*अन्तर्जनपदीय साइबर फ्राॅड गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 24 अदद एटीएम कार्ड, 5 अदद मोबाइल फोन*

 बरामद-गोण्डा ।वादी अजय प्रताप सिंह पुत्र बासुदेव सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी कि नौकरी की तालाश के लिए वर्क इण्डिया वेबसाइड पर मैने अपना डिटेल दिया था तो मुझे मो0नं0- 6313915236 से फोन आया तथा उसने अपना परिचय प्रदीप कुमार एचडीएफसी बैक मैनेजर नोएडा बताया तथा नौकरी में सेलेक्ट होना बताया तथा व्हाटसअप पर मेरा इण्टरव्यू हुआ और मेरी सैलरी के लिए मुझे केनरा बैंक मे खाता खुलवाया गया उसमें दूसरे का मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवाया गया तथा एटीएम कार्ड मथुरा के पते पर मंगवाया गया। 

जिससे मुझे प्रतीत होता है कि मेरे खाते का प्रयोग साइबर फ्राॅड के लिए होता है। सूचना पर थाना को0नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्र0नि.को0 नगर व प्रभारी साइबर सेल/सर्विलांस सेल को निर्देश दिए थे। 

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना को0 नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 05 आरोपी अभियुक्तों-01. मनोज कुमार सारस्वत, 02. अंकुर, 03.अरशद, 04. अरमान उर्फ मोनू, मनौवर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन, 24 अदद ए0टी0एम0 व 05 अदद बन्द लिफाफा ए0टी0एम0 बरामद किया गया।

 पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग ऑनलाइन नौकरी तलाश करने वाले लोगो का डेटा प्राप्त कर उनको बैंक मैनेजर बनकर काॅल करते है, उसके बाद उनसे सैलरी एकाउण्ट के नाम पर खाते खुलवाते है इन खाते मे हम अवैध तरीके से अलग-अलग राज्यों से खरीदे गए सिमकार्डो को रजिस्टर्ड करवाते है तथा गारण्टी के नाम पर उन खातों का ए0टी0एम0 कार्ड कोरियर के माध्यम से अपने कोरियर संचालक साथियों के पास मंगवा लेते है, हमारे अन्य राज्यों में बैठे हुए साथी भोले-भाले लोगो को उनके रिस्तेदार बनकर उनसे पैसे ऐठते है तथा उनको अन्य-अन्य जिलों/राज्यों से पैसे निकलवा लेते है।

 अबतक हमलोगो द्वारा लगभग करोड़ो रूपयों की ढगी की जा चुकी है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी

*सातवीं मुहर्रम का जुलूस*

करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को नगर में सातवीं का जुलूस ढोलक व अलम के साथ या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ सकरौरा से सुबह प्रारम्भ हुआ। जहां मेंहदी हाता सहित नगर के अन्य अलम शामिल हुये ।

फिर यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ शाम को बस स्टाप स्थित इमाम चौक पर पहुंचा। जहां नोहा व सलामी के बाद जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर पायग भरने वाले तमाम लोगों ने भी इमाम चौक पर सलामी दी। जुलुस की अगुवाई अंजुमन सज्जादिया के सदर अकबाल रजा कुरैशी व कमेटी के अन्य पदाधिकारी कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने भी इमाम चौक पर मेले में सुरक्षा का जायजा लिया। जुलूस में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शमीम अहमद अच्छन,फहीम अहमद पप्पू जिला उपाध्यक्ष सपा गोण्डा सहित कमेटी के सरंक्षक हाजी नजीर इंडियन ,हाजी राफीउल्ला अंसारी,महामंत्री हाफिज गुडडू,यावर हुसैन मुन्ना उपाध्यक्ष, सिरताज कुरैशी उपाध्यक्ष, अजीम इदरीसी,अहमद अली अंसारी ,अकबाल अहमद वारसी, भुल्ला रायनी,डॉक्टर मुख्तार आजाद,मोहम्मद अहमद प्रधान,कामिल कुरैशी,सिद्दीक रायनी,ननके कुरैशी,सूफी वारसी,असलम कुरैशी,अन्ना मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*करनैलगंज तहसील सभागार में लेखपाल संघ का चुनाव सम्पन्न*

करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को करनैलगंज तहसील सभागार में लेखपाल संघ का चुनाव सम्पन्न कराया गया।। जिला कार्यकारिणी के कनिष्ठ उपाध्यक्ष हीरामणि प्रथम मतदान अधिकारी, गोंडा सदर के तहसील मंत्री विनोद कुमार सिंह द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी तहसील तरबगंज के अध्यक्ष पुण्डरीक पांडेय के निगरानी में द्विवार्षिक चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष पद पर दो नामांकन आए। जिसमें शरद कुमार सिंह व मनीष कुमार शुक्ल का नामांकन था। मगर शरद कुमार के नाम वापस ले लेने से मनीष कुमार शुक्ल को अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं अन्य सभी पदों पर एक एक ही दावेदार आये। अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल, मंत्री विनय कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम मिश्र, उपमंत्री मनोज कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष संजय कुमार अवस्थी व ऑडिटर पवन कुमार यादव को निर्विरोध चुना गया।

*पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज*

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली अंतर्गत ग्राम गुरसडी निवासी हरिश्चंद की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कुन्न, सुमन निवासी ग्राम गुरसडी, बिहारी निवासी ग्राम धनवा, ननके निषाद निवासी ग्राम फतेहपुर व संतोष निवासी अज्ञात का नाम सामिल है।

