औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रहे सावधान, यहां सक्रिय है यह गिरोह

औरंगाबाद : अगर आप औरंगाबाद के सदर अस्पताल में किसी का इलाज कराने आए है तो बेहद सावधानी बरते। यहां सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली बात लागू हो रही है। यहां सावधानी बरतने कि जरूरत इस कारण है क्योकि सदर अस्पताल में चोर-उच्चकें और पॉकेटमार सक्रिय है। ये मौका मिलते ही माल असबाब का पत्ता साफ कर देने में माहिर है। 

आज मंगलवार को भी सदर अस्पताल में दिनदहाड़े एक ऐसी ही घटना घटी है। बताया जाता है कि नबीनगर प्रखंड के मिरताही गांव के कृष्णा सिंह(6 0) का पट्टीदार से झगड़ा हुआ था। झगड़े में लाठी के वार से उनका सिर फट गया था। सिर फटे होने के बावजूद वह इलाज के लिए पर्चा कटाने हेतु लाइन में लगे थे। इसी दौरान पॉकेटमार ने उनका पॉकेट साफ कर दिया। उनके जेब से पॉकेटमार ने चार हजार रूपये उड़ा डाले। 

वृद्ध को जेब कटने का पता तब चला जब वह पर्चा काउंटर पर पहुंचे और पैसे निकालने के लिए जेब में हाथ डाला। जेब में हाथ डालते ही उनकी हाथों के तोते उड़ गए। जेब से रकम गायब थी, वह भी पूरे चार हजार की रकम। पॉकेटमारी का पता चलते ही वह चीखने चिल्लाने लगे। कहने लगे कि किसी ने उनका पॉकेट काट लिया है। पॉकेट मारने के बाद पॉकेटमार वहां रहता तब तो कुछ पता चलता। लिहाजा ढूंढ़ने पर भी मौके पर कोई संदिग्ध नही दिखा। यह सब होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वृद्ध को सांत्वना दी। मामले की वृद्ध ने पुलिस में शिकायत की है। 

नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि पॉकेटमारी की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि सदर अस्पताल के लिए यह पहला मामला नही है बल्कि पहले भी यहां कई ऐसे वाकये हो चुके है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बकरी ने दो सिर और चार आंख वाले अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, क्षेत्र में तरह-तरह की हो रही है चर्चाएं

औरंगाबाद : जिले के गोह प्रखंड के घेजना गांव में एक बकरी ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी राजकुमार पासवान के बकरी ने एक अद्भुत बच्चा को जन्म दिया है. बच्चा दो सिर वाला पैदा हुआ है। बच्चे के दो सिर देख पूरा परिवार चौक गया। 

दो सिर वाले बकरी की खबर जब आस-पास के इलाके में तेज़ी से फैली तो ख़बर सुन लोगों ने इस बकरी को देखने के लिए पहुंच रहे है। अब ये दो सिर, 4 आंख, 2 मुंह वाली बकरी पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। बकरी के जन्म के बाद परिवार के लोगों से लेकर हर कोई हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है। 

बकरी के मालिक राजकुमार पासवान बताया कि आज तक हम दो सिर वाली बकरी के बारे में ना तो सुना और ना देखा था। सोशल मीडिया पर भी दो मुंह और चार आंख वाले बकरी के बच्चें का वीडिओ भी तेजी से वायरल हो रहा है। बकरी का बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पति से हुआ पंगा तो गुस्सें में विवाहिता ने किया सुसाइड का प्रयास, परिजनों ने बचाया, प्रारंभिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

औरंगाबाद : जिले के ओबरा थाना के दौलतपुर गंज गांव में पारिवारिक विवाद में एक विवाहिता द्वारा सोमवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि फंदा लगाने के तत्काल बाद परिजनों को इसकी जानकारी हो गई।

आनन-फानन में परिजनों ने विवाहिता को फंदे से उतार कर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विवाहिता की हालत नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया।

महिला की पहचान मिनिता देवी(25) के रूप में की गई है, जो उसी गांव के निवासी राहुल कुमार की पत्नी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवाहिता का किसी बात को लेकर घर में पति से विवाद हुआ।पति-पत्नी के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद नाराज हुई महिला गुस्से में आकर बंद कमरे में फंदे से झूल गई।

गनीमत यही रही कि घर के परिजनों ने महिला को फंदा लगाते देख लिया। लिहाजा फांसी से लटकने के दौरान ही परिजनों ने किसी तरह विवाहिता को फंदे से निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां, प्राथमिक इलाज के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सदर अस्पताल से भी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस मामले में महिला के परिजन कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।फिलहाल महिला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

कायदे-कानून को ताक पर रखकर एक ही व्यक्ति को मिले बिहार-झारखंड से तीन-तीन हथियार के लाइसेंस,मामले का खुलासा करनेवाले ने मीडिया के समक्ष लगाई प्राण रक्षा की गुहार

