औरंगाबाद में 13 अगस्त तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का है संभावना


औरंगाबाद : जिले में 13 अगस्त तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 11, 12, 13, 14 & 15 अगस्त 2023 को अधिकतम तापमान 33, 32, 28, 327, & 26 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25, 24, 224, 23 & 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कृषि अनुसंधान केंद्र की ओर से किसान भाईयों को सलाह दिया गया है कि धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में रहे।

मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें।

सब्जियों में जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें।

मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें ।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद का निवासी कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा गया से गिरफ्तार, झारखंड सरकार ने रखा था 1 करोड़ इनाम

औरंगाबाद : जिले रफीगंज प्रखंड में कासमा थाना क्षेत्र के कासमा गांव के निवासी और आतंक का पर्याय माने जाने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के थिंक टैंक व झारखंड पुलिस द्वारा प्रस्तावित एक करोड़ के इनामी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा को गया की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिश्रा के साथ एक और नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है। 

हालांकि पहले यह खबर आई कि श्री मिश्रा को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन इसके कुछ ही देर बाद गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार भारती ने साफ कर दिया कि प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी गया जिले से हुई है।

 झारखंड पुलिस ने कर रखा था एक करोड़ के इनाम का प्रस्ताव-

कहा जा रहा है कि हाल तक श्री मिश्रा झारखंड में ही थे। इस बीच जब झारखंड पुलिस ने वहां माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो का हेडक्वार्टर कहे जाने वाले झारखंड के सारंडा के जंगलों में दबिश डाली थी तो उस वक्त प्रमोद मिश्रा वहां मौजूद थे। उस वक्त वे पुलिस को चकमा देकर वहां से निकल भागे थे। इसके बाद से झारखंड की पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने के लिए हाथ धोकर पीछे पड़ी थी और बिहार पुलिस से भी इनपुट ले रही थी। बिहार और झारखंड दोनों राज्यों की पुलिस प्रमोद मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए एक-दूसरे से इनपुट शेयर कर रही थी लेकिन आखिरकार सफलता गया पुलिस को मिली। 

झारखंड की पुलिस मिश्रा को गिरफ्तार करने के प्रति किस हद तक गंभीर थी, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने उनपर पर एक करोड़ के इनाम का प्रस्ताव झारखंड सरकार को भेज रखा था। मिश्रा की यह दूसरी बार की गिरफ्तारी है। दूसरी बार की गिरफ्तारी नक्सली संगठन के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।      

पहली बार झारखंड से दूसरी बार बिहार से गिरफ्तारी

पहली बार प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी झारखंड से हुई थी लेकिन दूसरी बार गिरफ्तारी बिहार के गया से हुई। उसके साथ एक और नक्सली अनिल यादव की भी गिरफ्तारी हुई है। दोनों की निशानदेही पर गया पुलिस एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

गया पुलिस, सीआरपीएफ व एसटीएफ की संयुक्त काईवाई में हुई गिरफ्तारी-

गया के सीनियर एसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि बिहार एसटीएफ, गया पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्रमोद मिश्रा एवं एक अन्य नक्सली को गिरफ्तार किया है। 

उन्होने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तारी के बाद सीआरपीएफ की कोबरा टीम दोनो से पूछताछ कर रही है। उनकी निशानदेही पर नक्सली संगठन से जुड़े अन्य सहयोगियों और हथियारों का पता लगाने के लिए गया जिले के इमामगंज, बांकेबाजार और डुमरिया थाना क्षेत्र में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

खुफिया इनपुट पर हुई गिरफ्तारी-

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव टिकारी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर किसी बाड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्होने एक विशेष टीम(गया पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी) गठित की। टीम के द्वारा प्रभावी आसूचना संकलित करते हुए कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं गया जिले के लुटूआ थाना के असुरइन निवासी नक्सली अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गिरफ्तार नक्सली कई कांडों के वांछित आरोपित है। 

मामले में दोनों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई भी की जा रही है।

          

माओवादियो के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सुप्रीमो पद की रेस में थे प्रमोद मिश्रा-

कहा जा रहा है कि प्रमोद मिश्रा झारखंड के सारंडा स्थित भाकपा माओवादी के झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के कमांडर यानी सुप्रीमो पद की रेस में थे। इस पद के लिए श्री मिश्रा के अलावा माओवादियो के पोलित ब्यूरो के एक और सदस्य मिसिर बेसरा भी दावेदार थे। कहा यह भी जा रहा है कि इस पद को लेकर दोनों में रस्साकशी चल रही थी। इसे लेकर संगठन में भी विवाद चल रहा था। उनकी गिरफ्तारी को इस विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 

