अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी चला प्रशासन का डंडा*

रोहतास : शहर में जगह-जगह अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। आज दुसरे दिन भी जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 

शहर की कई प्रमुख सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के तहत बनाई गई चबूतरे एवं सीढ़ियों को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया। जिसके कारण सड़कों पर काफी गहमागहमी देखी गई। 

बता दें कि शहर में शायद ही कोई ऐसी सड़क होगी, जहां अतिक्रमण न हो। अब जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर निगम की उप नगर आयुक्त मैमून निशा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। 

अधिकारियों और काफी संख्या में पुलिस फोर्स को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा तथा राहगीरों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही। 

इस दौरान जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। वहीं पान की गुमटी, चिकन शॉप, वेल्डिग, हेयर कटिग गुमटी, चाय दुकान, होटल आदि की दुकानों को सड़क से हटाया गया। 

इस संदर्भ में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा बीते कई दिनों से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अगर आगे भी लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो यह अभियान जारी रहेगा तथा अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल भी किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुलिस ने 5 अपराध कर्मियों को किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार बाइक व एक मोबाइल बरामद

रोहतास : जिले के काराकाट थाने की पुलिस ने 5 अपराध कर्मियों को एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार बाइक एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस संदर्भ में बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अपराध कर्मियों के धर-पकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि 12 जुलाई 2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि काराकाट थाना क्षेत्र के करूप बाजार पर 6 अपराध कर्मी बबलू लाइन होटल पर मारपीट कर रंगदारी मांग कर रहे है। जिसमें से एक अपराध कर्मी को मौके वारदात से बसंत पासवान उम्र 30 वर्ष पिता कामाख्या पासवान ग्राम राजपुर थाना जिला भोजपुर को बाइक के साथ पकड़ा गया तथा 5 अपराध कर्मी भागने में सफल रहे। 

उनलोगों के विरुद्ध होटल मालिक रमेश रवानी पिता स्वर्गीय रमल सिंह ग्राम करूप थाना काराकाट के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट थाना कांड संख्या 202/23 दिनांक 12 जुलाई 2023 के आलोक में सुसंगत धारा 341/ 323 /506 /327 /386/ 34 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि बसंत पासवान भोजपुर जिला के इमादपुर थाना के टॉप टेन अपराध कर्मियों की सूची में दूसरे क्रम पर है। तत्पश्चात काराकाट थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुआ कि सकला बाजार पर कांड संख्या 203/23 के अभियुक्त अपराध कर्मी लूट का योजना बना रहे हैं। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सकला बाजार स्थित डीहवार बाबा मंदिर के समीप घेराबंदी कर दीपक पांडेय पिता श्रीधर पांडेय ग्राम कौपा थाना काराकाट जिला रोहतास , आजाद कुमार पिता तेजू राम ग्राम सकला बाजार , रवीश कुमार पिता धनजी साह ग्राम सकला एवं ब्रिजेश साह पिता मनोज साह ग्राम ढेला बाग थाना तिलौथू को आर्म्स एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। 

हालांकि मामले में संलिप्त एक अपराध कर्मी असलम अली पिता सलीम अंसारी ग्राम सकला बाजार भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

इन सभी अपराध कर्मियों के विरुद्ध काराकाट थाना कांड संख्या 203/23 दिनांक 12 जुलाई 23 के आलोक में सुसंगत धारा 399/ 402/ 414 भा द वि एवं 25(1-b)a /26 /25 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से एक 12 बोर का देसी कट्टा, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस, 4 बाइक एवं एक मोबाइल को बरामद किया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा की गई धान की सीधी बुवाई

रोहतास : जिले के कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज द्वारा धान की सीधी बुवाई दो विधियों से कराई जा रही है। जब बरसात नहीं हो रही थी, उस समय खेतों की जुताई करने के बाद लेवलर के माध्यम से लेवल किया गया। 

तत्पश्चात मल्टी क्राप मशीन द्वारा धान की सीधी बुवाई की गई। इस विधि में कदवा एवं रोपनी की आवश्यकता नहीं होती, सीधे धान को खेतों में गिराया जाता है। 

वर्तमान में इस विधि से कृषि विज्ञान केंद्र के धनगाई फार्म में धान लगाया गया है। जो अब 25- 30 दिनों का हो चुका है तथा इसके अवलोकन हेतु कृषक धनगाई फार्म का भ्रमण भी कर रहे हैं। 

बता दें कि वर्तमान में अधिक वर्षा वाली स्थिति के कारण नमी की अवस्था खेत में बनी हुई है। ऐसे में ड्रम सीडर के माध्यम से धान बीज की बुवाई की जा सकती है। इसमें कुछ किसान सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इस विधि में बीज को फुलाकर उपचारित किया जाता है फिर ड्रम सीडर में बीज को डालकर कादो किए हुए खेत में बीज को गिरा दिया जाता है। जिससे फसल सीधे लाइन से लग जाती है और धान रोपनी के लागत को इससे बचाया जा सकता है। 

