*ट्रेंड्स द्वारा व वाई एम कांवेंट स्कूल बलापुर के बच्चों ने दिखाई कला में अपनी प्रतिभा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।बृहस्पतिवार को ट्रेंड्स द्वारा वाई एम कॉन्वेंट स्कूल बलापुर के तत्वधान में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। | जिसमें कक्षा एक, दो व तीन के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया, इसमें दो सौ से अधिक बच्चो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया | इस दौरान वाई एम् कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य राजपति बिन्द ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरीके के आयोजन विद्यालय में समय - समय पर होने चाहिए जिससे बच्चो के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। जिससे समाज को एक सशक्त नेतृत्व इस क्षेत्र में प्राप्त होता है |

इस दौरान ट्रेंड्स के मैनेजर ने कहा कि इस तरीके के आयोजन से बच्चो को अति प्रसन्नता होती है | इस प्रतियोगिता में कान्हा जायसवाल प्रथम, आदर्श मौर्या द्वितीय ,व श्रद्धा यादव तृतीय स्थान पर रहीं | इस अवसर पर राजपति बिन्द, संदीप तिवारी, श्वेता जायसवाल एवं ट्रेंड्स गौतम जायसवाल व विकास उपाध्याय उपस्थित रहे एवं इनके द्वारा बच्चो को ट्रॉफी व प्रमाण - पत्र प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित किया गया |

*मौसम बदलने से बीमारियों का खतरा बढ़ा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम की मार से वायरल फीवर का खतरा बढ़ता जा रहा है। मेघ की दस्तक तो तीखी धूप से लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में फंस जा रहे।

सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। संकड़ों पर उड़ी धूल आंखों को नुकसान दे रहा है। मौसम की बेरुखी से डायरिया मरीजों में इजाफा हो रहा है। सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर दे रही है।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को मरीजों का तांता लगा रहा। सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार की मानें तो पिछले बीस दिन में तीन गुना मरीज बढ़ ग‌‌ए है। वायरल फीवर के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। बारिश के बाद मौसम तेजी से बदल रहा है। फीवर व सर्दी ज़ुकाम से प्रभावित मरीज थोड़ी सी लापरवाही बरते नहीं कि हालत गंभीर हो सकती है।

ऐसे में नियमित दवा का सेवन करते हुए चिकित्सकीय परामर्श लेते रहना अंत्यंत जरुरी है। रात में एसी चलाना, खुले में सोना, ठंडा पानी पीना, फास्ट फूड का प्रयोग करना स्वस्थ के लिए घायल साबित हो सकता है।

*किसानों के लिए राहत भरी खबर: तीन करोड़ से स्थापित होंगे आठ नए राजकीय नलकूप*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।जिले की ज्ञानपुर विधानसभा में जल्द ही आठ नए राजकीय नलकूप स्थापित होंगे। इससे असिंचित रहने वाली करीब 400 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई हो सकेगी। ज्ञानपुर विपुल दूबे की मांग पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की संस्तुति पर तीन करोड़ चार लाख रुपये स्वीकृत हो गए।

नलकूप स्थापित होने से 320 परिवारों को लाभ मिलेगा।जिले में नहरों के अलावा नलकूप ही खेतीबारी के मुख्य साधन है। पूर्व में स्थापित 517 राजकीय नलकूपों में कई जर्जर एवं बदहाल हो चुके हैं। ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे ने चार महीने पूर्व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर आठ गांव में नलकूप लगाने की मांग की गई थी। जलशक्ति मंत्री की संस्तुति पर नलकूप विभाग के अधीक्षण अभियंता लखनऊ नागेंद्र कुमार गौतम ने आठ नए नलकूप स्थापना की स्वीकृति प्रदान की।

जिस पर तीन करोड़ चार लाख 97 हजार रुपये खर्च होंगे। इसमें यांत्रिक कार्य के लिए एक करोड़ 28 लाख और सिविल कार्य के लिए करीब एक करोड़ खर्च होगा। विभिन्न मदों में मिलाकर कुल तीन करोड़ चार लाख रुपये खर्च होंगे। ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे ने बताया कि आठ नए नलकूप की स्थापना होने से असिंचित 400 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई होगी।डीघ ब्लॉक के कुड़ी खुर्द, शांतिपुर, पूरेदुधा, खेमापुर, भटगवां, मवैया थानसिंह, गजाधरपुर, केवटाहीं, शिवनाथ पट्टी शामिल है।

*कृषि विभाग लगाएगा एक लाख पौधे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बारिश में पौधरोपण अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशासन भले गंभीर है, लेकिन नामित विभाग उदासीन बने हैं। जिससे अब तक मात्र छह विभागों ने ही वन विभाग की नर्सरी से पौैधे लिए।

