*वृक्षारोपण कर पिता ने मनाया बेटे का जन्मोत्सव*

अमेठी। वृक्ष धरा का आभूषण है, जिसके प्रति सरकार से लेकर आमजन तक जागरूक होकर वृक्षारोपण करके दूसरो को प्रेरित कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि क्षेत्र के टिकरी गाँव निवासी आठ वर्षीय शौर्यवीर तिवारी पुत्र डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने नवें जन्मदिन पर वैदिक विधि विधान से हवन पूजन करते हुए आम का पौध रोपित किया। शौर्यवीर ने पर्यावरण को पोषित करने में अपना कदम बढ़ाया है।

कक्षा तीन के छात्र शौर्यवीर के पिता पत्रकार डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण एक अहम बिन्दु है। आज ही अगर हम सब अपने जन्मोत्सव, विवाहोत्सव जैसे अनेकों पर्वों को पौधरोपण व उन पौधों की आगामी समय मे उचित देखभाल के साथ मनाना शुरू कर दें तो निश्चित ही जहाँ शुद्ध हवा व आक्सीजन हम सबको मिलेगी वहीं ग्लोबल वार्मिंग का तेजी से बढ़ता हुआ खतरा भी समाप्त होगा।

कहा कि बच्चों को भी इस बात के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। शौर्यवीर अपने सभी जन्मोत्सव पर पौध रोपित करने का संकल्प लिए है। इनके परिवारीजनों ने बताया कि पांच वर्ष पहले लगा आम का पौधा अब फल भी देने को तैयार हो गया है। बच्चे के पौध रोपण की पहल से आसपास के बच्चे ,युवा व बड़ो ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होते हुए कार्यक्रमों को पौध रोपण के साथ मनाने का संकल्प लिया।

*माटीकला टूल-किट्स वितरण के तहत पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी समयान्तर्गत करें आवेदन*

अमेठी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला के परम्परागत कामगारों हेतु निःशुल्क विद्युत चालित चाक (माटीकला टूल-किट्स) चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2023 है एवं अन्तिम तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।

पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सैंठा रोड गौरीगंज, जनपद अमेठी में जमा करा सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले प्रपत्रों में आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्गों के लिए) तथा पासपोर्ट साइज की फोटो अनिवार्य है, इसके साथ ही योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मोबाइल नम्बर-7408410787 तथा औद्योगिक सहायक निरीक्षक (खादी ग्रामोद्योग बोर्ड) के मोबाइल नम्बर-9580902949 पर भी सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

*जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ*

अमेठी ।आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, जनपद स्तरीय मिलट्स, कृषक प्रशिक्षण व किसान मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत राजेश अग्रहरी ने फीता काटकर किया एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के साथ लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के कृषि वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों द्वारा श्री अन्न (मिलट्स) के संबंध में तकनीकी जानकारी के साथ-साथ श्री अन्न से होने वाले लाभ के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

किसान मेले में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कृषि निवेशों की कोई कमी किसानों को नहीं हो पाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में प्रोत्साहित किया। उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ मिट्टी के स्वास्थ्य एवं उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने के संबंध में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।

किसान मेले में जनपद के लगभग 1100 किसानों ने प्रतिभाग किया तथा कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ-साथ कई अन्य विभागों उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, इफको, सिंचाई, सहकारिता, नहर आदि के अधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर अपने विभाग में संचालित योजनाओं से किसानों को अवगत कराया।

किसान मेले में कई प्रगतिशील किसानों ने अपने विचार साझा किए एवं श्री अन्न मोटे अनाज को बढ़ावा देने तथा रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम से कम करने की अपील किया। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 41 धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

*गौरीगंज में प्रशासक मनोज मुट्टू ने किए हिन्दी मेडीसेवा का श्री गणेश*


गौरीगंज।स्वास्थ्य विभाग के बिगडते समीकरण को गाँधी पर ने राहत की दीवार खडी कर दी। जिले के मुख्यालय गौरीगंज में हिन्दी मेडीसेवा को जनता को सौपा। संजय गाँधी चिकित्सालय मुंशीगंज से हिन्दी मेडीसेवा को जोडा गया है।

मेडीसेवा को नेशनल हाई वे सुल्तानपुर- रायबरेली रोड के किनारे वी मार्ट के पास संजय गांधी अस्पताल की नई यूनिट का शुभारंभ हुआ है। संजय गांधी अस्पताल के प्रशासक मनोज मट्टू व सीईओ अवधेश शर्मा ने अस्पताल का शुभारंभ किया।पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अस्पताल का शुभारंभ किया गया। हिंदी मेडीसेवा के नाम से स्थापित किए गए इस केंद्र से योग्य चिकित्सकों द्वारा परामर्श व इलाज किया जाएगा। मनोज मट्टू ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल अमेठी के साथ ही आस-पड़ोस के जनपदों के मरीजों के लिए पिछले तीन दशकों से स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए कार्य कर रहा है।

