saraikela

Aug 03 2023, 18:20

सरायकेला :सहायक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में विसंगतियों को लेकर भाजयुमो का जिला मुख्यालय पर दिया धरना।

सरायकेला :झारखंड सरकार द्वारा निकाले गए 26 हजार सहायक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में विसंगतियों को लेकर भाजयुमो द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालयों पर राज्यव्यापी एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन करते हुए सरकार से अविलंब सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन करने की मांग की।

इसी कड़ी में सरायकेला जिला मुख्यालय पर भी भाजयुमो द्वारा एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविषेक आचार्य ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी बहाली प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है और मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।

उन्होंने कहा सरकार की गलत नीतियों की वजह से लाखों सीटेट पास अभ्यर्थी रोजगार से वंचित रह जाएंगे। श्री आचार्य ने बताया कि हर साल राज्य के लाखों युवा बीएड और जेटेट कर रहे हैं ताकि उन्हें रोजगार मिल सके मगर सरकार की गलत नीतियों की वजह से 26 हजार क्या 26 युवाओं को भी रोजगार मिलना संभव नहीं है।

इसके अलावा स्थानीय नीति भी सही तरीके से परिभाषित नहीं किया गया है जिस वजह से झारखंडी युवा रोजगार से वंचित रह जाएंगे श्री आचार्य ने झारखंड सरकार से सहायक शिक्षक बहाली प्रक्रिया में संशोधन करने की मांग की साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार इसमें संशोधन नहीं करती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक सरकार के फैसले का विरोध करती रहेगी।

saraikela

Aug 03 2023, 18:18

उमा अस्पताल में शव की एक आंख गायब, परिजनों ने किया हंगामा

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर स्थित डिमना और पारडीह के बीच स्थित उमा अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत व्यक्ति की आंख गायब पाया गया.

इस कारण गुरुवार को अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मृतक की आंख निकाल लेने का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से आशंका जताई गई है कि मृतक की आंख को चूहे के द्वारा कुतरा गया है. मामला चाहे जो भी हो इतना तो तय है कि अस्पताल में शव की आंख गायब हो जा रही है और अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगती है.

अस्पताल में इलाजरत मरीज या इलाज के क्रम में मरने वाले के प्रति प्रबंधन की इतनी बड़ी लापरवाही से लोगों में आक्रोश है.

इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने कहा कि उन्हें इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. वे सुबह से एक मीटिंग में थे. मामले की जानकारी लेकर आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही है.

क्या है मामला जाने

सरायकेला-खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड स्थित काडरगमा निवासी सहदेव महतो (30) नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरु गांव के सामने अपनी बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. दुर्घटना के बाद नीमडीह थाना की पुलिस उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचाया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया.

परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल से रांची स्थित रिम्स ले गए. सही इलाज नहीं होने की बात कहते हुए परिजनों ने उसे वापस जमशेदपुर लाकर उमा अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के क्रम में बुधवार की रात उसकी मृत्यु हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने बुधवार की रात को ही परिजनों को उसकी शव ले जाने के लिए कहा. परिजनों ने रात को शव ले जाने में असमर्थता जताई और सुबह तक अस्पताल में ही रखने का आग्रह किया.

गुरुवार की सुबह जब उसके परिजन शव लेने पहुंचे तो देखा कि उसकी दाहिनी आंख ही गायब है. इसके बाद अस्पताल में हो-हंगामा शुरू हो गया.

सुलह करने की कोशिश नाकाम

मृतक की आंख गायब रहने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर मृतक की आंख निकालने का आरोप लगाया. हंगामे के बीच अस्पताल प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजन और हंगामा करने वालों के साथ बात की. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की ओर से मृतक के तीन बच्चों के नाम डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और श्राद्ध कर्म के लिए पचास हजार रुपये देने की पेशकश की. वार्ता चल ही रही थी कि सोशल मीडिया पर मामला हाइलाइट हो गया. इसके बाद उलीडीह थाना की पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात कही. पुलिस मामला दर्ज करने के साथ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही थी.

एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजन :

इस मामले में मृतक के परिजनों ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है. शिकायत में अस्पताल प्रबंधन पर मरीज की आंख निकाल कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मृतक सहदेव महतो के भाई शिवदेव महतो ने शिकायत में कहा है कि उनका भाई 29 जुलाई की रात में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें रात में ही डिमना रोड स्थित उमा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अगले दिन दो अगस्त को सहदेव महतो को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. परिजन अस्पताल पहुंचकर जब शव को घर ले जाने लगे तो शव से खून गिरता देख उन्हें गड़बड़ी का आभास हुआ. उन्होंने जब शव को अच्छे से देखा तो शव से दाहिना आंख गायब था एवं चेहरे पर पट्टी बंधी हुई थी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आंख निकाल कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है एवं इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम सक्षम पदाधिकारी एवं मृतक के परिजनों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ कराने की भी मांग की है.

saraikela

Aug 03 2023, 18:15

चाईबासा: टाटा कॉलेज कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय में डिजिटल माध्यम से ईवीएम ऐप के जरिए बाल संसद का हुआ चुनाव

चाईबासा : टाटा कॉलेज कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय- चाईबासा में गुरूवार बाल संसद का चुनाव डिजिटल माध्यम से ईवीएम ऐप के जरिए किया गया।

विद्यालय में नामांकित 743 बच्चों में से 521 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। इस चुनाव में बच्चों को अपने प्रतिनिधियों का चयन करने का मौका मिला। छात्रों ने उत्साह से मतदान किया और अपने नेतृत्व कौशल और नागरिक के कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी की समझ को दिखाया।

पीरामल फाउंडेशन टीम के साथ मिलकर बच्चों को ईवीएम ऐप की जानकारी प्रदान की गई और उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

चुनाव के पश्चात घोषित किए गए परिणाम में आकाश हेम्ब्रम को प्रधानमंत्री और ज्योति तामसोय को उप-प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया।

बच्चों का जज्बा और उनके उत्साह भरे मतदान ने इस चुनाव को सफल बनाया, जिससे वे समाज में अपने नेतृत्व कौशल को प्रदर्शित कर सके और नागरिक के कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके। यह चुनाव बच्चों के लिए न सिर्फ राजनीतिक चयन का मौका प्रदान करता है, बल्कि उन्हें लोकतंत्र में भागीदारी के महत्वपूर्ण सिद्धांतों की समझ और संवेदनशीलता को समझाने में भी सहायता करता है।

saraikela

Aug 03 2023, 18:05

सरायकेला : चांडिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, NH- 33 पर हथियार के बल पर भयादोहन करते हजारीबाग के दो युवकों गिरफ्तार

सरायकेला :जिला में बुधवार की देर रात चांडिल थाना अंतर्गत एनएच- 33 पर फदलूगोड़ा काली मंदिर के समीप हथियार का भय दिखाकर छेड़खानी कर कर रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा।

गिरफ्त में आए युवकों का नाम पुरुषोत्तम पांडे उर्फ रवि पांडे एवं लोकेश पांडे बताया जा रहा है।

दोनों युवक हजारीबाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कंट्री मेड ऑटोमेटेड पिस्तौल, एक सुजुकी कंपनी का स्कूटी और दो अलग-अलग कंपनियों का स्मार्टफोन बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9:20 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई की फदलूगोड़ा काली मंदिर के पास दो युवक पिस्तौल के साथ आसपास के दुकान एवं आते- जाते व्यक्तियों/ महिलाओं को पिस्टल का भय दिखाकर छेड़खानी कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने एसडीपीओ चांडिल के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने काली मंदिर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आसपास के उपस्थित लोगों से पूछताछ किया गया।