बुधवार को कृषि विभाग ने एक लाख छह हजार पौधे पलवारपुर नर्सरी से प्राप्त किये।जिले में वृहद पौधरोपण अभियान के तहत 13 लाख पांच हजार पौणे लगाने का लक्ष्य तय किया है। बारिश शुरू होने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारी जगह-जगह पौधरोपण भी करा रहे हैं, लेकिन अभी अभियान रफ्तार नहीं पकड़ सका है।

नामित 27 विभागों में मात्र छह ने अभी तक पौधों को नर्सरी से प्राप्त किया, जबकि 21 विभाग उदासीन बने हैं। वन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पर्यावरण विभाग ने 45 हजार के सापेक्ष 15 हजार, ग्राम विकास विभाग ने पांच लाख 31 हजार के सापेक्ष पांच हजार, नगर विकास ने 12 हजार 682 के सापेक्ष 1400, उद्योग विभाग ने सात हजार हजार, बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 हजार में पांच हजार पौधे प्राप्त किए हैं।

कृषि विभाग के कर्मचारियों ने पलवारपुर स्थित नर्सरी से आवंटित लक्ष्य एक लाख छह हजार पौधे का उठान किया।

*गैर इरादतन हत्या में युवक को आजीवन कारावास*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अपर सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी असर अहमद हाशमी की अदालत ने गैर इरादतन हत्या और उत्पीड़न के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। एक साल पूर्व गोपीगंज के गोपपुर में हुई घटना में कोर्ट ने निर्णय सुनाया।

अभियोजन के मुताबिक, पूजा निवासी गोपपुर गोपीगंज ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि दो जून 2022 को रात आठ बजे उसके पति विकास गौतम खेत गए थे।

इस दौरान मुसहर बस्ती के बगल में नाले के पास पहले से घात लगाकर बैठे टिंकू यादव निवासी ककराही माधोरामपुर ने अपने दो साथियों के साथ विकास के सिर पर ईंट से वार कर दिया। इसमें विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। विकास की ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने उत्पीड़न, मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान गैर इरादतन हत्या का भी मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने एक साल के अंदर ही आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद न्यायाधीश असद अहमद ने गैर इरादतन हत्या और उत्पीड़न में युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष से पैरवी विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी विनय बिंद और अनिल कुमार शुक्ला ने की।

*तीन माह में 49 मिले कुपोषित बच्चे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कुपोषित की त्रासदी से जूझ रहे सात बच्चों का इलाज पोषण पुनर्वास केंद्र में चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर चल रहे केंद्र में नौ बच्चों को मां संग रखा गया है।

कुपोषण बच्चों का नियमित वजन चेक कर दूध व पौष्टिक आहार संग जरुरी दवाइयां दी जा रही है। कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। केंद्र के चिकित्सक डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि तीन माह में कुल 49 कुपोषित बच्चे मिले थे। इन बच्चों का केंद्र में उपचार हुआ और स्वस्थ भी हो ग‌ए। जो बच्चे स्वस्थ हुए हैं।

उनका भी केंद्र पर नियमित बुलाकर वजन किया जा रहा है। जबकि कुपोषित बच्चे मां संग रखे गए हैं। केंद्र में कुपोषित बच्चे व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है।

चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं होने से हो रही दिक्कत


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में तैनात स्क्रीन रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू मिश्रा बीते दो महीनों से अवकाश पर हैं। बारिश के दिनों में लोगों में स्क्रीन की समस्याएं बढ़ जाती है। ऐसे में चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में जरा सी लापरवाही बरतने पर स्क्रीन की समस्या लोगों में तेजी से होती है।

समय पर उपचार न मिलने के कारण समस्या गंभीर हो जाती है। ऐसे में इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ भी बढ़ी है। जिसमें स्क्रीन के मरीज भी है। सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू मिश्रा के पिता जी का स्वास्थ्य खराब है। इसके कारण वे अवकाश पर हैं।

*नाला ढंकने का कार्य रुका*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कारपेट सिटी में बने भव्य एक्सपो मार्ट के सामने स्थित नालाें के ढंंकने का कार्य रूक गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार बारिश के कारण नाले के ढंकने का कार्य रुका है। ऐसे में आगामी अक्तूबर माह में होने वाले दूसरे कारपेट एक्स्पो के पहले नाला ढंका जाना एक बड़ी चुनौती है। बीते साल हुए मार्ट के दौरान दुर्गंध से काफी परेशानी हो रही है।कालीन नगरी में करोड़ों की लागत से बने एक्सपो मार्ट में बीते साल से ही इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन शुरू हो चुका है।

फेयर के दौरान ही एक्सपो मार्ट के मुख्य द्वार के सामने से बह रहे चौड़े नाले को बंद करने की मांग उठी थी। पहले एक्स्पो मार्ट में उद्यमियों ने जिला प्रशासन के समक्ष सात मीटर चौड़े एक्स्पो मार्ट को ढंकने की मांग रखी थी। पहले फेयर के दौरान इस खुले नाले के सामने बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाकर नाले को बाहर से आने वाले उद्यमियों और आयातकों से छिपा दिया गया था। उसी समय आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और प्रदेश शासन से नाले को एक्सपो से पहले पहले ढंकने की व्यवस्था करने की मांग की थी।

उद्यमियों की मांग पर डेढ़ माह पूर्व नाले को ढंकने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये की कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी। निर्यातकों की मानें तो डेढ़ माह पूर्व नाले को ढंकने का कार्य तो शुरु करा दिया गया था, लेकिन मुश्किल से 25 मीटर नाला ढंकने के बाद काम अचानक रुक गया। सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब ने कहा कि अभी भी समय है, यदि तेज गति से कार्य कराया जाए तो नाला एक्सपो से पहले ढंका जा सकता है।

एक्सईएन पीडब्लूडी

बारिश बीतते ही शीघ्र निर्माण कार्य पुन: आरंभ कर दिया जाएगा।- जैनुराम, एक्सईएन, पीडब्लूडी

*भदोही में बनाई जा रही विश्व की सबसे ऊंची शिवलिंग,जमीन की सतह से 117 फिट होगी ऊंचाई, दो साल में कार्य पूरा होने की उम्मीद*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले में स्थित सुंदरवन में विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग दो साल में स्थापित कराये जाने का दावा किया जा रहा है। शिवलिंग के नक्शे का अनावरण राम जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने किया है बताया जाता है कि जो शिवलिंग का निर्माण होगा वह 180 फीट चौड़ाई में रहेगा जबकि जमीन की सतह से 117 फीट ऊंची शिवलिंग रहेगी और जमीन से 40 फीट नीचे तक शिवलिंग का आकार जाएगा निर्माण कार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि यह विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग होगी।

भदोही जनपद के सुंदरवन में चेन्नई की एक कंपनी को विशाल शिवलिंग के निर्माण का कार्य सौपा गया है शुरुआत में शिवलिंग स्थापित करने के लिए खुदाई का कार्य चालू हो गया है आज विधि विधान से शिवलिंग के नक्शे का अनावरण चंपत राय के द्वारा किया गया । निर्माण कार्य करा रही राजलक्ष्मी मंदा के मुताबिक यह शिवलिंग विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग होगी।

उन्होंने बताया कि जो बाहरी शिवलिंग होगी उसकी चौड़ाई 180 फीट रहेगी जबकि ऊंचाई जमीन से 117 फीट की होगी जमीन के नीचे 40 फीट होगी उन्होंने कहा कि इस शिवलिंग के अंदर जो गर्भ ग्रह रहेगा उसमें 9 टन वजनी और 9 फीट ऊंचाई की शिवलिंग भी स्थापित होगी 2 साल में इस कार्य को पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

*मौसम की मार, अस्पताल में मरीजों की भरमार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।मौसम की मार ने लोगों की सेहत बिगड़ गई है। उमस और गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को अकेले जिला अस्पताल में डेढ़ गुना मरीज पहुंचे। उल्टी-दस्त से पीड़ित 25 मरीजों को जहां भर्ती किया गया। वहीं 905 की ओपीडी हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या ढाई हजार से अधिक हो गई। मानसूनी बारिश की रफ्तार थम गई है। शुरूआती दिनों में बारिश के बाद अब तेज धूप के कारण उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। जिससे उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार से लोग पीड़ित हो जा रहे हैं।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में बढ़ी भीड़ की वजह से मरीजों को कतारबद्ध कर बारी-बारी से उपचार करते तैनात चिकित्सक को देखा गया। पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग लगी लंबी कतार देखी गई। इसी तरह बाह्य रोगी विभाग में भी प्रत्येक विभाग में तो मरीजों की भारी जमात लगी रही। अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीज बेताब भी देखे गए। जिला अस्पताल में वैसे अमूमन 650 से 700 ओपीडी होती है, लेकिन मंगलवार को 905 ओपीडी की गई। इमरजेंसी में उल्टी-दस्त से पीड़ित 25 मरीजों को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि दोहरे मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं। बारिश के बाद तमाम संक्रामम बीमारी फैलने की खतरा बढ़ गया है। इसलिए घर के आसपास साफ-सफाई रखें।