बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में साप्ताहिक बैठक का हुआ आयोजन, फैलने वाले रोगों से बचाव व रोकथाम समेत कई विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

बगहा : बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के कार्यालय प्रकोष्ठ में अस्पताल के उपाधीक्षक केबीएन सिंह की अध्यक्षता में कार्यरत डॉक्टर और सभी स्वास्थ्य कर्मियो के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे जिला से आये टीम डॉ. आलोक और पिरामल स्वास्थ्य से राखी सिंह एवं अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह मौजूद रहे। 

साप्ताहिक बैठक के दौरान उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह ने क्वालिटी इंप्रूवमेंट ,फैलने वाले रोगों से बचाव एवं वायरल बुखार आदि से मरीज को कैसे बचाया जाए सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मौसम बदलने की वजह से तापमान में आ रहे उतार चढ़ाव से लोग बीमार पड़ रहे है।

बगहा अनुमंडल क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाने से मरीज अस्पतालों का मुंह देख रहे है और बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।वही आई फ्लू के साथ-साथ बुखार के भी मरीज अस्पताल में पहुंच रहे है। बगहा में लगातार मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।मौसम परिवर्तन और उमस भरी गर्मी के चलते बुढों से लेकर बच्चे तक बीमार हो रहे है।आलम यह है कि हर घर में किसी न किसी को सर्दी,जुकाम व बुखार से पीड़ित है।

इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में आई फ्लू और बुखार के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ रही है और उमस भरी गर्मी के चलते मौसमी बीमारियां बढ़ रही है।जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ रही है और अस्पताल में प्रतिदिन उल्टी दस्त व आई फ्लू और बुखार के 200 से 300 मरीज आ रहे है।जिसको लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीपीओ मो.सोहेल अहमद, दिए कई जरुरी निर्देश

 

बगहा : प्रखंड बगहा एक के नवागत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो.सोहेल अहमद के द्वारा गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगुनाहॉ चौतरवा के 8 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-1,2,3,5,9,10,11 और 238 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों की उपस्थिति व बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवक्ता,बच्चों का वजन,ग्रोथ चार्ट पंजी सहित अन्य पंजियों का गहनतापूर्वक से जांच किया और आगनबाड़ी सेविकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सेविका व सहायिकाओं को कुपोषण-मुक्त समाज निर्माण के लिए नियमानुसार ससमय प्रतिदिन केंद्र संचालन का निर्देश दिया और बच्चों की उपस्थिति व पोशाक में रहने हेतु निदेशित किया गया साथ ही गुणवक्ता-पूर्ण पोषाहार के साथ साथ केंद्र पर साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने की हिदायत दिए। 

सीडीपीओ ने कहा कि किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को बच्चों की ग्रोथ मोनिटरिंग, टीकाकरण,अन्नप्राशन,गोद-भराई,टीएचआर,बच्चों की उपस्थिति आदि कार्य विभाग द्वारा मुहैया कराई गई मोबाइल से पोषण ट्रैकर में करने और पी.एम.एम.वाई व कन्या उत्थान से संबंधित लाभार्थियों का आवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया और कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

मौके पर महिला पर्यवेक्षिका, सेविका व सहायिका मौजूद रही।

जिलाधिकारी ने जाति आधारित गणना कार्य का लिया जायजा, बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रगणक, पर्यवेक्षक आदि के कार्यों की प्रशंसा की

बेतिया : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा बिहार जाति आधारित गणना अंतर्गत निष्पादित कराये जा रहे शेष कार्यों का नगर निगम, बेतिया एवं पंचायतों में भ्रमण कर जायजा लिया गया। नगर निगम, बेतिया अंतर्गत पिउनीबाग (बेलबाग) में गणना का कार्य कर रहे प्रगणक द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि उन्हें कुल-52 घरों का गणना करना है, जिसमें से वे 50 घर का गणना कर लिये हैं, 51 वां घर का गणना कर रहे है, थोड़ी देर में ही सभी घरों का गणना कर लेंगे।

इसी तरह नगर निगम अंतर्गत पिउनीबाग के ही वार्ड नंबर-22 में प्रगणक, श्री तारकेश्वर ठाकुर द्वारा बताया गया कि आज उनके द्वारा सभी घरों का गणना कार्य पूर्ण करा लिया गया है, ऑनलाईन प्रवृष्टि शीघ्र हो जायेगी। पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि सभी जगहों पर कार्य कराया जा रहा है। एक-दो दिनों में सभी जगहों पर शत-प्रतिशत गणना कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। नगर निगम के ही बसवरिया में गणना कार्य कर रहे प्रगणक के द्वारा बताया गया कि गणना कार्य शीघ्र ही समाप्त कर लिया जायेगा।

