Aurangabad

Jul 28 2023, 20:26

नगर परिषद औरंगाबाद में वार्ड स्तर का कमिटी गठन।

औरंगाबाद। जदयू के औरंगाबाद विधानसभा की प्रभारी प्रमिला सिंह के निर्देश पर पार्टी के औरंगाबाद नगर अध्यक्ष मोहम्मद कादरी ने 33 वार्ड में कमेटी गठित की है में पार्टी की वार्ड स्तरीय कमिटी गठित की है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया की नवगठित 33 वार्डों में कमिटी में गठित किया गया है इससे जदयू औरंगाबाद मजबूत होगा ।

आगे भी इसी तरीका से ज्यादा से ज्यादा कर कार्यकर्ता का जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जदयू जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र चंद्रवंशी , जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, जदयू जिला महासचिव नागेंद्र सिंह , जदयू देव अध्यक्ष बृजेश सिंह एवं सभी कार्यकर्ता गण।

Aurangabad

Jul 28 2023, 19:28

औरंगाबाद के सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर की मांग : पेयजल संकट झेल रहे मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलो समेत दक्षिण बिहार को मिले गंगा का पाइपलाइन से पानी


औरंगाबाद : औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मगध प्रमंडल के सभी जिलों को गंगा नदी से पानी उपलब्ध कराने के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया है। 

पत्र में सांसद ने कहा है कि आप स्वयं अवगत है कि मगध के सभी जिले पानी की कमी वाले जिले है। कुछ वर्षो को अपवाद स्वरूप छोड़कर कमोबेश हर वर्ष अकाल की ही स्थिति रहती है।पीने के पानी का अभाव तो प्रतिवर्ष मार्च महीने से जून-जुलाई तक रहता है। इस वर्ष (2019)में तो जनवरी-फरवरी से ही चापाकल सूखने लगे थे और पेयजल का घोर अभाव का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। 

इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सुझाव के रूप में कहना चाहता हूं कि गंगा नदी से पाईप के माध्यम से औरंगाबाद, गया, नवादा जिले के दक्षिणी हिस्से, बिहार-झारखंड की सीमा तक पहुंचाया जा सकता है। इस इलाके की नदियों का जलाशय के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। इस क्षेत्र में बहने वाली चौड़ी-चौड़ी सुखी नदिया नीलांजना (फलगु), मोरहर, सोरहर, मदार, झरही, केशहर, टेकारी,अदरी, बटाने, पुनपुन आदि नदियों में गंगा का पानी गिराकर इनमे जगह-जगह पानी को एक स्तर तक रोकने की व्यवस्था कर पेयजल के गंभीर संकट का समाधान संभव हो सकता है। 

जल संकट को जिस गंभीरता के साथ अभी आपने संज्ञान लिया है। इससे लोगों को काफी उम्मीद जगी है।अनुरोध होगा कि मेरे सुझाव का अध्ययन कराकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधितो को देने का कष्ट करेंगे ताकि जल संकट झेल रहे औरंगाबाद गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल जिले की जनता को राहत मिल सके। 

सांसद ने पत्र की प्रतिलिपि बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री एवं प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को भी भेजी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 28 2023, 19:25

औरंगाबाद में 30 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट

औरंगाबाद : जिले में 30 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने का कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 29, 30, 31 जुलाई, 2 & 2 अगस्त 2023 को अधिकतम तापमान 37, 36, 35, 35, & 33 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 28, 27, 26, 27 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल शनिवार 29 जुलाई से मौसम में परिवर्तन होगा। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से कहा गया है कि जिन किसान भाइयों के धान के बिचड़ा का उम्र 30 दिन से अधिक हो गया है वे एक साथ 2 बिचड़ा एवम जिनके बिचड़ा का उम्र 40 दिन से अधिक हो गया है वे 3 बिचड़ा एक साथ लगाए।

कृपया बारिश में अपने एवम अपने पशुओं को भीगने न दे। धान के खेतों में मेड़बन्दी करके रखे जिससे बारिश का पानी खेतो में रहे।मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें।

सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है तथा जलजमाव के स्थिति होने पर उचित जलनिकासी का प्रबंध करें। मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 28 2023, 14:13

औरंगाबाद सदर अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने दिखाई दबंगई, गर्भवती पत्नी का इलाज कराने आए पति को बेरहमी से पीटा, हंगामा होने पर हुआ फरार

