नरकटियागंज के मतीसरा कन्या विद्यालय में छात्रा के साथ अमानवीयता के उपर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला अभाविप प्रतिनिधिमंडल

गत दिनों नरकटियागंज के मतीसरा में छात्रा के साथ वहां के हीं स्थानीय शिक्षक के साथ हुई अमानवीय कृत्य का मामला सामने आने के बाद अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला।

जिले के नरकटियागंज प्रखंड के मतीसरा विद्यालय में मे हुए घटना पर आक्रोश जताते हुए अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा एवं जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की शिक्षा के मंदिर में जो कुकृत्य हुआ है वह गुरु-शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाला है। विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करती है।

विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल भी इस विषय को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इस मामले की पूरी जांच करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करती है। साथ ही साथ जिला प्रशासन से वैसे सभी विद्यालयों में जहां केवल छात्राएं पढ़ती है वहां महिला प्रधानाध्यापिका नियुक्त करने की मांग करती है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा,सुशांत सिंह एवं जिला मेडिवीजन प्रमुख अनमोल तिवारी ने कहा अगर 24 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद पूरे जिला में छात्राओं के सम्मान में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने यह भी कहा की यह घटना गुरु शिष्य परम्परा को तार तार करने वाली है।

इस घटना से समाज में एक एक गलत प्रकार का सन्देश गया है। अब हमें चाहिए की सरकार एवं प्रशासन इस मामले पे दोषी को ऐसी सजा दे की आने वाले समय में कोई भी अपराधी ऐसा करने से पहले हज़ार बार सोचे एवं सभी के लिए एक नजीर बन जाए।

राजद कार्यकर्ताओ का नरकटियागंज में हुआ सम्मान, जुटे क्षेत्र के कार्यकर्ता

नरकटियागंज: एक निजी होटल के प्रांगण में शनिवार को राजद के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओ का भव्य स्वागत हुआ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुन्ना त्यागी,जिला अध्यक्ष साहेब अंसारी, अमर यादव,प्रभु यादव जिला प्रवक्ता के साथ अन्य राजद नेता मौजूद रहे। नेताओ को संबोधित करते हुए मुना त्यागी ने कहा कि राजद गरीबों की पार्टी है। 

पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद गरीबों के नेता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने नेताओं से बस एक ही आशा करते है कि इसी तरह अपना साथ बनाएं रखे ।

यही हमारी जीत है। जिला अध्यक्ष ने कहा की राजद सुप्रीमो के नेतृत्व में राजद जाति और धर्म से ऊपर उठकर राजनीति करते आ रहा है। 

प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कादिर ने कहा कि राजद ऐसी पार्टी है जिसने हम जैसे मामूली इंसान को आज प्रखंड की दायित्व दिया है आगे कहा की आगामी चुनाव में गठबंधन की सरकार बनेगी और चंपारण भाजपा मुक्त होंगा.वही दूसरी ओर जिला अध्यक्ष ने रंजीत सोनी को नगर की जिम्मेदारी सौंपी हैं.

मौके पर मानसरोवर राम, तारकीशोर यादव, सुशील कुमार, फकरे आलम, सदरे आलम, आस मोहम्मद, अरमान शेख, औरंगजेब आलम,रईस आलम, मोहम्मद आजम के साथ अन्य राजद नेता मौजूद रहें.

मेरी माटी अपना देश अंतर्गत प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने लोगों साथ किया वृक्षारोपण


बगहा: हिंदुस्तान के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर9अगस्त से पूरे देश में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को अमृत महोत्सव का संज्ञा देकर कृतिमान स्थापित किया है। 

इस दौरान बगहा पुलिस जिला के मधुबनी प्रखंड प्रमुख सह जिलाध्यक्षा भाजपा महिला मोर्चा बगहा विजया सिंह ने प्रधानमंत्री के सपना और अभियान को सफल बनाने के लिए मधुबनी प्रखंड के समीप खोतअहवा पंचायत के गोबरहिया गांव के स्कूल परिसर में भाजपा महामंत्री सोना दुबे एवं अन्य महिला कार्यकर्ताओं तथा स्कूली बच्चियों के साथ दर्जनों की संख्या में फलदार वृक्ष लगाकर " पंच प्राण प्रतिज्ञा" पूरी की। 

