*जामुन के पेड़ की डाल गुमटी पर गिरी, बाल-बाल बचे लोग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर चौराहे पर अचानक एक मोटी डाल टूटकर चाय की गुमटी पर गिरने से मचा हड़कंप, बाल बाल बच्चे लोग।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम गणेशपुर चौराहे पर हनीफ पुत्र शमीम निवासी ग्राम नेवादा की चाय की गुमटी जामुन के पेड़ के नीचे रखी हुई थी अचानक जामुन के पेड़ की मोटी डाल टूटकर गुमटी के ऊपर गिर गई जिस पर गुमटी में चाय पी रहे लोग भाग खड़े हुए और एक मोटरसाइकिल पेड़ की डाल के नीचे दब कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए।

*जंगली जानवर की दहाड़ सुनकर भागे ग्रामीण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के शेखुपुर चौराहे के निकट नग्ई मल्लापुर मार्ग पर सड़क के किनारे अपने मवेशी चरा रहे लल्लू खां निवासी शेखपुर ने अज्ञात जंगली जानवर की दहाड़ सुनकर मचाया शोर और मौके से भाग निकले शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लल्लू खान निवासी ग्राम शेखुपुर अपने जानवर नगई मल्लापुर मार्ग पर सड़क के किनारे खाली पड़े खेत में चरा रहे थे तभी अचानक गन्ने के खेत से जंगली जानवर की दहाड़ सुनाई पड़ी, जंगली जानवर की आवाज सुनाई देने से चरवाहों ने शोर मचाया, चिल्लाने की आवाज सुनकर जंगली जानवर गन्ने के खेत की तरफ भाग गया।

 सूचना पर ग्रामीण लोगों की काफी भीड़ लग गई। जंगली जानवर की आहट पर गांव में दहशत अफरा-तफरी का माहौल। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी, वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है, कांबिंग की जा रही है।

*पैमाइश के बाद भू माफियाओं ने तोडी दीवार, पीड़ित ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार*

लखनऊ। जबरा मारे रोवे न दे की कहावत चिनहट थाना क्षेत्र के निजामपुर मल्हौर क्षेत्र म उसे समय देखने को मिली जब खुद की जमीन पर पहुंचे जमीन के मालिक मजदूरों FCको दीवार खड़ा करते समय दबंग भू माफियाओं ने मारपीट कर भगा दिया।

जबकि भूमाफियाओं के खिलाफ जमीन मालिक ने कई बार स्थानीय पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी शिकायत के बाद एसडीएम सदर की अगुवाई में एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर बीते 24 जुलाई 2023 को फिर से जमीन की पैमाइश करवाई थी ।

उसी समय जमीन मालिक ने मेड़बंदी कर ले लिया था बावजूद इसके 9 अगस्त 2023 को दोबारा भू माफियाओं और खुद को आईएएस आईपीएस का प्रतिनिधि बताकर मनोज सिंह, राकेश जयसवाल ,प्रदीप कुमार शुक्ला समेत कई लोग उसी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए और दीवार खड़ी कर रहे मजदूरों को मारकर भगा दिया जिसकी सूचना पीड़ित फुरकान ने सबसे पहले स्थानीय पुलिस को दी लेकिन पीड़ित को पुलिस से कोई राहत नहीं मिली इस संबंध में हेरा सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड के सचिव फुरकान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वह जैसे ही अपनी जमीन पर जाते है वैसे जी मनोज सिंह अपने गुर्गों को भेज देते है और लोकल पुलिस भी प्रार्थी को उसे अपनी जमीन पर जाने से मना करती है।

मनोज सिंह ने लोकल पुलिस को अपने फेवर में मिला कर गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी, एवं हत्या करने की साजिश रच रहे हैं।यही नहीं पीड़ित फुरकान का कहना है कि दबंग भू माफिया किस्म के ये लोग उसकी संपत्ति हड़प लेना चाहते हैं पीड़ित फुरकान ने स्थानीय पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है विपक्षियों ने भी शिकायत की है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है

