*मौसम बदलने से बीमारियों का खतरा बढ़ा*
भदोही। मौसम की मार से वायरल फीवर का खतरा बढ़ता जा रहा है। मेघ की दस्तक तो तीखी धूप से लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में फंस जा रहे।
सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। संकड़ों पर उड़ी धूल आंखों को नुकसान दे रहा है। मौसम की बेरुखी से डायरिया मरीजों में इजाफा हो रहा है। सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर दे रही है।
महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को मरीजों का तांता लगा रहा। सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार की मानें तो पिछले बीस दिन में तीन गुना मरीज बढ़ गए है। वायरल फीवर के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। बारिश के बाद मौसम तेजी से बदल रहा है। फीवर व सर्दी ज़ुकाम से प्रभावित मरीज थोड़ी सी लापरवाही बरते नहीं कि हालत गंभीर हो सकती है।
ऐसे में नियमित दवा का सेवन करते हुए चिकित्सकीय परामर्श लेते रहना अंत्यंत जरुरी है। रात में एसी चलाना, खुले में सोना, ठंडा पानी पीना, फास्ट फूड का प्रयोग करना स्वस्थ के लिए घायल साबित हो सकता है।
Jul 13 2023, 16:03