saraikela

Aug 02 2023, 20:16

खेत में ट्रेक्टर से हल जोतने के दौरान ट्रेक्टर पलटने से एक की मौत

सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के खोखरो में बुधवार को खेत में ट्रेक्टर से हल जोताई करने के दौरान ट्रेक्टर पलटने से दबकर खोखरो गांव निवासी 34 वर्षीय लालू महतो की मौत हो गई। घटना की सूचना पर ईचागढ़ पुलिस पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू महतो अपने घर से कुछ दुर पर खेत में ट्रेक्टर से हल जोताई कर रहा था, उसी दौरन ट्रेक्टर खेत की कीचड़ में फंस गया। अचानक ट्रेक्टर स्पीड बढ़ने के कारण ट्रेक्टर पलटी हो गया। जिसमें ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर के नीचे दव गया। ट्रेक्टर के नीचे देर तक दव कर रहने के कारण मौके पर मौत हो गया। वही घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे ट्रेक्टर की मदद से ट्रेक्टर को उठाने के बाद शव को बाहर निकाला।

saraikela

Aug 02 2023, 20:03

सरायकेला : लगातार दूसरे दिन भी हुई छापामारी में 500 किलो जावा महुआ नष्ट, दो गिरफ्तार, 45 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद

सरायकेला :जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पालोबेडा गांव के बुरजुडीह के नदी किनारे अवैध महुआ शराब की चुलाई करने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा छापामारी टीम तैयार कर व्यापक स्तर पर छापामारी की गई ,जिसमें 500kg जावा महुआ को पुलिस द्वारा नष्ट करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने 145 लीटर देसी महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल एवं एक साइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कांड्रा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम धोजु मंडल एवं महावीर मंडल बताया है, दोनों डुमरा गांव के हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांड्रा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में यह छापामारी हुई है।

saraikela

Aug 02 2023, 19:42

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए वृहद पैमाने पर चलाये जा रहे शराब भट्टी को पूरी तरह से किया गया ध्वस्त


सरायकेला: जिला के एसपी डॉ० बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के उत्तमडीह सपड़ा में पुलिस ने एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने अबैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते हुए वृहद पैमाने पर चलाये जा रहे एक अबैध शराब भट्टी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। 

इसकी पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस कर सरायकेला जिला के एसपी डॉ.बिमल कुमार ने किया। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शराब भट्टी के संचालक विशम्भर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से मयूरभंज ओडिशा का रहने वाला है। 

वह वर्तमान में उत्तमडीह में रहकर अबैध शराब भट्टी का संचालन करता था। इसके आलावे पुलिस ने वहां से तैयार करीब 800 लीटर देशी महुआ, 500 किलोग्राम फूलाया हुआ जावा एवं 300 किलोग्राम महुआ को विनिष्ट किया है।

वहीं पुलिस ने 04 स्क्रीन टच मोबाईल, एक छोटा हाथी वाहन, एक मोटर साईकिल, 19 पीस छोटा-बडा डेकची, 48 पीस बडा प्लास्टिक ड्रम, 05 पीस एल्यूमिनियम का पाईप जब्त किया है एवं छापेमारी दल ने अन्य शराब बनाने की सामग्री भी जब्त करते हुए शराब भट्टी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।

saraikela

Aug 02 2023, 19:07

सरायकेला: स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक संपन्न


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, उप समाहर्ता सामान्य शाखा एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान आगामी 15 अगस्त 2023 को 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग रोगन, समतलीकरण, पंडाल निर्माण, ध्वनि यँत्र स्थापित करने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है, इस निमित्त जिले में मौजूद सभी शहीद स्मारकों और महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं उस पर माल्यार्पण, क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा वहीं पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के दौरान कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा समारोह आयोजन के पूर्व 11,12 और 13 को पूर्वां पूर्वाभ्यास के दौरान भी पेयजल एवं की व्यवस्था एवं चिकित्सीय दल की उपस्थिति रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो (एनएच एवं राजमार्ग छोड़कर) ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा।

बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थलों एवं विभागों/कार्यालयों मे आयोजन समारोह के सफल संचालन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने के निदेश दिए, उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना प्रभारी के साथ प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों का समीक्षा करने, तथा ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को उपायुक्त के द्वारा निदेशित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समय-सारणी निम्न प्रकार है ।

