अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर, सड़क एवं फुटपाथ को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

रोहतास : शहर की शायद ही कोई ऐसी सड़क हो जो अतिक्रमण मुक्त हो। अतिक्रमण ने शहर की रफ्तार को धीमा कर दिया है। लिहाजा शहर में जाम की समस्या को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया।

इस दौरान शहर के तकिया मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा, काली स्थान सहित कई मुख्य चौक चौराहों पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला।

जहां दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के तहत बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियों एवं अवैध कब्जे को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया।

इस दौरान करीब 50 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ एवं सड़कों को कब्जामुक्त कराया गया है।

बता दें कि शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है। सड़क किनारे दुकानदारों एवं ठेले खोमचे वालों द्वारा फुटपाथ एवं सड़कों का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानदार अपनी दुकानों के सामने चबूतरे आदि का निर्माण कर अपने सामानों को रख देते हैं। जिससे सड़कें तंग हो जाती है। वहीं बची खुची कसर वाहन चालक अपने मोटरसाइकिल एवं कार को सड़क किनारे पार्क कर पूरी कर देते हैं।

इसी को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

नगर आयुक्त के नेतृत्व में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचलाधिकारी निशांत कुमार एवं उपनगर आयुक्त मैमून निशा भी मौके पर मौजूद रहे।

अधिकारियों और काफी संख्या में पुलिस फोर्स को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा तथा सभी दुकानदार अपने सामानों को दुकान के अंदर व्यवस्थित करने में मशगूल रहे। इस दौरान राहगीरों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही।

सबसे पहले दुकानों से बाहर निकला सामान अंदर कराया गया जिसके बाद जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इनके अलावा पान की गुमटी, चिकन शॉप, वेल्डिग, हेयर कटिग गुमटी, चाय दुकान, होटल आदि की दुकानों को हटाया गया। जबकि अवैध क्षेत्र में लगे होल्डिंग को भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

तकरीबन 3 घंटे तक चले अतिक्रमण अभियान के दौरान बाजारों एवं सड़कों पर काफी गहमागहमी रही तथा कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा बीते कई दिनों से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा था तथा अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल करने की बात भी कही जा रही थी। लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके पश्चात प्रशासन ने आज सख्ती दिखाई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

व्यवस्थित जल निकासी के लिए नालों का प्राथमिकता के आधार पर पूरी करें सफाई उड़ाही : महापौर

बेतिया : नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शहर के एमजेके कॉलेज से सर्किट हाउस होकर चंद्रावत की ओर जाने वाले मुख्य नाले की मैनुअल सफाई उड़ाही का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था के लिए सभी मुख्य नालों की प्राथमिकता के आधार पर पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण सफाई उड़ाही पूरी करना नगर निगम प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।

नगर निगम क्षेत्र में मानसून की बरसात शुरू होने में हो रही देरी को महापौर श्रीमती सिकारिया ने इस स्थिति को बताया जल निकासी व्यवस्था मजबूत बनाने की बेहतर और अच्छी तैयारी का एक मौका बताया।

उन्होंने कहा कि दो शिफ्टों में सफाई उड़ाही शुरू होने से कार्य में आई तेजी को लगातार बरकरार रखना है। इस मौके पर घारी प्रभारी तबरेज आलम की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

बगहा में 65वीं एसएसबी ने आजादी के अमृत महोत्सव इवेंट-2 के तहत स्कूली बच्चों का सीमा क्षेत्र भ्रमण कराया

बगहा : 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया कैंप बगहा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एकता (यूनिटी) की थीम पर उत्तक्रमित मध्य विद्यालय नरकटिया दोन के छात्रों को महादेव नाला के सीमा क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।

आर बी सिंह उप कमांडेंट 65वी वाहिनी के नेतृत्व में उक्त विद्यालय के बच्चों को सीमा क्षेत्र का भ्रमण कराया गया।उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त विद्यालय के 84 छात्रों को वाहिनी का सीमा चौकी क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। 