वहीं बैरिया प्रखंड अंतर्गत तुमकड़िया पंचायत के फिल्ड मास्टर ट्रेनर, पर्यवेक्षक, प्रगणक द्वारा बताया गया कि 90 प्रतिशत गणना का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष गणना का कार्य अविलंब पूर्ण करा लिया जायेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वार्डवासियों यथा-डॉ0 दारोगा प्रसाद चौधरी, रतन कुमार मिश्रा आदि से फीडबैक भी लिया गया। वार्डवासियों ने बताया कि उनलोगों के घरों का गणना हो चुका है। जिन लोगों ने अबतक गणना कार्य नहीं कराया है, उन्हें शीघ्र गणना कराने को भी कह रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा गणना कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रगणक, पर्यवेक्षक एवं फिल्ड मास्टर ट्रेनर की प्रशंसा की गयी। साथ ही जिन प्रगणकों के जिम्मे अभी भी गणना कार्य शेष है, उन्हें अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य की महत्ता को समझें और तत्परतापूर्वक ससमय अपने-अपने कार्यों को संपादित करें। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल बिहार जाति आधारित गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिक्षिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को प्रतिदिन गणना कार्य का अनुश्रवण करते हुए निर्धारित अवधि में जाति आधारित गणना कार्य निष्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, नगर निगम आयुक्त, बेतिया, शंभु कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में आवेदन हेतु जागरुकता अभियान

जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण में सत्र 2024-25 कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के आवेदन हेतु जागरुकता अभियान के तहत चनपटिया एवं नरकटियागंज प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण के प्रभारी विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद के द्वारा जागरुकता अभियान

चलाया गया और अधिक से अधिक आवेदन के लिये अभिप्रेरित किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा हेतु आॅनलाइन आवेदन की सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से बताया ताकि विद्यार्थी सुगमता आवेदन कर सके।

विश्वमोहन प्रसाद ने सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों से अधिक से अधिक आवेदन भरवानॆ अपील की ताकि प्रतिभावान विद्यार्थी भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं लाभ उठा सकें ।

 जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन के लिये विद्यार्थी को किसी भी सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत होना आवश्यक है। आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है, एवं परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024 है।

नवनिर्मित ए वी रेस्टुरेंट का हुआ शुभारम्भ,विधान पार्षद असफाक अहमद ने फीता काटकर किया उदघाटन

बेतिया के नामचीन लोगों ने दर्ज कराई उपस्थिति

बेतिया नगर के महावतटोली स्थित प्रधान डाक घर के सामने नवनिर्मित ए वी रेस्टोरेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी अशफाक अहमद ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी नेता इरशाद हुसैन, पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, नगर निगम के मैयर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया, मुजीबुर्र रहमान, समसुर रहमान उर्फ बेलाल,यामीन खां आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस रेस्टोरेंट में हर तरह के फास्ट फूड, जूस, मिठाईयां एवं तंदूरी आदि की उचित मूल्य पर व्यवस्था की गई है।

*बिहार जाति आधारित गणना के तहत शेष कार्यों को अविलंब कराएं पूर्ण : जिलाधिकारी*

बेतिया : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत बिहार जाति आधारित गणना के शेष कार्यों को अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराना जाना है।