इस सेंटर के माध्यम से हम स्थानीय स्तर पर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध करा सकेंगे। अस्पताल से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां पर सोमवार से गुरुवार शाम पांच बजे से छह बजे तक जनरल फिजिशियन डॉ शुभम द्विवेदी मरीजों को परामर्श दिया जायेगा। इस मौके पर दिव्या मट्टू समेत अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

*भाजपा बूथ अध्यक्ष की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या*


अमेठी।भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या लाठी और डण्डे से पीट-पीटकर की गयी। यही नही धमकी भी पहले दी गई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अनसुनी कर दी। हत्या के दिन जिले में केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मौजूद रही।

जब हालत इतने नाजुक हो चले है तो क्या करेगी। यह भाजपा नेताओं को समझ में आ गया या समझ पहले गये थे। लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।

जिले के थाना संग्रामपुर के अंतर्गत बीजेपी बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह धौराहरा निवासी को अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

जिसमें दिनेश सिंह मौत हो गई परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले धमकियां दिनेश सिंह को मिल रही थी तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। जिससे आज दिनेश सिंह की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी संग्रामपुर की पुलिस तत्परता से जांच में जुटी है प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी।

*सरेआम गोली मारकर ब्राह्मण का हत्या,इलाके में सनसनी ,जिले में सांसद ईरानी मौजूद*

अमेठी।सांसद एव केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मन्त्रालय भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी जिले मे मौजूद है। लेकिन शतिर लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस लहुलुहान युवक को बचाने के प्रयास किया। अस्पताल पहुचते पहुंचते दम निकाल गया। कोई ब्वाल ना हो। और दफन हो जाए। इन नाते घायल भरत का उपचार के नाम पर अमेठी से राजधानी तक सफर करवाया गया।

फिरहाल अपराधियों के हवाले बुलन्द है। इनका दरबार पुलिस के संरक्षण मे लगता है। थाने के इर्द-गिर्द चाय की दुकान और मिठाई की दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानो मे फड लगती है। फिर हाल ब्राह्मण की नृशंस हत्या होना आम बात है।

शतिर लोगों ने दिन दहाड़े रेलवे फाटक के पास युवक भरत शुक्ल (22 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार शुक्ल को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। गोली मारने के बाद युवक असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी अमेठी ले गई।

जहां हालत गंभीर देखते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया।पुलिस को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया है।

थाना कोतवाली अमेठी शहर के ककवा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम को रायपुर फुलवारी निवासी भरत शुक्ला उम्र लगभग 20 सुत राजेश शुक्ला को बदमाशों ने भरी भीड़ में गोली मार दिया। मामले में मृतक के भाई भास्कर शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी ककवा रोड रायपुर फुलवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा भाई बाजार से घर आ रहे थे उन्हें ककवा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पीछे से चार लोग जिनका नाम वीरेन्द्र यादव उर्फ राजू पुत्र राम नरेश निवासी आर्य समाज, दीपक यादव पुत्र अज्ञात निवासी उपरोक्त,राज पासी पुत्र राजेश पासी निवासी बीआरओ अहरिन टोला, पियूष पांडेय पुत्र एएन पांडेय निवासी दुर्गापुर रोड पानी टंकी आदि के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।

गोलीकांड के बाद इलाके मे शोर मच गया। शहर मे चर्चा छा गयी। सांसद प्रवास के दौरान ब्राह्मण की हत्या गोलीमार की जा रही है। यह अमेठी के शुभ संकेत नही है।

*फार्मेसी कालेजों पर गाज, आठ पर सरकार का चला हन्टर ,विधायक ,एमएलसी,सीएमओ का संस्थान शमिल*


अमेठी। उत्तर प्रदेश मे 427 फार्मेसी कालेज पर सरकार ने हन्टर चलाया। अमेठी जिले मे आठ कालेज चपेट में आए। जिले के एस एन कालेज ऑफ फार्मेसी सराय भागमानी,गौरीगंज,डी के जे कालेज ऑफ फार्मेसी मंगरौती,मुसाफिरखाना,बाबू महिपत सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी तिलोई,श्री बजरंग सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी मऊ,गौरीगंज,स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भगौती प्रसाद यादव,इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस गोपाल नगर,वारिस गंज,जगदीशपुर,राजीव गाँधी कालेज ऑफ फार्मेसी मुसाफिरखाना,रानी गणेश कुवारी कालेज ऑफ फार्मेसी जामो,राम अभिलाष शुक्ल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी वारिस गंज जामो,सरला मनीषी कालेज ऑफ फार्मेसी कटरा लालगंज गौरीगंज के संचालन पर पाबंद लगा दिया है।

