*खेत में अचेत अवस्था में मिला अधेड़,इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शव रखकर कर रहे प्रदर्शन*

रायबरेली। रविवार की देर शाम एक अधेड़ संदिग्ध अवस्था में मिला।जिसे पहले गौरा सी एच सी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।अक्रोशित परिजनों ने सोमवार की रात तक शव को दफन नही किया था। सभी लोग आरोपित पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

गदागंज थाना क्षेत्र के गौरा स्थित बलिकरन सिंह इंटरमीडिएट कालेज के पास रविवार की रात खेत में अचेत अवस्था में मिला। एक अधेड़ जिसकी इलाज के दौरान हुई मौत झाड़ियों में मरणासन्न अवस्था में अधेड़ मिला।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सुबह सोमवार को जब ग्रामीण उधर से निकले तो देखा की घास फूस की झाड़ी में एक अधेड़ मरणासन्न अवस्था में पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस पहुंची अधेड़ व्यक्ति को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीनशाह गौरा ले जाया गया। अवस्था नाज़ुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में अधेड़ को देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया वहीं इस दुखद घटना से दुखी परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की हत्या की गई है। मृतक अधेड़ की पहचान रामलोटन पासी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम भुईयां रानी मजरे सांई थाना जगतपुर के रूप में की गई है।

परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की बात कही गई है। उधर जगतपुर थाना प्रभारी जगदीश यादव से इस संबंध में बात की गई उन्होंने बताने में टालमटोल कर असमर्थता व्यक्त की।क्षेत्राधिकारी डलमऊ इंद्रपाल ने कुछ खास जानकारी नही दी। उपजिलाधिकारी भी देर तक समझाते रहे पर कोई हल नहीं निकला। मौके पर जगतपुर, गदागंज, डलमऊ,ऊंचाहार आदि थानों की पुलिस डटी रही। सारा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

कुछ दिन पहले हुआ हुआ था विवाद

दरअसल परिजनों का कहना है की कुछ दिन श्रीराम व राम लोटन में विवाद हुआ था जिसमे लोग अभी दस दिन पहले ही जमानत कराए थे। परिजनों के मुताबिक मृतक ने मरने के पहले हत्यारे का नाम लिया था ।उसके बावजूद पुलिस कुछ नही कर रही है। मामले की तहरीर दे दी गई है।

*राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

बलरामपुर। 22 जुलाई से प्रारंभ वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए बहादुरपुर स्थित वीआईपी कंपाउंड में अशोक, बरगद, पाकड़ का वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया। 

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुंदर बना सकते हैं। माननीय मंत्री जी ने सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों के उपयोग को बंद करने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जनप्रतिनिधि गण व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, कार गिरी गड्ढे में, एक की मृत्यु, दो घायल ,पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी को निकाला,भेजा जिला अस्पताल*

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली के काटे चौकी के अंतर्गत चुरेब ओवर ब्रिज के पास खलीलाबाद से बस्ती की तरफ जा रही मारुति कार जिसका नंबर UP 78 DQ 1356 को किसी अज्ञात वाहन ने ओवरटेक कर ठोकर मार दिया। जिससे वह कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के समाजसेवी आकाश त्रिपाठी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी के सहयोग से 2 लोगों को बाहर निकाला फिर तीसरे को बाहर निकाला।

जिसका शरीर कार में और सर मिट्टी में फंसा हुआ था तभी मौके पर पहुंचे अपनी पूरी टीम के साथ चौकी प्रभारी हरेंद्र राय ने सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल खलीलाबाद संतकबीरनगर के लिए भेज दिया । जहां डॉक्टरों ने इबरार पुत्र मोहम्मद इस्लाम को मृत घोषित कर दिया घायलों में अजय कुमार पुत्र राम शंकर 27 उम्र, वर्ष दूसरे सत्येंद्र कुमार पुत्र राम शंकर उम्र 25 वर्ष निवासी कूदरहा थाना लालगंज जिला बस्ती का इलाज चल रहा है ।