इस संदर्भ में प्रोफेसर एवं केंद्र प्रधान डॉ शोभा रानी ने बताया कि इस विधि से बुवाई करने पर पानी एवं पोषक तत्वों की उपयोग क्षमता में वृद्धि हो जाती है। 

अतः किसानों को लागत और समय बचाने हेतु दोनों विधियों से धान की बुवाई करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि इस तकनीक से बुवाई हेतु कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से भी किसान संपर्क कर सकते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*सर्प दंश से बालिका की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

रोहतास : जिले के कोचस थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव में सर्प दंश से एक बालिका की मौत हो गई है। बच्ची की मौत के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के संदर्भ में बताया गया है कि टुनटुन मुसहर की पुत्री सरिता कुमारी अपने घर में बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी सांप ने डस लिया। सर्प के डसने के बाद बालिका जोर से चिल्लाई, तत्पश्चात परिजनों ने झाड़ फूंक के लिए बालिका को ओझा के पास ले गए।  

जिसमें उसकी हालत और गंभीर हो गई। झाड़ फूंक के बाद परिजनों ने दवा कराने के लिए निजी क्लीनिक ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। बालिका की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कृषि समन्वयकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, विभाग की बढ़ी मुश्किलें

रोहतास। खरीफ मौसम में धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास जिले में किसानों की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के किसान सलाहकार तथा कृषि समन्वयक बीते कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

जिससे जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है तथा उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इसी क्रम में अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच बुधवार को कृषि समन्वयकों ने जिला कृषि भवन के मुख्य द्वार पर बैठकर अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार के सभी कृषि समन्वयकों का वेतनमान 2800 से उत्क्रमित कर जल्द से जल्द 4600 करे।

साथ हीं राज्यहित व कार्य हित में कृषि समन्वयकों का पदनाम कृषि विकास पदाधिकारी होना चाहिए। अन्यथा मांग पूरी होने तक हम सभी कृषि समन्वयक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे।

बता दें कि कृषि समन्वयकों के अपने ग्रेड पे को लेकर हड़ताल पर चले जाने से इस खरीफ के मौसम में भी किसानों तक सरकारी धान का बीज पहुंचना तथा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचना मुश्किल हो गया है। वहीं कृषि विभाग को भी बीज वितरण के लक्ष्य को नहीं हासिल करने का भय सता रहा है।

आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी में ताला बंद कर किया प्रदर्शन

रोहतास। जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। जिससे उपचार कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। विद्यावती देवी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता पीएचसी पहुंच अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई।

ताला बंदी के चलते स्वास्थ विभाग का ओपीडी पूर्णतः बंद रहा तथा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मियों को आशा कार्यकर्ताओं ने अन्दर जाने से रोक दिया। अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने एक हजार में दम नहीं,दस हजार से कम नहीं का नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि हम सभी आशा सरकार का नियमित तौर पर काम कर रहे हैं।

बदले में हमें पारितोषिक के रूप में जो राशि दी जा रही है उससे घर परिवार चलना मुश्किल हो गया है। जब हम सब नियमित रूप से स्वस्थ विभाग में सेवा दे रहे हैं तो हम सभी को भी सरकार स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करे नहीं तो हमारी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पीएचसी के बीसीएम मुकेश कुमार ने कहा कि पीएचसी में चिकित्सक समेत सभी कर्मी तैनात रहे वैक्सीनेशन का कार्य भी हुआ लेकिन आशा के धरने से ओपीडी का कार्य प्रभावित हुआ है।

मतदान केंद्र में अधिकतम निर्वाचकों की संख्या होगी 1500, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य

रोहतास। निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

जहां मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं युक्तिकरण, हाउस टू हाउस सर्वे, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व किए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व हाउस टू हाउस सर्वे, मतदाता सूची में लॉजिकल इरर, दोहरी प्रविष्टि, मृत एवं विस्थापित निर्वाचकों का सत्यापन करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जानी है।

हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य 21 जुलाई 2023 से 21अगस्त 2023 तक किया जाना है। इसके अतिरिक्त निर्वाचकों का अस्पष्ट छायाचित्र बदलने, मतदान केन्द्र में सेक्शन निर्माण आदि का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाना है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 17 अक्टूबर 2023 को अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है तथा 30 नवंबर 2023 तक प्राप्त दावा आपत्ती का निष्पादन कर लिया जाएगा।

इस बीच 28 व 29 अक्टूबर तथा 25 व 26 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किये जायेंगे। जिसके पश्चात 05 जनवरी 2024 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इस दौरान डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी मतदान केन्द्र में निर्वाचकों की अधिकतम संख्या 1500 हो सकती है। यदि इससे अधिक मतदाता किसी मतदान केन्द्र में हैं तो अतिरिक्त मतदान केन्द्र का प्रायोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की संख्या का निर्धारण 01 जुलाई की निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचकों की संख्या के आधार पर हीं होगा तथा युक्तिकरण से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना अनिवार्य है।

मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 210 दिनारा विधानसभा अविनाश कुमार सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद् डिहरी व सासाराम, आईटी सहायक सहित कार्यपालक सहायक एवं प्रखण्डस्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