 उपायुक्त का आवास- 08:30AM

 पुलिस अधीक्षक का आवास- 08:45 AM

मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला- 09:10 AM

 समाहरणालय परिसर- 10:15 AM

 पुलिस अधीक्षक का कार्यालय- 10:30 AM

 पुलिस लाइन - 10:55 AM*

saraikela

Aug 02 2023, 12:37

दशम फॉल में पहली बारिश में चट्टानों से टकराते हुए एक सौ चौवालीस फीट ऊँचाई से गिरते हुए पानी का दृश्य,पर्यटकों को देखने को मिला जन्नत सा नजारा

बुंडू:- झारखंड राज्य में प्राकृतिक से हराभरा साथ ही विभिन्न जगह पर झरनों का आवाज से मनोरम का एक ओर दशम फॉल में दिसंबर जनवरी के माह में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन दूर दराज के कई पर्यटक बारिश के मौसम में भी फॉल का दीदार करने पहुँचने लगे हैं। पटना, कोलकाता और आसनसोल से आये पर्यटकों ने बारिश में दशम फॉल का नजारा देखा और खूब एन्जॉय किया। 


पर्यटकों ने बताया कि बारिश में दशम फॉल की खूबसूरती देखने लायक है। तेज बहाव के साथ पानी का चट्टानों से टकराकर बहना अलग ही प्रकृतिं सौंदर्य बना देता है। यहां आकर जन्नत सा अनुभव हो रहा है। हमलोगों ने यहां बने व्यू-पॉइंट से दशम फॉल के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा।

कोलकाता से पहली बार दशम फॉल देखने आए। मन खुश हो गया इतनी खूबसूरती नहीं देखी थी। पेड़ पौधों के बीच चट्टानों से होकर बारिश में हाई-प्रेशर के साथ जल का बहाव सुखद अनुभूति देता है। हमलोगों ने यहां खूब फोटो लिया, सेल्फी के साथ फॉल के खूबसूरत नजारे को कैद किया यह हमारे लिए यादगार रहेगा।

पटना से प्रियंका ने कहा कि यहां आकर मजा आया, स्वर्ग सा अनुभव होने लगा। पेड़ पौधों से घिरा दशम फॉल वाकई बहुत खूबसूरत है। लोगों को यहां से पर्यावरण संरक्षण सीखना चाहिए। हमलोग यहां आधे घंटे तक फॉल को देखते रहे काफी खूबसूरत है।

saraikela

Aug 02 2023, 10:46

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार डीप डिप्रेशन सिस्टम के असर के कारण आज झारखंड में सभी जगह वारिश होने की संभावना


रांची : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार डीप डिप्रेशन सिस्टम के असर पडने के संभावना के कारण 2 अगस्त को झारखंड के लगभग सभी स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है ।

वहीं 2 अगस्त को झारखंड के कुछ भागों में भारी बारिश की भी चेतावनी रांची मौसम विभाग की ओर से बतलाई जा रही है 2 अगस्त को झारखंड के पश्चिमी भाग गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा और इन से सटे इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है वही आने वाले 3 दिन 3 अगस्त से 5 अगस्त तक बारिश में क्रमशः कमी देखने को मिलेगी।

 साथ ही झारखंड के मध्य और दक्षिणी भाग में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है 2 अगस्त को पूरे झारखंड में अच्छी बारिश होने की संभावना है । इस होने वाले बारिश है कृषक वर्ग को विशेष तौर पर मदद मिलने की संभावना है ।

वही रांची मौसम विभाग के अभिषेक आनंद वैज्ञानिक द्वारा जानकारी देते हुए कहा रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने विगत दिनों की मौसम की स्थिति के बारे में तो 1 जून से 1 अगस्त तक वास्तविक वर्षा पात 291.3 मिली मीटर है इस अवधि की सामान्य वर्षा पात 517 मिलीमीटर है और विचलन - 44 परसेंट का है ।अब तक राज्य के 2 जिलों में सामान्य वर्षा और 17 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है और 5 जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है रांची मौसम विभाग जोर से उम्मीद जताई गई है कि राज्य में 1 और 2 अगस्त को हुए वर्षा से वर्षा के बढ़ी हुई डिफिशिएंसी में थोड़ी कमी आएगी और राज्य की वासियों को मानसून का लाभ मिल पाएगा ।

saraikela

Aug 01 2023, 18:27

सरायकेला :आरआईटी थाना पुलिस ने हाईवा चालक तिलक महतो हत्याकांड का किया खुलासा

थूक चटवाने की तिलक महतो को मिली सजा- ए- मौत।तीन अपराधकर्मी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो अब भी फरार।

सरायकेला :– जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने हाईवा चालक तिलक महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम संजय महतो, शहजादा आलम और मोहम्मद शारिक बताया जा रहा है।

 पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.56 बोर का 5 जिंदा कारतूस, एक मोटर मोटरसाइकिल और तीन अलग- अलग कंपनियों का मोबाइल बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि बीते 24 जुलाई को तिलक महतो की आराआईटी थाना अन्तर्गत काशीडीह रेलवे टनल के समीप अज्ञात अपराध कर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद कांड के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मानवीय एवं तकनीकी पहलुओं की जांच करते हुए अलग- अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है।

 हालांकि इसमें अभी भी दो अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त संजय महतो है। उसी ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए तिलक महतो की हत्या कराई है। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व मृतक द्वारा संजय महतो को थूक चटवाया गया था। उसी का बदला लेने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है। तीनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं उन्होंने बताया कि शहजादा आलम और मोहम्मद शारिक एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और दोनों के खिलाफ जमशेदपुर के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

saraikela

Aug 01 2023, 18:23

सरायकेला :व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से स्मार्ट वर्क फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन।


सरायकेला :कोल्हान के जमशेदपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा फोटोग्राफरों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अपने व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से स्मार्ट वर्क फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जमशेदपुर समेत आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में फोटोग्राफर शामिल हुए।

सेमिनार में फोटोग्राफरो को ट्रेंड में चल रहे अपडेट्स की जानकारी प्रदान की गई, इस मौके पर मुंबई से विशेष तौर पर पहुंचे मोनार्च कंपनी के डायरेक्टर वीरेन सत्रा ने सेमिनार में फोटोग्राफरों को बिजनेस डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान किए। 

इन्होंने बताया कि फोटोग्राफर लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार काम करने, वीडियो एडिटिंग में सिनेमैटिक इफेक्ट लाने समेत कई जानकारियां सिखाई गई हैं। फोटोग्राफरों को मार्केट में हेल्दी कंपटीशन के साथ बिजनेस बढ़ाने जैसे जानकारियां भी प्रदान की गई, इस मौके पर वेडिंग वीडियो -फोटोग्राफी में कम समय में बढ़िया एडिटिंग करते हुए रील्स, टीजर, व्हाट्सएप इन्विटेशन जैसे कई फीचर्स भी बताए गए।

स्मार्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार केसरी ने बताया कि झारखंड के अलग-अलग शहरों रांची, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इन्होंने बताया कि सेमिनार का लाभ जमशेदपुर के फोटोग्राफरों को भविष्य में मिलेगा, इस मौके पर कार्यक्रम के सफल आयोजन में भूमिका अदा करने वाले फोटोग्राफर राजेश चौहान ने कहा कि लंबे समय से शहर के फोटोग्राफरों का इस वर्कशॉप का इंतजार था जो आज जाकर पूरा हुआ है, कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष के अलावा सभी सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

saraikela

Aug 01 2023, 16:38

बुंडू :टोल गेट पर चल रहा आजसू का आमरण अनशन समाप्त, सभी मांगों पर समझौता, जूस पिलाकर अनशन किया समाप्त

बुंडू:तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बुंडू टोल गेट में रविवार से चल रहा आजसू का धरना एवं सोमवार से शुरु आमरण अनशन मंगलवार दोपहर बाद समाप्त हो गया। 

अनशनकारियों की सभी मुख्य मांगों के मान लिए जाने के बाद बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने जूस पीलाकर उनका अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल तुड़वाया। आंदोलन समाप्ती की घोषणा के साथ ही मंगलवार दिन लगभग दो बजे से बुंडू टोल गेट में वाहनों का टोल टैक्स वसूली पुनः शुरु हो गई। 

आजसू पार्टी के आंदोलन के कारण रविवार से वाहनों की टोल टैक्स वसूली बंद थी। वसूली बंद होने के कारण लगभग तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ। आमरण अनशन समाप्ति की घोषणा के बाद सीओ राजेश डुंगडुंग की उपस्थिति में आंदोलनकर्मियों एवं टोल प्लाजा प्रबंधक नितिन भारद्वाज के बीच एक समझौते में भी हस्ताक्षर किया गया। 

अनिश्चित कालीन धरना एवं आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे आजसू के रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने बताया कि समझौते के अनुसार बुंडू, तमाड़, सोनाहातु, राहे व अड़की के बीस किलोमीटर की परिधि के वाहनों का टोल टैक्स नहीं लगेगा। टोल गेट में स्थानीय लोगों को योग्यतानुसार रोजगार दिया जाएगा एवं फोर लेन के अधुरे निर्माण कार्यों को जल्द पुरा किया जाएगा। 