औरंगाबाद : कायदे कानून को ताक पर रखकर औरंगाबाद के एक व्यक्ति को बिहार-झारखंड से कुल मिलाकर तीन-तीन हथियार लाइसेंस दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। 

दरअसल मामले का खुलासा हथियार लाइसेंसी का पट्टीदार से झगड़े के बाद हुआ है। मामला औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के बीबीपुर गांव का है। 

मामला उजागर करते हुएं बीबीपुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि 2021 के पंचायत चुनाव में हमारे पट्टीदार की पत्नी बबिता देवी जिला पार्षद पद की उम्मीदवार थी। वह जब चुनाव हार गई तो उनके परिजनों ने हम पर आरोप लगाया कि तुम्हारे परिवार से वोट नही मिला, इसी कारण चुनाव हार गये। 

इसके बाद 19 जुलाई 2022 को इसी चुनावी रंजिश में जिला पार्षद पद की कैंडिडेट रही बबिता देवी के परिजन अनुज सिंह ने अपने भाईयों के साथ उनके पूरे परिवार पर लाइसेंसी हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में मेरी पत्नी के चेहरे पर गोली लगी जो इलाज के बावजूद आज भी अंदर फंसी हुई है और उनका मुंह भी पूरी तरह नही खुलता है। 

घटना के बाद उन्होने मामले की प्राथमिकी रफीगंज थाना में दर्ज कराई थी। मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी भी हुई। फिलहाल वें जमानत पर छूटकर जेल से बाहर है। हमलावरों की गतिविधियां आज भी संदिग्ध है और वें फिर से मेरे परिवार पर हमला बोल सकते है। 

कहा कि हमलावर अनुज सिंह के पास तीन-तीन हथियार के लाइसेंस है। एक नाली बंदुक(389/2005) और एनपी बोर रायफल सं.-एबी 05-7889 औरंगाबाद से निर्गत है जबकि एक और एनपी बोर राइफल का लाइसेंस झारखंड के पलामू से निर्गत है। कायदे से किसी व्यक्ति को एक ही स्थान से दो-तीन हथियार के लिए लाइसेंस दिए जा सकते है। दूसरे स्थान से उसे लाइसेंस नही मिल सकता है। इसी वजह से उन्होने औरंगाबाद के जिलाधिकारी और पलामू के उपायुक्त को हथियारों का लाइसेंस रद्द करने के लिए आवेदन दिया है, जो उनके कोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित है। 

कहा कि अनुज सिंह का पूरा परिवार आपराधिक प्रवृति का है। पूरे परिवार को कुल मिलाकर सात हथियारों के लाइसेंस निर्गत है। इसी कारण उनके परिवार को डर सता रहा है और इनके हथियारों का लाइसेंस रद्द नही किया गया तो उनके परिवार पर फिर से जानलेवा हमला किया जा सकता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

किसानों के खेतों में पानी नहीं मिलने के कारण हो रहे समस्या को लेकर सांसद सुशील कुमार सिंह ने समस्या से कराया अवगत ।

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने मोहम्मदगंज बराज उत्तर कोयल नहर के कार्यपालक अभियंता से किसानों के खेतों में पानी नहीं मिलने के कारण हो रहे समस्या को लेकर फोन पर बात की और समस्या से अवगत कराया।कार्यपालक अभियंता ने सांसद के निर्देश पर जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मदगंज बराज से 2000 क्यूसेक पानी छोड़ रहे है जो दिनांक 31 जुलाई सोमवार को रात तक औरंगाबाद जिले के किसानों के खेत में पहुँच जाएगा।2000 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद और भी पानी छोड़ा जाएगा।

सांसद ने कहा कि इस बार औसत के मुकाबले आधी बारिश भी नहीं हुई है बहुत कम बारिश होने के कारण धान की रोपनी पूरी तरह से प्रभावित हुई है।जिससे किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है।इस पानी से उत्तर कोयल नहर से लाभांवित होने वाले किसानों को लाभ होगा और किसान अपने खेत का सिंचाई कर सकेंगे।

सांसद के द्वारा किए गए सराहनीय और महत्वपूर्ण कार्य के लिए जिले के किसानों ने सांसद के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

औरंगाबाद जिले में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न।


जदयू के मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ राजाबाबू ने बताया की हसपुरा में शनिवार से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

यह पहला मौका है, जब राज्य के किसी हिस्से में मुहर्रम के मौके पर इंटरनेट शटडाउन किया गया है। यह शटडाउन फिलहाल अगले आदेश तक जारी रहेगा। आज मुहर्रम पर्व पुलिस की मुस्तैदी से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

