बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न।
![]()
बगहा।अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में सोमवार को उपाधीक्षक डॉ.केबीएन सिंह के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अस्पताल से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु विचार विमर्श किया गया।इस बैठक में अस्पताल में हो रहे विकास एवं सुविधा पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया साथ ही अस्पताल में हो रही दिक्कतें,आवश्यकताओं,अस्पताल के प्रसव कक्ष,शल्य कक्ष एवं वार्ड में सुविधा बढ़ाने हेतु एनजीओ से बात करने पर चर्चा के अलावे अन्य बिंदुओं पर गहनता से चर्चा हुई साथ ही आए दिन अखबार और सोशल मीडिया में आ रहे भ्रामक खबरों पर विराम लगाने का प्रस्ताव समिति सदस्यों ने लाया। ज्ञात हो अस्पताल के सीनियर,जूनियर और अस्पताल उपाधीक्षक पद के लिए अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों के द्वारा भ्रमाकता फैलाई जा रही हैं।इस पर समिति के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही।वही बगहा नगर परिषद की सभापति,उपसभापति सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह के कार्यकाल में अस्पताल परिसर में हो रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना किए।मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी सहित मनोज कुमार सिंह व सदस्यगण उपस्थित रहे।
Aug 07 2023, 21:48