मृतक इबरार पुत्र मोहम्मद इस्लाम उम्र 25 वर्ष  गायघाट थाना कलवारी के निवासी बताए जा रहे हैं àका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया   लोगों ने बताया कि तीनों खलीलाबाद से कपड़े की मार्केट करके वापस घर जा रहे थे तभी अचानक ये हादसा हो गया ! ग्राम वासियों में श्रवण शर्मा, अरशद अंसारी, बृजनंदन गुप्ता आदि लोगों ने आकाश त्रिपाठी के साथ मिलकर मदद किया अन्यथा  देर होने की स्थिति में अन्य दोनों की भी जान जा सकती थी ।

*तिलक जी सच्चे अर्थों में भारत के निर्माता थे : बृजेश नन्दन पाण्डेय*

 उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में शनिवार को तिलक एवं आजाद जयंती मनाई गयी।प्रातः 8 बजे हर्रा की चुंगी स्थित अमर शहीद प0 चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।

जिसमे अध्यक्ष ब्रजेश नंदन पाण्डेय,महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी,विश्वदेव उपाध्याय,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष माधुरी दुबे,सतीश मिश्र,गिरिजा सुवन पाण्डेय,कृष्ण कुमार पाण्डेय ,अवनीश पाण्डेय,निशीथ रंजन तिवारी,गणेश पाण्डेय ,राहुल पाण्डेय,प्रवेश दीक्षित आदि उपस्थित थे ।

पुनः शाम 3 बजे पूरा पाण्डेय स्थित भदुली बाजार के निकट साईं इण्टर नेशनल स्कूल में प0 लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक एवं प0 चन्द्र शेखर आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर दोनों महान विभूतियों व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि तिलक जी स्वदेशी आन्दोलन के जन्म दाता थे । तिलक जी ने नारा दिया कि स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है ओर मैं इसे लेकर रहूँगा और उन्होंने इस नारे के मध्यमा से स्वाधीनता की लड़ाई को अन्तिम लक्ष्य तक पहुँचाया ।

 तिलक जी सच्चे अर्थों में भारत के निर्माता थे ,और उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा के लिए सपर्पित कर दिया ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पण्डित लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे,उन्होंने एक आदर्श शिक्षक,सफल पत्रकार,दूरदर्शी राजनेता तथा महान समाज सुधारक के रूप में इस देश की महान सेवा किया ।उनका जन्म 1856 में महाराष्ट्र के रत्नागिरि जनपद के चिरवली नामक गांव में हुआ था।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपने सम्बोधन के दौरान महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महान क्रांतिकारी अमर शहीद पण्डित चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 में मध्य प्रदेश के झाबुआ जनपद के भावरा ग्राम में हुआ था ।इनके पिता का नाम सीता राम तिवारी एवं माता का नाम जगरानी देवी था ।

काकोरी ट्रेन लूट काण्ड एवं साण्डर्स की हत्या में प्रमुख भूमिका का निर्वाह के कारण चन्द्र शेखर आजाद का नाम भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त एस आई बी जी एस टी राज नाथ तिवारी ने इस देश की जनता के मन मे विश्वास पैदा किया कि कर्म का राष्ट्रीय फल स्वराज्य है ।

इस अवसर पर शिक्षक एवं कवि देवेंद्र कुमार त्रिपाठी देव ने अपनी स्व रचित रचना के माध्यम से देश के दोनों महान विभूतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । 

