Aurangabad

Jul 30 2023, 12:55

प्रखंड कृषि पदाधिकारी के घर में चोरों ने लगाई सेंध, 16 हजार नगदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात लेकर हुए फरार
औरंगाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया महाराणा प्रताप नगर स्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर 16 हजार नगदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी कृषि पदाधिकारी को सुबह 4 बजे तब हुई जब वे सोकर उठे।इस संबंध में कृषि पदाधिकारी ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। थाना में दिए गए आवेदन में कृषि पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। तभी बीती रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी गया जिला के सर घाटी में कार्यरत है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया महाराणा प्रताप नगर स्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर 16 हजार नगदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। घट

Aurangabad

Jul 29 2023, 18:06

शॉर्टकट रास्तों के लिए शराब तस्कर कच्ची सड़क का करते थे इस्तेमाल, दो तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ा

औरंगाबाद। ग्रामीणों ने दो शराब तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के सरईवार आहर की है। दरअसल ये शराब तस्कर शॉर्टकट रास्तों के लिए उस गांव की आहार के कच्ची सड़क का इस्तेमाल करते थे और आसानी से अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण इन पर नजर रख रहे थे। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामिणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई।इस दौरान इनके पास से 115 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। ग्रामिणों का आरोप है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए और अपनी मंसूबों में कामयाब होने के लिए ये शराब तस्कर अक्सर उस कच्ची सड़क को आने-जने के लिए प्रयोग करते थे और शराब की खेप को निश्चित स्थान पर डेलिवरी करते थे। पकड़े गए तस्करों की पहचान झारखंड प्रदेश के पलामू ज़िले के पिपरा गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं रिसियप थाना क्षेत्र के बोदी बिगहा गांव निवासी निमेष पाल के रूप में हुई है। इसके बाद दोनों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिए गए। गौरतलब है कि इन दिनों एसपी के निर्देश पर शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है जिसके मद्देनजर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। हालांकि इन दिनों आए दिन शराब की छोटी-बड़ी खेप या शराब सेवन में लोग पकड़े जा रहे हैं।

Aurangabad

Jul 29 2023, 18:05

मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर औरंगाबाद के हसपुरा में इंटरनेट शटडाउन, अगले आदेश तक रहेगा प्रभावी

औरंगाबाद()। हाल-फिलहाल दो बार औरंगाबाद के हसपुरा के अमझरशरीफ में कई धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने की हुई घटना के बाद मुहर्रम के त्योहार पर हसपुरा में शनिवार से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। यह पहला मौका है, जब राज्य के किसी हिस्से में मुहर्रम के मौके पर इंटरनेट शटडाउन किया गया है। यह शटडाउन फिलहाल अगले आदेश तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि हाल-फिलहाल कई धार्मिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा दो बार आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने के पहले हसपुरा में भारी बवाल हुआ था। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की असामाजिक तत्वों ने पूरी कोशिश की थी, जिसे स्थानीय नागरिकों ने सुझ बुझ का परिचय देते हुए विफल कर दिया था। मामले को सांप्रदायिक रंग दिए जाने से बचाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी मौके पर आना पड़ा था।आईजी-डीआईजी ने हसपुरा आकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। यही वजह रही कि मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई है। न केवल हसपुरा प्रखंड में बल्कि पूरे जिले में विभिन्न चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इस मामले में खासकर हसपुरा प्रखंड में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट शटडाउन मुख्यालय स्तर से किया गया है। स्थानीय प्रशासन के स्तर से इंटरनेट बंद करने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया गया कि लोकल लेवल पर इंटरनेट बंद करने से संबंधित जानकारी ली गई तो पता चला कि राज्य मुख्यालय के स्तर से ही एहतियात के तौर पर शटडाउन का निर्णय लिया गया है। मुख्यालय के अगले आदेश तक हसपुरा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इंटरनेट बंद होने से स्थानीय व्यवसायी परेशान-हसपुरा प्रखंड में इंटरनेट सेवा बंद किए जाने से संबंधित लोगों के मोबाइल पर मैसेज भी आए हैं। मैसेज में लिखा है कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई है। इंटरनेट सेवा बंद होने से हसपुरा इलाके के लोग सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं। इससे व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित है। वें व्यापार संबंधी इमेल, व्हाट्सएप मैसेज आदि नही भेज पा रहे है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी बंद है।

Aurangabad

Jul 29 2023, 10:16

वाहन से 14 वर्षीया छात्रा को मारी टक्कर, सड़क पर गिरते ही अगवा कर फरार हुए अपराधी,पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी

औरंगाबाद()। औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र में पौथु स्थित अस्पताल मोड़ के पास से एक 14 वर्षीय छात्रा को अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना शुक्रवार के दोपहर बाद की बताई जा रही है। अगवा की गई छात्रा पौथु थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रही है। अपहरण की वारदात को पौथु थाना से महज कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया गया है

।बताया जा रहा है कि अपहृता 10वीं कक्षा की छात्रा है। कहा जा रहा है कि अपहृत छात्रा जैसे ही पौथु अस्पताल मोड़ पर पहुंची, वैसे ही उसे एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मारा जिससे छात्रा गिर गई।छात्रा के गिरते ही वाहन में सवार लोगो ने उसे जबरन उठा कर वाहन में बैठा लिया।

इस दौरान छात्रा चिल्लाती रही और अपहर्ता वाहन समेत पचरुखिया की ओर निकल भागे। मौके पर किसी ने भी छात्रा को बचाने तक का प्रयास नही किया।मामले की जानकारी मिलते ही पौथु थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमा

र सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों से वारदात की जानकारी ली।

अपहर्ताओं का हुलिया जानने की कोशिश की।

फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की बात के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। समाचार लिखे जाने तक अपहृत छात्रा की खोजबीन जारी है। परिजन अभी खुलकर कुछ भी नही बोल रहे है।

वही मामले में फिलहाल पुलिस भी कुछ खुलकर नही बोल रही है। मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।ज

Aurangabad

Jul 28 2023, 20:30

ससुराल से गायब हुई विवाहिता, मायके वालों ने गांव के युवक पर लगाया भगा ले जाने का आरोप, परिजनों ने की पुलिस में शिकायत

गोह(औरंगाबाद)()। ससुराल से गायब एक विवाहिता मायके वालों ने अपने गांव के ही एक युवक पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए परिजनों को सीधी धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने प्राण रक्षा की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। मामला गोह थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

पीड़ित परिवार के राजकुमार रजक ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उनके गांव की ही एक विवाहिता के पिता मेरे पुत्र पर अपनी पुत्री को भगाने का आरोप लगाकर लगातार एक सप्ताह से जान मारने की धमकी दे रहे है। कहा है कि उनका पुत्र सन्नी कुमार पिछले 24 जुलाई से घर से गायब है। विवाहिता के मायके पक्ष के परिजनों का आरोप है

कि सन्नी ही उनकी पुत्री को ससुराल से भगाकर ले गया है। वें धमकी दे रहे है कि सन्नी अगर मेरी पुत्री को हमारे हवाले नही करेगा तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस डर से पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ किसी दूसरे गांव में रहने पर मजबूर हैं।

पीड़ित ने शुक्रवार को गोह थाना में दिए आवेदन में परिवार की जान की सुरक्षा की गुहार प्रशासन से लगाई है। गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि शिकायत आवेदन मिला है। मामले की छानबीन कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएंगी।

Aurangabad

Jul 28 2023, 20:26

नगर परिषद औरंगाबाद में वार्ड स्तर का कमिटी गठन।

औरंगाबाद। जदयू के औरंगाबाद विधानसभा की प्रभारी प्रमिला सिंह के निर्देश पर पार्टी के औरंगाबाद नगर अध्यक्ष मोहम्मद कादरी ने 33 वार्ड में कमेटी गठित की है में पार्टी की वार्ड स्तरीय कमिटी गठित की है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया की नवगठित 33 वार्डों में कमिटी में गठित किया गया है इससे जदयू औरंगाबाद मजबूत होगा ।

आगे भी इसी तरीका से ज्यादा से ज्यादा कर कार्यकर्ता का जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जदयू जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र चंद्रवंशी , जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, जदयू जिला महासचिव नागेंद्र सिंह , जदयू देव अध्यक्ष बृजेश सिंह एवं सभी कार्यकर्ता गण।

Aurangabad

Jul 28 2023, 19:28

औरंगाबाद के सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर की मांग : पेयजल संकट झेल रहे मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलो समेत दक्षिण बिहार को मिले गंगा का पाइपलाइन से पानी


औरंगाबाद : औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मगध प्रमंडल के सभी जिलों को गंगा नदी से पानी उपलब्ध कराने के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया है। 