आरोप है की वर्ष 1998 में उसने गांव के ही निवासी कुन्न से 1512 वर्ग फुट व 1219 वर्ग फिट भूमि 200 प्रति वर्ष किराए पर 99 वर्ष का रजिस्टर्ड पट्टा लिया था। उसी समय उसे कब्जा भी मिल गया था तब से वह उस पर काबिज चला आ रहा था। 14/ 12/ 2022 को सुमन पत्नी छोटकऊ ने अन्य आरोपियों की मदद से कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाकर कुन्न से बैनामा करवा लिया। और 10/5/ 2023 को लोग पहुंचे और गाली देते हुए प्लॉट खाली कराने का प्रयास करने लगे। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

*मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज*

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली अंतर्गत ग्राम हीरापुर कामियार निवासी रामेश्वर की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जिसमें पंचम व हेमराज निवासी हीरापुर कमियार के मजरा जहली पुरवा का नाम सामिल है। आरोप है कि बीते 23 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे भूमि विवाद को लेकर पंचम व हेमराज लाठी डंडा से लैस होकर उसके दरवाजे पर चढ़ आए और गाली देने लगे।

मना करने पर उसकी पिटाई करने लगे। पीड़ित की पुत्री संगीता बचाने पहुंची तो दोनो लोग उसे भी मारने लगे। हल्ला गुहार पर गांव के लोग दौड़े जिस पर दोनो लोग जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी से हत्या के 2 आरोपी अभियुक्तगणों को हुई सश्रम आजीवन कारावास व रूपए 50-50 हजार के अर्थदण्ड की सजा*

गोण्डा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी।

जिसके फलस्वरूप हत्या करने के आरोपी अभियुक्तगणों को सश्रम आजीवन कारावास व रु0 50-50 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई ।

8.11.2018 को थाना मोतीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत हत्या जैसी जघन्य घटना घटित हुई थी जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्तगणो- 1.उदयभान शुक्ला, 2. हरिभान शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता श्री अभिनव चतुर्वेदी, मॉनिटरिंग सेल व थाना मोतीगंज के पैरोकार मुख्य आरक्षी धनवन्त कुमार के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय अपर एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट गोण्डा ने सश्रम आजीवन कारावास व रुपये 50-50 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*मंडलायुक्त ने स्कूल में लगाया बेल का पौधा*

गोण्डा । बुधवार को लायंस क्लब गोंडा अवध द्वारा बेलसर रोड स्थित श्री राम दि इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने पहुंचकर स्कूल के नवीन परिसर में बेल का पौधा लगाया।

उन्होंने स्कूल के सभी स्टाफ को वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होंने प्रधानाचार्य से कहा कि सभी बच्चों के द्वारा पौधे लगवाए जाए, खासकर कक्षा एक व कक्षा 6 के बच्चों से पौधे अवश्य लगवाया जाए ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ पेड़ की देखभाल भी कर सकें। वृक्ष के महत्व को समझ सकें। उन्होंने कहा बेल आमला जैसे फलदार वृक्षों को लगाया जाए। स्कूल परिसर को हरा-भरा रखा जाए। वृक्षारोपण करने से स्कूल की सुंदरता बढ़ेगी व स्कूल का वातावरण शुद्ध रहेगा। इस मौके पर डीएफओ, स्कूल का समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

*ग्राम गोनवा में डीएम ने लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं*

कर्नलगंज, गोंडा। विकास खण्ड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत गोनवा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर शासन की नीतियों की जानकारी लोगों को दी वहीं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज मंगलवार को हलधरमऊ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोनवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर शासन की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश मिश्रा ने अपने ग्राम पंचायत की समस्या से डीएम को अवगत कराया तथा जनहित से जुड़े चार कामों को कराये जाने का एक प्रस्ताव डीएम को दिया ।

जिस पर गौर करते हुए उन्होंने अपनी स्वीकृति दी साथ ही उपस्थित लोगों को भी प्रधान की उक्त मांग से अवगत कराते हुए उसे पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। इसी के साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी डीएम ने बड़ी गंभीरता से सुनी और उसके निस्तारण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

*एसडीएम पर मनमानी को लेकर दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे*

सकरनैलगंज(गोंडा)। एसडीएम पर मनमानी को लेकर दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने बताया की एक सप्ताह तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है।

यदि एसडीएम की कार्य शैली में सुधार नहीं हुआ तो वृहद पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने बताया की एसडीएम की मनमानी को लेकर क्षेत्र में कई जगह गरीबों की भूमि कब्जा करके जबरन निर्माण हो रहा है। अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी ने बताया की की एसडीएम की मनमानी से भूमाफिया क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं।

यदि ऐसा ही रहा तो कुछ ही दिन में भूमाफिया गरीबों की सम्पूर्ण भूमि कब्जा करके उन्हें भगा देंगे। एसडीएम विशाल कुमार ने बताया की आरोप निराधार है। नियम के अनुसार व न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही सम्पूर्ण कार्य हो रहा है। नियम के विपरीत कोई कार्य नहीं किया जाएगा।

*करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र भटपुरवा टेंगनहा में वृक्षारोपण किया गया*

करनैलगंज(गोंडा)। नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के नेतृत्व में क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र भटपुरवा टेंगनहा में वृक्षारोपण किया गया।

जिसमें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी ने कहा कि अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को बचाना है, तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा और इसके लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करना होगा।

इस अवसर पर सभी के सामने वन और जल को बचाने की चुनौती है। आने वाली पीढ़ियों को बचाना है, तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा। कार्यक्रम में राजेश मिश्रा प्रधान ने लोगों से पौधों की रक्षा करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि लोग अपने घर के सदस्यों के नाम पर भी एक-एक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।

उपस्थित कमलनयन मिश्रा जिलाध्यक्ष, रामानुज मिश्रा जिला संगठन मंत्री, राजकुमार पाठक जिला मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा, रामनाथ विधानसभा मंत्री हरशरन, निखिल आदि लोग उपस्थित रहे।