Aurangabad

Aug 04 2023, 14:56

पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के पुत्र ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत


पटना : लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बेटे ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

हुलास पांडेय के बेटे की मौत हो गयी है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। हुलास पांडेय के बेटे की उम्र 14 साल थी। जिसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।

हुलास पांडेय के 14 वर्षीय बेटे ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 

घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में हुलास पाण्डेय के नजदीकी लोग उनके आवास पहुंच रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि पांडेय के बेटे ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।

धीरेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट

Aurangabad

Aug 04 2023, 11:51

किशोर को सांप ने काटा, इलाज की जगह झाड़-फूंक के चक्कर मे चली गई जान

औरंगाबाद : जिले में अंधविश्वास के चक्कर ने फिर एक किशोर की जान ले ली। सांप काटने के बाद किशोर का इलाज की जगह झाड़-फूंक के चक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। घटना बारुण थाना क्षेत्र के बभडीह गम की है। 

मृतक युवक की पहचान उसी गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। घटना उस वक्त हुआ जब किशोर खाना खाकर अपने रूम में सो रहा था तभी विषैला सांप ने उसे डंस लिया। 

जिसके बाद परिजनों ने इलाज ना करा कर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए। जिससे कि किशोर की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल पसर गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 03 2023, 19:39

डीएम के निर्देश पर उप विकास आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : आज दिनांक- 3 अगस्त 2023 को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त औरंगाबाद द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई। 

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि झंडा अधिनियम के गाइडलाइंस का पालन करते हुए झंडा फहराया जाना है। इसके लिए गांधी मैदान का समतलीकरण एवं रंग रोगन का कार्य करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को दिया गया।  

बताया गया कि इस बार भी औरंगाबाद जिले के महादलित टोला में झंडोतोलन का कार्य कराया जाएगा। जिला कल्याण पदाधिकारी को इसके लिए विकास मित्रो को आवंटन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस बार राजकीय अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्काउट एंड गाइड की एक पलटन भी परेड में भाग लेगी। साथ ही सामान्य शाखा प्रभारी, आलोक कुमार को इसकी अगली बैठक की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन डा रविभूषण कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ गार्गी कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार, डीएसपी आकाश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 03 2023, 12:24

बिजली विभाग के कनीय अभियंता के लेन-देन की बात का विडियों हुआ वायरल, मुख्यालय ने किया सस्पेंड

औरंगाबाद : जिले में बिजली विभाग की कारस्तानियां चर्चे में है।बिल मैनेज करने के चर्चे भी सरेआम है।बावजूद विभाग के आला अधिकारी इस पर कोई संज्ञान नहीं लेते। ऐसे में देव विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के कार्यालय से जुड़ी एक वीडियो क्या वायरल हुई पूरे विभाग में हड़कंप मच गई।

स्थिति यह हुई कि वायराल वीडियो में लेन देन की बात करने वाले कनीय अभियंता सचिन कुमार को मुख्यालय ने निलंबित कर दिया और इससे संबंधित एक आदेश पत्र भी प्रेषित कर दिया।

हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन विभाग ने इसे संज्ञान में लेते हुए कारवाई कर दी।

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा बिजली बिल कम करने के एवज में रुपए की मांग की जा रही थी।जिसमे एक उपभोक्ता से बिजली बिल को कैसे कम किया जाएगा और कितना पैसा लिया जाएगा उसकी चर्चा की जा रही थी। चर्चा के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हुई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 03 2023, 09:58

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह पर करमा भगवान निवासी प्रितम कुमार सिंह ने इंटरव्यू के दौरान चरित्र हनन करने का लगाया आरोप, भेजा लीगल नोटिस

औरंगाबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह द्वारा हाल में दिए एक साक्षात्कार में चरित्र हनन से क्षुब्ध औरंगाबाद सदर प्रखंड के करमा भगवान निवासी प्रितम कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने लीगल नोटिस भेजा है। 

श्री सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से भेजे वकालतन नोटिस में पूर्व मंत्री को गलतबयानी के लिए 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 