लंबित वादों के त्वरित निष्पादन को लेकर डीएम ने की समीक्षा, स्पीडी एवं मजिस्ट्रियल वादों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

रोहतास : स्पीडी ट्रायल एवं मजिस्ट्रीयल वादों के त्वरित निष्पादन आदि को लेकर आज मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

जहां लंबित वादों के त्वरित निष्पादन से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए डीएम ने जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं लोक अभियोजक को निर्देश दिया कि न्यायालय में लंबित सभी स्पीडी ट्रायल एवं मजिस्ट्रीयल वादों की सूची अद्यतन स्थिति के साथ किन-किन स्तरों पर लंबित है, से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में अपर लोक अभियोजकवार तैयार कर अगले मंगलवार तक निश्चित रुप से विधि शाखा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डिहरी एवं विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लोक अभियोजक एवं सभी अपर लोक अभियोजकों का एक वाट्सएप ग्रुप तैयार कर सभी संबंधित लोगों को जोड़ना सुनिश्चित करें।

जिससे लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजकों एवं सभी अपर लोक अभियोजक उक्त वाट्सएप ग्रुप में अपने अधीनस्थ सभी मामलों से संबंधित प्रतिदिन के अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध करा सके।

डीएम ने कहा कि लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक जितने भी स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामले हैं उनमें यदि सुनवाई के दौरान संबंधित कोर्ट खाली हो जाता है तो वाद के त्वरित निष्पादन के संबंध में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुरोध कर दूसरे न्यायालय में स्थानान्तरित कराते हुए निष्पादित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

दनवार पंचायत के सोनीटोला में यात्री शेड का किया गया उदघाटन

रोहतास। काराकाट प्रखंड अंतर्गत दनवार पंचायत के सोनीटोला में सोमवार को यात्री शेड का बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , दनवार पंचायत मुखिया चिंता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ भैयाजी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। 15 वीं वित्त योजना से यात्री शेड का निर्माण किया गया है।

जिसकी प्राक्कलित राशि 3 लाख 98 हजार है। उद्घाटन के दौरान मुखिया चिंता देवी ने कहा कि दनवार पंचायत के ग्रामीणों की यात्री शेड की पुरानी मांग थी । सोनीटोला नासरीगंज बिहटा एसएच 18 पर स्थित है। लोगों को ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी । पंचायत से लेकर गांव के लोग जहां तहां खड़े रहते थे।

जिससे हर मौसम में परेशानी होती थी । उनकी पुरानी मांगों को हमने पूरा किया । बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि दनवार पंचायत मुखिया चिंता देवी ने लोगों की सेवा के लिए जो कार्य किया है उन्हें जनता की तरफ से मेरा धन्यवाद है ।

मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ भैया जी ने कहा कि दनवार पंचायत की जनता की सेवा के लिए मुखिया जी हर मांग पूरी करती आ रही है । पंचायत की अभी कई मांगे है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा । यात्री शेड के उदघाटन होने पर ग्रामीण में काफी हर्ष व्याप्त रहा । ग्रामीणों का कहना था कि यात्री शेड निर्माण के लिए पूर्व से मांग थी , जिसे वर्तमान मुखिया ने पूरा कर दिया ।

मौके पर पंचायत सचिव रंजन कुमार, पूर्व प्रमुख दिलीप राम, तुलसी यादव, बीडीसी अकबर हुसैन,राजेश राय, सतीश कुमार,सतेंद्र राम, अवधेश सिंह,श्याम बिहारी सिंह, डॉ विन्देश्वरी , कमलेश सिंह, राम लायक पासवान, निर्मल पासवान सहित पंचायत के जनता मौजूद थे ।

जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी

रोहतास। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के कई वरीय अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर खुद मोर्चा संभाल लिया।

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में अंचलाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों ने शहर के कई अतिक्रमित एवं जाम की समस्या वाले स्थानों को चिन्हित कर खाली करवाया तथा यातायात व्यवस्था में हो रही समस्याओं से निपटने के लिए कई दिशानिर्देश दिए गए।

शहर में जाम की समस्या का मुख्य कारण अव्यवस्थित रूप से वाहनों का खड़ा होना, सड़कों का अतिक्रमण एवं यातायात नियमों की अनदेखी करना है। शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप सबसे ज्यादा यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। जहां सड़कों पर बेतरतीब ढंग से ठेले खोमचे सहित बस एवं आटो खड़े रहते हैं जिसके कारण जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है।

जाम से निजात दिलाने को सड़क पर उतरे अधिकारियों ने इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़, बेदा नहर, धर्मशाला मोड़ सहित कई जगहों पर अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया तथा वाहन चालकों को कड़ाई से यातायात नियमों के पालन करने के लिए सख्त चेतावनी दी।

वहीं अभियान के दौरान कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। हालांकि शहर में जाम की समस्या काफी दिनों से प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। जिसको लेकर आए दिन जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जिससे जाम की समस्या से थोड़ी बहुत राहत मिल जाती है लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकल पाता है।