औरंगाबाद:- बिजली समस्या को लेकर विद्युत विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीलयर को सौंपा ज्ञापन
औरंगाबाद देव की बिजली की समस्या को लेकर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह ने
देव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुधीर चंद्रवंशी के साथ विद्युत अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अधीक्षण अभियंता को सौंपे ज्ञापन में आलोक कुमार सिंह ने देव में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आग्रह किया है। दस सूत्री मांगों में देव सब स्टेशन का क्षमता विस्तार कर अत्याधुनिक उपकरण लगाने,
रफीगंज ग्रिड से देव सब स्टेशन तक सीधे 33 केवीए की आपूर्ति सुनिश्चित करने, देव मोड़ के पास पिछले दिनों एनएच 19 द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान केबल क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से उत्पन्न स्थितियों के चलते अंडर पास के पास 33 केवी के केबल का दोहरीकरण करने, देव सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडर यथा देव शहरी फीडर, नरची फीडर, बेलसारा फीडर, केताकी फीडर, बालूगंज फीडर का सुदृढ़ीकरण कराने, देव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी पोल पर लगे बॉक्स को शीघ्र बदला जाये ताकि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति का संकट न हो,
देव सब स्टेशन में पिछले कुछ दिनों से चल रहे अवैध उगाही उद्योग में संलिप्त लोगो को चिन्हित कर देव से अन्यत्र स्थानांतरण करने, देव प्रखंड में लंबित घरेलू कनेक्शन एवं कृषि कनेक्शन के आवेदकों को अविलम्ब कनेक्शन सुनिश्चित कराने, देव सब स्टेशन में औरंगाबाद के गंगटी फीडर से भी पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, देव सब स्टेशन तक आने वाले 33 केवी लाइन में लगे सभी इंसुलेटर को उच्च तकनीक का बना पॉलीमर का इंसुलेटर लगाने, देव सब स्टेशन में सभी स्विच, ब्रेकर को अविलंब ठीक कराने की मांग शामिल है।
ज्ञापन के आलोक में अधीक्षण अभियंता ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। कहा कि देव एक पर्यटन क्षेत्र है। यहां लाखो श्रद्धालु छठ व्रती देव में छठ करने आते है। इस दृष्टि से यहां पर बिजली व्यवस्था को मजबूत करना विभाग की प्राथमिकता में है।
Aug 08 2023, 20:20