मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर औरंगाबाद के हसपुरा में इंटरनेट शटडाउन, अगले आदेश तक रहेगा प्रभावी
औरंगाबाद()। हाल-फिलहाल दो बार औरंगाबाद के हसपुरा के अमझरशरीफ में कई धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने की हुई घटना के बाद मुहर्रम के त्योहार पर हसपुरा में शनिवार से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। यह पहला मौका है, जब राज्य के किसी हिस्से में मुहर्रम के मौके पर इंटरनेट शटडाउन किया गया है। यह शटडाउन फिलहाल अगले आदेश तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि हाल-फिलहाल कई धार्मिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा दो बार आपत्तिजनक वस्तु फेंके जाने के पहले हसपुरा में भारी बवाल हुआ था। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की असामाजिक तत्वों ने पूरी कोशिश की थी, जिसे स्थानीय नागरिकों ने सुझ बुझ का परिचय देते हुए विफल कर दिया था। मामले को सांप्रदायिक रंग दिए जाने से बचाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी मौके पर आना पड़ा था।आईजी-डीआईजी ने हसपुरा आकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। यही वजह रही कि मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई है। न केवल हसपुरा प्रखंड में बल्कि पूरे जिले में विभिन्न चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इस मामले में खासकर हसपुरा प्रखंड में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट शटडाउन मुख्यालय स्तर से किया गया है। स्थानीय प्रशासन के स्तर से इंटरनेट बंद करने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया गया कि लोकल लेवल पर इंटरनेट बंद करने से संबंधित जानकारी ली गई तो पता चला कि राज्य मुख्यालय के स्तर से ही एहतियात के तौर पर शटडाउन का निर्णय लिया गया है। मुख्यालय के अगले आदेश तक हसपुरा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इंटरनेट बंद होने से स्थानीय व्यवसायी परेशान-हसपुरा प्रखंड में इंटरनेट सेवा बंद किए जाने से संबंधित लोगों के मोबाइल पर मैसेज भी आए हैं। मैसेज में लिखा है कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक बंद कर दी गई है। इंटरनेट सेवा बंद होने से हसपुरा इलाके के लोग सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं। इससे व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित है। वें व्यापार संबंधी इमेल, व्हाट्सएप मैसेज आदि नही भेज पा रहे है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी बंद है।
Jul 29 2023, 18:06