बल कर्मियों के होने वाले प्रशिक्षण के बारे में सीमा क्षेत्र एव वाहिनी के द्वारा किए जाने वाले गतिविधियों की जानकारी,हथियार की जानकारी व उसके बारे में विस्तृत जानकारी, महिलाओं को सेना में भर्ती होने वाली प्रक्रिया का संपूर्ण जानकारी छात्राओं को दी गई।

बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल तथा कॉलेज के छात्रों के मन में देश के प्रति देशभक्ति की भावना उत्तपन्न करना है। इसके अलावा सभी छात्र अपने पुलिस बल को जानें,जो 8 पहर के प्रहरी है वे कैसे देश की सीमाओं की सुरक्षा करते है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों को बिहार सरकार की ओर से प्राप्त पाठ्य पुस्तको को प्रदान किया गया।

 इस कार्यक्रम में आर बी सिंह उप कमांडेन्ट, महादेवनाला समवाय के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक दामोदर जोशी,सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कापड़ी राजेंद्र प्रधानाध्यापक, शिक्षक गण,84 स्कूली छात्र तथा 20 अन्य बल के कर्मी थे।

बेतिया: वन महोत्सव के तहत एक दिन में 01 लाख 12 हजार से अधिक पौधों का किया गया रोपण

बेतिया: जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर, इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग में किया गया पौधारोपण।

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार द्वारा आज मुख्य सचिवालय परिसर में मॉलसी पौधा का रोपण कर राज्यस्तरीय वन महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया गया।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलास्तर पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, बेतिया, श्री अतीश कुमार तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधा का रोपण किया गया।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बेतिया तथा उप विकास आयुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर में चम्पा पौधा का रोपण किया गया। वहीं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कुमारबाग के परिसर में अशोक, सागवान, मोहगनी, आम, पीपल, अमरूद, बरगद, आमला, जामुन आदि के 400 पौधों का रोपण किया गया। 

उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि राज्यस्तरीय वन महोत्सव के तहत आज एक दिन में जिले में 01 लाख 12 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग एवं मनरेगा के संयुक्त तत्वाधान में जिले में सघन पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पौधारोपण हेतु पश्चिम चम्पारण जिले को मिले लक्ष्य को शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा।

पौधारोपण के पश्चात जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली रहेगी तभी खुशहाली होगी। सभी लोग वन महोत्सव में अपनी-अपनी भागीदारी निभायें। संकल्प लेते हुए एक-एक पौधा जरूर लगायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा का रोपण ही नहीं करें बल्कि उसका संरक्षण भी करें ताकि पौधा वृक्ष बनकर आमजनों को फायदा पहुंचा सके। 

उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण को अत्यधिक मजबूती मिलेगी। इससे जलवायु संकट से निपटने में मदद मिलेगी।

बेतिया: विशेष मछुआरा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न, मत्स्य पालन के क्षेत्र में आ रही परेशानियों का नियमानुकूल समाधान कराने का निर्देश

बेतिया: निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के सभागार में आज विशेष मछुआरा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर विशेष मछुआरा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण, श्री अनिल राय, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, श्री गणेश राम सहित अन्य अधिकारी एवं मछुआरागण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 10 जुलाई को विशेष मछुआरा दिवस के रूप में मनाये जाने के खास मायने हैं। इसी दिन अर्थात 10 जुलाई 1957 को भारतीय मत्स्य वैज्ञानिक डॉ0 हीरा लाल चौधरी के द्वारा विश्व में पहली बार मत्स्य प्रजनन का नया आयाम इंड्यूस ब्रीडिंग के माध्यम से मत्स्य बीज उत्पादन की नींव डाली गयी, इसलिए उस महान हस्ती की याद में प्रत्येक वर्ष 10 जुलाई को विशेष मछुआरा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हीं की देन है कि आज पूरा विश्व मत्स्य बीज उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम को अंजाम दे रहे हैं। डॉ0 हीरा लाल चौधरी ने अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनकी देन की बदौलत आज उत्पादन एवं उत्पादकता के क्षेत्र में बदलाव आया है। मछुआरो का कल्याण एवं उत्थान हुआ है। 