पत्र में सांसद ने कहा है कि आप स्वयं अवगत है कि मगध के सभी जिले पानी की कमी वाले जिले है। कुछ वर्षो को अपवाद स्वरूप छोड़कर कमोबेश हर वर्ष अकाल की ही स्थिति रहती है।पीने के पानी का अभाव तो प्रतिवर्ष मार्च महीने से जून-जुलाई तक रहता है। इस वर्ष (2019)में तो जनवरी-फरवरी से ही चापाकल सूखने लगे थे और पेयजल का घोर अभाव का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। 

इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सुझाव के रूप में कहना चाहता हूं कि गंगा नदी से पाईप के माध्यम से औरंगाबाद, गया, नवादा जिले के दक्षिणी हिस्से, बिहार-झारखंड की सीमा तक पहुंचाया जा सकता है। इस इलाके की नदियों का जलाशय के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। इस क्षेत्र में बहने वाली चौड़ी-चौड़ी सुखी नदिया नीलांजना (फलगु), मोरहर, सोरहर, मदार, झरही, केशहर, टेकारी,अदरी, बटाने, पुनपुन आदि नदियों में गंगा का पानी गिराकर इनमे जगह-जगह पानी को एक स्तर तक रोकने की व्यवस्था कर पेयजल के गंभीर संकट का समाधान संभव हो सकता है। 

जल संकट को जिस गंभीरता के साथ अभी आपने संज्ञान लिया है। इससे लोगों को काफी उम्मीद जगी है।अनुरोध होगा कि मेरे सुझाव का अध्ययन कराकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधितो को देने का कष्ट करेंगे ताकि जल संकट झेल रहे औरंगाबाद गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल जिले की जनता को राहत मिल सके। 

सांसद ने पत्र की प्रतिलिपि बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री एवं प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को भी भेजी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 28 2023, 19:25

औरंगाबाद में 30 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट

औरंगाबाद : जिले में 30 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 29, 30, 31 जुलाई, 2 & 2 अगस्त 2023 को अधिकतम तापमान 37, 36, 35, 35, & 33 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 28, 27, 26, 27 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल शनिवार 29 जुलाई से मौसम में परिवर्तन होगा। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से कहा गया है कि जिन किसान भाइयों के धान के बिचड़ा का उम्र 30 दिन से अधिक हो गया है वे एक साथ 2 बिचड़ा एवम जिनके बिचड़ा का उम्र 40 दिन से अधिक हो गया है वे 3 बिचड़ा एक साथ लगाए।

कृपया बारिश में अपने एवम अपने पशुओं को भीगने न दे। धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में रहे।मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें।

सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है तथा जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें। मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 28 2023, 14:13

औरंगाबाद सदर अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने दिखाई दबंगई, गर्भवती पत्नी का इलाज कराने आए पति को बेरहमी से पीटा, हंगामा होने पर हुआ फरार

औरंगाबाद : सदर अस्पताल में सुरक्षा में लगे गार्डो की शुक्रवार को दबंगई देखने को मिली। दबंगई दिखाते हुए एक सुरक्षा गार्ड ने गर्भवती महिला के पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। 

बताया जाता है कि महिला का पति सदर अस्पताल के डायग्नोस्टिक भवन स्थित जांच केंद्र में अपनी गर्भवती पत्नी की जांच कराने आया था। इसी दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घायल की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के पीएचइडी कॉलोनी के पास स्थित श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी अजय प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई है। 

पति के इलाज के दौरान घायल की पत्नी शोभा कुमारी ने बताया कि वह गर्भवती है। वह पति के साथ इलाज कराने सदर अस्पताल आई थी। महिला डॉक्टर से दिखाने के बाद वह जांच केंद्र के जांच कराने गई। वह लाइन में लगी हुई थी जबकि उसके पति अजय कागजात देने गए। जैसे ही अजय पत्नी के हाथ में कागजात देने लगा, वैसे ही सुरक्षा में तैनात एक गार्ड के ने उसे गाली गलौज करते हुए हटा दिया। अजय ने जब इसका विरोध किया तो गार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। 

पति को पिटते देख जब शोभा बचाने गयी तो गार्ड ने उसके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे भी पीट दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने सदर अस्पताल में कुछ देर ल्क जमकर हंगामा भी किया। इस बीच अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह पति-पत्नी को शांत कराया। फिर दोनों का इलाज करवाकर घर वापस भेजा गया। 

दरअसल जिस गार्ड ने गर्भवती महिला व उसके पति पर हमला किया है, उसका नाम अक्षय सिंह बताया जाता है। वही इस घटना के बाद हुए हंगामें के दौरान गार्ड अक्षय सिंह मौका देखकर फरार हो गया। 

