मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग, आरपीएफ कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध दागी गोली, चार की मौत
#rapid_firing_in_jaipur_express_train_asi_and_3_passengers_died
महाराष्ट्र के पालघर में चलती हुई जयपुर-एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है।जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में एक आरपीएफ कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई। चलती ट्रेन में हुई इस घटना से हर कोई हैरान रहा, बाद में जब ट्रेन रुकी तो शवों को उतारा गया और कॉन्स्टेबल को हिरासत में लिया गया।
गोलीबारी ट्रेन संख्या 12956 के कोच B-5 में हुई थी, जब कॉन्स्टेबल चेतन ने अपने साथियों पर ही फायरिंग कर दी। इसी गोलीबारी में एएसआई टीकाराम की मौत हुई है। जबकि साथ में बैठे 3 यात्रियों को भी गोली लगी थी।हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
कॉन्स्टेबल ने दहीसर स्टेशन के पास भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया और हथियार भी कब्जे में लिया गया है।पश्चिमी रेलवे ने बयान में कहा, "पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी। इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास वह ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।
Jul 31 2023, 10:45