2006 में पोलित ब्यूरो के सदस्य बने थे प्रमोद मिश्रा

गौरतलब है कि 2006 में भाकपा माओवादी का पोलित ब्यूरो सदस्य बनने के बाद पहली बार उनकी गिरफ्तारी 2008-09 में हुई थी। गिरफ्तारी के बाद लंबे समय तक वें औरंगाबाद समेत बिहार के छपरा एवं अन्य जेलों के अलावा दूसरे राज्यों के जेलों में रहे। इस दौरान उन पर दर्ज मुकदमों की लंबे समय तक सुनवाई चली लेकिन किसी भी मुकदमें में उन पर कोई आरोप प्रमाणित नही हो सका। आखिरकार अंतिम तौर पर औरंगाबाद से ही उनकी रिहाई हुई। 

बीच में रिहाई के बाद गांव में बनाया था प्रमोदाश्रम

रिहाई के बाद प्रमोद मिश्रा अपने गांव कासमा में ही अपने नाम पर एक आश्रम "प्रमोदाश्रम" बनाकर रह रहे थे। एक साल तक वें आश्रम में ही रहे लेकिन पांच-छः साल पहले वें अचानक आश्रम से इस कदर गायब हुए कि परिजनों तक को पता नही चला। गायब हाेने के बाद यह माना गया कि आश्रम में रहना उनके लिए खतरे से खाली नही रह गया था। लिहाजा वें भूमिगत होकर फिर से संगठन में चले गये। इसके बाद बिहार के औरंगाबाद और आसपास के जिलों के अलावा झारखंड के सीमावर्ती जिलों में होने वाली हर नक्सली घटना में प्रायः उनका नाम आता रहा। इस तरह से भूमिगत होने के बाद से ही बिहार में औरंगाबाद और आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में उन पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हो गये। 

कहा जा रहा कि नक्सली कमांडर संदीप यादव के जिंदा रहने तक श्री मिश्रा झारखंड की सीमा पर स्थित बिहार के छकरबंधा के जंगली इलाके में माओवादियो के संगठन को मजबूत करने में लगे थे। जून 2022 में छकरबंधा के इलाके को सुरक्षाबलों ने जब खाली करा दिया तो यह खबर निकल कर सामने आई थी कि प्रमोद मिश्रा सारंडा चले गए है। इसके बाद पुलिस को भी यह पता नही चल पा रहा था कि प्रमोद मिश्रा कहां है। इसके बाद आज ही यह पता चला कि गया से उनकी गिरफ्तारी हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

चार अभियुक्तों को दो साल की सजा


आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दस रत्नेश्वर कुमार सिंह ने मुफ्फसिल थाना कांड संख्या -47/15 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को सज़ा सुनाई है,

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक विजय यादव खोजा बिगहा खैराविंद ने 14/03/15 को मारपीट कर घायल करने का प्राथमिकी नरेश यादव, सुशील यादव,जुदागीर यादव और सोनु कुमार खोजा विगहा खैराविंद पर दर्ज कराई थी, आज निर्णय पर न्यायधीश ने

आरोप को सही पाते हुए सभी अभियुक्तों को भादंवि धारा 341 में एक माह, धारा 323 में एक साल और धारा 324 में दो साल की सज़ा सुनाई है सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी,

औरंगाबाद :-देशी गाय के गोबर से बनी इको फ्रेंडली राखियां,देश के विभिन्न हिस्सों में बहनों के द्वारा भाइयों की कलाई में बांधी जाएंगी।

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड चपरा गांव स्थित पंचदेव मंदिर में देशी गाय के गोबर बनी इको फ्रेंडली राखियां अब जिले में ही नहीं देश के विभिन्न हिस्सों में बहनों के द्वारा भाइयों की कलाई में बांधी जाएंगी। इतना ही नहीं यहां की राखियां फौजी भाइयों की भी कलाई की शोभा बढ़ाएगी।झारखंड के जमशेदपुर से औरंगाबाद के पंचदेव धाम आकर सीमा पांडेय यहां की युवतियों एवं महिलाओं को न सिर्फ गोबर से राखियां बनाना सीखा रही है गोबर से दीपक, खिलौने, देवी देवताओं की मूर्तियां, अगरबत्ती, धूप बत्ती, डाइबिटिज एवं बीपी मैट, मोबाइल रेडिएशन प्रोटेक्शन सहित कई प्रकार की सामग्रियां बनाकर आत्मनिर्भर हो रही है। मंदिर कमिटी के द्वारा सभी महिलाओं को उनके काम के आधार पर दैनिक भुगतान किया जाता है।और सीमा पांडेय ने बताया कि आधुनिकता के होड़ में हम चाईनीज एवं फैंसी राखियों को उपयोग में ला रहे हैं 

मगर गाय के गोबर से बनी राखियां न सिर्फ इको फ्रैंडली है बल्कि इसे गमले में डालकर खाद के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है। इन राखियों में किसी ने किसी पौधे के बीज भी समाहित रहते हैं जो एक पौधा के रूप में पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाते है।बताया 700 राखी का डिमांड बद्रीनाथ से आया है