प्रशासन से ऐसे कालेज ऑफ फार्मेसी मे प्रवेश छात्र और छात्राओ को नहीं दिया जाना है। इन संस्थानो में विधायक गौरीगंज, प्रतापगढ एम एल सी अक्षय प्रताप सिंह , सीएमओ का संस्थान भी सरकार के आदेश मे शामिल है। जिले मे चर्चा का दौर जारी है।

*जनपद में 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होगा वृहद पौधरोपण : जिलाधिकारी*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनपद में 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा, इस अभियान में जिन विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लें, जिन स्थलों पर वृक्षारोपण होना है उसका चयन करते हुये गड्ढे अवश्य खोदवा ले जिससे वृहद वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सके।

उन्होंने कहा कि जनपद मेंं विभिन्न प्रकार के पौधरोपण जैसे ग्राम वन, नन्दन वन एवं आयुष वन की विशिष्ट स्थापना तथा विरासत वृक्षों के अंगीकरण एवं बाल पौध रोपण आयोजन किया जाये। वृक्षारोपण कार्यक्रम मेंं सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित की जाये। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी पौध लगाये जाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल के की जाये क्योकि बगैर सुरक्षा व देखभाल के पौधे जीवित नही रह सकते है, इसलिये समय-समय पर पौधे को पानी दिया जाये। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी अनुरोध किया है कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान जो भी पौधे लगाये जाये उसकी देखरेख करते रहे।

उन्होंने कहा कि जनपद में लगाये गये वृक्षो की सुरक्षा एवं देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत लगाये गये नोडल अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि लगाये गये पौधों का स्वयं भ्रमण करें, उसकी समीक्षा रिपोर्ट भी उपलब्ध करायेगें व फोटोग्राफी भी करायी जाये। वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान 22 जुलाई एवं 15 अगस्त जो पौधे लगाये जाये उसकी जियो टैगिंग भी करायी जाये। समस्त शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जानकारी समस्त छात्रों को प्रदान की जाये। वृक्षारोपण अभियान में भारत सरकार के विभागों/संस्थाओं को जोड़ते हुये उनका भी पूरा सहयोग लिया जाये।

वृक्षारोपण अभियान में समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करते हुये इसे वृहद अभियान का रूप दिया जाये। जनपद में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में ऐसा वातावरण सृजित किया जाये कि आम जनमानस स्वयं इससे जुड़ जाये। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि इस वर्षा काल में शासन द्वारा वन विभाग सहित अन्य विभागों को कुल 4301260 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें पर्यावरण विभाग को 305000, ग्राम्य विकास को 1256000, राजस्व विभाग को 105000, पंचायती राज विभाग को 128000, आवास विकास को 4000, औद्योगिक विकास को 9000, उद्योग विभाग को 7000, नगर विकास को 17000, लोक निर्माण विभाग को 11000, सिंचाई विभाग को 12000, कृषि विभाग को 266000, रक्षा विभाग को 5000, पशुपालन विभाग को 9000, सहकारिता विभाग को 5600, विद्युत विभाग को 6720, बेसिक शिक्षा विभाग को 12000, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 8000, प्राविधिक शिक्षा को 4000, उच्च शिक्षा को 16000, श्रम विभाग को 900, स्वास्थ्य विभाग को 14000, परिवहन विभाग को 900, उद्यान विभाग को 155000, पुलिस विभाग को 5040 तथा वन विभाग को 1939100 पौधों को रोपित किए जाने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान एवं17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बन्ध विभागों द्वारा अब तक किये गये कार्यो की जानकारी ली और कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुये जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाये। उन्होने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किये जाये, तालाबों, नालों एवं नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत व निकायों द्वारा स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फागिंग व शुद्ध पेयजल के लिये कार्य कराये जाये। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये। उन्होने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, समस्त अधिशासी अधिकारी, एमओआईसी अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

*18 जुलाई को जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में प्रभारी मंत्री के द्वारा खेल सामग्री का किया जायेगा वितरण*


अमेठी। जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के तत्वाधान में जनपद अमेठी के नवोदय विद्यालय गौरीगंज स्थित सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में स्मृति जुबिन ईरानी, केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय/सांसद अमेठी एवं विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री (स्वतंन्त्र प्रभार) युवा कल्याण एवं खेल विभाग उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री जनपद अमेठी की गरिमामयी उपस्थिति में 18 जुलाई 2023 को अपरान्ह 02ः00 बजे सक्रिय युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।