कार्यक्रम के दौरान जनपद के प्रतिभान छात्र सोमेश्वर देव त्रिपाठी को सम्मानित भी किया गया ।कार्यक्रम के दौरान साईं शक्ति स्कूल एवं साईं इण्टर नेशनल स्कूल के संस्थापक भागवत प्रसाद तिवारी तथा स्कूल के एम डी शशांक तिवारी एवं आकाश तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्षता ब्रजेश नन्दन पाण्डेय एवं संचालन महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया ।इस दौरान के दौरान संरक्षक डा दुर्गा द्विवेदी, विश्वदेव उपाध्याय,सतीश मिश्र, माधुरी दुबे,गिरिजा सुवन पाण्डेय, इं कैलाश चतुर्वेदी,गंगा शंकर मिश्र,कृष्ण कुमार पाण्डेय,गणेश पाण्डेय,निशीथ रंजन तिवारी,अवनीश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय,राहुल पाण्डेय,प्रवेश दीक्षित ,हरिरामउपाध्याय,,अवशेष उपाध्याय,गंगा शंकर मिश्र,रामाश्रय उपाध्याय,उपेंद्र दत्त शुक्ला, पंकज तिवारी ,राम कवल चतुर्वेदी,उमा कांत तिवारी, रामाश्रय उपाध्याय,पीयूष त्रिपाठी,दिनेश तिवारी,रुद्र नाथ चौबे,ओम प्रकाश मिश्र, डी एस त्रिपाठी,माहेश्वरी पाण्डेय,सुबास पाण्डेय,वैभव पाण्डेय,अवधेश उपाध्याय,अनिल चतुर्वेदी,आदि उपस्थित थे ।

*पेड़ो बिना हो जायेगा जीवन अपूर्ण,वृक्षारोपण करके करो प्रकृति को परिपूर्ण*

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान 2023 उ०प्र० लक्ष्य 35 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सेवक राम पुरवा में स्थित कान्हा गौशाला के गेट पर एवम् प्रांगण में वृक्षारोपण आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह हीरो के द्वारा किया गया।

मौजूद देवतुल्य क्षेत्रवासियों को निःशुल्क वृक्ष देकर लोगो को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित भी किया। उक्त अवसर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,डी पी सिंह बैस जिला मीडिया प्रभारी भाजपा,राघवेन्द्र कांत सिंह सभासद,आजम सभासद प्रतिनिधि,मनप्रीत सिंह,पवन शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता,कुन्नु कश्यप,शुभेंद्र गौरव,रवि गुप्ता सहित आदर्श नगर पालिका परिषद के अधिकारी,कर्मचारी एवम् ग्राम सभा के वरिष्ठजन ने उपस्थित हो कर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने का निश्चय किया।

*बाढ़ प्रभावित जंजाली गांव में पहुंचे प्रभारी मंत्री,वितरित की राहत सामग्री, बाढ़ में गंगा स्नान से बचें मंत्री*

फर्रुखाबाद l प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं जनपद के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक भोजपुर,जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा गंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित विकासखंड कमालगंज के ग्राम जंजाली नगला में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की। मंत्री द्वारा स्वयं ग्राम का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ का जायजा लिया गया।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ भागों में बाढ़ आयी है वहां की जनता भूखी ना रहे और उनको कोई समस्या ना हो इसकी चिन्ता मुख्यमंत्री ने की है। बाढ़ को तो कोई नहीं रोक सकता लेकिन बाढ़ के दुष्परिणामों को रोकने का पूरा प्रयास मंख्यमंत्री ने किया है। इसी के तहत शनिवार को ग्राम जंजाली नगला में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के तूफान में गंगा स्नान से बचे और पानी से दूर ही रहे ताकि कोई जनहानि ना हो। बाढ़ समाप्त होने के पश्चात गंगा नदी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण/ निर्माण ना करें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी,एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

*भाकियू ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट मैं दिया धरना, 24 को जाएंगे लखनऊ*

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन (भानु) के द्वारा भृष्टाचार के खिलाफ तथा किसानो की विभिन्न मांगों व पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्रों व ज्ञापन की समीक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट में किया जा रहा है ।

