*एएच इण्टर कॉलेज जगदीशपुर में आयोजित रोजगार मेले में 12 कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए सफल 208 अभ्यर्थियों का किया चयन*
अमेठी। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विधानसभा स्तरीय रोजगार मेला के तहत विधानसभा जगदीशपुर में एएच इण्टर कॉलेज, जगदीशपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी द्वारा मेले का उद्घाटन कर उपस्थित युवाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर में लगे रोजगार मेले में कुल 12 प्लेसमेंट कम्पनियों ने प्रतिभाग किया तथा मेले में कुल 398 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसके सापेक्ष विभिन्न पदों के लिए सफल 208 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जगदीशपुर के प्रमुख उद्यमी एवं सीटीईडी निदेशक संजय सिंह, आईटीआई प्रधानाचार्य आरके अग्निहोत्री, आईटीआई कार्यदेशक अजय कुमार एवं कौशल विकास के एम0आई0एस0 मैनेजर मृत्युंजय तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अधक्षता ए0एच0 इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर द्वारा की गई तथा कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय के सुरेन्द्र पाण्डेय व अजय कुमार सहित समस्त कर्मचारियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया।
Jul 21 2023, 16:52