*धर्मवीर प्रजापति कल से तीन दिवस आगरा, हाथरस एवं मथुरा भ्रमण पर*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगाडस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति कल 15 जुलाई, 2023 से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कारागार मंत्री 15 जुलाई को पूर्वान्ह 10ः30 बजे जनपद हाथरस स्थित ग्राम बिछिया में कारागार के नवनिर्माण के लिए आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

कारागार मंत्री अगले दिन 16 जुलाई को अपरान्ह 12ः00 बजे जनपद मथुरा स्थित ग्राम पिपरौठ थाना फरह में गौरा के मकान से नहर तक अपने विधायक निधि से निर्मित सड़क का लोकार्पण करेंगे। अगले दिन 17 जुलाई को सुबह 11 बजे मथुरा प्रियाकान्त जू मंदिर, शांति सेवा धाम, वृन्दावन छठीकरा रोड वृन्दावन में पूज्य महाराज देवकीनन्दन जी महराज द्वारा आयोजित शिवलिंगाभिषेक पूजन एवं रूद्राभिषेक में शामिल होंगे।

*पुलिस की गिरफ्त में आए दो वांछित*

लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अलग अलग मुकदमे में दोनो के लिए अदालत से वारंट जारी था।

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लगी इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा की टीम के उप निरीक्षक नीरज कुमार द्विवेदी और आरक्षी सर्वेश सिंह ने मुकेश रावत निवासी सुरियामाऊ 35 वर्ष और रोशन यादव निवासी लालशाह का पुरवा 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

मुकेश पर आबकारी अधिनियम और रोशन पर छेड़छाड़ से संबंधित मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय ने दोनो का गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

*मलौली में 16 को होगा कवि सम्मेलन*

लखनऊ। गोसाईगंज विकासखंड के मलौली गांव में 16 जुलाई को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। हिंदू युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मिश्रा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कई संत महात्मा भी दर्शन देंगे।

आदित्य मिश्रा के अनुसार राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन के पूर्व नैमिषारण्य और अयोध्या हनुमान गढ़ी के संतो के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ होगा। यहां हनुमान चालीसा पाठ करने वाले बजरंगियों को सम्मानित किया जाएगा और संतो की पूजा होगी। बताया गया है की 16 जुलाई को मलौली में कई संतों के दर्शन हो सकेंगे।

राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन में रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर, विख्यात मिश्रा, डॉ अश्वनी शुक्ला तथा कमल अग्नेय सहित अन्य कवि मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

*बेटे ने फांसी लगाकर मां बाप के अरमानों पर फेरा पानी*

अमृतपुर lफर्रुखाबाद lथाना क्षेत्र के ग्राम मोकुलपुर निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू का 20 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार उर्फ भीम खेत में रहकर फसल की रखवाली कर रहा था l पाकड़ के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल हल्का इंचार्ज अमित शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की मां तारा देवी बहन कविता का रो-रो कर बुरा हाल था। मां रो रो कर बार-बार यही कह रही थी।

हमारे दो बेटों में से बड़े बेटे अर्जुन की शादी हो गई। जबकि छोटा अनुज कुमार अविवाहित ही रह गया था। मां के अरमान थे कि बेटे की जल्द शादी कर सब कुछ कुशल से कर लेंगे लेकिन कुदरत की मार के आगे मां के अरमान अधूरे रह गए पिता बेसुध होकर लाडले को देख देख कर रो रहे थे l इस घटना को सुनने के बाद हर एक व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंच था और हर एक की जुबान पर एक ही शब्द निकल रहा था कि बहुत ही मिलनसार युवक था।

*राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसियेशन ने किया भंडारे का भव्य आयोजन*

लखनऊ।देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 72 में जन्म दिवस के अवसर पर हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा जो कि सिंधी समाज के अध्यक्ष भी हैं और रॉयल कैफे समूह के एमडी हैं एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता संदीप कोहली,लखनलाल आहूजा ने के नेतृत्व में एक विशाल भंडारे का आयोजन रॉयल कैफे हजरतगंज के सामने किया गया।

 इस भंडारे का शुभारंभ राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह ने किया।इस अवसर पर विशेष रूप से सभी धर्मों के प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे।शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक भंडारे में पूड़ी, सब्जी,वेज बिरियानी वेज पुलाव छोले और बूंदी का वितरण किया गया।हजारों लोगों ने इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया और राजनाथ सिंह के दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर छोटे बच्चों को गुब्बारे भी वितरित किए गए उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए गाने गाकर रक्षा मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भंडारे का समापन करने के लिए पूर्व उप मुख्य मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर आए अतिथियों में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह, सदर गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख हरपाल सिंह जग्गी,वाहिद बिरयानी के आबिद अली कुरेशी,नागपुर से पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संदीप गुप्ता, अमर फैक्स के सुजीत ओबरॉय,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल भाई और सचिव जुबेर अहमद,खत्री समाज के प्रमुख कार्यकर्ता सक्रिय कार्यकर्ता राजीव टंडन एवं अन्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*समान नागरिक संहिता बिल को अधिवक्ता परिषद का समर्थन*