 जहां ये राखियां उनकी कलाइयों में बांधी जाएंगी। पांच सौ राखियां पटना के एक चिकित्सक के द्वारा डिमांड की गई हैं जो महादलित बच्चोंके बीच वितरित की जाएंगी। ऐसे ही 500 राखियां दिल्ली की एक संस्था द्वारा तथा औरंगाबाद की भी कई संस्थाओं के द्वारा डिमांड की गई है। 

लगभग तीन हजार राखियों के बनाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है।बताया कि गोबर के कंडे से अग्निहोत्र बनाया जाता है जिसकी राख कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है।

 

गोह विद्यालय की जांच करने पहुंचे बीइओ के साथ दुर्व्यहार के मामले में प्राथमिकी दर्ज


औरंगाबाद गोह प्रखंड के अहियापुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पिछले शुक्रवार को स्कूल की जांच करने पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ एक शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार करने व जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बीइओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। प्राथमिकी में बीइओ नंदलाल प्रसाद ने कहा है कि औरंगाबाद के डीईओ के आदेशा पर शुक्रवार को दोपहर में मध्य विद्यालय, अहियापुर की जांच करने पहुंचे थे।

इस दौरान शिक्षिका काजल ने उन्हे बताया था कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक दीपक कुमार, शिव शंकर कुमार एवं त्रिपुरारी शरण हमेशा स्कूल नही आते हैं और उपस्थिति पंजी पर दर्ज करा देते है। उस दौरान शिक्षक दीपक वहां आ गए और पहले शिक्षिका काजल से दुर्व्यहार करने लगे।

जब मौजूद बीइओ ने ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ भी दुर्व्यहार करते हुए जान मारने की नीयत से गला दबाने लगे। मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि बीईओ नंदलाल प्रसाद के बयान पर कांड संख्या 272/23 दर्ज किया गया है। मामले में शिक्षक दीपक कुमार को आरोपित बनाते हुए मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

काजल ने उन्हे बताया था कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक दीपक कुमार, शिव शंकर कुमार एवं त्रिपुरारी शरण हमेशा स्कूल नही आते हैं और उपस्थिति पंजी पर दर्ज करा देते है। उस दौरान शिक्षक दीपक वहां आ गए और पहले शिक्षिका काजल से दुर्व्यहार करने लगे।

जब मौजूद बीइओ ने ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ भी दुर्व्यहार करते हुए जान मारने की नीयत से गला दबाने लगे। मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि बीईओ नंदलाल प्रसाद के बयान पर कांड संख्या 272/23 दर्ज किया गया है। मामले में शिक्षक दीपक कुमार को आरोपित बनाते हुए मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

औरंगाबाद:- बिजली समस्या को लेकर विद्युत विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीलयर को सौंपा ज्ञापन

औरंगाबाद देव की बिजली की समस्या को लेकर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह ने

देव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधीर चंद्रवंशी के साथ विद्युत अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अधीक्षण अभियंता को सौंपे ज्ञापन में आलोक कुमार सिंह ने देव में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आग्रह किया है। दस सूत्री मांगों में देव सब स्टेशन का क्षमता विस्तार कर अत्याधुनिक उपकरण लगाने,

रफीगंज ग्रिड से देव सब स्टेशन तक सीधे 33 केवीए की आपूर्ति सुनिश्चित करने, देव मोड़ के पास पिछले दिनों एनएच 19 द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान केबल क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से उत्पन्न स्थितियों के चलते अंडर पास के पास 33 केवी के केबल का दोहरीकरण करने, देव सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडर यथा देव शहरी फीडर, नरची फीडर, बेलसारा फीडर, केताकी फीडर, बालूगंज फीडर का सुदृढ़ीकरण कराने, देव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी पोल पर लगे बॉक्स को शीघ्र बदला जाये ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति का संकट न हो,

देव सब स्टेशन में पिछले कुछ दिनों से चल रहे अवैध उगाही उद्योग में संलिप्त लोगो को चिन्हित कर देव से अन्यत्र स्थानांतरण करने, देव प्रखंड में लंबित घरेलू कनेक्शन एवं कृषि कनेक्शन के आवेदकों को अविलम्ब कनेक्शन सुनिश्चित कराने, देव सब स्टेशन में औरंगाबाद के गंगटी फीडर से भी पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, देव सब स्टेशन तक आने वाले 33 केवी लाइन में लगे सभी इंसुलेटर को उच्च तकनीक का बना पॉलीमर का इंसुलेटर लगाने, देव सब स्टेशन में सभी स्विच, ब्रेकर को अविलंब ठीक कराने की मांग शामिल है।