जिले में कही भी छिट पुट घटना नहीं घटी है जिले के लिए यह बड़ी बात है। हिंदू और मुस्लिम दोनो समुदाय के लोगो ने मिलकर भाईचारे का परिचय दिया है। जिसके चलते मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमणशील रहकर मुहर्रम के अवसर पर निकाले गये जुलूसों एवं झाकियों को शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित मार्गो से गुजारते हुए सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया था। शहर के चारों तरफ निगरानी रखने के लिये पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा नगर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से भी

निगरानी की जा रही थी।संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी।इसी का नतीजा है कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण रहा ।इसके लिए जिला पदाधिकारी औरंगाबाद ,पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ,अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद ,जिला प्रशासन , जिला के सभी थाना अध्यक्ष , सभी पदाधिकारी गण , सभी पुलिसकर्मी को आभार प्रकट करते हैं।

अच्छे चरित्र और कोई आपराधिक इतिहास नहीं होने का मारपीट के आरोपी को मिला लाभ, अदालत ने फटकार लगाकर छोड़ा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एसीजेएम 7 माधवी सिंह ने मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 183/08, जी आर 2475/08 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त को भादंवि धारा 323 में दोषी करार दिया और अपराधिक इतिहास न होने के कारण न्यायिक उदारता दिखाते हुए परिवीक्षा का लाभ दिया और डांट फटकार लगाते हुए आगे से कोई अपराध न करने के शर्त पर छोड़ दिया। 

सहायक अभियोजन पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त संजय यादव आलमपुर मुफ्फसिल पर बंधु चौहान आलमपुर मुफ्फसिल ने भादंवि धारा 341,323,324,379 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, अभियुक्त को आज भादंवि धारा 323 में दोषी पाते हुए परिवीक्षा का लाभ दिया गया है।  

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पन्द्रह साल पहले 07/11/08 की मारपीट की घटना है। घायल सूचक का सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बयान लिया गया था, घटना के समर्थन में डाक्टर ,आई ओ सहित 08 गवाहों ने गवाही दी थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*9 सितम्बर को लगाया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारी जोरो पर

औरंगाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 9 सितम्बर को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा। 

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़े पैमाने पर सुलहनिय अपराधिक मामलों का दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा की सम्भावना है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सह एडीजे प्रंनव शंकर ने बड़ी संख्या में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और सम्बंधित पक्षकारो को प्रोत्साहित करने के लिए हौसला अफजाई किया। 

औरंगाबाद के सभी थानों के माध्यम से 3000 से अधिक सुलहनिय वादों के पक्षकारो को नोटिस भेजा गया है। पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक स्वयं सेवकों को भी प्रचार प्रसार में लगाया गया है।  

आपको मालूम कि पिछली बार बड़ी संख्या में चेक वाउंस के वाद सुलह से निष्पादित हुए थी उसी सफलता को दोहराने के लिए 100 पक्षकारो को नोटिस जारी किया गया है। परिवार न्यायालय के भी बड़ी संख्या में वादों के निष्पादन की संभावना बनती दिख रही है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

प्रखंड कृषि पदाधिकारी के घर में चोरों ने लगाई सेंध, 16 हजार नगदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात लेकर हुए फरार
औरंगाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया महाराणा प्रताप नगर स्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर 16 हजार नगदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी कृषि पदाधिकारी को सुबह 4 बजे तब हुई जब वे सोकर उठे।इस संबंध में कृषि पदाधिकारी ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। थाना में दिए गए आवेदन में कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। तभी बीती रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी गया जिला के सर घाटी में कार्यरत है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया महाराणा प्रताप नगर स्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर 16 हजार नगदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। घट

शॉर्टकट रास्तों के लिए शराब तस्कर कच्ची सड़क का करते थे इस्तेमाल, दो तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ा

औरंगाबाद। ग्रामीणों ने दो शराब तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के सरईवार आहर की है। दरअसल ये शराब तस्कर शॉर्टकट रास्तों के लिए उस गांव की आहार के कच्ची सड़क का इस्तेमाल करते थे और आसानी से अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण इन पर नजर रख रहे थे। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामिणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई।इस दौरान इनके पास से 115 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। ग्रामिणों का आरोप है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए और अपनी मंसूबों में कामयाब होने के लिए ये शराब तस्कर अक्सर उस कच्ची सड़क को आने-जने के लिए प्रयोग करते थे और शराब की खेप को निश्चित स्थान पर डेलिवरी करते थे। पकड़े गए तस्करों की पहचान झारखंड प्रदेश के पलामू ज़िले के पिपरा गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं रिसियप थाना क्षेत्र के बोदी बिगहा गांव निवासी निमेष पाल के रूप में हुई है। इसके बाद दोनों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए। गौरतलब है कि इन दिनों एसपी के निर्देश पर शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है जिसके मद्देनजर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। हालांकि इन दिनों आए दिन शराब की छोटी-बड़ी खेप या शराब सेवन में लोग पकड़े जा रहे हैं।