लखनऊ। लखनऊ अधिवक्ता परिषद की उच्च न्यायालय इकाई के आह्वान पर समान नागरिक संहिता विषय पर एक बैठक का आयोजन उच्च न्यायालय के अवध बार स्थित महामना सभागार में किया गया। इसमें समान नागरिक संहिता बिल का अधिवक्ता परिषद ने पूर्ण समर्थन किया।

समान नागरिक संहिता पर विचार व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की संविधान के अनुच्छेद 44 में संविधान निर्माताओं ने ही इसकी आवश्यकता पर बल दिया था। जिसे हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष हो जाने के बावजूद अभी तक लागू न कर सके।

आज समय की मांग है कि एक देश में सभी के लिए एक कानून हो किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री शैलेंद्र सिंह राजावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त भेदभाव को तभी समाप्त किया जा सकता है जब सबके लिए एक जैसा कानून हो। समान नागरिक संहिता का कानून तो शाहबानो केस के बाद ही आ जाना चाहिए था लेकिन तब की तत्कालीन सरकारों ने एक समुदाय विशेष के तुष्टीकरण के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाले रखा।

अधिवक्ता नुसरत जहां ने बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं को समान नागरिक संहिता बिल के समर्थन में ऑनलाइन फार्म भरवा कर संकल्प दिलाया कि सभी अधिवक्ता दस -दस लोगों को इसी तरह बिल के समर्थन में अपने साथ जोड़ें।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अम्बरीष वर्मा, मृत्युंजय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राजीव नारायण पांडे, कोषाध्यक्ष पंकज अवस्थी , मंत्री आलोक श्रीवास्तव ,अरविंद पांडे, आलोक सरन ,मनोज कुमार सिंह ,प्रमोद श्रीवास्तव, विनय सिंह, मीनाक्षी सिंह परिहार ,जसकरण लाल मौर्या समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

*बाग में लटकता मिला किशोर का शव,हत्या कर शव लटकाने की आशंका*

लखनऊ। गोसाईगंज में रविवार की शाम घर से बाग के लिए निकले किशोर का शव सोमवार को बाग में पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर वालो ने किशोर की हत्या कर शव को लटकाने की आशंका व्यक्त की है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

घटना गोसाईगंज के टिकनियामऊ गांव की है। यहां रहने वाले शिवलाल रावत का नौ वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश निजी विद्यालय का कक्षा पांच का छात्र था। रविवार को वह अपनी बाग जाने की बात कहकर घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। घर वालो ने सोचा बाग में बाबा के पास रुक गया होगा। उसके बुजुर्ग बाबा बाग में रहकर रखवाली करते हैं।

सुबह देखा गया की ओम प्रकाश का शव दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटक रहा है। पिता शिवलाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता शिवलाल का कहना था कि उनके बेटे की हत्या की गई है। 

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस घटना की गहराई से जांच करने में जुटी है।

*तालाब में नहाते समय डूब कर बालक की मौत*

लखनऊ। कस्बा माल के अपना बाजार परिसर स्थित तालाब में सोमवार दोपहर बाद दोस्तों संग नहाने गए उसी परिसर में रहने वालेआठ वर्षीय बालक साहिल पुत्र गगन की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गहरे पानी मे डूबते समय उसके साथी बच्चे रोने चिल्लाने लगे।

इतने में चीख पुकार सुन अपना बाजार में उपस्थित किसान तालाब की तरफ दौड़े। कुछ युवकों ने तालाब में कूद कर पानी में तलाशने के बाद उसे बाहर निकाला। तब तक मजदूरी करने गईं माँ बबली भी मौके पर पहुंच गईं।आनन फानन में ग्रामीण तथा परिजन उसे सीयचसी ले गए।

वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मूलरूप से थाना मलिहाबाद के रसूलाबाद निवासी साहिल बचपन से ही कस्बा निवासी अपने नाना मतई तथा माँ बबली के साथ अपना बाजार परिसर में बने एक कमरे में रहता था। मुहल्ले की महिलाओं ने बताया कि मृतक बच्चे का पिता शराबी था।

अक्सर अपनी पत्नी को मारता पीटता था। इसी वजह से वह अपने तीन बच्चों के साथ मायके में रहकर मजदूरी कर गुजर बशर करती थी।मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने बच्चे के शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया।

*आकाशीय बिजली, अतिवृष्टि व बाढ़ से पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए*