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मछुआरा समुदाय के लोगों द्वारा एक समारोह के रूप में सामूहिक रूप से मनाया जाता है तथा अपनी समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जाता है। मत्स्य विभाग के द्वारा इस वर्ग के उत्थान के लिए जो योजनाएं संचालित हैं, उसकी जानकारी दी जाती है एवं उनकी समस्याओं का निदान भी चरणबद्ध प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला को मत्स्य पालन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मत्स्य कृषक इस क्षेत्र में रूचि भी ले रहे हैं। इस कारण जिले में मत्स्य उत्पादकता में निरंतन बढ़ोतरी हो रही है। 

उन्होंने कहा कि आज विशेष मछुआरा दिवस के अवसर पर सभी मत्स्य कृषक यह संकल्प लें कि जिले को मत्स्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए और बेहतर प्रयास करेंगे। साथ ही जिले के उत्पादित मत्स्य को अन्य जिलों तथा राज्यों में भी विक्रय करेंगे। उन्होंने मछुआरों से कहा कि मत्स्य उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अपनना होगा। सरकार द्वारा भी मछुआरों के हितों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिले के कई मछुआरों को इससे लाभान्वित भी किया गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर मछुआरें दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं। 

जिलाधिकारी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मत्स्य कृषकों को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित कराएं, उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दें। मछुआरों के समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहें, नियमानुकूल समाधान करने का हरसंभव प्रयास करें। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम से सीखें और नया प्रयोग करें। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में जिले को अग्रणी बनाएं। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि इन्ट्रीगेटेड फॉर्मिंग कर कृषक आगे बढ़ सकते हैं। इन्ट्रीगेटेड फॉर्मिंग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

बेतिया: कक्षा 08 उत्तीर्ण छात्रों के अभिभावकों को कक्षा 09 में नामांकन कराने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करेगा जागरूकता रथ

बेतिया: प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान के प्रचार प्रसार हेतु आज जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ के साथ कला जत्था की टीम को भी संलग्न किया गया है।जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 10.7.23 से प्रारंभ होकर 24.7. 23 तक संचालित किया जाएगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण, श्री अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ, सर्व शिक्षा, श्री योगेश कुमार, एएसडीएम, बेतिया श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष नामांकन अभियान के दौरान कला जत्था के 10 सदस्यों द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में कक्षा 08 उत्तीर्ण छात्रों के अभिभावकों को कक्षा 09 में नामांकन हेतु नुक्कड़ नाटक, संगीत आदि के माध्यम से जागरूक एवं प्रेरित करेंगे। 

उन्होंने बताया कि जिले के सभी उच्च विद्यालयों को इस आशय की सूचना दी जा चुकी है कि नामांकन अभियान में अपने पोषक क्षेत्र अथवा अन्य जगह से कक्षा आठ उत्तीर्ण होकर आने वाले छात्रों को अपने विद्यालय में नामांकित करेंगे। विद्यालय स्तर पर इस अभियान में विद्यालय शिक्षा समिति एवं प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज का इस कार्य में समन्वय अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर से वाहन से भेजे गए इन कला जत्था के सदस्यों का स्वागत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे तथा उन्हें अपने प्रखंड आदि क्षेत्रों में भ्रमण करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। यदि किसी पोषक क्षेत्र में बच्चे अनामांकित पाए जाते हैं तो पोषक क्षेत्र के विद्यालय एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दोषी माना जाएगा। इस हेतु इनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

वाल्मीकि नगर: आर.एस.एस ने गुरु दक्षिणा पर्व का किया आयोजन

वाल्मीकि नगर: थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक स्थित चन्देश्वर महा शिव मंदिर के परिसर में रविवार की देर शाम गुरु पूर्णिमा को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धंनजय मिश्रा ने संघ परिचय कराया एवं परम् पवित्र भगवा-ध्वज पर प्रकाश डाली। प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक परिवार है। इसके कार्यकर्ता स्वयंसेवक कहलाते हैं। जो स्वयं की प्रेरणा से परम् पवित्र भगवा ध्वज को ही अपना गुरु मानते हुए समर्पण भाव से राष्ट्रहित में संघ-कार्य को करते है।