टोल गेट मैनेजर नितिन भारद्वाज- स्थानीय लोगों को योग्यतानुसार रोजगार देने एवं फोर लेन निर्माण के अधुरे कार्यों को पुरा करने के कार्यों की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। बीस किलोमीटर के दायरे के वाहनों से टोल टैक्स नहीं लेने के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित कर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। स्वीकृति मिलते ही सर्वे कर वाहनों को टोल टैक्स माफ किया जाएगा। 

सीओ, राजेश डुंगडुंग- आंदोलनकारियों की मांगे मान ली गईं हैं। बीस किलोमीटर दायरे वाले वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूले जाने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है।

saraikela

Aug 01 2023, 16:37

सरायकेला : आदिवासी जाहेर थान एवं फुटवॉल मैदान को भू माफिया द्वारा हो रही है हड़पने की साजिश


इसको लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, अधिकारियों को आवेदन देकर किया कार्रवाई की मांग

सरायकेला : गुरु पं० रघुनाथ मुर्मू चौक कान्दरबेड़ा के मुर्मू होटल परिसर में आज पुड़िसिलि ग्राम सभा सदस्य (ग्रामीणों) के प्रतिनिधि मंडल का बैठक ग्राम सभा अध्यक्ष मांझी बाबा श्री जादू मार्डी के अध्यक्षता में हुई। 

        

 

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि चांडिल अंचल क्षेत्र के तामोलिया पंचायत अंतर्गत मौजा- पुड़िसिलि खाता संख्या - 182 प्लाट - 468 रकवा- 19 डिसमिल एवं प्लाट- 469 रकवा - 2.04 एकड़ कुल रकवा- 2 एकड़ 23 डिसमिल भूमि पर आदिवासीओ सारना धार्मिक जाहेर पूजा स्थल है ।

जिसमें सदियों से चली आ रही पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार बाहा (सरहूल) पूजा, माघ बुरू बोंगा, एरोग् बोंगा, गोट बोंगा पूजा पाठ किया जाता है ।साथ ही सार्वजनिक फूटबॉल मैदान भी है जो केडेस्ट्रल सर्वे पूर्व (दादा पर दादा ) के जमाने से ही पुड़िसिलि ग्रामीण फुटवॉल खेलते आ रहें हैं।

  

आज भी खेल कूद कर जिला तथा राज्य स्तर लीग तक पहूंच कर नाम रोशन कर रहा है तथा उक्त मैदान को खेल के साथ साथ गोचर भूमि के रूप में उपयोग करते हैं।

ग्रामीणों के अनुसार भू० माफिया के दलाल सारना धर्म पूजा स्थल एवं फूटवल मैदान का बार बार अवैध खरीद बिक्री कर हमारे मातृभूमि को छिनना चाहते हैं। तथा ग्रामीणों को सारना पूजा स्थल एवं फुटवॉल मैदान गोचर भूमि से बेदखल करना चाहते हैं। 

ग्रामीणों द्वारा भू०माफिया दलाल के खिलाफ में उपायुक्त महोदय सरायकेला-खरसावां, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल , अंचल पदाधिकारी चांडिल तथा स्थानीय प्रशासन को कई बार लिखित रूप से शिकायत ग्रामीणों द्वारा दिया जा चुका है। जिसका ग्रामीणों के पास उक्त कार्यालय के रिसिविंग कापी है तथा अंचल अधिकारी चांडिल का उक्त भूमि से संबंधित चांडिल अंचल अधिकारी का कार्यालय का अस्वीकृति Rejected की सूचना का नामांतरण मुकदमा संख्या: 52 R27/2016-2017 चांडिल का सच्ची प्रतिलिपि भी है। 

साथ ही साथ कुछ असमाजिक तत्वों तथा दलाल किस्म के लोग द्वारा अपनी निजी स्वार्थ एवं दलाली राशि के लिए ग्रामीणों को सारना पूजा स्थल जाहेर स्थान, फुटबॉल मैदान एवं गोचर भूमि को छिनने के उद्देश्य से समझौता किया है जो यह मैदान से संबंधित पुड़िसिलि ग्रामीणों ने ना तो समझौता किया है ,और न ही करेंगे क्योंकि यह मैदान पूर्वजों से ही है तथा मैदान के साथ साथ सारना धार्मिक स्थल जाहेर पूजा पाठ की जाती है। 

इस बैठक में उपस्थित ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल निम्नलिखित है -

फागुराम सोरेन, जादू मार्डी, विजय मुर्मू, सोम मांझी, बबलू सिंह सरदार, दुर्गा चरन सोरेन, मंगल मुर्मू , दिनेश सोरेन, मंगल मांझी, दुर्गा मांझी, बालीराम मार्डी, सुकराम मार्डी विश्वनाथ सिंह सरदार आदि उपस्थित हुए।