इसी दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में भागने लगे। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर पुरुषोत्तम पांडे उर्फ रवि पांडे के पास से एक कंट्री मेड लोडेड पिस्तौल और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ, जबकि दूसरे युवक लोकेश पांडे के पास से एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया। इस दौरान आसपास के लोग भी जुट गए। उनमें से एक युवती ने बताया कि कुछ देर पहले दोनों पकड़ाए व्यक्तियों द्वारा उनके साथ अभद्र टिप्पणी एवं छेड़खानी किया गया तथा पिस्तौल का भय दिखाकर डराया गया था। जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि ऐसे किसी भी अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़ाए दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है। हजारीबाग से सरायकेला आने का क्या कारण हो सकता है, इस पर गहराई से जांच किया जा सकता है. उन्होंने आशंका जताई कि किसी आपराधिक गिरोह के लिए दोनों युवक काम करते हैं। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

saraikela

Aug 03 2023, 18:04

स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति को लेकर भाजपायों नें दिया पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना

चाईबासा :चाईबासा के पुराने डीसी ऑफिस के समक्ष भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी की उपस्थिति में तथा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन झा के नेतृत्व में स्थानीय नीति, नियोजन नीति और CTET पास झारखण्डी युवाओं को भी राज्य सरकार अवसर प्रदान करें, ऐसी मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम हुआ ।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के सभी वक्ता ने हेमंत सरकार की गलत नीति ,महिलाओं पर उत्पीड़न के बढ़ते मामले ,झारखंड में कानून व्यवस्था, तुष्टीकरण की राजनीति आदिवासियों को जबरन कराया जा रहा है धर्मांतरण का मुद्दा ,खनिज संपदा की लूट एवं भ्रष्टाचार पर जमकर बोले और झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार को चेताया और कहां कि जिस तरह से जनता को छोटे से छोटे काम के लिए चढ़ावा देना पड़ता है ना और आम आदमी इतना परेशान इससे पहले कभी नहीं हुआ यही परेशान आम आदमी इस ठगबंधन वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी ।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल थे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी,,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन झा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी , एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गीता बालमुचु , अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी , भाजपा अजजा मोर्चा के महामंत्री तीरथ जामुदा ,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे, जिला महामंत्री जगदीश पाठ पिंगुआ , प्रताप कटियार , व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह , बरिष्ठ कार्यकर्ता अनूप सुल्तानिया, रवि विश्वकर्मा ,रामानुज प्रसाद शर्मा, काबू दत्ता, मनोज सरकार, रंजन प्रसाद, अनंत शयनम ,मनोज आजाद,, पवन शर्मा, पिंटू कुमार ,आलोक झा, पंकज सिंह एवं भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता एवं अन्य।

saraikela

Aug 03 2023, 13:04

सरायकेला :एसपी का जारी है एक्शन, मूसलाधार बारिश के बीच भी देर रात पहुंचे अचानक कपाली।

सरायकेला:-जिले के एसपी डॉ० विमल कुमार मूसलाधार बारिश के बीच देर रात अचानक कपाली ओपी पहुंचे. जिसके बाद ओपी कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. एसपी करीब आधा घंटा से भी ज्यादा वक्त ओपी में रहे और ओपी प्रभारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों से कामकाज से संबंधित जानकारियां हासिल की.एसपी ने बताया कि जिले में अवैध शराब और नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में कपाली क्षेत्र में भी ब्राउन शुगर ड्रग्स वगैरह के कारोबार संचालित होने की सूचना मिल रही है. उसी आलोक में यह निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि ओपी प्रभारी को ऐसे सभी धंधों पर अविलंब नकेल कसने की नसीहत दी गई है. एसपी ने कहा कि अपराधी हो या विभागीय अधिकारी, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिले की कमान संभालने के बाद से ही एसपी डॉ० विमल कुमार खुद के द्वारा तय किए गए एजेंडा के मुताबिक लगातार ऑपरेशनल मोड में हैं. एसपी के निर्देश पर जगह- जगह एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा है, जिसकी वे खुद निगरानी कर रहे हैं.