 "राष्ट्राय स्वाहा इदम् मम शरीरम्" हमारा मूल मंत्र है। इस अवसर पर जिला संयोजक धर्म जागरण समन्वय के शुभन सिंह, जिला सह मंत्री बजरंग दल के प्रेम कुमार,प्रखण्ड प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के राज कुमार, सह खंड कार्यवाह रमेश महतो, वाल्मिकी नगर पंचायत संरक्षक धर्म जागरण के आदित्य राज, विनय सिंह, रत्नेश राज,पंकज सोनी,डां संजय कुमार सिंह , प्रभु प्रसाद केसरी, गुड़िया सोनी,आदि सहित लगभग 105 स्वयंसेवक बंध-भगिनी की उपस्थिति रही।

सभी स्वयंसेवक गण अपने गुरु स्वरुप भगवा-ध्वज को पुष्प,अक्षत आदि से अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि समर्पित किये। तत्पश्चात् संघ प्रार्थना के उपरांत सभी स्वयंसेवक अपने-अपने घर को प्रस्थान किये।

वाल्मीकिनगर : पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़*

वाल्मीकि नगर: सावन महीने के पवित्र अवसर पर पहले सोमवारी को वाल्मीकि नगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही भक्तों गढ़ जटाशंकर धाम मंदिर, महाकालेश्वर धाम मंदिर, चंदेश्वर महा शिव मंदिर,इटहिया मंदिर आदि समेत सीमावर्ती त्रिवेणी स्थित शिवालयों में भगवान शिव के मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गए।

 हाथों में बेलपत्र,धतूरा, अक्षत ,चंदन ,जल लिए हुए महिलाओं,पुरुष एवं युवतियों ने भगवान शंकर को जल अर्पित किया।और भक्त ने अपनी मनचाहा मनोकामनाएं के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर स्थित सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

 वही भगवान शिव के गानों से पूरा माहौल शिवमय हो गया था।सावन की पहली सोमवारी को भक्तों में खासा उत्साह के साथ भारी भीड़ देखी गई।

पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ने मनाया अपना 8वा स्थापना दिवस

बेतिया : रोटरी क्लब नरकटियागंज ने अपना 8वां और रोट्रेक्ट क्लब ने अपना 4था स्थापना दिवस नगर के बोधि टी होटल के सभागार में धूमधाम से मनाया. 

इस आयोजन के मुख्य अतिथि पी डी जी बिंदु सिंह,असिस्टेंट गवर्नर प्रो0 एन0 डी0 ओझा, निवर्तमान अध्यक्ष समाज सेवी वर्मा प्रसाद, रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के चार्टर अध्यक्ष डा प्रदीप कुमार, बेतिया रोटरी टाउन के चार्टर अध्यक्ष एमानुएल शर्मा, रोटरेक्ट क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सुदिष्ट कुमार और सचिव प्रिंस कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

    

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से किया गया. तद्नुप्रांत रोटरी क्लब के नए सत्र के अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ आशीष कुमार, सचिव डा फैसल सिद्दीकी, रोटरेक्ट क्लब के अध्य्क्ष सुमित कुमार गुप्ता और सचिव आयुष कुमार को पुराने अध्यक्ष और सचिव द्वारा कॉलर एवम चार्टर का आदान प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया गया. 

मुख्य अतिथि एवम अन्य मंचाशीन अतिथि को चंपा के पौधे एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नए अध्यक्ष, सचिव और अन्य कार्यकरणी को समाज के हर सामाजिक कार्य को पूर्ण कराने में भरपूर सहयोग रहेगा. 

अपने पदभार ग्रहण करने के उपरांत विवेक कुमार आशीष ने नए निदेशक मंडल में प्रो0अतूल कुमार को कोषाध्यक्ष, ई0उमेश जायसवाल को सर्विस प्रोजेक्ट प्रभारी, दिनेश जायसवाल को मेंबरशिप प्रभारी, क्लब फाउंडेशन प्रभारी, क्लब पब्लिक इमेज प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को मनोनीत करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस वर्ष हमारी क्लब पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है.