लखनऊ। प्रदेश के कुछ जनपदों में अतिवृष्टि को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तेज़ बारिश के बाद जनहित के दृष्टिगत किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त द्वारा आज सायं समस्त जनपदों के अपर जिलाधिकारी व अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ जूम के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि अतिवृष्टि की स्थिति में जिन स्थानों पर मकान जर्जर हालत में हो, वहॉ प्रशासन द्वारा उनमें रह रहे लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए।

निर्देशित किया कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दृष्टिगत कई स्थानों पर जल स्तर की बढ़ोत्तरी देखी गई है। इसी तरह सभी नदियों के जल स्तर की सतत् मॉनीटरिंग की जाए। प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ/एसडीआरएफ/पीएसी की फ़्लड यूनिट तथा आपदा प्रबंधन टीम 24 घंटों एक्टिव मोड में रहे। आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जाए।

ज़िलाधिकारी, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम जल भराव से बचाव के लिए स्थानीय जरूरतों को पूरा करें।उन्होंने निर्देशित किया कि हिमांचल प्रदेश एवं उप्र में अतिवृष्टि के बाद अगले कुछ दिनों में प्रदेश के विभिन्न नदियों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका है। जिसे देखते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ-साथ राहत एवं बचाव से जुड़े सभी विभाग एलर्ट मोड में रहे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 33 जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है।वहीं राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने समस्त अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों में आकाशीय बिजली से कई स्थानों पर जन-धन हानि हुई, दुखद सूचना मिली है। ऐसे पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए और मौसम की चेतावनियां आम जन को समय से प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए भी ठोस प्रयास किए जाए।

समस्त अतिसंवेदनशील तटबंधों पर प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियंता स्तर के नामित लोग 24 घंटे एलर्ट मोड पर रहे। निर्देशित किया कि तटबंधों पर क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार निरीक्षण एवं सतत् निगरानी की जाए। बारिश के शुरूआती दिनों में रैटहोल/रेनकट की स्थिति पर नज़र रखें व तटबंधों की पेट्रोलिंग लगातार की जाए। नौकाएं, राहत सामग्री, पेट्रोमैक्स, राहतकिट आदि के प्रबंध समय से कर लें। बाढ़ व अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो, इसके लिए प्रभावित परिवारों को हर ज़रूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

नवीन कुमार ने बाढ़ के दौरान गॉव में जलभराव की स्थिति में वहॉ आवश्यकतानुसार पशुओं को अन्य सुरक्षित स्थललों में शिफ़्ट कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने जनपदों की स्थिति को देखते हुए स्थान का चयन करने एवं इन स्थलांे पर पशुचारे की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्षा एवं नदियों के जल स्तर की स्थिति की निरन्तर समीक्षा की जाए तथा आवश्यक बाढ़ प्रबंधन व राहत कार्य संचालित किये जाए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही समस्त जनपदों में 450AWS जो कि तहसील स्तर पर स्थापित किए जायेंगे तथा 2000 ARG समस्त ब्लॉक स्तर पर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। राहत आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपदों में AWS एवं ARG की स्थापना के संबंध में तत्काल स्थान चिन्हित कर इसकी सूचना राहत आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाए तथा जनपद स्तर पर वज्रपात, सर्पदंश, डूबना, आंधी तूफान आदि जैसी आपदाओं से जनहानि रोकने हेतु निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ संवेदनशील 50 जनपदों को राहत कार्यों हेतु 10.50 करोड़ रूपये की धनराशि पूर्व से आवंटित है तथा किसी भी आगामी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु बज़ट की समस्या नहीं आयेगी।

*ट्रेन रद्द, अमरनाथ यात्रियों को लौटना पड़ा मायूस*

करनैलगंज, /गोंडा। जम्मू तवी अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12587 के अचानक रद्द होने से अमरनाथ जी की यात्रा करने जाने वाले यात्रियों को मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ा।

 सोमवार को बाबा बर्फ़ानी के दर्शन हेतु करनैलगंज क्षेत्र के करीब दो दर्जन श्रद्धालु जम्मू तवी ट्रेन से यात्रा करने के लिए गोंडा जक्शन पहुंचे थे तभी सायं करीब चार बजे अचानक ट्रेन रद्द होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

काफ़ी दिनों से इंतजार के बाद पूरी तैयारी के साथ स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ा। करनैलगंज क्षेत्र के दिनेश मिश्र, सर्वेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, रिंकू शुक्ल, निरंकार पाण्डेय, केदार कनौजिया, सचिन पाण्डेय, आकाश तिवारी, अंशुमान मिश्र, शिवजी दूबे सहित दर्जनों श्रद्धालु मायूस होकर घर वापस लौट आए।