श्री सिंह की ओर से औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश कुमार सिंह पूर्व मंत्री को भेजे लीगल नोटिस में कहा है कि इस नोटिस के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि आपने तुच्छ राजनीति व व्यक्तिगत विरोध के कारण मेरे मुवक्किल को व्यथित कर उनके चरित्र का हनन का प्रयास किया है। 26 जुलाई को दिए साक्षात्कार में बिना किसी आधार, बिना किसी साक्ष्य के मेरे मुवक्किल को हेरोइनची और भ्रष्ट बताते हुए उनकी छवि को बदनाम कर समाज में उनकी प्रतिष्ठा का हनन किया है। 

नोटिस में अधिवक्ता ने कहा है कि मेरा मुवक्किल और उनका परिवार जिला का एक प्रतिष्ठीत परिवार है। उनलोगो की समाज में बहुत ही इज्जत एवं प्रतिष्ठा है, जिनको आपने राजनीतिक स्वार्थ में बदनाम किया है। आपको मेरे मुवक्किल की प्रतिष्ठा से खेलने का कोई अधिकार नहीं है। आपने जान बुझ कर अपने तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ के लिए मेरे मुवक्किल की प्रतिष्ठा का हनन किया है।

आपको इस नोटिस के माध्यम से अगाह किया जाता है कि नोटिस के पाने के 15 दिनो के अंदर सार्वजनिक रूप से अपने गलतबयानी के लिए माफी मांगे अन्यथा मेरा मुवक्किल आपके विरूद्ध 25 लाख रूपये की मानहानि का मुकदमा करने को स्वतंत्र रहेगा। इसे सख्त तकिद जानें। समयावधि बीतने पर मेरा मुवक्किल आपके विरूद्ध दिवानी एवं फौजदारी दोनो तरह का मुकदमा करने को स्वतंत्र रहेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 03 2023, 09:29

बड़ेम ओल्ड फीडर के अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान


औरंगाबाद : अघोषित बिजली कटौती से पूरे बड़ेम ओल्ड के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रात दिन में कई घंटे तक बिजली गुल रहती है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण फीडर का है। बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है। 

बड़ेम ओल्ड फीडर से ग्राम कंकेर, और आस पास के गांवों का हर समय बिना कोई सूचना के कई घंटों बिजली गुल रहती है। दिन में चार से पांच घंटे की अघोषित कटौती से ग्रामीणों और दुकानदारो को दिक्कत महसूस होती रहती है। 

ग्रामीणों का कहना है कि अभी धान की खेती का समय है बारिश भी नहीं हो रही है उपर से अघोषित बिजली कटौती ने किसानों को परेशान कर के रख दिया है, एक स्थानीय ग्रामीण ने बतलाया कि स्थानीय अधिकारी से आज बिजली के समस्या को लेकर बात हुई तो वो जिमेदारी लेना नहीं चाहते हैं ।

एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली से संबंधित कई काम काज लोगों का बिजली कटौती से जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में बिजली का न होना मुसीबत बढ़ा देता है। यही नहीं कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। 

ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 02 2023, 17:55

भूमि विवाद में महिला की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

औरंगाबाद :- जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में जनकपुर पोखरा के पास भूमि विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान पटना में रात मौत हो गई। महिला के मौत के बाद परिजन शव को लेकर बुधवार को गांव आए और सड़क जाम कर हंगामा हंगामा करने लगे। मृतका उर्मिला देवी(50) नबीनगर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार न्यू एरिया की निवासी थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

आक्रोशित परिजनों की मांग है कि नबीनगर थानाध्यक्ष को हटाया जाए क्योकि मामले में उनका रवैया सहयोगात्मक नही है। इसी को लेकर उनके द्वारा सड़क जाम किया गया है। इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया। हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर आक्रोशितों ने जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 02 2023, 17:25

बिजली का करंट लगने से किसान की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी क्षेत्र के बड़ेम गांव में बुधवार को दोपहर बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बड़ेम निवासी सुरेश महतो(60) के रूप में की गई है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। 