उन्होंने कहा कि 02 अगस्त से शेष कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ करते हुए ससमय समाप्त करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मियों को तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना होगा। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य की महत्ता को समझें और तत्परतापूर्वक ससमय अपने-अपने कार्यों को संपादित करें। जिलाधिकारी बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि शेष बचे गणना कार्यों का प्रभारी सचिव महोदय द्वारा निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया जाना है। कार्य प्रगति की प्रतिदिन उच्चस्तर पर समीक्षा की जानी है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल बिहार जाति आधारित गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिक्षिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा चार्ज पदाधिकारी नियमित रूप से गणना कार्य का सतत अनुश्रवण करेंगे। इसके साथ ही फिल्ड में विजिट कर कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जिले के विभिन्न स्थलों पर किये जा रहे गणना कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तर पर गठित कॉल सेन्टर (जिलास्तरीय कंट्रोल रूम) को फंक्शनल कराया जाय। गणना कार्य में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत जिलास्तरीय कंट्रोल को सूचित करें। कंट्रोल रूम में दक्ष मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी चार्ज पदाधिकारी पर्यवेक्षक, प्रगणक के माध्यम से ऑफलाईन सर्वें रिपोर्ट को अद्यतन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एप के माध्यम से ऑनलाईन प्रवृष्टि भी शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार जाति आधारित गणना के तहत पूर्व में कार्य कर रहे पर्यवेक्षक एवं प्रगणक शेष बचे गणना कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। पर्यवेक्षक एवं प्रगणक की टैगिंग में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संध्या में गणना कार्य प्रगति की जिलास्तर पर समीक्षा की जायेगी। सभी चार्ज पदाधिकारी अद्यतन प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृति के कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी अवकाश पर नहीं जायेंगे। प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को संबंधित एसडीएम से अनुशंसा कराने के उपरांत ही स्वीकृति हेतु जिलास्तर पर भेजा जाना है। इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बिना स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ने अथवा अवकाश पर जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, नगर निगम आयुक्त, बेतिया, शंभु कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नीरज कुमार, वरीय उप समाहर्ता, राजकुमार सिन्हा, प्रतीक कुमार, श्रीमती बेबी कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीष कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी यथा-एसडीएम, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, बीपीआरओ,बीएओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

किसानों को उत्तम खेती की सिंचाई को लेकर अनुमंडलीय स्तर पर लगा विद्युत कनेक्शन कैम्प, किसानो की उमड़ी रही भीड़*

बगहा : अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को उत्तम कृषि को लेकर आसानी के साथ सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। जिसको लेकर अनुमंडल प्रशासन की पहल पर विद्युत प्रमंडल बगहा द्वारा अनुमंडल मैदान परिसर में विशेष बिधुत कृषि कनेक्शन कैम्प लगाया गया। 

इस कैंप में सुबह से ही सातों प्रखंडो से भारी संख्या में किसान अपना बिजली कनेक्शन के लिए पहुंचे हुए थे। विद्युत प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि किसानों की सुविधा को लेकर कैम्प में प्रखंडवार अलग अलग टेबल लगाया गया था। जहाँ विद्युत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व कर्मी आदि मौजूद रहे। जिनके देख रेख में किसानों का आवश्यक कागजातों की जांच कर किसानों को बिजली का कनेक्शन दिया गया। 

वही कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सुबह से ही भीषण उमस भरी मौसम को देखते हुए किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी किया गया था। कनेक्शन को लेकर पूर्व से किसानों को अवगत कराया गया था कि बिजली कनेक्शन को लेकर किसानों को आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व भूमि का रसीद व दस्तावेज के साथ-साथ अपने बिजली विपत्र पत्र को लाना होगा। जिसके जांच के बाद किसानो को कैम्प में कनेक्शन दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि बिजली से खेतों की सिंचाई करना किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा। इससे किसान कम लागत में खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। बिधुत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कैम्प में सुबह से किसानों की भारी भीड़ उमड़ी रही ढाई बजे तक छह सौ से अधिक किसानों को कनेक्शन दे दिया गया था। अभी कैम्प में भीड़ बनी है सम्भावना हैं कि करीब एक हजार किसानों को कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सकेगा। 

मौके पर कैम्प में सहायक अभियंता बगहा नीरज कुमार कनीय अभियंता संजय शर्मा कर्मी चंदन कुमार लालन पासवान अजीत कुमार यादव प्रियेश कुमार श्रीवास्तव आदि अभियंता व कर्मी मौजूद रहे।

*बगहा में मध्यान भोजन में कीड़ा देख छात्रों ने फेंका भोजन, एनएच सड़क पर थाली लेकर किया प्रदर्शन*

बगहा : एक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय डुमरीया में मंगलवार को स्कूली छात्रों के मध्यान भोजन में मिला कीड़ा देख स्कूली छात्रों ने जमकर बवाल काटा और बीईओ समेत एमडीएम प्रभारी से शिकायत को लेकर एनएच सड़क पर कीड़ा युक्त भोजन फेक प्रदर्शन कर अपनी मांग पर अडिग रहे। 