*प्रकृति संरक्षण से ही धरती पर जीवन सुरक्षित होगा:एसके शुक्ल आईजीएल बिजनेस हेड*

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने जीरो पॉइंट पर वृक्षारोपण कराया और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव (आईएफएस ) रहे और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक प्रोजेक्ट अमिताभ पांडेय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार रहे। इस मौके पर गरिमामई उपस्थित एस के शुक्ल की रही।

 

 वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की कपंनी द्वारा निर्धारित तीस हजार पौधरोपण के लक्ष्य को २० अगस्त से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा और अभी तक १७ हजार पौधरोपण किया जा चुका है। रिमझिम बारिश के दौरान ही डीएफवो एवं बिजनेस हेड ने वृक्षारोपण करते हुए आमजनमानस को संदेश दिया की -वृक्षों की जब करोगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा। 

   

इसके साथ ही डीएफवो विकास यादव ने कहा की आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण में अपना अतुलनीय योगदान देती है। एस के शुक्ल ने ख्य अतिथि को समृति चिन्ह भेंटकर उनके सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया।

   

   इसके साथ ही वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अखिलेश तिवारी को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया और कहा की आपके मार्गदर्शन में सभी पेड़ सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही उप निरीक्षक वन विभाग आशुतोष तिवारी को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सभी अतिथियों के साथ उपस्थित लोगो ने पांच सौ से अधिक वृक्षारोपण किया। प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने सभी अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया और स्वयं दस से अधिक पौधों का रोपण किया। 

 एस के शुक्ल ने कहा की पेड़ो के बिना जीवन में होगा अंधकार इसलिए सभी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन तीस करोड़ को सफल करने हेतु आगे आना चाहिए। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित किया और सब्बीर अहमद ने उन्हें रोपण कराया। कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मचारी , एनएचआई के कर्मचारी एवं आईजीएल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

*महिला हॉस्पिटल के कर्मचारियों अधिकारियों ने आंसू भरी आंखों से किया मीरा शुक्ला ( मैट्रन ) का ऐतिहासिक विदाई*

बस्ती/ खलीलाबाद। महिला हॉस्पिटल की चर्चित स्टाफ नर्सों की हेड मैट्रन मीरा शुक्ला का सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने भव्य स्वागत करते हुए उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी स्वास्थ विभाग परिवार ने उन्हें फूलों और कई तरह के उपहार गिफ्ट में दिए कुछ लोगों ने उन्हें चैन और अंगूठी भी भेट किया उनके पति जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं उन्होंने हाथ में अंगूठी पहना कर स्वागत किया । मीरा शुक्ला एक ऐसा नाम है जिन्होंने कई वर्षों तक महिला हॉस्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स का कार्य करते हुए सभी मरीजों की निस्वार्थ भावना से सेवा किया।

 वहां उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि श्रीमती शुक्ला सभी गरीब मरीजों का स्वास्थ सेवाओं के साथ-साथ उनका पैसे से भी सहयोग करती थी, कर्मचारियों अधिकारियों के साथ बहन,बेटी,की भूमिका निभा कर सभी का ख्याल रखती थी, इसी कारण से उनकी विदाई के समय सभी की आंखों में आंसू थे। वहां के सीएमएस,डॉक्टर, स्टाफ नर्स, और फोर्थ क्लास के कर्मचारियों में डॉ पीके श्रीवास्तव,डॉ सुधांशु त्रिवेदी, तैयब अंसारी,राकेश पांडे, आकाश पांडे, शंभूनाथ शुक्ला, शिव शंकर कुमार , फार्मासिस्ट शैलेंद्र राय,लक्ष्मी कांत पांडे, नीरज श्रीवास्तव, सिस्टर उषा सिंह, अंजुम आरा, सितारा देवी, बबिता मिश्रा,काजल, प्रीतम चौधरी, चंद्रकला, आकांक्षा, नीता, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मक्खन पांडे,साधु शरण, चंदू प्रसाद,प्रभात श्रीवास्तव,आदि सभी कर्मचारियों ने मरीजों ने, उपस्थित मीडिया कर्मियों ने मीरा शुक्ला का तारीफ करते हुए कहा कि इस दौर में ऐसे बहुत कम लोग होते है जो मदर टेरेसा की तरह जाने जाते है ।

