जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर : ,एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल
जहानाबाद : जिले के एन एच 110 पर भागीरथ बिगहा के समीप एकबार फिर तेज रफ्तार ने एक को मौत की नींद सुला दिया। वही एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। जिसका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा है।
![]()
बताया जाता है कि एन एच 110 पर भागीरथ बिगहा के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को पिछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे एक की मौत घटना स्थल पर ही गई। वही उसपे सवार दूसरा घायल हो गया, जिसे लोग आनन फानन में सदर अस्पताल लाया। वही घटना से नाराज परिजनों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर एन एच को घ॑टो जाम कर दिया। घटना जहानाबाद से सटे एन एच 110 भागीरथ बिगहा की है।
मृतक की पहचान परसबिगहा थाना क्षेत्र के सुल्तानी निवासी उपे॑द्र राम के रुप में हुई है। जो राजा बाजार स्थित श॑कट मोचन मंदिर के पास होटल चलाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि उपे॑द्र बभना से सब्जी लेकर अपने सहयोगी के साथ वापस जहानाबाद लौट रहा था कि ज्योंहि भागीरथ बिगहा पहुंचा कि पिछे से तेज रफ्तार हाइवा ने धक्का मार दिया। जिससे उपेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकी बाइक पर सवार दुसरा घायल हो गया। वही घटना के बाद हाइवा चालक वही पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच रोड को जाम कर दिया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे तथा हाइवा को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। तथा जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर, काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
जहानाबाद से बरुण कुमार









Aug 04 2023, 18:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.4k