जैसे ही इसकी शिकायत बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा को मिली वे एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक के साथ विधालय पहुंच छात्रों की समस्या से अवगत हुए और छात्रों को आश्वासन दिया कि एमडीएम परोसने वाले एनजीओ पर जांच कर विभागीय कार्यवाई की जायेगी।  

इस बावत छात्रों से पूछे जाने पर बताया कि मध्यान भोजन का ज्यों ही स्कूली बच्चों के थाली में चावल परोसा गया तो चावल में कीड़ा देख छात्रों ने जमकर बवाल मचा दिया। शोरगुल सुनकर विधालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने पहुंच चावल में कीड़ा देख इसकी शिकायत बगहा एक बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा को दिया।  

वही सूचना पाकर एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक विधालय पहुंचे तो देखा कि स्कूली छात्रों ने एनएच 727 मुख्य सड़क पर मध्यान भोजन को फेंक कर प्रदर्शन कर रहे है। जिसको देख बीएओ तथा स्कूली शिक्षकों के मान मनुअल पर छात्रों को शांत कराया।  

इस दौरान बीईओ धीरेंद्र कुमार शर्मा ने एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक को बेहतर भोजन स्कूली छात्रों को खिलाने के दिशा निर्देश दिया। प्राप्त खबरों के मुताबिक स्कूली छात्रों ने एमडीएम के द्वारा भोजन खाने से इंकार किया जा रहा है।  

बता दें कि स्कूलों में जब से मध्यान भोजन का एनजीओ को दिया है तब से कई अन्य स्कूलों में लगातार भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत मिल रही हैं।

विभिन्न मांगों को लेकर आशा व भैक्सिन कोरियर सौपा ज्ञापन, उतरे अनिश्चित कालीन हडताल पर।

बगहा। प्रखंड बगहा एक के एपीएचसी केन्द्र पतिलार में बुधवार को आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बगहा एक डॉ एस एन महतों को एक ज्ञापन सौंप कर अनिश्चित कालीन धरना हडताल पर बैठे हैं।

एपीएचसी परिसर पतिलार में आयोजित धरना में आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने टैंन्ट शामियाना लगा कर अनिश्चित कालीन धरना व हडताल का आगाज किया है। आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ता व संघ के सचिव रामेश्वर प्रसाद एवं संघ के कोषाध्यक्ष सरोज देवी ने संयुक्त रुप से बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा बुनियाद के रुप में आशा व आशा फैसिलेटर एवं कोरियर सेवा देते आ रहे हैं। सेवाओं की प्रतिफल है

कि संस्थागत प्रसव व जन्म मृत्यु की दर में उल्लेखनीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। प्रसव , टीका, अन्य कार्य भी काफी परिश्रम के साथ संपन्न होता है। कोरोना महामारी में जान जोखिम में डाल कर मुस्तैदी व लगन के साथ आशा कार्यकर्ताओं को अपनी जान गवानी पडी। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मी की दर्जा देने व 25 हजार रुपये प्रति माह मानदेय समेत विभिन्न मांगों को सरकार से की है।

साथ ही भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने सरकारी सेवक घोषित करने, भैक्सिन के प्रत्येक बक्से पर 90 रुपये दी जाने वाली राशि को 500 रुपये करने समेत अपनी 10 सुत्री मांगों को सरकार से की है। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर साघु बैठा, संतोष मिश्रा, सुनील साह, मुन्ना साह, संजीव कुमार, जमसीद आरा, रीता देवी, सरोज देवी, सुमन देवी, लालसा देवी समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक।

बगहा। बगहा अनुमंडल पदाधिकारी डा अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु बुधवार को प्रखंड दो के सभागार भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बगहा अनुमंडल के सभी विभाग के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और

जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा और किन-किन जगहों पर झंडोतोलन किया जाएगा और विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया साथ ही बगहा अनुमंडल परिसर में झंडोतोलन,परेड की तैयारी,झंडोतोलन के समय एंबुलेंस और चिकित्सा दल की उपलब्धता एवं अन्य विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।एसडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कि अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे साथ ही दिये गये

दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर एसडीएम द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी।बैठक में एसडीपीओ कैलाश प्रसाद,उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल केबीएन सिंह,बगहा दो सीओ दीपक कुमार,बीईओ पूनम कुमारी, सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक,पटखौली थानाध्यक्ष नितेश कुमार, जदयू नेता दयाशंकर सिंह,राकेश सिंह के साथ अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।