बिजली का करंट लगने से किसान की मौत, परिवार मे मचा कोहराम
औरंगाबाद : जिले के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी क्षेत्र के बड़ेम गांव में बुधवार को दोपहर बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बड़ेम निवासी सुरेश महतो(60) के रूप में की गई है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है।
बताया जाता है कि सुरेश महतो अपने घर के पास स्थित नीम के पेड़ से दातून तोड़ने जा रहे थे। वही पर 440 वोल्ट का बिजली का तार नीम के पेड़ के पास ही टूटकर गिरा हुआ था। नीम के पेड़ के पास जाने के दौरान टूटकर गिरे हुए बिजली के तार को देख नही पाए और तार के चपेट में आ गए। तार के चपेट में आते ही किसान को बिजली का जोरदार झटका लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजनों ने सुरेश महतो को गंभीर रूप से घायल समझते हुए इलाज के लिए नबीनगर रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बड़ेम ओपी पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बड़ेम ओपी अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में एक यूडी केस दर्ज किया गया है।
मृतक के पुत्र राजू मेहता ने बताया कि हादसे के लिए बिजली विभाग पूरी तरह दोषी है। कहा कि बिजली का तार पहले से जर्जर था। जर्जर तार बदलने की बिजली विभाग से मांग की गई थी लेकिन विभाग ने इसकी अनदेखी की। अनदेखी के कारण ही बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसके चपेट में आकर उनके पिता की मौत हो गई। यदि बिजली विभाग ने तार बदल दिया होता तो न यह यह हादसा होता है और न ही उनके पिता की मौत होती। बिजली विभाग से उन्हे मुआवजा मिलना चाहिए और विभाग द्वारा मुआवजा नही दिए जाने पर वें विभाग के खिलाफ केस करेंगे।
इधर हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 02 2023, 17:55