इस दौरान भाजपा नेत्री विजया सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम भारतवासियों को देश हित व संरक्षण के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी के साथ पौधरोपण करने की जो कार्य सौंपा है। उसे निभाने में अपनी सर्वस्व न्योछावर करने में कोई कोताही नहीं करूंगी। 

आगे उन्होंने कहा कि आज की परिवेश में जलवायु परिवर्तन में वायुमंडल में कार्बनडाई ऑक्साइड का बढ़ोतरी पूरे विश्व मानस पटल पर खतरे की घन्टी बज रही है। इसका एक मात्र उपाय है कि पॉल्यूशन से बचने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पेड़ लगाना बेहद जरूरी है। प्रति वर्ष यदि प्रत्येक व्यक्तियों के द्वारा एक एक पेड़ लगाया जाय तो प्राकृतिक आपदा से बहुत कुछ हद तक बचा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है।

 देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से, 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी।यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी. 7500 कलश में आई मिट्टी और पौधों को मिलाकर नेशनल वार मेंमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जायेगा।यह ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का ’ भव्य प्रतीक बनेगी

बेतिया में बिछेगा गैस पाइपलाइन, सांसद की पहल पर रास्ता साफ

बेतिया: घर-घर गैस पाइपलाइन से आपूर्ति की सुविधा लगेगी, इसके तहत रसोई गैस को सिलेंडर के बजाय पाइप लाइन के माध्यम से कनेक्शन लिए हुए लोगों के घरों की किचन तक पहुंचाया जाएगा.

शुक्रवार को नई दिल्ली में पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली से मिलें और वार्तालाप के बाद गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना पर सहमती मिली। 

बता दें कि इसके पहले सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बेतिया में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए पहल किया था और निरंतर प्रयास के बाद बहुप्रतीक्षित योजना अब मूर्त रूप लेगी। गैस पाइपलाइन से घरों में पाइप से गैस आपूर्ति होगी। इससे बेतिया में हजारों घरों को काफी सुविधा होगी। वर्तमान में कनेक्शन लेने वाले लोगों को गैस सिलेंडर लेना पड़ता है। गैस पाइपलाइन से बेतिया के हर मुहल्ले में अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन भी बिछाया जाएगा।

 इस कारण से एलपीजी से कम दामों पर पाइप नेचुरल गैस अर्थात (पीएनजी) की आपूर्ति मिलने वाली है। जल्द ही उनके घरों में पीएनजी (घर में इस्तेमाल करने वाली रसोई गैस) की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। पाइप लाइन से सप्लाई होने के कारण असमय खत्म होने का टेंशन नहीं होता है। पाइपलाइन बिछाते समय घर के बाहर एक मीटर लगा दिया जाता है, इससे खपत देखकर उपभोक्ता खुद ही पेमेंट देता है। आगामी 22 अगस्त 23 को पटना में गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी।

देश हित में भाजपा का केन्द्र की सत्ता में आना ठीक नहीं: कल्याण मंत्री मदन साहनी

बगहा: 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना है। भारतीय जनता पार्टी के मंसूबों को देश की जनता समझ चुकी है। समाज में लोगों के बीच सिर्फ सौहार्द भंग करना भाजपा की नियति बन गयी है, क्योंकि इसी के आधार पर वह शासन करती आ रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में इसी के आधार पर जीतकर केंद्र में फिर सरकार बनाना चाह रही है, जिसको हम सभी देशवासी मिलकर रोकेंगे। 

उक्त बातें बिहार सरकार के कल्याण मंत्री मदन साहनी अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर में पहुंचने के बाद कहा है। 