मीरा शुक्ला ने कहा कि हमेशा आप सभी का साथ - साथ काम करना, आपका प्यार, स्नेह, मार्गदर्शन याद आएगा जीवन का बहुत सारा अनुभव, आप लोगों से मिली प्रेरणा, को अपने दिल में समेटे जा रही हूं निश्चित रूप से आप सभी हमेशा याद आएंगे इसी तरह से अपनी बहन बेटी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखिएगा ।

*आजमगढ़ : भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित, अब कम हो गए तीन तलाक :अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।भाजपा सरकार में महिलाए सुरक्षित है। मुसलमानों पर फर्जी मुकदमे कम हो गए हैं । विपक्ष के द्वारा केवल मोदी सरकार को बदनाम किया जा रहा है । उक्त विचार अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी ने शनिवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमाँवा गांव में मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा।

 उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक वर्गों की समस्याओं को हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुसलमानों पर फर्जी मुकदमे कम हो गए हैं । विपक्ष के द्वारा केवल मोदी सरकार को बदनाम किया जा रहा है। आज मुस्लिम महिलाए खुले हवा में सांस ले रही है।उनके हर मामले में आयोग निगाह रखे हुए है।

अल्पसंख्यकों के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी की जाती है ,तो उसके सबंध में पूरी जानकारी आयोग के ध्यान में लाई जाए। जिससे की उसका निस्तारण यथा शीघ्र की जा सके। एक सवाल के जवाब में उनसे पूछे जाने पर की अल्पसंख्यकों के ऊपर फर्जी मुकदमे कायम किए जा रहे। इसपर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस तरह की कोई बात नही है। अगर ऐसा कुछ होता है।

आयोग में आवेदन आने पर उसकी निष्पक्ष जांच की जाती है। भाजपा सरकार सबका साथ ,सबका विकास के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है । जब से तीन तलाक का कानून लागू हुआ है ,अब तीन तलाक के मामले कम आ रहे हैं । परिवारिक हिंसा के विषय मे आयोग अच्छा काम कर रहा है ।

हम समय समय पर अधिकारियों को भी तलब करते रहते हैं । इससे पहले अफताब आलम ने उन्हे बुके देकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान महताब आलम,रिज़वान खान,सहित काफी संख्या के ग्रामीण मौजूद रहे।

*शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण ,विवाह के लिए दबाव बनाने पर हत्या की कोशिश*

बछरावां,रायबरेली।कस्बे के भार्गव भाटिया मुहल्ले की रहने वाली एक युवती ने कसरावां गांव के रहने वाले युवक जितेंद्र नारायण अवस्थी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है ।

 युवती ने तहरीर में बताया कि जितेंद्र पिछले तीन वर्षों से शादी की बात कह कर यौन शोषण कर रहा है । इन वर्षों में उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया है । वर्तमान समय में भी वह चार माह के गर्भ से है । विवाह की बात करने पर टालमटोल कर रहा है । विवाह के लिए दबाव बनाने पर 26 जुलाई शाम लगभग छह बजे इलाज के बाद रामपुर सुदौली गांव से वापस आते समय सुदौली मोड़ के पास जान से मारने की नीयत से बाइक से टक्कर मरवा दी है । सीएचसी में इलाज के दौरान जिंतेंद्र के बड़े भाई धर्मेंद्र ने भी उसे धमकाया है । 