ज्ञापन के आलोक में अधीक्षण अभियंता ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। कहा कि देव एक पर्यटन क्षेत्र है। यहां लाखो श्रद्धालु छठ व्रती देव में छठ करने आते है। इस दृष्टि से यहां पर बिजली व्यवस्था को मजबूत करना विभाग की प्राथमिकता में है।

औरंगाबाद मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिए विशेष निर्देश

औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में जिला स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी

अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं जिला कार्यालय के सभी शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में एसपी ने अवैध खनन-परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करने, अवैध शराब से संबंधित छापेमारी बढ़ाने, अधिक से अधिक शराब की

बरामदगी करने, कांडो का ससमय निष्पादन करने, महिलाओं एवं बालकों से संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई करने, वारंट-कुर्की का त्वरित निष्पादन करने, क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने, कम्यूनिटी

करने, अवैध शराब से संबंधित छापेमारी बढ़ाने, अधिक से अधिक शराब की बरामदगी करने, कांडो का ससमय निष्पादन करने, महिलाओं एवं बालकों से संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई करने, वारंट-कुर्की का

त्वरित निष्पादन करने, क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने,कम्यूनिटी पुलिसिंग पर ध्यान केंद्रित करने, एससी-एसटी मामलों का त्वरित अनुसंधान पूर्ण करने, साईबर से संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई करने, निरंतर वाहन एवं बैंक जांच करने आदि निर्देश दिए।

बिजली के तार चपेट में आकर करंट लगने से युवक की मौत

 औरंगाबाद के देव प्रखंड में ढ़िबरा थाना क्षेत्र के चंदा गांव के बघार में बिजली का करंट लगने से मंगलवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही कृष्णा राम के पुत्र जयपाल पासवान(33) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि जयपाल मंगलवार को दोपहर पटवन की स्थिति देखने खेत पर गया था। खेत के बघार में पहले से ही 440 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था।

टूटकर गिरे तार को वह देख नहीं पाया और वह तार के चपेट में आ गया। तार के चपेट में आकर करंट लगने से झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कुछ देर बाद गांव के कुछ लोग बधार की ओर गए तो उन्होने देखा कि जयपाल खेत में अचेत पड़ा हुआ है। नजदीक से देखने पर स्पष्ट हुआ कि वह बिजली के करंट के चपेट में आ गया है और उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे।

मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं इसकी सूचना ढिबरा थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया और पोस्टमाॅर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। उसका पुत्र वैभव कुमार 8 वर्ष का है जबकि पुत्री शालू कुमारी 6 वर्ष की है। हादसे में पिता की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही परिजनों का भी रो-रोकर हाल बुरा है। गांव में मातम पसरा है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।

बड़ी खबर: औरंगाबाद पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के गोह थाना की पुलिस व एसटीएफ टीम ने थाना क्षेत्र के पेमा गांव में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार नक्सली रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ धर्मराज मोर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लाठीबार गांव का रहने वाला है। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। 

वहीं उसके साथ बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव निवासी प्रमोद यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। 

उक्त दोनों नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बलों द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। 

पकड़े गए नक्सलियों के पास से एक देशी लोडेड सिक्सर, एक देसी लोडेड कट्टा, 16 जिंदा कारतूस, लेवी वसूली से संबंधित रशीद, बुकलेट व बाइक बरामद किया गया है। 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों नक्सली संगठन विस्तार तथा लेवी वसूलने का का काम करते थे। पकड़े गए नक्सली रोहित राय उर्फ प्रकाश के विरुद्ध कैमूर के भगवानपुर थाना में अपराधिक मामला दर्ज है। वहीं दूसरे नक्सली का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस को मिले कई अहम सुराग नक्सलियों के पास से जब्त किए गए लेवी रसीद की जांच की जा रही है। इससे पता चलेगा कि कौन-कौन से लोग नक्सलियों को ले भी दे रहे हैं। इसके अलावा नक्सलियों से पूछताछ के दौरान भी पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नबीनगर विधानसभा के कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक

औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारुण प्रखंड में नबीनगर विधानसभा के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जदयू कार्यालय में हुई जिसमें 15 अगस्त को महादलित टोलो में महादलित के द्वारा झंडोत्तोलन के कार्यक्रम को सफल बनाने तथा 17 अगस्त से 4 सितंबर तक सभी पंचायतों का भ्रमण का कार्यक्रम बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव राजू गुप्ता, बारुण प्रखंड प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, नवीनगर प्रखंड प्रभारी ओंकार जी, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, राज्य परिषद सदस्य अनिल यादव, प्रदेश सचिव संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष विभूति पांडे, अत्यंत पिछड़ा जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, अशोक सिंह ,सुधीर जी, केदार यादव, राजेश चौधरी आदि उपस्थित थे।