मतदान केंद्र में अधिकतम निर्वाचकों की संख्या होगी 1500, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य
रोहतास। निर्वाचन विभाग के निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
जहां मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं युक्तिकरण, हाउस टू हाउस सर्वे, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व किए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व हाउस टू हाउस सर्वे, मतदाता सूची में लॉजिकल इरर, दोहरी प्रविष्टि, मृत एवं विस्थापित निर्वाचकों का सत्यापन करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जानी है।
हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य 21 जुलाई 2023 से 21अगस्त 2023 तक किया जाना है। इसके अतिरिक्त निर्वाचकों का अस्पष्ट छायाचित्र बदलने, मतदान केन्द्र में सेक्शन निर्माण आदि का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाना है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 17 अक्टूबर 2023 को अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है तथा 30 नवंबर 2023 तक प्राप्त दावा आपत्ती का निष्पादन कर लिया जाएगा।
इस बीच 28 व 29 अक्टूबर तथा 25 व 26 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किये जायेंगे। जिसके पश्चात 05 जनवरी 2024 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इस दौरान डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी मतदान केन्द्र में निर्वाचकों की अधिकतम संख्या 1500 हो सकती है। यदि इससे अधिक मतदाता किसी मतदान केन्द्र में हैं तो अतिरिक्त मतदान केन्द्र का प्रायोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की संख्या का निर्धारण 01 जुलाई की निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचकों की संख्या के आधार पर हीं होगा तथा युक्तिकरण से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना अनिवार्य है।
मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 210 दिनारा विधानसभा अविनाश कुमार सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद् डिहरी व सासाराम, आईटी सहायक सहित कार्यपालक सहायक एवं प्रखण्डस्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
Jul 12 2023, 16:36