औरंगाबाद : सदर अस्पताल में सुरक्षा में लगे गार्डो की शुक्रवार को दबंगई देखने को मिली। दबंगई दिखाते हुए एक सुरक्षा गार्ड ने गर्भवती महिला के पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। 

बताया जाता है कि महिला का पति सदर अस्पताल के डायग्नोस्टिक भवन स्थित जांच केंद्र में अपनी गर्भवती पत्नी की जांच कराने आया था। इसी दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घायल की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के पीएचइडी कॉलोनी के पास स्थित श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी अजय प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई है। 

पति के इलाज के दौरान घायल की पत्नी शोभा कुमारी ने बताया कि वह गर्भवती है। वह पति के साथ इलाज कराने सदर अस्पताल आई थी। महिला डॉक्टर से दिखाने के बाद वह जांच केंद्र के जांच कराने गई। वह लाइन में लगी हुई थी जबकि उसके पति अजय कागजात देने गए। जैसे ही अजय पत्नी के हाथ में कागजात देने लगा, वैसे ही सुरक्षा में तैनात एक गार्ड के ने उसे गाली गलौज करते हुए हटा दिया। अजय ने जब इसका विरोध किया तो गार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। 

पति को पिटते देख जब शोभा बचाने गयी तो गार्ड ने उसके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे भी पीट दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने सदर अस्पताल में कुछ देर ल्क जमकर हंगामा भी किया। इस बीच अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह पति-पत्नी को शांत कराया। फिर दोनों का इलाज करवाकर घर वापस भेजा गया। 

दरअसल जिस गार्ड ने गर्भवती महिला व उसके पति पर हमला किया है, उसका नाम अक्षय सिंह बताया जाता है। वही इस घटना के बाद हुए हंगामें के दौरान गार्ड अक्षय सिंह मौका देखकर फरार हो गया। 

इस बारे में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि गार्ड के द्वारा गर्भवती महिला व उसके पति के साथ मारपीट की सूचना मिली है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 28 2023, 14:11

औरंगाबाद पुलिस ने बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगनेवाले साईबर अपराधी को दबोचा

औरंगाबाद : यह खबर बेरोजगारों खासकर ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवकों को सावधान करने के लिए है। यदि कोई उन्हे फोन कर टाटा, एचसीएल और एचडीएफसी जैसी अन्य बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने को कहता है या कही सार्वजनिक स्थान पर दीवार पर इसी तरह की नौकरी के ऑफर के साथ दिए गए नंबर पर संपर्क करने को कहा जाता है, तो इस मामले में पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। 

यहां सावधानी हटी दुर्घटना घटी के तर्ज पर फ्रॉड हो सकता है क्योकि प्रतिष्ठित कंपनियां नौकरी फोन कॉल और दीवारों पर पोस्टर साटकर नही दिया करती है बल्कि उनका नौकरी देने का अपना एक सिस्टम काम करता है। 

वें अपनी वेबसाइट पर अथवा अखबार में क्लासिफाइड या अन्य तरह का विज्ञापन देकर आवेदन मंगाते है। अपने कार्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाते है। तब जाकर सफल उम्मीदवार को नौकरी देते है। इसके बावजूद शातिर इस तरह का खेल खेलते है और जानकारी के अभाव में लोग इनके चक्कर में फंसकर रकम गंवा बैठते है। 

औरंगाबाद में पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे ही सायबर जालसाज को पकड़ा है। औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक इंटरनेट कैफे से से एक साइबर फ्रॉडर को धर दबोंचा है। 

नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक इंटरनेट कैफे सह सीएसपी सेंटर में एक साइबर अपराधी कैश फ्रॉड का कैश निकालने आया है। 

इस सूचना पर पुलिस ने धावा बोलकर साइबर अपराधी को मौके से धर दबोचा। गिरफ्तार साइबर अपराधी मनोज कुमार नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी लालू यादव का पुत्र है।

गिरफ्तारी के बाद साइबर अपराधी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह टाटा, एचसीएल और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगता रहा है। 

उसने पुलिस को बताया कि पहले तो वह बेरोजगार युवकों को फोन कर नौकरी दिलाने का झांसा देता था। झांसे में आ जानेवाले युवकों से वह रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट, फाइलिंग एवं ट्रेनिंग के नाम पर पैसों की डिमांड करता था। वह पैसे अपने बैंक खातें में नहीं मंगवाता था बल्कि वह रूपयों को शहर के महाराजगंज रोड स्थित मां सरस्वती कैफे एवं सीएसपी सेंटर के बैंक खाते में डलवाता था। इसके बाद वह सीएसपी से रूपयों की नगद निकासी कर लेता था। 

गुरुवार को दोपहर भी साइबर अपराधी सीएसपी सेंटर पर पैसा निकालने ही आया था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। 

अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 13 जुलाई को उसने साइबर फ़्रॉड कर किसी बेरोजगार युवक से 22000 रुपये मंगाए थे। इसी कारण सीएसपी संचालक के खातें को बैंक पोर्टल द्वारा फ्रीज कर दिया गया था। आज फिर से वह 30000 रुपये निकालने के लिए सीएसपी सेंटर पहुंचा था। 

इसी दौरान पुलिस को इसकी खुफिया सूचना मिल गयी और पुलिस ने बिना विलंब किए दबोंच लिया। 

उन्होने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है। उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को भी शीघ्र ही दबोंच लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि सीएसपी संचालकों द्वारा बाहर से पैसे मंगाने की सुविधा दी जाती है। इसके लिए उनके द्वारा अपने सीएसपी का ही बैंक खाता नंबर दे दिया जाता है। इसी बैंक खाता का नंबर रूपये मंगाने वाला भेजने वाले को दे देता है। भेजने वाला उसी खाते में रकम भेज देता है और मंगाने वाला सीएसपी से कैश ले लेता है। इसके बदले में सीएसपी संचालक रूपयें मंगाने वाले से सेवा शुल्क लिया करता है। हालांकि यह गलत है। 

कायदे से सीएसपी संचालक के बैंक खाते में नही बल्कि मंगाने वाले के खाते में आनी चाहिए लेकिन सीएसपी संचालक कमीशन के लोभ में पड़कर इस तरह की सुविधा दिया करते है। इसी सुविधा का लाभ साइबर अपराधी फ्रॉड करने में उठा रहे है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jul 26 2023, 21:40

जिला पदाधिकारी द्वारा कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

आज दिनांक 26 जुलाई 2030 को जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत द्वारा कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग, मनरेगा एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ औरंगाबाद जिले में अल्प वर्षा पात के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में धान की रोपनी मात्र 17.74 प्रतिशत हुई है। इस वर्ष अभी तक वर्षा कम होने के कारण जिले के कुछ प्रखंडों में नहर का पानी आवश्यकता से कम पहुंच पाया है जिससे रोपनी प्रभावित हुई है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभावित प्रखंड देव, मदनपुर, औरंगाबाद, रफीगंज एवं नबीनगर में संबंधित नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग एवं संबंधित प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि की टीम बनाकर सर्वेक्षण कराकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान पदाधिकारियों की यह टीम प्रभावित प्रखंडों के ऐसे पंचायतों जिसमें नहर का पानी नहीं पहुंच पाया है अथवा धान की रोपनी का प्रतिशत बहुत कम है को चिन्हित करेगी। तत्पश्चात लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के माध्यम से नलकूप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ताकि ऐसे प्रभावित क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराया जा सके।

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बटाने शीर्ष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता नार्थ कोयल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, डीपीओ मनरेगा मनीष कुमार, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Aurangabad

Jul 26 2023, 21:35

स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया भ्रमण,रिसियप में चिकित्सक एवं परिचारी अनुपस्थित मिले

स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम द्वारा लगातार स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. 

इस क्रम में डीपीएम मोहम्मद अनवर आलम आज लगभग डेढ़ बजे कुटुम्बा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रिसिअप पहुंचे. रिसिअप मे उन्होंने डॉ सच्चिदानंदिनी कुमारी एवं परिचारी रमेश यादव को अनुपस्थित पाया. पैथोलॉजी लैब, लेबर वार्ड, इन पेशेंट वार्ड की स्थिति को अव्यवस्थित पाया. अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची अपडेट नहीं पाई गई. साफ सफाई की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पायी गयी. उन्होंने तत्काल अस्पताल को व्यवस्थित कराने तथा आवश्यक कमियों में सुधार करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया. 

इसके पूर्व डीपीएम देव प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पवई गए. जहां उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए वहां के चिकित्सा पदाधिकारी,मुखिया, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाए जा रहे कार्य योजना का अवलोकन किया. विदित हो कि पवई में सभी दिनों-रात खुलने वाले अस्पताल का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. वहां डिलीवरी के लिए आने वाले लाभार्थियों की संख्या कम. 

डीपीएम द्वारा बताया गया कि सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक है 

कि गांव में संचालित अस्पताल नियमित रूप से खुलें. हम संस्थानों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए अस्पताल आने वाले लोगों को हर संभव स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

भ्रमण के क्रम में डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी साथ रहे.

Aurangabad

Jul 26 2023, 21:29

औरंगाबाद में 2 शिक्षिकाओं की ट्रेन से कटकर हुई मौत

औरंगाबाद में 2 शिक्षिकाओं की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। 

घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के फेसर रेलवे स्टेशन के निकट गम्हारी गांव के पास की है। मृतकों में फेसर निवासी 43 वर्षीय शिक्षिका मीरा कुमारी व 48 वर्षीय शिक्षिका सविता कुमारी शामिल है।

 घटना की सूचना मिलते ही फेसर रेलवे पुलिस व थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना के बाद मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीखने चिल्लाने लगे। 

जिन्हें आसपास के लोगों ने शांत कराया। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दोनों महिला शिक्षिका सदर प्रखंड के गम्हारी मिडिल स्कूल में कार्यरत थी।

 दोनों प्रतिदिन की तरह सुबह स्कूल जा रही थी। तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गइ। जिससे मौत हो गई।

Aurangabad

Jul 25 2023, 20:44

संस्थानों का डीपीएम द्वारा औचक निरीक्षण; अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कझपा, अंबा एवं बालूगंज बंद पाए गए:

औरंगाबाद: स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मो.अनवर आलम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जिला स्तरीय दल द्वारा देव एवं कुटुंबा प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य स्थानों का भ्रमण किया गया.

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डीपीएम द्वारा क्रमशः देव प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, कंचनपुर, एरकी एवं बिशुनपुर चट्टी का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य संस्थानों मैं पदस्थापित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को को नियमित संस्थानों को खोलने एवं आमजन को स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर की प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

इसके पश्चात डीपीएम द्वारा कुटुंबा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सूही एवं अंबा का भ्रमण किया गया. भ्रमण के समय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अंबा पूर्णरूपेण बंद पाया गया साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालूगंज के बंद पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई. डीपीएम द्वारा बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण हमारा नियमित कार्यकलाप है ताकि निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ संस्थानों के अंतर्गत पाई गई कमियों को दूर किया जा सके. आज जो संस्थान बंद पाए गए हैं वहां कार्यरत कर्मियों तथा अन्य संस्थानों में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मंतव्य के साथ मांगे जाएंगे तथा दोष आरोपित कर्मियों के द्वारा स्पष्टीकरण प्राप्त होने तथा उस पर युक्ति-युक्त निर्णय लिए जाने तक सभी का मानदेय स्थगित रखा जाएगा.

डीपीएम द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किए जा रहे हैं. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित सभी संस्थान पूर्वाहन नौ बजे से अपराहन पांच बजे तक खुलेंगे. संस्थान बंद पाए जाने पर संबंधित संस्थान में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डीपीएम के साथ दो अन्य सदस्य जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी एवं डेवलपमेंट पार्टनर जपाइगो की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. रुपाली रहना साथ रहीं.

Aurangabad

Jul 25 2023, 20:42

देव प्रखंड के 6 पंचायतों में बूथ स्तर का कमिटी गठन।


औरंगाबाद। जदयू के औरंगाबाद विधानसभा की प्रभारी प्रमिला सिंह के निर्देश पर पार्टी के देव प्रखंड अध्यक्ष बृजेश सिंह ने 6 पंचायतों में पार्टी की बूथ स्तरीय कमिटी गठित की है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया की नवगठित बूथ कमिटी में बेढ़नी पंचायत के अध्यक्ष श्याम सुन्दर मिस्त्री, सरगावां पंचायत के अध्यक्ष राजेश सिंह, इसरौर पंचायत के अध्यक्ष विन्दा चन्द्रवंशी बेढ़ना पंचायत के अध्यक्ष नागमती देवी

बनुआ पंचायत के अध्यक्ष सविना खातून और एरौरा पंचायत के अध्यक्ष बैजनाथ महतो को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, जदयू जिला सचिव राम अनुज सिंह , बेढ़नी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर मिस्त्री, सरगांव पंचायत के अध्यक्ष राजेश सिंह , इसरौर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष वृंदा चंद्रवंशी, बेढ़ना पंचायत के पंचायत अध्यक्ष नागमतिया देवी, बनुवा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सबीना खातून, एरौरा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ महतो एवम सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।