नेता की मौत के विरोध में भाजपा ने मनाया काला दिवस, सीएम एवं डिप्टी सीएम का जलाया पुतला
रोहतास : विधानसभा मार्च के दौरान पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने शुक्रवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला जलाया।
इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के घायल होने एवं एक नेता की मौत पर काली पट्टी बांधकर सड़कों पर विरोध मार्च भी निकाला तथा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी ने कहा की भाजपा नेता त्रिविक्रम नारायण सिंह, सांसद जनार्द्धन सिकिरीवाल, कौशल विधार्थी समेत सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं पर बिहार सरकार की तानाशाही और बर्बरता पूर्ण पुलिसिया लाठीचार्ज का बदला आने वाले समय में बिहार की जनता वोट की चोट से लेगी।
शिक्षक अभ्यर्थियों के हित में भाजपा कार्यकर्ता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा भाजपा बिहार के भविष्य की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखेगी।
उन्होंने ने बताया की कल शनिवार को जिले के सभी अनुमंडलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके प्रभारी के रुप में विजय सिंह, विवेक सिंह एवं नवीनचंद्र शाह को चयनित किया गया है।
मौके पर जिला महामंत्री विजय सिंह, अशोक शाह, प्यारेलाल ओझा, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, प्रमोद कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, जिला मंत्री संध्या श्रीवास्तव, रामायण पासवान, सत्यनारायण पासवान, महेंद्र ओझा, राजीव रंजन सिंह, शरदचंद संतोष, राकेश सिन्हा, नवीनचंद शाह, जिला प्रवक्ता संजय कश्यप, परमेश्वर सिंह, सुनील रजक, राकेश कुमार, सरताज हुसैन, अभय कुमार, आनंद पांडेय, भोला कुमार, संजय सिन्हा, गुप्तेश्वर गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jul 15 2023, 17:20