औरंगाबाद के सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर की मांग : पेयजल संकट झेल रहे मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलो समेत दक्षिण बिहार को मिले गंगा का पाइपलाइन से पानी
औरंगाबाद : औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मगध प्रमंडल के सभी जिलों को गंगा नदी से पानी उपलब्ध कराने के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया है।
पत्र में सांसद ने कहा है कि आप स्वयं अवगत है कि मगध के सभी जिले पानी की कमी वाले जिले है। कुछ वर्षो को अपवाद स्वरूप छोड़कर कमोबेश हर वर्ष अकाल की ही स्थिति रहती है।पीने के पानी का अभाव तो प्रतिवर्ष मार्च महीने से जून-जुलाई तक रहता है। इस वर्ष (2019)में तो जनवरी-फरवरी से ही चापाकल सूखने लगे थे और पेयजल का घोर अभाव का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।
इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सुझाव के रूप में कहना चाहता हूं कि गंगा नदी से पाईप के माध्यम से औरंगाबाद, गया, नवादा जिले के दक्षिणी हिस्से, बिहार-झारखंड की सीमा तक पहुंचाया जा सकता है। इस इलाके की नदियों का जलाशय के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। इस क्षेत्र में बहने वाली चौड़ी-चौड़ी सुखी नदिया नीलांजना (फलगु), मोरहर, सोरहर, मदार, झरही, केशहर, टेकारी,अदरी, बटाने, पुनपुन आदि नदियों में गंगा का पानी गिराकर इनमे जगह-जगह पानी को एक स्तर तक रोकने की व्यवस्था कर पेयजल के गंभीर संकट का समाधान संभव हो सकता है।
जल संकट को जिस गंभीरता के साथ अभी आपने संज्ञान लिया है। इससे लोगों को काफी उम्मीद जगी है।अनुरोध होगा कि मेरे सुझाव का अध्ययन कराकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधितो को देने का कष्ट करेंगे ताकि जल संकट झेल रहे औरंगाबाद गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल जिले की जनता को राहत मिल सके।
सांसद ने पत्र की प्रतिलिपि बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री एवं प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को भी भेजी है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 30 2023, 15:18