रात्री विश्राम वाल्मीकि नगर के गेस्ट हाउस में करने के बाद वो सुबह अपने जद यू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष चन्द्रशेखर मुखीया के घर बगहा दो प्रखंड के नौरंगिया दरदरी पंचायत के नौरंगिया गांव पहुंचें, जहाँ वो अपने जिलाध्यक्ष के माताजी को फुल अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि इस जिला का प्रभारी मंत्री रहा हूं, इसलिए यहाँ के लोगों से परिचित हूँ, सबको जानता हूँ। इसलिए. मैं सभी लोगों के पास जा रहा हूँ। 

आगे उन्होंने कहा है कि अपने बिहार सरकार के मुखीया नितिश कुमार के अगुआई में हम. सभी लोगों के बीच में जा रहें हैं और लोगों से मिलकर भाजपा के काले कारनामों को बता रहें हैं, कि देश हित में भाजपा का सत्ता में आना ठीक नहीं है। इस दौरान वो अतिपिछड़ा समाज के महिलाओं से भी मिले।

समाधान दिवस पर जनता दरबार का आयोजन, छ: भूमि विवाद की सुनी गई समस्या

बेतिया: बगहा पुलिस जिला के चौतरवा - बथुवरिया और भैरोगंज थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर पांच भूमि विवादित मामला की सुनवाई करते हुए ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया तथा अन्य दो जटिल मामलों की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को नोटिस जारी की गई।

चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव और बथुवरिया थानाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय एवं भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में संपन्न जनता दरबार में राजस्व पदाधिकारी बगहा एक कौशिकी चौबे मौजूद रहीं।

 चौतरवा थाना में राजस्व कर्मचारी अमीत कुमार, अजीत कुमार सिंह बथुवरिया में प्रिंस कुमार, रिन्टू कुमार एवं भैरोगंज में बैजू दीवाकर शामिल रहें. 

इस दौरान दर्जनों की संख्या में फरियादियों ने अपनी - अपनी भूमि संबंधित समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा।

 तीनों थाना में आयोजित जनता दरबार में राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि भूमि संबंधित विवाद की छ: आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें चौतरवा में चार एवं बथुवरिया में एक जटिल मामला की सुनवाई करते हुए ऑन द स्पोर्ट समाधान

 किया गया। शेष दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को को बुलाया गया। 

राजस्व अधिकारी कौशिकी चौबे ने बतायी कि जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण के आदेश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर भूमि संबंधित मामलों का समाधान किया जाता है। 

इस अवसर पर सब - इन्स्पेक्टर शिव शंकर पासवान समेत थाना के कई पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों की संख्या में फरियादी शामिल रहें।

अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विभिन्न सरकारों से की यह मांग।

   

 आज 12 अगस्त 2023 को अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज हम अधिवक्ता , डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड , डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया डॉ अमानुल हक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप मे कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर हम विश्व भर में विगत दिनों कोरोना वायरस संक्रमण, विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध ग्रस्त देशों में मारे गए युवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ,विश्व में वर्तमान समय में 35 वर्ष तक के युवाओं की संख्या लगभग 65 प्रतिशत है ,

आज पूरा विश्व विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है, बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन के अभाव में हमने अपनों को खोया है ।लाखों बच्चे अनाथ एवं लाखों युवा महिलाएं विधवा हो गई हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विश्व समुदाय पर मानव इतिहास की सबसे जटिल परिस्थिति आ खड़ी हुई है! भारत समेत विश्व के लाखों युवाओं ने अपनी नौकरियां खोई हैं।

यह ऐसा समय है जब हमें अपने युवाओं को रोजगार एवं स्वास्थ गारंटी सुनिश्चित करनी है ।इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विभिन्न सरकारों से यह मांग करती है कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वास्थ्य गारंटी सुनिश्चित करें, इस दिशा में भारत सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र संघ को ठोस कदम उठाने की जरूरत है,

 इस दिशा में भारत सरकार विश्व समुदाय एवं संयुक्त राष्ट्र संघ को कानून बनाने की जरूरत है ताकि भारत एवं विश्व के करोड़ों युवाओं के जीवन को हम सुरक्षित कर सके ।इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 एजाज अहमद ,डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल , डॉ अमित कुमार लोहिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय युवा वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा ,

 संकल्प 34/151 द्वारा, 1985 को अंतर्राष्ट्रीय युवा वर्ष के रूप में नामित किया गया: दस साल बाद यानी 1995 में कुछ दिशानिर्देश और नियम स्थापित किए गए ताकि दुनिया भर के युवा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने में मदद मिल सके। शिक्षा, रोजगार, गरीबी, स्वास्थ्य, पर्यावरण, अपराध, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, एचआईवी और एड्स, लड़कियों और युवा महिलाओं, भागीदारी, वैश्वीकरण, अंतरजनपदीय संबंध, युवा संघर्ष, संचार प्रौद्योगिकी, और अवकाश कुछ क्षेत्रों को युवाओं के लिए प्राथमिकता पर नामित किया गया था।

1998 में युवाओं के विश्व सम्मेलन के पहले सत्र द्वारा 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित करने का एक प्रस्ताव अपनाया गया था। इसे संयुक्त राष्ट्र (लिस्बन, 8-12 अगस्त 1998) के सहयोग से पुर्तगाल सरकार द्वारा आयोजित किया गया था। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2009 में संकल्प 64/134 को अपनाया और 12 अगस्त 2010 से शुरू होने वाले वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया। यह दिन दुनिया भर में सरकारों, नागरिक समाज, व्यक्तियों और समुदायों को स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों का समर्थन करने का आह्वान करता है।

नगर निगम के रजिस्टार स्तर से जारी दर्जनों प्रमाण पत्रों का महापौर ने किया समारोह पूर्वक वितरण


मौके पर मौजूद नागरिकों और आवेदकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों की विस्तार से समझाई गई उपयोगिता,

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा बुधवार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों का एक सादे समारोह में वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन्म की तारीख का प्रमाण का यह प्रमाणित दस्तावेज है। स्कूल में दाखिला के लिए उपयोगी है। राशन कार्ड बनाने में उपयोगी है।

वोटर कार्ड बनाने में उपयोगी है तथा पासपोर्ट इत्यादि बनाने में आसान होता है। इसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र की उपयोगिता के बारे में महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र भी मृत्यु की तारीख का सबसे प्रमाणित दस्तावेज है। जिसके आधार पर ही पैतृक संपति के दावे के निराकरण में उपयोगी है। जीवन बीमा के लिए तथा बैंक खातों में उपयोगी है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के हवाले से उन्होंने बताया कि जन्म और मृत्यु की घटनाओं के 21 दिन के अंदर पंजीकरण कराकर नि:शुल्क प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है। 21 दिन के पश्चात विलंबित पंजीकरण का भी प्रावधान है।

जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र पर, नगर निगम कार्यालय में, सदर अस्पताल में, रेफरल अस्पताल में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य मृत्यु पर निबंधन भी जन्म निबंधन की भांति कराया जाता है एवं तत्संबंधित जन्म-मृत्यु निबंधन केन्द्र से प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है।

महापौर ने बताया कि जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत् हीं प्रत्येक जन्म-मृत्यु की घटनाओं को सीआरएस. पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार की के अधिसूचना संख्या 15548 द्वारा जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य को ''बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम'' के तहत लेते हुए निबंधन जन्म-मृत्यु की भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।

जिसके तहत जिला स्तर पर प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी -सह- अपर जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु हैं। उसी प्रकार द्वितीय अपीलीय पदाधिकारी के तौर पर जिला पदाधिकारी -सह- जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु अधिसूचित किए गए हैं।

पश्चिम चंपारण की मिट्टी पहुंचेगी दिल्ली, जीवंत होंगी बापू, कस्तूरबा गांधी, स्वतंत्रता सेनानियों एवं चंपारण सत्याग्रह की यादें

बेतिया : आज दिनांक 8 अगस्त 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमानुल हक, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से कहा कि सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह ऐतिहासिक होगा। 

9 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक विभिन्न चरणों में अनेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में जिले के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण के माध्यम से नई पीढ़ी को देश की स्वाधीनता आंदोलन,देश की मिट्टी का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के सभी जिलों में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बेतिया पश्चिम चंपारण की मिट्टी कलश में पहुंचेगी दिल्ली। जीवंत होंगी बापू, कस्तूरबा गांधी, स्वतंत्रता सेनानियों एवं चंपारण सत्याग्रह की यादें। पूरे देश से कलश में आए हुए मिट्टियों को एकत्र किया जायेगा।अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से होंगी और 30 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए संस्कृति विभाग के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। 

देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। गत दो वर्षाे से चल रहे इस कार्यक्रम का समापन मेरी माटी मेरा देश अभियान के रूप में 30 अगस्त को नई दिल्ली में होगा।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान त्याग दिया। इन वीरों के सम्मान में प्रदेश के सभी पंचायतों से मिट्टी एकत्रित कर कर्तव्य पथ दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक और एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को सम्मानित किया जाना है।

भाकपा-माले की मांग, गरीबों को पांच पांच डिस्मिल जमीन दे सरकार

बेतिया : भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा पश्चिम चंपारण ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बैरिया प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सभा किया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आज देशव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के बैनर से बैरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम निम्नलिखित मांग पत्र सौंपा, जो इस प्रकार है। 

उन्होंने कहा कि जो गरीब जहां बसे हैं का मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया-आवास कनून बनें तथा सभी भूमिहीनों को 5 डिसमील जमीन और पक्का मकान, हाउसिंग राइट को संवैधानिक दर्जा दिलायी जाय। 

बैरिया के बगही रतनपुर पंचायत के लमोइया टोला में एक सुस्वामी अशोक प्रसाद स्वयं गैरमजरूवा जमीन खरीद करता है और उसी के बगल में बसे भुमीहीन गरीबों को उजाड़ने के लिए कानूनी तिकड़म कर हाइकोर्ट से उजाड़ने का आदेश लाता है और जिला प्रशासन गरीबों को उजाड़ने के लिए दबाव बनाया है।

यह बुलडोजर राज बिहार में नहीं चलेगा। इसे सरकार को वापस लेने के लिए बाध्य किया जाएगा। 

माले अंचल सचिव सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सिसवा सरैया आदि जगहों पर के महा दलितों को जमीन देकर घर बनाने के मामले में अंचल प्रशासन मौन है। दाखिल खारिज और परिमार्जन में भारी रिश्वत वसूल किया जा रहा है, इसपर रोक लगनी चाहिए नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा। 

उन्होंने कहा मनरेगा में 200 दिन काम, 600 रुपये दैनिक मजदूरी और समय पर भुगतान करायी जाय। सभी बुजुर्गो,विकलांगो और विधवाओं को 3000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाय। शिक्षा – स्वास्थ्य के अधिकारों के साथ दलितों-आदिवासियों-मजदूरों गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली दिया जाए। 

मोजम्मिल हुसैन ने कहा कि दलित आदिवासियों अक्लियत के सम्मान और अधिकारों की गारंटी कराई जाए। सभी गरीब मजदूरों-भूमिहीनों के झोपडि़यों व घरों पर बुलडोजर चलाने व उजाडने पर रोक लगाई जाए एवं सभी ग्रामीण गरीब भूमिहीनों को वास-आवास देने एवं वर्षो से बसे हुए गरीब भूमिहीनों को सर्वे कराकर वासगीत परचा दिया जाय। 

शिवपरसन मुखिया ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा कम वजन राशन देने व किये जा रहे काला बाजारी की जांच कर कारवाई करते हुए प्रत्येक महीना में खाद्यान में गेहूं उसना चावल दाल चीनी किरासन तेल दिलाने की गारंटी करायी जाय। 

धामू चौधरी ने कहा कि गांवों में भारत स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व में बनाए गये शौचालय के लाभुकों को बकाया राशि दिलाने की गारंटी करायी जाय। 

मौके पर अवध बिहारी पटेल, मुन्ना सिंह, भिखारी बैठा, मोती लाल मुखिया, मेघु पटेल आदि मौजूद थे।