बताया जाता है कि सुरेश महतो अपने घर के पास स्थित नीम के पेड़ से दातून तोड़ने जा रहे थे। वही पर 440 वोल्ट का बिजली का तार नीम के पेड़ के पास ही टूटकर गिरा हुआ था। नीम के पेड़ के पास जाने के दौरान टूटकर गिरे हुए बिजली के तार को देख नही पाए और तार के चपेट में आ गए। तार के चपेट में आते ही किसान को बिजली का जोरदार झटका लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

हादसे के बाद परिजनों ने सुरेश महतो को गंभीर रूप से घायल समझते हुए इलाज के लिए नबीनगर रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बड़ेम ओपी पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बड़ेम ओपी अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में एक यूडी केस दर्ज किया गया है। 

मृतक के पुत्र राजू मेहता ने बताया कि हादसे के लिए बिजली विभाग पूरी तरह दोषी है। कहा कि बिजली का तार पहले से जर्जर था। जर्जर तार बदलने की बिजली विभाग से मांग की गई थी लेकिन विभाग ने इसकी अनदेखी की। अनदेखी के कारण ही बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसके चपेट में आकर उनके पिता की मौत हो गई। यदि बिजली विभाग ने तार बदल दिया होता तो न यह यह हादसा होता है और न ही उनके पिता की मौत होती। बिजली विभाग से उन्हे मुआवजा मिलना चाहिए और विभाग द्वारा मुआवजा नही दिए जाने पर वें विभाग के खिलाफ केस करेंगे। 

इधर हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 01 2023, 19:41

दहेज हत्या के आरोपी पति को कोर्ट ने दिया दोषी करार, कल 2 अगस्त को सुनाई जायेगी सजा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन ब्रजेश कुमार सिंह ने कुटुम्बा थाना कांड संख्या 157/21 में सुनवाई पूरी करते हुए निर्णय सुनाया है। जिसमें दहेज हत्यारोपी पति लवकुमार मेहता को भादंवि धारा 304 बी ओ 201 में दोषी करार देते हुए सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 02/08/23 निर्धारित किया है।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अभियुक्त घटना के बाद हाईकोर्ट से जमानत लेकर 27/07/23 को छुटा था और आज दोषी ठहराया गया। बंधपत्र विखंडित कर जेल भेज दिया गया। अ

धिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सेसन ट्राइल 229/22,90/22 में सूचक महेंद्र मेहता पड़वा, पलामू ने अभियुक्त पर आरोप लगाया था कि दहेज के लिए आरोपी ने कृति कुमारी को जान से मार कर प्राकृतिक मौत बताया था। आरोपी को घटना के दो साल बाद कल सजा सुनाई जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Aug 01 2023, 17:58

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सचिव ने की बैठक, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रणव शंकर द्वारा अपने प्रकोष्ठ में आगामी 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया।

बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद भूषण, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकुल राम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सौरभ सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवी सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश सिंह , अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नेहा दयाल, शोभित सौरभ, ओम प्रकाश नारायण सिंह,शाद रज्जाक,उपस्थित थे।

सचिव द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों से अपने न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय चिन्हित वादों की अद्यतन स्थिति तथा उसके पक्षकारों के नोटिस प्रकिया की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। तथा चिन्हित वादों की अद्यतन स्थिति तथा पक्षकारों के नोटिस तामिला तथा उससे जुड़े विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया।

लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार पहले से भी ज्यादा वादों के निस्तारण करने हेतु आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक कई मामलों में प्रि काउंसलिंग की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है।

सचिव ने बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी वाद चिन्हित किये गयें हैं यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उक्त वाद को ऑनलाइन पोर्टल CIS पर अपलोड हो जाये। ताकि समयानुसार सम्बन्धित पक्षकारों से प्रि-काउन्सलिंग कर ज्यादा-से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके। तथा समस्या होने पर पक्षकारों को कॉउंसलिंग हेतु प्राधिकार से सम्पर्क स्थापित करें ताकि उन्हें अपने वादों के निस्तारण हेतू प्रेरित किया जा सके। ताकि लोक अदालत के लाभ से अधिक से अधिक लोग उठा कर अपने वादों का निस्तारण करवायें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र