   

रोट्रक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता ने कहा है इस बार हमारी संस्था युवा पीढ़ी को शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवम रक्तदान शिविर के लिए प्रेरित करने मे विशेष बल देगी. 

इस अवसर पर अवधकिशोर सिन्हा, डा अवधकिशोर सिंह, प्रमोद कुमार, शौखलाल जयसवाल के अतिरिक्त रोटरी क्लब गोपालगंज, रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल, बेतिया टाउन के अलावा बगहा से आए डा राजू कुमार शुक्ला के साथ सभी रोटेरियन और रोटरेक्ट क्लब के चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, शुभम अग्रवाल, आदित्य प्रकाश के अलावा सभी रोट्रेक्ट की उपस्थिति रही।

    

धन्यवाद ज्ञापन ई0 उमेश जयसवाल ने किया और मंच संचालन रोट्रेक्ट अंबुज कुमार श्रीवास्तव ने किया.

बगहा में वन महोत्सव का हुआ आयोजन,नैतिक जागरण मंच ने एक पौधा लगाने का किया आह्वान

बगहा।नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में 200 से ज्यादा पौधों के वितरण में अम्रपाली, नीलम, डंका, जर्दा, कृष्णभोग, महुआ, कटहल, इमारती आदि का वितरण रविवार को किया है। महोत्सव दौरान पौधों का महत्व, पौधों को कैसे बचाया जाए, इस पर वक्ताओं ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया ।मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने कहा कि जीवन का जो चक्र है, वह एक दूसरे पर निर्भर है ।जैसे घास पर हिरण हिरण पर बाघ यानी मांसाहारी जानवर ।उसी तरह मनुष्य भी पेड़ पौधों पर ही निर्भर है ।अगर इस चक्र को संतुलित नहीं किया गया या एक दूसरे से छेड़छाड़ की गई। तो हमें बहुत बड़ा संकट झेलना पड़ सकता है ।

वहीं कार्यक्रम में पौधे पाकर लोगों के साथ -साथ बच्चे भी हर्षित हुए तथा हर वर्ष अपने हाथों से कम से कम एक पौधा लगाने का निश्चय किया। कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि की उपस्थिति में 200 से ज्यादा पौधों का वितरण हुआ ।नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें घोसला और अंगवस्त्र समर्पित कर सम्मानित किया।तत्पश्चात ट्रस्ट के तत्वावधान में लगातार 7 वर्ष से आयोजित होने वाले अनुमंडलीय स्तरीय मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर एवं नीट की परीक्षा में सफल हुई छात्रा सौम्या सुमन के दादाजी शिवनाथ प्रसाद को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। 

वन महोत्सव कार्यक्रम में वर्तमान समय में हो रहे पर्यावरण में बदलाव पर गहरी चिंता व्यक्त किया गया। अपने संबोधन में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधा लगाने से ज्यादा हमें संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। पौधों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए ।वहीं मंच के समन्वयक माधवेन्द्र पांडेय ने कहा कि आज सावन के महीने में हम लोग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। यह वास्तव में कीचड़ भरे रास्ते और खेतों में पानी भरे होने चाहिए ।

वहीं विद्यावती मिश्रा ने कहा की पेड़ जीव है और हमें जीवन देते हैं। इसकी हमें रखवाली चाहिए ।मंच का संचालन कर रहे ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत औषधीय पौधों का देश है। आयुर्वेद का जनक है ।हर पौधों का कुछ ना कुछ लाभ है ।इस अवसर पर जनार्दन शुक्ल मनोज पाठक, मारकंडे मिश्र नंदलाल प्रसाद , शशि पांडे ,शिवा तिवारी, रघुवंश मणि पाठक, वाजिद अली, कृष्ण कुमार ,निधि कुमारी, हर्षिता कुमारी ,श्याम कुमार साक्षी कुमारी,आदि को पौधा समर्पित किया गया ।पौधों में आम की कोई प्रजातियां कटहल महुआ पुष्पी पौधे और इमारती पौधों में महोगनी और सागौन प्रमुख रहे।