इस बारे में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि गार्ड के द्वारा गर्भवती महिला व उसके पति के साथ मारपीट की सूचना मिली है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 28 2023, 14:11

औरंगाबाद पुलिस ने बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगनेवाले साईबर अपराधी को दबोचा

औरंगाबाद : यह खबर बेरोजगारों खासकर ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवकों को सावधान करने के लिए है। यदि कोई उन्हे फोन कर टाटा, एचसीएल और एचडीएफसी जैसी अन्य बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने को कहता है या कही सार्वजनिक स्थान पर दीवार पर इसी तरह की नौकरी के ऑफर के साथ दिए गए नंबर पर संपर्क करने को कहा जाता है, तो इस मामले में पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। 

यहां सावधानी हटी दुर्घटना घटी के तर्ज पर फ्रॉड हो सकता है क्योकि प्रतिष्ठित कंपनियां नौकरी फोन कॉल और दीवारों पर पोस्टर साटकर नही दिया करती है बल्कि उनका नौकरी देने का अपना एक सिस्टम काम करता है। 

वें अपनी वेबसाइट पर अथवा अखबार में क्लासिफाइड या अन्य तरह का विज्ञापन देकर आवेदन मंगाते है। अपने कार्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाते है। तब जाकर सफल उम्मीदवार को नौकरी देते है। इसके बावजूद शातिर इस तरह का खेल खेलते है और जानकारी के अभाव में लोग इनके चक्कर में फंसकर रकम गंवा बैठते है। 

औरंगाबाद में पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे ही सायबर जालसाज को पकड़ा है। औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक इंटरनेट कैफे से से एक साइबर फ्रॉडर को धर दबोंचा है। 

नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक इंटरनेट कैफे सह सीएसपी सेंटर में एक साइबर अपराधी कैश फ्रॉड का कैश निकालने आया है। 

इस सूचना पर पुलिस ने धावा बोलकर साइबर अपराधी को मौके से धर दबोचा। गिरफ्तार साइबर अपराधी मनोज कुमार नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी लालू यादव का पुत्र है।

गिरफ्तारी के बाद साइबर अपराधी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह टाटा, एचसीएल और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगता रहा है। 

उसने पुलिस को बताया कि पहले तो वह बेरोजगार युवकों को फोन कर नौकरी दिलाने का झांसा देता था। झांसे में आ जानेवाले युवकों से वह रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट, फाइलिंग एवं ट्रेनिंग के नाम पर पैसों की डिमांड करता था। वह पैसे अपने बैंक खातें में नहीं मंगवाता था बल्कि वह रूपयों को शहर के महाराजगंज रोड स्थित मां सरस्वती कैफे एवं सीएसपी सेंटर के बैंक खाते में डलवाता था। इसके बाद वह सीएसपी से रूपयों की नगद निकासी कर लेता था। 

गुरुवार को दोपहर भी साइबर अपराधी सीएसपी सेंटर पर पैसा निकालने ही आया था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। 

अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 13 जुलाई को उसने साइबर फ़्रॉड कर किसी बेरोजगार युवक से 22000 रुपये मंगाए थे। इसी कारण सीएसपी संचालक के खातें को बैंक पोर्टल द्वारा फ्रीज कर दिया गया था। आज फिर से वह 30000 रुपये निकालने के लिए सीएसपी सेंटर पहुंचा था। 

इसी दौरान पुलिस को इसकी खुफिया सूचना मिल गयी और पुलिस ने बिना विलंब किए दबोंच लिया। 

उन्होने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है। उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को भी शीघ्र ही दबोंच लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि सीएसपी संचालकों द्वारा बाहर से पैसे मंगाने की सुविधा दी जाती है। इसके लिए उनके द्वारा अपने सीएसपी का ही बैंक खाता नंबर दे दिया जाता है। इसी बैंक खाता का नंबर रूपये मंगाने वाला भेजने वाले को दे देता है। भेजने वाला उसी खाते में रकम भेज देता है और मंगाने वाला सीएसपी से कैश ले लेता है। इसके बदले में सीएसपी संचालक रूपयें मंगाने वाले से सेवा शुल्क लिया करता है। हालांकि यह गलत है। 

कायदे से सीएसपी संचालक के बैंक खाते में नही बल्कि मंगाने वाले के खाते में आनी चाहिए लेकिन सीएसपी संचालक कमीशन के लोभ में पड़कर इस तरह की सुविधा दिया करते है। इसी सुविधा का लाभ साइबर अपराधी फ्रॉड करने में उठा रहे है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र