क्या बोली कैमरे के सामने अनीशा : कैमरे के सामने अनीशा ने बताया कि वह कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही है । उसे न्याय नहीं मिल रहा है । आरोपितो द्वारा उसे लगातार धमकी दी जा रही है । जब घटना के बाद वह थाने पहुंची । तो कोतवाल ने उसे भद्दी भद्दी गालियां दी । यही नहीं कोतवाल ने उसे पीटा भी । 

उसके चेहरे पर चोटों के निशान को कोतवाल ने पेंट बात बता दिया । उसने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षियों से कोतवाल ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत ली है । जिसकी उसे अन्य माध्यमों से जानकारी हुई है । जब उसने उच्चाधिकारियों से बात करने की बात कही तो एक हफ्ते बाद उसकी तहरीर ली गई । और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया ।

*ट्रक से टकराई 108 एंबुलेंस, दो घायल*

लखनऊ। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज बाजार के पास बुधवार की रात करीब 12 बजे सुल्तानपुर से मरीज लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई। एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन और चालक घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

गंगागंज लोनी पुल के पास बुधवार की रात सुल्तानपुर की 108 एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई।

एंबुलेंस सुल्तानपुर से मरीज लेकर लखनऊ जा रही थी। दुर्घटना में इएमटी दिवाकर विक्रम सिंह और चालक राकेश सिंह घायल हो गए। एंबुलेंस में फंसे दिवाकर विक्रम सिंह को गंगागंज चौकी की पुलिस काफी मशक्कत के बाद निकाल पाई। गंभीर रूप से घायल दिवाकर विक्रम सिंह निवासी किठया थाना असंद्रा बाराबंकी को गंगागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। चालक राकेश को भी उपचार के लिए लखनऊ ले जाया गया। बताया गया है की एंबुलेंस से जा रहे मरीज को भी लखनऊ भेजा गया। 

गोसाईगंज कस्बे में शुक्ला ढाबे के पास हुई एक अन्य दुर्घटना में बाराबंकी स्थित लक्ष्मणपुर कालोनी निवासी सतीश यादव 27 वर्ष और महेंद्र प्रताप सिंह 28 वर्ष घायल हो गए।

*मलिहाबाद अधिवक्ताओं का एसडीएम के खिलाफ धरना, मनमाने तरीके से काम करने का आरोप*

लखनऊ। एसडीएम मलिहाबाद मीनाक्षी पांडे की कार्यशैली से नाराज तहसील मलिहाबाद के बार के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने कार्यशैली का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना था कि एसडीएम समय से न्यायालय में नहीं बैठती हैं। समय निर्धारित ना होने के कारण अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सभी न्यायालयों का समय तय होना चाहिए ।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमेश्वर दीन गौतम, महामंत्री सजीवन लाल यादव के नेतृत्व में मलिहाबाद बार के सभी सदस्य गुरुवार दोपहर एसडीएम की कार्यशैली से नाराज होकर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम व अन्य सहित सभी न्यायालयों में कोर्ट बैठने का समय निर्धारित नहीं है गुरुवार को अधिवक्ताओं ने 2 घंटे एसडीएम मीनाक्षी पांडे का इंतजार किया गया लेकिन कोर्ट नहीं शुरू की गई जब अधिवक्ता अपने अपने चेंबर चले आए तो एसडीएम न्यायालय में बैठकर सुनवाई करने लगी ।

मनमाने तरीके से कोर्ट चलाने को लेकर नाराज अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्री मांगों के साथ धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने कहा कि गुरुवार की गई सुनवाई को वापस लिया जाए व अविवादित पत्रावलियों को समय से निस्तारित किया जाए व कोर्ट के बाहर 12 बजे तक नोटिस चस्पा की जाए कि न्यायालय की कार्रवाई चलेगी या नहीं।जिसके कारण वकीलों सहित वादकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि मांगे जब तक नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। इस मौके पर अधिवक्ता जसकरन सिंह, सम्राट सिंह यादव ,राम सिंह यादव, रवि शर्मा, प्रवेश सिंह, सर्वेश यादव, गौरव, उत्तम सुधीर कुमार, सर्वेश रावत, रामनरायन रावत, मो.फरीद ,गोपीचंद कनौजिया, वीरेंद्र सिंह तोमर, ओमवीर, शारिक खान , आनंद दीक्षित, रईस,फुरकान खान , सर्वेश सैनी, मुकेश सैनी, मेवा लाल, रियाज,सुभम, युसूफ, नमन, मुदस्सिर, रामकुमार, किशोरी लाल, हंसराज, श्याम सिंह, सुमित, अमित, अक्षय,सहित सभी अधिवक्ता धरने पर बैठे हैं।

