेदी, तैयब अंसारी,राकेश पांडे, आकाश पांडे, शंभूनाथ शुक्ला, शिव शंकर कुमार , फार्मासिस्ट शैलेंद्र राय,लक्ष्मी कांत पांडे, नीरज श्रीवास्तव, सिस्टर उषा सिंह, अंजुम आरा, सितारा देवी, बबिता मिश्रा,काजल, प्रीतम चौधरी, चंद्रकला, आकांक्षा, नीता, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मक्खन पांडे,साधु शरण, चंदू प्रसाद,प्रभात श्रीवास्तव,आदि सभी कर्मचारियों ने मरीजों ने, उपस्थित मीडिया कर्मियों ने मीरा शुक्ला का तारीफ करते हुए कहा कि इस दौर में ऐसे बहुत कम लोग होते है जो मदर टेरेसा की तरह जाने जाते है ।

मीरा शुक्ला ने कहा कि हमेशा आप सभी का साथ - साथ काम करना, आपका प्यार, स्नेह, मार्गदर्शन याद आएगा जीवन का बहुत सारा अनुभव, आप लोगों से मिली प्रेरणा, को अपने दिल में समेटे जा रही हूं निश्चित रूप से आप सभी हमेशा याद आएंगे इसी तरह से अपनी बहन बेटी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखिएगा ।