*एकल अभियान विद्यालयों को मिली शिक्षण सामग्री*


लखनऊ। एकल अभियान के तहत गांवो में चलाए जा रहे एकल विद्यालयों को और गति देने के लिए गुरुवार को रामबाग अमेठी में एकल विद्यालयों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर अभियान से जुड़ी नई था पुरानी बहनों एवं भाईयो से कहा गया की बच्चो को ऐसी शिक्षा दें कि उनमें संस्कारों की कमी न रहे। 

रामबाग अमेठी में गंगागंज और खुजौली संच के मासिक वर्ग का शुभारंभ एकल गीत के बाद आधिशाषी अभियन्ता नगर पंचायत अमेठी अरविन्द मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। स्वागत गीत के उपरांत शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। प्राथमिक शिक्षा अंचल अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता, भाग शिक्षा अध्यक्ष बजरंग वर्मा, अमेठी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील मोतले, गंगागंज संच अध्यक्ष अरुण कुमार, संच सचिव लल्लूराम कश्यप और जगपाल यादव द्वारा एकल अभियान की बहनों और भाइयों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

 श्याममूर्ति ने कहा की एकल विद्यालयों की शिक्षा अलग तरीके की है। इनमे संस्कारों की शिक्षा को विशेष महत्व दिया जाता है जो की जीवन भर काम आती है। खाने के समय मंत्र पढ़ना, माता पिता के चरण स्पर्श करना, ईश्वर की वंदना करने सहित अन्य सामाजिक शिक्षा एकल अभियान में शामिल हैं। गंगागंज संच प्रमुख जगदीश प्रसाद व खुजौली संच प्रमुख कुमारी नीतू पाल तथा आचार्य बहनों और भाइयों ने बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई पक्तियो के साथ वर्ग को विश्राम दिया।

*आजमगढ़ में होगी भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक, श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण पर होगी चर्चा*

लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 29—30 जुलाई को आजमगढ़ में होगी। इसमें बीएमएस के प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारी व संभाग के संगठन मंत्री भाग लेंगे। 

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री राम निवास ने दी। 

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से असंगठित रूप से काम करने वाले सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में विचार किया जायेगा। 

राम निवास ने बताया कि बैठक में देश व प्रदेश में आउटसोर्सिंग द्वारा संविदा और ठेका द्वारा श्रमिकों पर बढ़ रही समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन होगा।

 इसके अलावा आगामी 27 सितम्बर 2023 को भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित ठेका श्रमिकों एवं संविदा कर्मचारियों की विशाल रैली के आयोजन पर विचार विमर्श किया जायेगा।

*बाढ़ के गहरे पानी में जाने से युवक की डूबकर मौत*


अमृतपुर/ फर्रुखबादl गांव दारापुर निवासी शेर सिंह पुत्र राम अवतार उम्र 30 वर्ष गांव के पास बाढ़ के पानी में नहाते समय गहरे पानी में चल जाने से डूब गया ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में बाहर निकाल डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती करवाया ।

जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी मृतक के कोई बच्चा नहीं है सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक मानसिंह लेखपाल श्याम बाबू उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जांच कर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया l मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक के भाई अजीत पिता रामअवतार मां लीलावती पत्नी मोनी साहित् परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है l

*रंगोली बना कर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक*

फर्रुखाबाद। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाचार्या डॉo नीतू मसीह ने स्टाफ के साथ प्रतिभाग किया तथा तथा एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी द्वारा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया। छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा की नियम प्रदर्शित करती हुई रंगोलियां बनाई गई ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति मर्मस्पर्शी संदेश दिया जा सके। एआरटीओ द्वारा ब्लैकबोर्ड पर सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संकेत चिन्ह विस्तार से समझाएं गए।

सभी को बताया गया कि सड़क के संकेत चिन्ह सड़क की भाषा है , संकेत चिन्हो का ज्ञान हमें मंजिल पर जाने की राह दिखाता है तथा हमें दुर्घटना से बचाता है अतः सभी को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन चाहिए।एआरटीओ ने इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का भी संदेश दिया ।सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई गई।प्रधानाचार्या डॉo नीतू मसीह ने सभी 235 छात्राओं को अनुशासन में रहने तथा सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने के आदेश दिए।

*छात्रों को दिए सड़क सुरक्षा के टिप्स, एएसपी ने मिशन शक्ति की समीक्षा*

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाडा के तहत ARTO एवं प्रभारी यातायात द्वारा शहर के भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज के छात्रों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया गया व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में महिला एवं बाल सुरक्षा के सम्बन्ध में मीटिंग ली गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला बीट व महिला हेल्प डेस्क आरक्षियों के साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं सम्मान अभियान की मासिक समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*25 जुलाई शिक्षामित्र मनायेंगे काला दिवस*

संभल।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला प्रवक्ता रविन्द्र खारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र कल दिनांक 25 जुलाई 2023 को प्राथमिक विद्यालयों में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करायें उसके बाद 3 बजे मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष बंसल को बहजोई मुख्यालय पर उपस्थित होकर सौंपेंगे‌।

25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद समायोजन को रद्द कर दिया गया था। शिक्षा मित्र इतिहास में इस दिन को शिक्षामित्र काला दिवस के रुप में मनाते हैं और समस्त प्रदेश में शिक्षा मित्र काली पट्टी बांधकर बच्चों को शिक्षण कराते हैं।

कल 25 जुलाई 2023 को प्रदेश भर के शिक्षा मित्र मुख्यालय पर उपस्थित होकर नियमितिकरण की मांग करेंगे तथा टि्वटर के माध्यम से भी अपनी आवाज को बुलंद कर सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग उठायें जनपद सम्भल के शिक्षा मित्र बहजोई मुख्यालय पर 3 बजे पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा प्रेषित करेंगे।

समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक महामंत्री जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होकर मृतक शिक्षा मित्र साथियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा भी करेंगे। 25 जुलाई शिक्षामित्र इतिहास में ब्लैक डे के रूप में हमेशा याद किया जायेगा।

*शतप्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता*

लखनऊ । औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने की विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक।मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग उप्र व प्रभारी मंत्री जनपद कानपुर नगर नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी जी) की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फीडिंग के लिए शेष बचे 602 कृषकों की शीघ्र फीडिंग कराते हुए उक्त योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा में अवगत कराया गया कि 588 के सापेक्ष 588 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा समस्त हैण्डओवर करा दिए गए हैं तथा समूह के द्वारा केयर टेकर कार्यरत हैं। जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि सामुदायिक शौचालय की रेण्डम जांच कराई जाए, यदि केयर टेकर द्वारा समय से सही ढंग से कार्य किया जा रहा है या नहीं, यदि सही ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए, जिससे जिस उद्देश्य के लिए निर्माण कराया गया है लोग उसका लाभ उठा सकें।

अमृत योजना (जलापूर्ति) की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि शतप्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, यदि कहीं पर छोटी-छोटी कमियों की वजह से जलापूर्ति बाधित है तो उसका शीघ्र निराकरण करा कर जलापूर्ति कराई जाए, जिससे कहीं पर भी पेयजल की समस्या ना उत्पन्न हो। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) में अवगत कराया गया कि जनपद में 6434 समूह गठित हैं, जिसके लिए निर्देश दिए गए कि समूह के गठन में और बढ़ोतरी की जाए, समूह के गठन से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और उनके द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अवगत कराया गया कि जनपद में राशन कार्डो में मुखिया के आधार फीडिंग का कार्य 98.70 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है, आधार प्रमाणीकरण से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है, जिसके संबंध में निर्देश दिए गए राशन की रिक्त 01 दुकान का आवंटन शीघ्र कराया जाए तथा शेष बचे आधार के फीडिंग कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। पेंशन योजना की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि समस्त लाभार्थियों की आधार फीडिंग कराकर पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए, जिनकी पेंशन योजना आधार फिडिंग न होने की वजह से रुकी है तो विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर लाभार्थियों से सम्पर्क कर उनको अवगत कराया जाए तथा शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराते हुए समस्त पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा में निर्धारित लक्ष्य 1000 के सापेक्ष प्रगति 33 प्रतिशत होने पर कार्य की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए, जिससे निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। निराश्रित गोवंशों की समीक्षा में निर्देश दिए गए की जनपद में स्थापित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा कर ली जाए, कहीं पर भी क्षमता से अधिक व क्षमता से कम गोवंश तो नहीं है तथा शत-प्रतिशत निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए।आयुष्मान (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा में निर्देश दिए कि अभियान चलाकर शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान (गोल्डन कार्ड) बनवाया जाए, जिससे लोग उसका लाभ उठा सकें। सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की रेंडम जांच कराई जाए तथा संबंधित स्थान पर सफाई कर्मचारी का नाम, मोबाइल नम्बर, फोटोग्राफ सहित डिस्प्ले किया जाए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा में दिए गए निर्देश

अपराध के जो भी मामले हैं उनमें समय से चार्ज शीट दाखिल हो जाए।जिन प्रकरणों में विवेचना लम्बित है उनकी समीक्षा कर विवेचना समय से पूर्ण कराई जाए। गैंगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।थानेवार अपराध की समीक्षा की जाए, जहां पर अपराध अधिक हो रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।पीस कमेटी की बैठक में सभी समुदाय जाति के लोगों को बुलाया जाए, उनसे संवाद किया जाए, जिससे समाज में भाई-चारे का माहौल स्थापित हो।बैठक में मेयर प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), संयुक्त पुलिस आयुक्त एन चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी आलोक रंजन, डीएफओ दिव्या सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : कांग्रेस अध्यक्ष ने पुल निर्माण और सड़क पर जलजमाव को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन*

  सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ ।कांग्रेस के फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के जर्जर भेड़िया और पल्थी के शाहगंज रोड पर जलजमाव को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन फूलपुर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को सौपा है । 

 कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि सम्बोधित ज्ञापन में मांग किया गया है कि फूलपुर तहसील के भेड़िया स्थित कुँवर नदी का पुल बहुत पुराना सकरा है और बहुत अधिक जर्जर हो गया है । कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । भेड़िया कुँवर नदी पर दूसरा पुल बनवाना बहुत जरूरी हो गया । विधान सभा चुनाव के पहले पुल का शिलान्यास भी भाजपा निवर्तमान विधायक के द्वारा किया गया था,जो हवा हवाई साबित हुआ ।

दूसरा मामला पल्थी बाजार के शाहगंज रोड का है । पल्थी बाजार के शाहगंज रोड जर्जर अवस्था मे है रोड के बीच से निकली नाली पर लगी पटिया भी टूट गयी है । जिससे नाबदान का गंदा पानी रोड पर बहता है । जो संक्रामक रोगों और मच्छरों को दावत दे रहा है । इस सम्बंन्ध में कई बार जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया ,लेकिन समस्या का निस्तारण नही हो पाया ।

इसलिए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी फूलपुर श्यामप्रताप सिंह के माध्यम से भेजा जा रहा है । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि राज्यपाल के नाम मिले ज्ञापन को राज्यपाल के पास भेजने की प्रक्रिया की जाएगी । इस अवसर पर प्रवेश कुमार सिंह, रत्तीलाल गुप्ता ,राम आसरे कश्यप , पूर्व प्रधान नसीम अहमद ,गुड्डू ,अखिलेश आदि रहे ।

*स्कूली वाहनों के किए गए 11 चालान, मोहम्मदाबाद क्षेत्र में की गई कार्रवाई*

फर्रूखाबाद । ओवरलोड चार वाहनों पर भी लगाया रुपए 2.32 लाख का जुर्माना किया है । 17 से 31 जुलाई 2023 तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा अपनी टीम के साथ मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की। 

वाहनों के प्रपत्रों में कमी पाए जाने पर 11 स्कूली वाहनों के चालान किए गए तथा उन पर रुपए 2.77 लाख का जुर्माना लगाया गया, जिन स्कूलों के वाहनों की जांच की गई उनमें सेंट पीटर्स पब्लिक स्कूल, मदर मेमोरियल पब्लिक स्कूल, इकाना इंटरनेशनल स्कूल, वीपीएसएम पब्लिक स्कूल तथा माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल सम्मिलित है। सेंट पीटर स्कूल एवं इकाना स्कूल के वाहन बिना परमिट के संचालित थे इसी प्रकार माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के वाहनों पर भी परमिट नहीं पाया गया।मोहम्मदाबाद क्षेत्र में ही ओवरलोड संचालित 4 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ₹2.32 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।

*लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन व बैंड वादन का होगा आयोजन*

लखनऊ।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 के आयोजन के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त 2023) को होने वाले समारोह को परम्परागत, भव्य एवं गरिमामय मनाने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से सम्बन्धित नोडल अधिकारी सभी तैयारियों से सम्बन्धित जानकारी 5 अगस्त तक अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को उपलब्ध करायें तथा आयोजनो की बैठक भी कर लें।

 उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की महत्ता से सभी व्यक्ति परिचित है इस लिए हम सबका दायित्व है कि व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर बेहतर ढंग से इसका आयोजन किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की नगर निगम/LDA के द्वारा G20 के आयोजन के समय सड़को पर जो लाइटिंग/सजावट की गई थी उसको कार्यशील किया जाए। यदि लाइट्स में कोई खराबी हो गई है तो तत्काल उसे सही कराया जाए। उक्त के साथ ही जिन जिन भवनों/इमारतों पर फसाड लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी उसको भी चेक कराते हुए कार्यशील कराया जाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की मालिन बस्तियों में चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए। 

उन्होंने बताया की स्वतंत्रता दिवस के दिन हर वृद्धा आश्रम एवं बाल गृहों में जिला प्रशासन 1-1 अधिकारी अश्रितो के साथ मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस। उन्होने कहा कि मार्च पास्ट में गुणात्मक टीम का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वार्डो में आयोजित होने वाली प्रभात फेरियों में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डेन ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करायें। उन्होने ऐतिहासिक ईमारतों की साफ सफाई एवं सजावट, चौराहों एवं पार्को में सफाई एवं सजावट चैराहो में स्थापित मूर्तियों की सफाई विद्यालयों में निबन्ध, खेलकूद वाद विवाद प्रतियोगिताए आदि का आयोजन पूरी तैयारी एवं भव्यता के साथ विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता आपसी सद्भाव, एवं राष्ट्रीय विचारधारा को बढावा देने विषयक नाटक, निबन्ध, गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिताए जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मार्चपास्ट हेतु पुलिस, पीएसी,एसएसबी, सीआरपीएफ, होमगार्ड,एनसीसी स्काउट के अधिकारियों को समुचित तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गत वर्षो से अधिक भव्य एवं उत्कृष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्धि हो। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक के पास गांधी भवन मे सायं 05ः00 बजे से 06ः30 बजे तक शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा 07-00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा एवं पुरस्कार/प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

 उन्होंने यह भी कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 के समस्त आयोजन भव्य एवं आकर्षक किये जाये और यदि किसी कार्य में कठिनाई परिलक्षित हो तो अवगत करायें।बैठक में जिलाधिकारी ने स्वाधीनता दिवस के आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः वार्डो में प्रभातफेरी, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों आदि में, 8 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके उपरान्त विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताए, निबन्ध वाद विवाद प्रतियोगिताए, मार्चपास्ट पौधारोपण निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा सायंकाल शहीद स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी जहां पर सभी धर्मो के मर्मज्ञ अपने विचार रखेगें। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की सायं मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन तुलसी सभागार रामलीला मैदान ऐशबाग में किया जायेगा।

 विभिन्न परम्परागत कार्यक्रम आयोजित होगें। इसके साथ ही नगर के प्रमुख चैराहों की सजावट तथा वहां पर देशभक्ति से सम्बन्धित गीतो का प्रसारण किया जायेगा। मलिन वस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी 14 अगस्त को किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी डूडा को आपसी समन्वय करके शिविर आयोजित करने के लिए कहा।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेटसिद्धार्थ, सभी उप जिलाधिकारी, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम, एलडीए, नागरिक सुरक्षा संगठन, शिक्षा, जल संस्थान,पुलिस, एसएसएबी, सीआरपीएफ, होमगार्डस, आदि विभागों के अधिकारी, धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।