जिसमें धरना की अध्यक्षता संत त्यागी शिवराज दास त्यागी कर रहे है, धरने का नेतृत्व बबलू सोमवंशी ब्लाक अध्यक्ष वढपुर कर रहे है। इसी के साथ जिला प्रशासन की मानसिकता को देखते हुये अन्य पदाधिकारी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर 24 जुलाई 2023 को सुबह 11:00 बजे पदयात्रा शुरु करेंगे जो जनपद के हर गांव जाकर किसानो को एकत्रित कर लखनऊ मुख्यमंत्री आवास तक जायेगीं। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य के लिए एंबुलेंस व पानी टैंक आदि की व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है l

*सपा प्रभारी ने जाना बाढ़ पीड़ितों का दर्द राहत सामग्री का किया वितरण, हर संभव मदद करने की बात कही*

अमृतपुर lफर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव बनासीपुर,करनपुर घाट, हमीरपुर परतापुर,माखन नगला  आदि में पहुंचकर खाना वितरित किया। वहीं बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि आज मेरे घरों में पानी भरा है। हम लोगो को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के विधायक सुशील शाक्य ने हम ग्रामीणों को नजर अंदाज कर दिया है।

महिलाओं ने अपना दुख डा. नवल किशोर शाक्य से प्रकट करते हुए बताया कि हम लोगो के पास खाना बनाने के लिए कोई ऐसी जगह सुरक्षित नहीं हैं जहां बाढ़ का पानी नहीं भरा है।महिलाओं कहना है कि मैं डा.नवल किशोर का आभार व्यक्त करता हूं। कि मुझे आज तक कोई जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आया। आप एक कैसे समाजसेवी हैं। जो जनता का दुख दर्द समझते हैं। डाक्टर ने राहगीरों एवं भूल से परेशान बकरियों को खाना खिलाया। 

बाढ़ से पीड़ित लोगों को अपना संपर्क कार्ड देकर कहा कि जो इस कार्ड में नंबर है। दिक्कत होने पर समस्या बताए आप की दिक्कत जल्द से जल्द हल करके सहायता पहुंचाई जाएगी । इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी कायमगंज रामसरन कटेरिया,संदीप यादव,संतोष यादव , एमपी शाक्य,अनिल यादव ,धर्मवीर राजेश कुमार, विपिन ,अवनीश ,रेशमपाल,आदि कार्यकर्ता भोजन वितरण में मौजूद रहे।

*विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बन रहे*


लखनऊ । एबीसी किड्स मोंटेसरी स्कूल में गर्मी की छुट्टियों में दिए गए प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार के मॉडल्स डस्टबिन स्क्रैपबुक प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।

 इस प्रदर्शनी में बच्चों को विज्ञान से संबंधित मॉडल बनवाए गए कुछ बच्चों ने घड़ी बनाई कुछ बच्चों ने डस्टबिन बनाए तथा कुछ बच्चों ने स्क्रैपबुक बनाई कुछ बच्चों ने कई जगहों पर अपने नन्हे नन्हे हाथों से पेड़ लगाए कक्षा 3 से 5 के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाए संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभा कराया जाए कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

*71 पत्रावलियों को सुनकर 18 पत्रावलियो का निस्तारण किया गया तथा 6 परिवारों को पुन: एक साथ किया गया*

सम्भल । पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई । जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का भरपूर प्रयास काउंसलर द्वारा किया गया। इस अवसर पर 71 पत्रावलियों को सुनकर 18 पत्रावलियो का निस्तारण किया गया तथा 6 परिवारों को पुन: एक साथ किया गया।

 दो पत्रावली में विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई तथा 10 पत्रावलियों को आवेदक द्वारा बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, लवमोहन वार्ष्णेय ,श्रीमती संगीता भार्गव श्रीमती पूनम अरोरा श्रीमती बबिता शर्मा श्रीमती सीमा आर्य श्रीमती श्वेता गुप्ता श्रीमती कंचन माहेश्वरी हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल ज्योति,नूतन,उषा आदि लोग उपस्थित रहे।