नाराज अधिवक्ता जारी रखेंगे धरना

मलिहाबाद बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं 3 घंटे धरने पर बैठेने के बाद भी एसडीएम द्वारा वार्ता न करने से नाराज अधिवक्ता अनिश्चित कालीन धरना पर शनिवार को भी बैठेंगे व जब तक पांच सूत्री मांगों को पूरा न किया जाएगा धरना व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा अधिवक्ता सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।

*हाईकोर्ट ने दी ज्ञानवापी परिसर में सर्वे को मंजूरी, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज*

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करते हुए प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे पर रोक नहीं होगी। हाई कोर्ट ने सर्वे को जल्द शुरू करने को कहा है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि वाराणसी जिला कोर्ट का फैसला बरकरार रहेगा। सर्वे से ढांचे को कोई नुकसान नहीं होगा। खुदाई करनी होगी तो कोर्ट से इजाजत लेंगे। वहीं, मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। मस्जिद कमेटी हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा।

हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद जिला कोर्ट का फैसला प्रभावी हो चुका है। सर्वे के समय पर कहा कि हाई कोर्ट ने सर्वे के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है। आज से ही जिला कोर्ट का फैसला प्रभावी हो गया है।

यहां बताते चलें कि जिला कोर्ट ने एएसआई से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था। उसी के आधार पर सर्वे शुरू किया गया था।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा बढ़ी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की इजाजत दिए जाने के फैसले के बाद पुलिस ने विवादित परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

न्यायालय के फैसले के बाद यहां ज्ञानवापी क्रासिंग और आसपास की गलियों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर सतर्क हैं। उच्च न्यायालय के निर्णय के पहले से ही पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आई। दशाश्वमेध थाना प्रभारी फोर्स के साथ गश्त कर रहे हैं। उच्च न्यायालय के फैसले के बाद वाराणसी जिलाधिकारी एस.राजलिंगम का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन होगा। हम एएसआई टीम का पूरा सहयोग करेंगे। जो मदद मांगी जाएगी, वह उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

ज्ञानवापी मामले का जल्द हो निस्तारण : नरेन्द्रानंद सरस्वती

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की इजाजत दे दी। इस फैसले पर साधु-संतों ने ने खुशी जताते हुए कहा कि न्याय की जीत हुई है। काशी सुमेरूपीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि ज्ञानवापी मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो ताकि हिंदुओं को आदि विश्वेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिले।

स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सनातनी हिंदू ज्ञानवापी मस्जिद ना कहें, इसे सिर्फ ज्ञानवापी संबोधित करें। स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा कि ज्ञानवापी भगवान शंकर की पवित्र स्थली है। इसे कोई भी देख कर बता सकता है। अब इसका जल्द से जल्द फैसला हो, यही हम बाबा विश्वनाथ से कामना करते हैं।

उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदू हमेशा शांति और सद्भाव का संदेश देने का कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा, लेकिन हिंदुओं के आराध्य भगवान शंकर की नगरी काशी और भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा का जन्मभूमि हिंदुओं को सम्मान पूर्वक दिया जाए ताकि वह अपने आराध्य का पूजन-अर्चन कर सके। स्वामी नरेंद्रानंद ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि ज्ञानवापी मामले का हल शांति और सद्भाव से हो जाए और इसकी जो सत्यता है उसे देश का मुस्लिम वर्ग भी स्वीकार करे।

----------------