इतना ही नहीं एसपी खुद सभी संवेदनशील थानों में पहुंच कर वहां का जायजा लेकर जरूरी दिशा- निर्देश देते हुए थानेदार को क्षेत्र के सारे अवैध धंधों पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशे के कारोबार पर हर हाल में नकेल कसने की नसीहत दे रहे हैं. साथ ही चेतावनी भी दे रहे हैं कि यदि कोई थानेदार अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

saraikela

Aug 02 2023, 20:17

विधायक सविता महतो ने विधानसभा के पटल में रखी कांन्दरबेड़ा, मिलनचौक व गौरांगकोचा में नया टीओपी एवं कपाली को थाना बनाने का मांग

सरायकेला : विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शून्य काल में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने सदन में कहा कपाली स्थित टीओपी जिसका कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा है, उसे थाना बनाने, ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक, गौरांगकोचा व कांन्दरबेड़ा में नये टीओपी का निर्माण एवं कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के सामने बनकर तैयार नए थाना भवन को चालू करना सुरक्षा दृष्टिकोण से अति आवश्यक है। विधायक सविता महतो ने आसन के माध्यम से सरकार से वर्णित नए थाना एवं टीओपी निर्माण का मांग किया।

saraikela

Aug 02 2023, 20:16

खेत में ट्रेक्टर से हल जोतने के दौरान ट्रेक्टर पलटने से एक की मौत

सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के खोखरो में बुधवार को खेत में ट्रेक्टर से हल जोताई करने के दौरान ट्रेक्टर पलटने से दबकर खोखरो गांव निवासी 34 वर्षीय लालू महतो की मौत हो गई। घटना की सूचना पर ईचागढ़ पुलिस पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू महतो अपने घर से कुछ दुर पर खेत में ट्रेक्टर से हल जोताई कर रहा था, उसी दौरन ट्रेक्टर खेत की कीचड़ में फंस गया। अचानक ट्रेक्टर स्पीड बढ़ने के कारण ट्रेक्टर पलटी हो गया। जिसमें ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर के नीचे दव गया। ट्रेक्टर के नीचे देर तक दव कर रहने के कारण मौके पर मौत हो गया। वही घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे ट्रेक्टर की मदद से ट्रेक्टर को उठाने के बाद शव को बाहर निकाला।

saraikela

Aug 02 2023, 20:03

सरायकेला : लगातार दूसरे दिन भी हुई छापामारी में 500 किलो जावा महुआ नष्ट, दो गिरफ्तार, 45 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद

सरायकेला :जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पालोबेडा गांव के बुरजुडीह के नदी किनारे अवैध महुआ शराब की चुलाई करने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा छापामारी टीम तैयार कर व्यापक स्तर पर छापामारी की गई ,जिसमें 500kg जावा महुआ को पुलिस द्वारा नष्ट करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने 145 लीटर देसी महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल एवं एक साइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कांड्रा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम धोजु मंडल एवं महावीर मंडल बताया है, दोनों डुमरा गांव के हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांड्रा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में यह छापामारी हुई है।

saraikela

Aug 02 2023, 19:42

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए वृहद पैमाने पर चलाये जा रहे शराब भट्टी को पूरी तरह से किया गया ध्वस्त


सरायकेला: जिला के एसपी डॉ० बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के उत्तमडीह सपड़ा में पुलिस ने एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने अबैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए वृहद पैमाने पर चलाये जा रहे एक अबैध शराब भट्टी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। 

इसकी पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस कर सरायकेला जिला के एसपी डॉ.बिमल कुमार ने किया। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शराब भट्टी के संचालक विशम्भर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से मयूरभंज ओडिशा का रहने वाला है। 

वह वर्तमान में उत्तमडीह में रहकर अबैध शराब भट्टी का संचालन करता था। इसके आलावे पुलिस ने वहां से तैयार करीब 800 लीटर देशी महुआ, 500 किलोग्राम फूलाया हुआ जावा एवं 300 किलोग्राम महुआ को विनिष्ट किया है।

वहीं पुलिस ने 04 स्क्रीन टच मोबाईल, एक छोटा हाथी वाहन, एक मोटर साईकिल, 19 पीस छोटा-बडा डेकची, 48 पीस बडा प्लास्टिक ड्रम, 05 पीस एल्यूमिनियम का पाईप जब्त किया है एवं छापेमारी दल ने अन्य शराब बनाने की सामग्री भी जब्त करते हुए शराब भट्टी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।